Back
पत्नी को तलाक न देने पर पिता ने बेटे को लोहे की रड से मारा!
Jamui, Bihar
जमुई: शहर स्थित महाराजगंज में पत्नी को तलाक नहीं दिया तो बुधवार को सनकी पिता ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अपने ही पुत्र प्रेम चंद्र गुप्ता को लोहे कि रड से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम द्वारा फौरन घायल प्रेमचंद गुप्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रेमचंद गुप्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वहीं घायल प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी भावना कुमारी ने मारपीट का आरोप अपने ससुर संजय प्रसाद गुप्ता ,सुधांशु कुमार, सास संगीता देवी , ननद खुशबू कुमारी नेहा कुमारी और नंदोसी सूरज कुमार गुप्ता पर लगाया है। उन्होंने बताया कि 3 वर्ष पूर्व उनकी शादी संजय प्रसाद गुप्ता के पुत्र प्रेमचंद गुप्ता से हुई थी शादी के बाद डेढ़ साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन डेढ़ साल पूर्व बच्चा पैदा नहीं होने की वजह से ससुर संजय प्रसाद गुप्ता के द्वारा उनके पति यानी वह अपने पुत्र प्रेमचंद गुप्ता पर बहू को तलाक देने का दबाव बनाने लगे और मारपीट भी करने लगे।ससुर का कहना था कि बच्चा पैदा नहीं हो रहा है तो उसे तलाक दे दो लेकिन उनके पति ने ऐसा नहीं किया। जिस वजह से डेढ़ वर्ष पूर्व भी दोनों को मारपीट कर घर से भगा दिया गया ।उसके बाद वह कोर्ट में केस की थी, फिर कोर्ट में उनके ससुर संजय प्रसाद गुप्ता के द्वारा बहु को सही सलामत से रखने की बात कह कर कोर्ट के आदेश पर तीन दिन पूर्व अपने ससुराल अपने पति के साथ पहुंची थी। ससुराल पहुंचते ही उनके साथ फिर मारपीट किया गया। तब दो दिन पहले भी वह टाउन थाना पहुंचकर आवेदन दी थी उनके पति मेडिकल स्टोर चलते हैं। जब वह दुकान पर थे तो उक्त सभी लोग मिलकर आए और अचानक उनके पति प्रेमचंद गुप्ता पर ताबड़तोड़ लाठी- डंडे वलोहे की रोड से हमला कर दिया। इस दौरान उनके पति के सिर पर लोहे की रड से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। जिससे उनके पति की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट.....भावना कुमारी, घायल की पत्नी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement