Back
युवाओं ने बदमाशों का जश्न मनाया, थानागाजी पुलिस का बड़ा एक्शन!
SKSwadesh Kapil
FollowJul 02, 2025 13:36:50
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल ,बाइट
बदमाशों को फॉलो करना कुछ युवाओं को भारी पड़गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करदी. थानागाजी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर उनका मार्केट में जुलूस निकाला.
जानकारी के अनुसार थानागाजी पुलिस थाना अंतर्गत दो माह पूर्व काला लाका गांव में दो दर्शन से अधिक बदमाशों के द्वारा एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया गया था. जिसमें गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. 1 जुलाई को एक अपराधी मनीष मीणा निवासी किशोरी जेल से रिहा हुआ था.
रिहा होने की खुशी के अंदर करीब 25 युवकों ने आरोपी मनीष का जमकर स्वागत किया और जश्न मनाया था. उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गुंडे बदमाशों का बखान करने पर और उनके फोटो वायरल करने पर युवकों को गिरफ्तार कर थानागाजी पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह के सानिध्य में थाना अधिकारी उमाशंकर की टीम ने गिरफ्तार कर आरोपियों को पैदल मार्च करते हुए थानागाजी कस्बे में जुलूस निकाला. इस मौके पर अपराधियों को देखने के लिए हजारों ग्रामीणों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई थी. सभी आरोपियों को थानागाजी उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी पिंकी गुर्जर के समक्ष पेश किया गया.
बाइट__घनश्याम शर्मा ASI थानागाजी थाना पुलिस
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी के विधायक कहां हैं...? क्राइम से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है...? सरकारी विभाग के बाबू के घर पर गोलियां चली...? जूस व्यापारी और भाजपा समर्थक के गले पर चाकू से हमला किया गया....? पुराने मनियर टोल टैक्स पर गैगवार हुआ....? अब राजश्री रोड पर दुकानदार की हजारों की चोरी करता हुआ चोर पकड़ा गया है...? शहर व जिला नशे को लेकर पहले से ही बर्बाद बना हुआ है...? हालांकि इस खबर पर मैंने विधायक का नाम नहीं लिया है लेकिन शिवपुरी में जो घटनाएं घटित हो रही है उनको लेकर विधायक देवेंद्र जैन अपना मुंह बंद करके बैठे हुए हैं...? विधायक के बेटे सक्षम जैन भी मुंह बंद करके बैठे हैं...? ऐसे में जनता का कौन प्रतिनिधि है...? जागो जनप्रतिनिधि जागो...?
0
Share
Report
सागर/शुक्रवार को सागर सांसद लता वानखेड़े ने सागर रेलवे स्टेशन पर चल रहे नए कार्यों का किया निरीक्षण.
Amet, Madhya Pradesh:
सागर/शुक्रवार को सागर सांसद लता वानखेड़े ने सागर रेलवे स्टेशन पर चल रहे नए कार्यों का किया निरीक्षण और कार्य में
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 20, 2025 04:04:11Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर की कोतवाली देहात और श्रीदत्तगंज पुलिस को शनिवार शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब अन्तरजनपदीय शातिर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरोह के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, सोने-चाँदी के जेवर, मोबाइल फोन, गैस सिलेंडर, घरेलू बर्तन व बैट्रियाँ बरामद की गई हैं।
इस गिरोह के तार जनपद बलरामपुर के कई थाना क्षेत्रों के साथ-साथ जनपद गोण्डा तक फैले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह व श्रीदत्तगंज थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
इस गिरोह द्वारा बलरामपुर में विभिन्न चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। 7 जनवरी को भीखपुर की मंजू देवी के ई-रिक्शा की बैट्रियाँ, 20 मई को गुरजीगंज में अजय प्रताप सिंह के घर से सोने-चांदी के जेवर और 15 जुलाई को कल्ला भट्ठा निवासी ओम प्रकाश शुक्ला के घर से मोबाइल, गैस सिलेंडर और बर्तन चोरी किए गए थे।
मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पांडे ने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ किया गया तो पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे रात के समय मोटरसाइकिल से गाँवों और कस्बों की सुनसान गलियों में घूमते थे और रेकी के बाद मकानों, दुकानों को निशाना बनाते थे। चोरी के बाद माल को सस्ते दामों में बेच देते थे और पैसे आपस में बाँट लेते थे। पुलिस ने इन्हें बहादुरापुर क्रॉसिंग पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में कई के खिलाफ पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। सबसे अधिक मामले आरोपी मंगल और ताराचन्द्र के खिलाफ सामने आए हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम जैसी धाराएँ शामिल हैं।
पुलिस ने पांचों आरोपी ताराचन्द्र पुत्र रामबदल नैपुड़िया धानेपुर गोण्डा,रामजी ठठेर पुत्र हनुमान प्रसाद खगईजोत कोतवाली देहात, अजय कुमार पासवान पुत्र समई नैपुड़िया धानेपुर गोण्डा,अनवर अली पुत्र अकबर फुलवरिया बाईपास कोतवाली देहात और मंगल पुत्र रामकिशुन रमनगरा कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उनके पास से
2 मोटरसाइकिल,1 सोने का हार,1 जोड़ी झुमका,2 जोड़ी पायल,1 ओप्पो मोबाइल,6 बैट्री,1 गैस सिलेंडर और घरेलू उपयोग के बर्तन बरामद कर लिया है।
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 20, 2025 04:03:53Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
बागपत :: कुत्ते की गोली मारकर हत्या मामले में मुकदमा दर्ज की मांग को प्रदर्शन,कार्यवाही न होने से नाराज एडवोकेट सोनिया ने चौराहे पर किया प्रदर्शन,पुलिस ने सोनिया की तहरीर पर नामजद कार्यवाही न करते हुए दूसरी महिला की तहरीर पर कर दिया अज्ञात में मुकदमा,सोनिया का आरोप,अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले को दबाने में जुटी,निजी स्कूल ke प्रिंसिपल पर राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही नहीं कर रही पुलिस,शहर कोतवाली क्षेत्र के गेटवे कॉलोनी में हुई थी घटना
बाईट :--- सोनिया चौधरी ( एडवोकेट )
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 20, 2025 04:02:44Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में कब्रिस्तान भूमि को लेकर विवाद और बढ़ गया है। मुस्लिम समुदाय ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि अंजुमन कमेटी से जुड़े कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्रों को नुकसान पहुंचाया और जबरन निर्माण करने की कोशिश की। आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़े, दीवारों पर रंग पोतकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। समुदाय ने बताया कि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भी दबाव बनाकर कब्जे की कोशिश की जा रही है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को भी रिपोर्ट दी है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाईट - समाजजन
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 20, 2025 04:02:37Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2007ZRJ_PRTP_SP_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ एसपी का तबादला, बी आदित्य बने नए जिला पुलिस अधीक्षक
एंकर/इंट्रो : प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादला और पदस्थापना आदेश जारी किए हैं ,सरकार द्वारा जारी की गई 91 पुलिस अधिकारियों की सूची के अनुसार प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल का तबादला कर दिया गया है। उन्हें जोधपुर शहर के पुलिस आयुक्तालय में पश्चिम क्षेत्र का पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
उनकी जगह अब बी आदित्य प्रतापगढ़ के नए जिला पुलिस अधीक्षक होंगे। वे इससे पहले श्रीगंगानगर में सहायक पुलिस अधीक्षक व्रत के पद पर कार्यरत थे।
यह आदेश संयुक्त शासन सचिव डॉ. नीरज कुमार सिंह द्वारा जारी किए गए। जिले में अब नई पुलिस कप्तान की कार्यशैली पर सबकी निगाहें रहेंगी।
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 20, 2025 04:02:28Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- सावन मास आने पर ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है बही नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बांसखेड़ा में ग्राम वासियों द्वारा मंदिर पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया लेकिन इस ग्राम के दो व्यक्तियों द्वारा शराब पीकर ग्रामीणों के साथ कर रहे गाली गलौज ग्राम बांसखेड़ा की बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना तेंदूखेड़ा पहुंची और दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
बाइट- मुनिराज लोधी ग्रामीण
बाइट- यशवंत लोधी ग्रामीण
बाइट- मूलचंद कोटवार
बाइट- ग्रामीण
बाइट- शशांक दुबे ( सब इंस्पेक्टर थाना तेंदूखेड़ा)
0
Share
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 20, 2025 04:02:18Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/रतलाम
सावन माह में शिवभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है… रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र के गांव खमरिया के पास स्थित एक स्थान इन दिनों शिव आस्था का नया केंद्र बन गया है। और यहाँ इस बार सावन माह भी ख़ास हो गया है
दरसल ख़मरिया गांव के पास कुछ माह पूर्व, एक निजी मकान की खुदाई के दौरान यहां एक प्राचीन शिवलिंग प्रकट हुआ, जिसके साथ एक सुंदर नंदी प्रतिमा भी मिली। शिवलिंग के मस्तक पर चंद्र की आकृति स्पष्ट दिखाई देती है, जिसे भक्त भगवान भोलेनाथ का चमत्कार मान रहे हैं।
सावन के पावन महीने में इस स्थान पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। लोग मानते हैं कि यहां दर्शन मात्र से रोगों से मुक्ति मिलती है, इसलिए इस स्थान को श्रद्धापूर्वक "रोगमुकतेश्वर महादेव" कहा जाने लगा है।
अभी यहां कोई मंदिर नहीं है, लेकिन एक साधारण कुटिया में भगवान रोगमुकतेश्वर महादेव विराजमान हैं, और उसी कुटिया में भक्तजन बड़ी संख्या में दर्शन कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के जरिए यह बात फैल रही है और अब न केवल मध्यप्रदेश, बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं… आस्था, श्रद्धा और शिव की कृपा का यह अद्भुत संगम हर किसी को भावविभोर कर रहा है।
WT_ROGMUKTESHWAR_MAHADEW_PRAKAT_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
Inayat Patti, Uttar Pradesh:
मंदिर समिति के तरफ से आयोजित किया गया रुद्राभिषेक कार्यक्रम
बरौत प्रयागराज हंडिया तहसील क्षेत्र के पूरेगोबई के बाबा बेल नाथ मंदिर परिसर में बम भोले वैदिक मंत्रोच्चारण और हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा शिवालय दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने इस पूजन में अपनी हिस्सेदारी निभाई शनिवार को बाबा बेल नाथ मंदिर मे सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। बाबा बेल मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे 12 जोड़ों ने भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर वैदिक मंत्रोच्चारण और हर-हर महादेव के जयघोष
से गूंजता रहा। आयोजन महंत रामानंद गिरी व स्वामी पंकज महाराज के अगुवाई में रुद्राभिषेक की शुरुआत हुई। जो 10 बजे शुरू होकर 4 बजे तक चली। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहा।
1
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 20, 2025 04:01:45Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
जनपद कार्यालय राजपुर में पदस्थ बाबू संतोष मिश्रा का ऑडियो हुआ वायरल।
ऑडियो में मंत्री रामविचार नेताम और सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा को कहे अपशब्द।
वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता जी मीडिया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑडियो को लेकर थाने में की शिकायत
शिकायत के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज।
संतोष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा है जेल
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 20, 2025 04:01:29Aligarh, Uttar Pradesh:
*दबंगों का विरोध करना राहगीर को पड़ा भारी, बीच-बचाव में खुद हुआ जख्मी*
*अलीगढ़।* देहली गेट थाना क्षेत्र के जंगलगढ़ी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब राह चलते एक युवक मोहम्मद कैफ को दबंगों द्वारा बेरहमी से पीट दिया गया। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कैफ इलाके से गुजर रहा था, तभी उसने देखा कि कुछ दबंग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं।
कैफ ने जब मानवीय संवेदना दिखाते हुए बीच-बचाव करने की कोशिश की तो दबंगों का गुस्सा उस पर फूट पड़ा। दबंगों ने मोहम्मद कैफ को लात-घूंसों और तमंचे की बटों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कैफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कैफ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमला करने वालों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल थीं।
हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है और वे दबंगों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
*बाइट :-साजिद (घायल व्यक्ति का भाई)*
*बाइट :-मोहम्मद कैफ (घायल व्यक्ति)*
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 20, 2025 04:01:23Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
दिनदहाड़े दबंगो ने बीच बाजार की गुंडई
दबंगो युवक को दुकान से घसीटकर दबंगों ने सरिया और डंडों से पीटा
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
गोविंद नगर थाना क्षेत्र की घटना
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 20, 2025 04:01:18Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug- सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा
एंकर - कुशीनगर के नव गठित दुदही नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर माफियाओं द्वारा दिन दहाड़े अवैध कब्जा करने का मामला सुर्खियों में हैं..दुदही नगर में स्थित जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सरकारी पोखरे की जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने के मामलें ने तूल पकड़ लिया हैं...जब इस अवैध कब्ज़े को बुलडोजर लेकर नगर पंचायत के कर्मचारी हटवाने पहुँचे तो विद्यालय प्रशासन शिक्षक और छात्रो को लेकर सडक पर उतर गया और नगर पंचायत के कार्यो को रोकते हुए हो-हल्ला शुरू कर दिया ।विद्यालय के प्रबंधक ने खुद नगर पंचायत कर्मी के साथ धक्का-मुक्की किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद सरगर्मी जारी है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने विशुनपुरा थाने पर तहरीर देकर स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक, चालक सहित अन्य लोगो के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। घटना तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने ना तो मुकदमा दर्ज किया है और ना ही कोई कार्यवाही किया है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा हो रहा है।चर्चा तो यहां तक है कि विशुनपुरा पुलिस विद्यालय के प्रबंधक के प्रभाव में आकर कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।
वी ओ - दुदही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर से विशुनपुरा पुलिस को दिये गये तहरीर मे कहा गया है कि नगर पंचायत दुदही के वार्ड संख्या दो राजेन्द्र प्रसाद नगर मे गाटा संख्या-48/0.0160 हेक्टेयर श्मशान घाट, 47/0.0160हेक्टेयर खाल निकाने का स्थान एवं गाटा संख्या-43/0. 543 हेक्टेयर नाला की भूमि के नाम से दर्ज है गाटासंख्या 43/0.5430 हेक्टेयर के सटे गाटा संख्या 46/0.6230हेक्टेयर भूमि अशोक कुमार तथा जेडीएस इण्टरनेशनल स्कूल के नाम से वर्तमान में दर्ज है। गाटा संख्या-43/0.5430 हेक्टेयर पर बने मेड के सामने जेडीएस इण्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक ध्रुव जायसवाल तथा स्कूल की प्रिन्सिपल कनिका दत्ता द्वारा नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर चोरी छिपे रात में थोडा-थोड़ा कर गिट्टी भर कर रास्ता बना लिया गया है। पत्र मे कहा गया है कि 17जुलाई 2025 को फिर से प्रबन्धक ध्रुव जायसवाल एवं स्कूल के प्रधानाचार्या कनिका दत्ता एवं स्कूल के अध्यापको द्वारा गुंडई एवं दबंगई के बल पर मिट्टी का बोरा भर कर रास्ते को चौडा किया जा रहा था। इसको लेकर वार्ड संख्या-दो तथा वार्ड संख्या-सात के नागरिकों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत के लिपिक को रोकवाने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद नगर पंचायत की टीम लिपिक, राकेश श्रीवास्तव, लिपिक राहुल चन्द्र समेत अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच कर सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए मना किया तो विद्यालय के प्रबंधक ध्रुव जायसवाल एवं अध्यापको ने विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल कर मार-पीट करने के लिये उकसाने।स्कूल के प्रबंधक ध्रुव जायसवाल ने मोहित जायसवाल पुत्र प्रभु जायसवाल, पारस नाथ जायसवाल, रंजीत मण्डल, स्कूल के वाहन चालक कुशन यादव पुत्र श्रीकान्त यादव के अलावा तीस से अधिक संख्या में अज्ञात लोगों को मौके पर बुला रखा था जो नगर पंचायत कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का मुक्की करने लगे। इतना ही इन लोगो ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर कर्मचारियों को मारा पीटा। हो-हल्ला सुन अगल-बगल व मुहल्ले के लोगो ने घटना स्थल पर पहुंचकर बीच-बचाव किया।
वी ओ - इस दौरान जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल दुदही की प्रधानाचार्य कनिका दत्ता अध्ययन कर रहे कई छात्रों जो लेकर सड़क पर आ गईं और छात्रों को उकसाने लगीं।स्कूल में अध्यनरत छात्रों को नगर पंचायत के नियोजित कर्मचारियों के खिलाफ भड़काने लगीं। इस सम्बन्ध में जब जेडीएस स्कूल के प्रबंधक ध्रुव जयसवाल से बात करने की कोशिश की गई तो वो मीडिया के कैमरों से बचते हुवे दिखे, और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
वी ओ - जेडीएस की दुदही शाखा के प्रधानाचार्य का कहना है दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। उन्होने कहा कि बिना कोई नोटिस व पूर्व सूचना के नगर पंचायत के कर्मचारी जेसीबी लेकर पहुचे और रास्ता को काटने लगे जिससे छात्रो का आवागमन ठप हो गया जिसका विरोध किया गया। प्रबंधक ने कहा कि कोई धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और मारपीट नही हुई है।
वी ओ - नगर पंचायत के अधिकारी का कहना है कि विद्यालय द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके रास्ता बनाया जा रहा था। नगर पंचायत कर्मचारी जब मौके पर पहुंच कर रोकने का प्रयास किया तो विद्यालय के प्रबंधक सहित शिक्षक व अन्य लोगो ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी कर धक्का-मुक्की और मारपीट किया।विद्यालय के जिम्मेदार लोगों ने बच्चों को आगे कर दिया।
विओ- वायरल वीडियो में सरकारी पर अवैध कब्जा करने वाले जेडीएस स्कूल के प्रबंधक ध्रुव जायसवाल सरकारी कर्मचारियों को काटने की धमकी दे रहे हैं,यह कहना भी गलत नही होगा कि एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, नगर पंचायत से स्कूल प्रबंधन ने बिना नक्सा पास करवाये ही दो मंजिला भवन का निर्माण करवा दिए..सरकारी नियमों और कानून को ताक पर रख स्कूल प्रबंधन गुंडई के दम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं।
बाइट - रवि पटेल, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत दुदही।
बाइट - कृष्ण कुमार सिंह,नगरवासी
बाइट - राजनगुप्ता,नगरवासी
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 20, 2025 04:01:07Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर के अरंद गांव में जंगली जानवरों का आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर । जिले के शाहगंज क्षेत्र स्थित अरंद गांव में जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बीती रात गांव में घुसे जंगली जानवरों ने पांच बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से जानवरों को भगाने का प्रयास किया, जिसके बाद वे झाड़ियों की ओर भाग गए और अंधेरे का फायदा उठाकर छिप गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जानवरों की संख्या दो थी और वे भेड़िया या लकड़बग्घा जैसे दिख रहे थे। हमले की खबर फैलते ही आस-पास के गांवों में भी भय का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है, जब जंगली जानवरों ने हमला किया हो, लेकिन इस बार उनका आक्रामक रूप अधिक खतरनाक दिखाई दिया।
ग्रामीणों की सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। रेंजर राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार हमलावर जानवर भेड़िया या लकड़बग्घा हो सकते हैं। टीम ने जानवरों को पकड़ने के लिए गांव में जाल भी बिछाए हैं।
डरे-सहमे ग्रामीण, लाठी-डंडों के सहारे रख रहे पहरा
अरंद गांव में लोग अब रात ढलते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं। कई ग्रामीण सुरक्षा के मद्देनज़र अपने घरों के बाहर लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं। कुछ लोग बच्चों की सुरक्षा के लिए खुद उनके पास हथियार लेकर बैठे हैं। यहां तक कि स्कूल जाने वाले छात्र भी अब लाठी-डंडे लेकर ही निकल रहे हैं, ताकि किसी भी हमले की स्थिति में आत्मरक्षा कर सकें।
गांव की महिलाएं भी भयभीत हैं। उनका कहना है कि जब बंधी हुई बकरियां तक इन जानवरों के शिकार हो सकती हैं, तो छोटे बच्चों पर भी खतरा बना हुआ है। गांव के लोगों ने प्रशासन से लगातार निगरानी और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।
जल्द पता चलेगा जानवर की प्रजाति
वन विभाग की टीम का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला करने वाले जानवर किस प्रजाति के हैं। हालांकि ग्रामीणों के बयान और जानवरों की गतिविधियों के आधार पर यह भेड़िया या लकड़बग्घा होने की संभावना जताई जा रही है। टीम द्वारा लगाए गए जाल और चल रहे सर्च अभियान से जल्द ही यह खुलासा हो जाएगा।
बाईट राकेश कुमार रेंजर वन विभाग
बाईट प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण
बाईट स्थानीय महिला
बाईट- स्थानीय ग्रामीण
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 20, 2025 04:00:56Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत विद्यार्थियों को किया पौधों का वितरण
रैली निकालकर पर्यावरण जागरूकता का दिया संदेश
सादुलपुर राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को एक नई पहल करते हुए पौधे वितरित किए गए। राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के अभियान हरियालो राजस्थान 2.0 में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को समझाने एवं पौध रोपण के महत्व को जानने ओर जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए पौधों का वितरण किया गया। विद्यार्थियों ने रैली निकालकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी दिया। इस मौके पर सुरत सिंह पूनिया ने विद्यार्थियों को पौधे लगाने की गतिविधियों की जानकारी दी।इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा और किसान नेता वेदप्रकाश पूनिया ने प्रत्येक बच्चे को "एक पेड़ माँ के नाम" थीम के तहत पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन का अस्तित्व नहीं है साथ ही साथ अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए जागरूकता का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा की शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए सरकारी स्कूलों में नवाचार भी जरूरी है। इस मौके पर भाजपा नेता रामावतार बैरासरिया, कौशल पूनिया, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मंगतू राम मोहता, शहर मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कोच जसवंत, सरला, मुनेश पूनिया,सरिता,अधिनायक कार्यक्रम में भागीदारी निभाई
बाइट : सुरेंद्र कुमार पूनिया प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलपुर
0
Share
Report