Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

राजस्थान पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन कार्यों के लिए दिए दिशा निर्देश!

Damodar Raigar
Jul 03, 2025 04:34:17
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— राजस्थान पर्यटन,कला—संस्कृति और राजस्थान पर्यटन विकास निगम संबंधित विभागीय कार्यों को ऑनलाइन करने के दिशा निर्देश दिए,,,,,,पर्यटन प्रमुख शासन सचिव, कला एवं संस्कृति और आरटीडीसी अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में आरटीडीसी प्रबंध निदेशक एवं पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियाड़ की मौजूदगी में पर्यटन भवन में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई,,,,,बैठक में विभागीय योजनाओं और स्कीम्स के क्रियान्वयन व प्रगति,निर्माण कार्यों की प्रगति और केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति जैसे बिंदुओं की समीक्षा करते हुए प्रमुख शासन सचिव यादव ने दिशा निर्देश जारी किए,,,,,विभाग में जहां पद खाली है वहां कार्य बाधित न हो इसके लिए  वैकल्पिक रूप से आउटसोर्स किया जाए,,,,,, उन्होंने कहां कि निदेशालय द्वारा 13 पर्यटन अधिकारी, 20 सहायक पर्यटन अधिकारी के पदों के लिए वैकल्पिक रूप से आउटसोर्स किये जाने के निर्देश दिए,,,,, पर्यटन अधिकारियों की आवश्यकता के अनुरूप हो नियुक्ति— पर्यटन प्रमुख शासन सचिव यादव ने बैठक में बताया कि वर्तमान में पर्यटन विभाग का एक निदेशालय,अधीनस्थ कार्यालय और 04 क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, 15 पर्यटक स्वागत केन्द्र ,14 पर्यटक सूचना केन्द्र हैं,,,,, राज्य के राज्य के बाहर 01 पर्यटक स्वागत केन्द्र और 4 पर्यटक सूचना केन्द्र स्थापित हैं,,,,,, विभाग के लिए स्वीकृत 269 स्वीकृत पद हैं जिनमें 162 पदों पर कार्मिक कार्यरत व 107 कार्मिकों के पद रिक्त हैं,,,,, इन सब खाली पदों को लेकर प्रमुख शासन सचिव ने निर्देश दिए कि पर्यटन अधिकारियों की आवश्यकता अनुरूप नियुक्ति की जावें, ताकि विभागीय कार्य बाधित न हो और उनकी उत्पादकता में भी वृद्धि हो,,,,,, उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारियों के स्किल और योग्यता को बेहतर किया जाएं,,,,,, पॉलिसी और आईटी शाखा के कार्यों की समीक्षा— प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बैठक में राजस्थान फिल्म पॉलिसी ड्राफ्ट, राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी—2025 ड्राफ्ट और राजस्थान एडवेंचर टूरिज्म प्रमोशन स्कीम—2025 के ड्राफ्ट पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए,,,,,, उन्होंने सभी पॉलिसीज पर तत्परता से विभागीय कार्रवाई कर अन्तिम दिए जाने और नियमानुसार अनुमोदित करवाने की प्रक्रिया को लागू करने के निर्देश दिए,,,,,  प्रमुख शासन सचिव विभागीय आईटी शाखा को बेहतर कार्य किए जाने के लिए विभाग की सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने के दिशा निर्देश दिए,,,,, प्रमुख शासन सचिव यादव ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस एवं वन स्टॉप शॉप (राजनिवेश ) योजना पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए,,,,,, राजस्थान आने वाले पर्यटकों का डेटा कलेक्ट हो—   प्रमुख शासन सचिव ने राज्य में आने वाले पर्यटकों के आगमन का डेटा प्रदेश के रेलवे स्टेशन्स, टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन और बस अड्डों से वाले पर्यटकों का डेटा नियमित रूप से कलेक्ट करने के निर्देश दिए,,,,,, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उपायों से राज्य में आने वाले पर्यटकों आकड़े नियमित रूप से अपडेटेड रहेंगे,,,,,, उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर अथवा मोबइल ऐप भी विकसित किया जा सकता है,,,,,, पर्यटन मेला उत्सव बुक प्रकाशित हो— पर्यटन प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने विभागीय मेले उत्सवों के आयोजन पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि मेले उत्सवों की सभी जानकारी देने वाली पर्यटन मेला उत्सव बुक भी विभाग की ओर से प्रकाशित हो तो यह पर्यटकों के बहुत उपयोगी हो सकती है,,,,, केंद्र—राज्य सरकार की पर्यटन विकास योजनाएं— पर्यटन प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बैठक में केंद्र—राज्य सरकार की पर्यटन विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सास्की योजना 26.11.2024 को स्वीकृत दो प्रोजेक्ट आमेर-नाहरगढ़ के आसपास के क्षेत्र का विकास (राशि रूपये 49.31 करोड़) और जल महल क्षेत्र का विकास (राशि रूपये 96.61 करोड़)लागत में विकास कार्य किए जा रहे है,,,,, केंद्र सरकार द्वारा राशि रूपये 145.92 करोड़ के 2 प्रोजेक्ट्स स्वीकृत कर प्रथम किश्त (प्रोजेक्ट की की कुल स्वीकृत राशि का 66 प्रतिशत) राशि रूपये 9630.72 लाख वित्त विभाग को निर्मुक्त की जा चुकी है,,,,,, प्रोजेक्टों के लिये राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा मैसर्स M/S Foreinfra Private Limited को कंसलटेंट नियुक्त किया गया है,,,,, प्रोजेक्ट में जोरावरसिंह गेट से आमेर पार्किंग तक सड़क के कोरिडोर और सोन्दर्यकरण कार्ये हेतु कार्यकारी एजेंसी नगर निगम हैरिटेज, जयपुर नियुक्त है,,,,, सासकी कार्यों के लिए एजेन्सी की डीपीआर करें प्रस्तुत— प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने निर्देश दिए एजेन्सी जल्द डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करें ताकि योजना के तहत कार्य निर्धारित समय पर पूरा करवाकर निर्धारित बजट का सदुपयोग किया जा सके,,,,, इससे पर्यटन स्थलों के सौन्दर्य में निखार आएगा और पर्यटन सुविधाएं विकसित होंगी,,,,, जिससे जयपुर के इन आईकोनिक स्थलों पर पर्यटकों का फुटफॉल बढ़ेगा,,,,, समीक्षा बैठक में कार्यकारी निदेशक आरटीडीसी एवं अतिरिक्त निदेशक पर्यटन प्रशासन (अतिरिक्त प्रभार) राजेश सिंह, सयुंक्त शासन सचिव पर्यटन मोहम्मद अबूबक्र, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन पवन जैन, संयुक्त निदेशक पर्यटन (विकास राजेश शर्मा  सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे,,,,,,
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement