Back
ठेले की टक्कर के बाद युवक की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप!
Bhilwara, Rajasthan
LOCATION - JAHAJPUR
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
ठेले के टक्कर लगने के बाद कार सवार की संदिग्ध मौत, पीट-पीटकर हत्या का आरोप, एक गिरफ्तार
भीलवाड़ा। जिले के जहाजपुर में कार-ठेला टक्कर के बाद कार सवार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हादसे के बाद जमा भीड़ पर युवक की पीट पीट कर हत्या करने का आरोप है। आक्रोशित हिन्दू समाज ने बाजार बंद कर विरोध दर्ज करवाया तो वहीं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दरअसल 25 वर्षीय सीताराम कीर की अनियंत्रित काट तकिया मस्जिद स्थित बाजार में एक आलू प्याज बेचने वाले ठेले से टकरा गई। अचानक हुए हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई । इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। भीड़ में शामिल लोगों ने सीताराम के साथ खींचतान और मारपीट की, जिससे पर अचानक से गिरा और बेहोश हो गया। सीताराम को अन्य साथी अस्पताल में लेकर गए वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर लोग इकट्ठा हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 16 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हालात को काबू करने के लिए जहाजपुर में 10 थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने भी रात में मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। विधायक गोपीचंद मीणा विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मृतक के जीजा ने बताया कि घटना के वक्त सीताराम के साथ मारपीट की गई। हमने बीच बचाव किया तो हमारे साथ भी मारपीट की गई। सीताराम के साथी सिकंदर कीर ने बताया कि भीड़ ने उनकी कार का तार भी काट दिया, जिससे वे मदद के लिए कहीं नहीं जा सके। बाद में बाइक पर सीताराम को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस हत्या को लेकर विरोध जताया है। विहिप के चित्तौड़ प्रांत के विभाग मंत्री विजय ओझा ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण युवक की हत्या हुई है। संगठन ने ऐलान किया है कि जिले में मोहर्रम के दिन ताजिए नहीं निकलने देंगे। फ़िलहाल जहाजपुर में शांति लेकिन माहौल तनावपूर्ण बन हुआ है।
बाइट - दामोदर अग्रवाल, सांसद
बाइट - गोपीचंद मीणा विधायक, जहाजपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement