Back
ZEE मीडिया की खबर ने अधिकारियों को किया जागरूक, सफाई अभियान शुरू!
NANasim Ahmad
FollowJul 09, 2025 08:32:02
Delhi, Delhi
स्लग :- ZEE मीडिया की खबर का बड़ा असर , उच्च हरकत में आये अधिकारी।
एंकर
बुराड़ी विधानसभा के झरोदा इलाके में जगह-जगह कूड़े के अम्बार लगाए जा रहे थे वहीं यमुना किनारे भी बड़ी मात्रा में फैक्ट्री से निकलने वाले स्क्रैप में आग लगाकर इलाके का वातावरण प्रदूषित किया जा रहा था । जिसको लेकर Zee मीडिया ने खबर को प्रमुखता से दिखाया। खबर दिखाए जाने के बाद झड़ौदा वार्ड के निगम पार्षद गगनदीप द्वारा एक टीम का गठन किया गया।झड़ौदा वार्ड में वार्ड बुराड़ी व संतनगर वार्ड से लाकर डालने वाले कूड़े के ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा।
वीओ 1
बुराड़ी विधानसभा के झड़ौदा वार्ड के जगतपुर गांव के पास यमुना किनारे बड़ी मात्रा में फैक्ट्री से निकलने वाला स्क्रैप डालकर आग लगाई जा रही थी। जिसको लेकर करीब 4 दिन पहले Zee मीडिया की टीम ने खबर को प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद झड़ौदा वार्ड के निगम पार्षद गगनदीप चौधरी ने अपने इलाके में एक टीम का गठन किया और झड़ौदा वार्ड में संत नगर वार्ड और बुराड़ी वार्ड का डाले जाने वाले कुड़े कचरे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों पकड़ा । इस बात की सूचना पार्षद द्वारा नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर को भी दी गई । मौके पर नगर निगम के उच्च अधिकारी पहुंचे और सख्त एक्शन लेते हुए ट्रैक्टर ट्राली को सख्त जप्त किया ।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
उत्तरी नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अंशुल सिरोही ने कहा कि यमुना किनारे जो कूड़ा डाला जा रहा है। उस कुड़े कचरे को लेकर उन्होंने फ्लड विभाग से NOC मांगी है। NOC मिलने के बाद एक टीम का गठन किया जाएगा । उसे यमुना किनारे फैली गंदगी को रोककर यमुना खादर इलाके को साफ किया जाएगा। साथ ही जगह-जगह जो झड़ौदा वार्ड के अंदर कूड़े के देर लग रहे हैं । उनको जल्द खत्म किया जाएगा और कुड़े कचरे के समाधान के लिए कंपैक्टर की सुविधा भी की जाएगी।
बाईट / अंशुल सिरोही , डिप्टी कमिश्नर उत्तरी नगर निगम।
वीओ 3
झड़ौदा वार्ड के निगम पार्षद गगनदीप चौधरी ने बताया कि बुराड़ी विधानसभा में अन्य वार्ड के निगम पार्षद गगन चौधरी को बदनाम करना चाहते हैं। इलाके के लोगों बीमार करने की साजिश रची जा रही है । संत नगर और बुराड़ी वार्ड का कूड़ा लाकर झड़ौदा वार्ड में डाल जा रहा था । जिससे कुड़े से निकलने वाली दुर्घन्द की वजह से स्थानीय लोगो मे जनता बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
बाईट / गगनदीप चौधरी निगम पार्षद जड़ौदा वार्ड
वीओ 4
स्थानीय निवासी कुलदीप चौधरी ने बताया कि ZEE media द्वारा जो खबर चलाई गई थी उसका बड़ा असर हुआ है। जिसके बाद MCD के उच्च अधिकारी हरकत में आए और जगह-जगह डाला जा रहे कूड़े को लेकर सख्त एक्शन ले रहे हैं। खबर पर हुए दिखाए जाने के बाद हुए एक्शन को लेकर Zee मीडिया का लोगों ने धन्यवाद किया।
बाईट / कुलदीप चौधरी , स्थानीय निवासी।
वीओ 5
फिलहाल आपको बता दें झड़ौदा इलाके में जगह-जगह डाले जाने वाली कूड़े को अम्बार को जल्द हटाने की तैयारी की जा रही है और उच्च अधिकारियों ने इन जन समस्याओं पर संज्ञान लिया है और जल्दी ही झड़ौदा वार्ड में साफ सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा और कूड़े के ढेर को किया जाएगा साफ।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुरारी दिल्ली
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement