Back
योगी सरकार की सख्ती: मान्यता बिना कोर्स चले तो होगी कार्रवाई
MSManish Sharma
Sept 10, 2025 06:16:07
Aligarh, Uttar Pradesh
एंकर.....योगी सरकार सख्त, कॉलेज-यूनिवर्सिटी व कोचिंग सेंटरों की होगी जांच – फर्जी कोर्स चलाने वालों पर कार्रवाई तय
वीओ...बाराबंकी की रामस्वरूप यूनिवर्सिटी प्रकरण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों की जांच कराने का आदेश जारी किया है। इसी कड़ी में अलीगढ़ में भी प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।
एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि शासनादेश 8 सितंबर को जारी हुआ है। इसके तहत अलीगढ़ में कॉलेज-यूनिवर्सिटी की मान्यता और कोर्स की सूची की पड़ताल की जाएगी। इसके लिए प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम बनाई जाएगी।
संस्थानों से शपथ पत्र लिया जाएगा कि वे केवल मान्यता प्राप्त कोर्स ही चला रहे हैं। यदि बिना मान्यता या नवीनीकरण के कोर्स चलते मिले तो संस्थानों पर कठोर कार्रवाई होगी और छात्रों की फीस ब्याज सहित लौटाने का प्रावधान है।
वीओ...कोचिंग सेंटर भी जांच के दायरे में रहेंगे। यहां मान्यता, सुरक्षा इंतज़ाम, निर्धारित सीटों से अधिक छात्रों की भीड़ और कोर्ट-सरकार के आदेशों का पालन देखा जाएगा। एडीएम सिटी ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे केवल मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही दाखिला लें। गलत तरीके से गुमराह करने वाले संस्थानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट :-अमित कुमार भट्ट (एडीएम सिटी अलीगढ़)*
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRishikesh Kumar
FollowSept 10, 2025 12:27:25CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।घेराव न्यूज नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
लोकेशन।नालंदा
एंकर:दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में आपसी विवाद एक मासूम की मौत हो गई । मृतक शशि भूषण कुमार का 2 वर्षीय पुत्र बिट्टू और लाडो है । परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने जानबूझकर बच्चे को पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके बाद 25 दिनों तक इलाज चलने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मासूम के शव को लेकर दीपनगर थाना का घेराव किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मृतक के पिता शशि भूषण कुमार ने बताया कि 16 अगस्त को उनका बेटा बिट्टू अपने दादा रामचंद्र महतो के साथ किराना दुकान पर सामान लेने गया था। इस दौरान गांव के ही अखिलेश कुमार ने साइकिल से बिट्टू को जानबूझकर टक्कर मार दी। इससे गुस्साए रामचंद्र महतो ने अखिलेश को थप्पड़ जड़ दिया।
बाइट।परिजन
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowSept 10, 2025 12:27:08Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- भिंड के कई इलाकों में ड्रोन उड़ते देखे जाने से दहशत, ड्रोन से चोरों द्वारा घरों की निगरानी की सोशल मीडिया पर अफवाह, पुलिस अधीक्षक ने ड्रोन उड़ते देखे जाने की खबरों को बताया अफवाह। अफवाहों पर ध्यान न देने की दी सलाह।
एंकर- बीते एक सप्ताह से जिले भर के अलग-अलग इलाको से रात में ड्रोन उड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे वायरल वीडियो में बताया जा रहा था कि उड़ते हुए ड्रोन का मूवमेंट चोरों द्वारा घरों में चोरी करने के लिए किया जा रहा है, ड्रोन उड़ने की अफवाह से कई ग्रामों में दहशत का माहौल बना हुआ था कई जगह रात भर जाग कर लोग घरों की रखवाली भी कर रहे थे, पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि उनके पास भी कई जगह से इस प्रकार की सूचनायें आई है और तुरंत पुलिस को भेज कर मामले की पड़ताल कराई गई तो ड्रोन उड़ने जैसी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है, साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि लोग इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें, अगर कहीं कोई सत्यता पाई जाएगी तो निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-2- असित यादव, पुलिस अधीक्षक भिंड।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 10, 2025 12:26:50Damoh, Madhya Pradesh:
डिप्टी रजिस्ट्रार और दो प्रायवेट लोगों पर ईओडब्ल्यू ने किया मुकदमा दर्ज..
एंकर/ दमोह से बड़ी खबर है जहां एक जमीन की रजिस्ट्री में स्टाम्प ड्यूटी में गड़बड़ी करने के मामले में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार सहित तीन लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस मामले के आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। ई ओ डब्ल्यू सागर ने ये अपराध कायम किया है। दरअसल दमोह के एक शख्स अजीत अग्रवाल ने साल 2024 में एक शिकायत ईओडब्ल्यू सागर में की थी कि पंजीयन विभाग की मिलीभगत से इसी शहर के दो लोगों लखन लाल पटेल और जगजीत सिंह वाधवा ने जमीन की रजिस्ट्री में हेराफेरी कर स्टाम्प ड्यूटी में चोरी की है और सरकार को लाखों का चूना लगाया है। ईओडब्ल्यू ने जांच पड़ताल करने के बाद पाया कि इस मामले एक 3 लाख 19 हजार रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चोरी की गई। EOW एसपी देवेंद्र यादव के मुताबिक इस मामले में दोनों प्रायवेट लोगो के अलावा तत्कालीन उप पंजीयक उल्लास नाखरे ने जानबूझकर दस्तावेजों में हेराफेरी की और उनकी भूमिका संदिग्ध रही। इस लिहाज से तीनों ने राजस्व का नुकसान ही नहीं किया बल्कि बड़ा आर्थिक अपराध भी किया हैं। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अब ईओडल्यू सागर की टीम आगे की जांच पड़ताल करेगी।
बाइट/ देवेंद्र यादव ( एसपी ईओडब्ल्यू सागर)
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 10, 2025 12:26:40Bhiwani, Haryana:
30 अगस्त बाइट की है सत्यपाल चश्मदीद
6 सितम्बर सीबीआई के कट शॉट
मनीषा मौत मामला में चश्मदीदों तक CBI
मनीषा के शव को देखने वाले चश्मदीद गांव खरकड़ी निवासी सत्यपाल से भी सीबीआई पूछताश
बोली- क्या देखा,
30 अगस्त को सत्यपाल पहले ही मीडिया के समाने बोल चुके
मनीषा के शव के पास कुत्तों का झुंड ,जिसे भगाया तो शव दिखा
दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में सीबीआई लगातार जांच में जुटी है। इसी बीच सीबीआई ने मनीषा के शव को पहली बार देखने वाले चश्मदीदों से पूछताछ की। जिसने पता किया कि उस दिन चश्मदीदों ने क्या देखा था।
इसके अलावा सीबीआई की टीम मनीषा के प्ले स्कूल संचाकल, कॉलेज संचालक, दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ कर चुकी है। परिवार से तीन बार पूछताछ हो चुकी है। वहीं घटनास्थल पर भी सीबीआई तीन बाद निरीक्षण के लिए जा चुकी है। सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ करके कड़ी-दर-कड़ी जांचने में जुटी है।
आपको बता दे कि 30 अगस्त को मीडिया से बातचीत में सत्यपाल ने कहा कि ईश्वर को कुत्ते लगे हुए थे। जब उसने कहा कि तूं हमारे खेत में बकरी का बच्चा क्यों डाल गया, मैंने स्प्रे करनी थी। जिस पर सत्यपाल ने कहा था कि उसने बकरी का बच्चा नहीं डाला। जब वे दोनों गए तो कुत्तों का झुंड था, जो काटने के लिए उनकी तरफ दौड़ा। डंडों से कुत्तों को भगाया तो मनीषा का शव दिखा था।
सीबीआई की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। इसके बाद सीबीआई ने पुलिस से मनीषा की मौत मामले में रिकार्ड मांगा। इसके बाद हत्या सहित अन्य आधाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं मनीषा जिस प्ले स्कूल में पढ़ती थी, उसके संचालक से घंटों पूछताछ की। जिस दौरान मनीषा से जुड़े सवाल पूछे गए। वहीं दवा विक्रेता से भी पूछताछ की, जिसमें मनीषा के स्प्रे लेकर जाने व दवाई को लेकर पूछा गया। घटनास्थल का भी दौरान किया और कॉलेज संचालकों से भी पूछताछ हुई। वहीं मनीषा के पिता व अन्य परिवार वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान परिवार से मनीषा के बारे में पूछा गया।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 10, 2025 12:26:24Bhiwani, Haryana:
फ़ाइल वीडियो
मनीषा मौत मामला में चश्मदीदों तक CBI
मनीषा के शव को देखने वाले चश्मदीद गांव खरकड़ी निवासी सत्यपाल से भी सीबीआई पूछताश
बोली- क्या देखा,
30 अगस्त को सत्यपाल पहले ही मीडिया के समाने बोल चुके
मनीषा के शव के पास कुत्तों का झुंड ,जिसे भगाया तो शव दिखा
दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में सीबीआई लगातार जांच में जुटी है। इसी बीच सीबीआई ने मनीषा के शव को पहली बार देखने वाले चश्मदीदों से पूछताछ की। जिसने पता किया कि उस दिन चश्मदीदों ने क्या देखा था।
इसके अलावा सीबीआई की टीम मनीषा के प्ले स्कूल संचाकल, कॉलेज संचालक, दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ कर चुकी है। परिवार से तीन बार पूछताछ हो चुकी है। वहीं घटनास्थल पर भी सीबीआई तीन बाद निरीक्षण के लिए जा चुकी है। सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ करके कड़ी-दर-कड़ी जांचने में जुटी है।
आपको बता दे कि 30 अगस्त को मीडिया से बातचीत में सत्यपाल ने कहा कि ईश्वर को कुत्ते लगे हुए थे। जब उसने कहा कि तूं हमारे खेत में बकरी का बच्चा क्यों डाल गया, मैंने स्प्रे करनी थी। जिस पर सत्यपाल ने कहा था कि उसने बकरी का बच्चा नहीं डाला। जब वे दोनों गए तो कुत्तों का झुंड था, जो काटने के लिए उनकी तरफ दौड़ा। डंडों से कुत्तों को भगाया तो मनीषा का शव दिखा था।
सीबीआई की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। इसके बाद सीबीआई ने पुलिस से मनीषा की मौत मामले में रिकार्ड मांगा। इसके बाद हत्या सहित अन्य आधाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं मनीषा जिस प्ले स्कूल में पढ़ती थी, उसके संचालक से घंटों पूछताछ की। जिस दौरान मनीषा से जुड़े सवाल पूछे गए। वहीं दवा विक्रेता से भी पूछताछ की, जिसमें मनीषा के स्प्रे लेकर जाने व दवाई को लेकर पूछा गया। घटनास्थल का भी दौरान किया और कॉलेज संचालकों से भी पूछताछ हुई। वहीं मनीषा के पिता व अन्य परिवार वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान परिवार से मनीषा के बारे में पूछा गया।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 10, 2025 12:26:18Bhiwani, Haryana:
मनीषा मौत मामला में चश्मदीदों तक CBI
मनीषा के शव को देखने वाले चश्मदीद गांव खरकड़ी निवासी सत्यपाल से भी सीबीआई पूछताश
बोली- क्या देखा,
30 अगस्त को सत्यपाल पहले ही मीडिया के समाने बोल चुके
मनीषा के शव के पास कुत्तों का झुंड ,जिसे भगाया तो शव दिखा
दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में सीबीआई लगातार जांच में जुटी है। इसी बीच सीबीआई ने मनीषा के शव को पहली बार देखने वाले चश्मदीदों से पूछताछ की। जिसने पता किया कि उस दिन चश्मदीदों ने क्या देखा था।
इसके अलावा सीबीआई की टीम मनीषा के प्ले स्कूल संचाकल, कॉलेज संचालक, दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ कर चुकी है। परिवार से तीन बार पूछताछ हो चुकी है। वहीं घटनास्थल पर भी सीबीआई तीन बाद निरीक्षण के लिए जा चुकी है। सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ करके कड़ी-दर-कड़ी जांचने में जुटी है।
आपको बता दे कि 30 अगस्त को मीडिया से बातचीत में सत्यपाल ने कहा कि ईश्वर को कुत्ते लगे हुए थे। जब उसने कहा कि तूं हमारे खेत में बकरी का बच्चा क्यों डाल गया, मैंने स्प्रे करनी थी। जिस पर सत्यपाल ने कहा था कि उसने बकरी का बच्चा नहीं डाला। जब वे दोनों गए तो कुत्तों का झुंड था, जो काटने के लिए उनकी तरफ दौड़ा। डंडों से कुत्तों को भगाया तो मनीषा का शव दिखा था।
सीबीआई की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। इसके बाद सीबीआई ने पुलिस से मनीषा की मौत मामले में रिकार्ड मांगा। इसके बाद हत्या सहित अन्य आधाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं मनीषा जिस प्ले स्कूल में पढ़ती थी, उसके संचालक से घंटों पूछताछ की। जिस दौरान मनीषा से जुड़े सवाल पूछे गए। वहीं दवा विक्रेता से भी पूछताछ की, जिसमें मनीषा के स्प्रे लेकर जाने व दवाई को लेकर पूछा गया। घटनास्थल का भी दौरान किया और कॉलेज संचालकों से भी पूछताछ हुई। वहीं मनीषा के पिता व अन्य परिवार वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान परिवार से मनीषा के बारे में पूछा गया।
0
Report
SASARWAR ALI
FollowSept 10, 2025 12:26:06:
एंकर - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के नगरपालिक निगम चिरमिरी में मुख्य सड़कों की बदहाल स्तिथि को लेकर कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया था । एक दिन पहले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षदों ने सड़क पर हुए गड्ढ़े को भरने का काम किया । कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ मे फावड़ा और तगाड़ी लेकर बड़ी बाजार से हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग में हुए गड्ढ़े को भरने का काम किये । कांग्रेस ने अपने खर्चे से जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर इस काम को किया । इनके द्वारा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कार्यालय के सामने भी सड़क पर हुए गड्ढ़े को भरा गया । कांग्रेस ने सड़क की बदहाल स्तिथि को लेकर मेयर और आयुक्त को जिम्मेदार बताया और कहा कि जनता को हो रही परेशानी से इन्हें कोई लेना देना नही है । वही कांग्रेस के इस तरह के प्रदर्शन को लेकर यहां के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई काम नही बचा है इनकी सरकार रहते इन्हें गड्ढा नजर नही आता था । सड़क मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत है बरसात के बाद इस पर काम शुरू होना है... कांग्रेसी जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि 22 महीने की सरकार को हो गया है चिरमिरी के सड़कों की पैच रिपेयरिंग तक नहीं कर पा रहे हैं। मंत्री जी सर्फ करोड़ों रुपए की विकास बताए हैं, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक भी विकास कार्य बता दे चिरमिरी में हुआ है...चिरमिरी निगम में भाजपा सरकार बने 7 महीने में हो गए क्षेत्र में विकास के लिए एक भी ईट नहीं रखा गया है।
बाइट 1 राहुल भाई पटेल कांग्रेस पार्षद
बाइट 2 श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री
बाइट - अशोक श्रीवास्तव (कांग्रेस जिला अध्यक्ष)
पीटीसी सरवर अली
0
Report
ADArjun Devda
FollowSept 10, 2025 12:25:57Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा के धुरगाड़ा गांव में सरपंच के साथ मारपीट, आदिवासी समाज ने की कार्रवाई की मांग
VO1_हरदा जिले के धुरगाड़ा गांव में सरपंच सुनील कोरकू के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद आदिवासी समाज ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार, गांव में किसी विवाद को लेकर सरपंच के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और आदिवासी समाज ने एकजुट होकर पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कठोर कदम उठाने की अपील की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
बाइट 01 राकेश कोकरिया आदिवासी नेता,
बाइट 02 लक्ष्मण सिंह,ग्रामीण
बाइट 03 अमित मिश्रा,ASP हरदा
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 12:25:360
Report
Tulsipur, Uttar Pradesh:
जिला प्रभारी राहुल रस्तोगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी कि इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तुलसीपुर के विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने भी कार्यकर्ताओं से इन कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की। जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowSept 10, 2025 12:25:19Pattan, :
Whatever is happening in doda is because of LG , what will happen there for the LG sb will be responsible, for assembly session speaker will take decision
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 10, 2025 12:23:02Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र के हथियाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीएम ई-विद्या चैनल का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के उपयोग की जानकारी दी गई। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्य यशवंत कुमार जागेटिया ने बताया कि भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग एवं सूचना संस्थान गांधीनगर ने राजस्थान के लिए पांच चैनल उपलब्ध कराए हैं। RJ-148 से RJ-152 तक कक्षाओं के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। विद्यार्थी ई-विद्या एप डाउनलोड कर घर बैठे 24 घंटे अध्ययन कर सकेंगे। प्रशिक्षण में कई शिक्षक और व्याख्याता शामिल हुए, जबकि संचालन पंचायत शिक्षक गिरजा शंकर त्रिवेदी ने किया।
बाईट - यशवंत सिंह जागेटिया ........प्रधानाध्यापक
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowSept 10, 2025 12:22:50Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बड़ोखर ब्लॉक के भूरागढ़ निवासी ग्रामीण आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि भूरागढ़ से समीप नाव घाट की रोड व वहां से जुड़ी हुई नारियों की सफाई करवाई जाए वह उनका जीर्णोद्धार कराया जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि विगत कई वर्षों से इस मार्ग की ना तो मरम्मत की गई है और ना ही इसका निर्माण कराया गया है मोहल्ले में रहने वाले लोगों को डेंगू जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है बच्चों, वृद्ध ,महिलाएं प्रतिदिन परेशानियों का सामना करते हैं साथ ही रुके हुए कचरे वह पानी के कारण हमारे स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों को कहना है कि हम लोग अपने समस्याओं को पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर उठाते हैं किंतु आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर ग्रामीणों ने मांग की है कि उनकी सड़क नाली जल्दी ठीक करवाई जाए।
बाइट -ग्रामीण
बाइट -ग्रामीण
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 10, 2025 12:22:38Sikar, Rajasthan:
सीकर
अवैध गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार
सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शहर के नेहरू पार्क इलाके में गांजा बेचने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने वहां पर दबिश देकर अजय सांसी नाम के युवक को गिरफ्तारकिया है। आरोपी के पास से अवैध गांजा बरामद किया गया।
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowSept 10, 2025 12:22:28Hanumangarh, Rajasthan:
पति पर पत्नी कि हत्या का आरोप
माँ समझाती रही कि सब ठीक होगा,लेकिन सब खत्म हो गया
हनुमानगढ़ टाऊन थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है,फिलहाल आरोपी पति फरार बताया जा रहा है।घटना टाऊन के सूर्यनगर की है और पुलिस के अनुसार पति वीरेंद्र ने 8 सितंबर की रात्रि को अपनी पत्नी पूजा की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।आरोपी पति वीरेंद्र बीज निगम में कार्यरत है और कल ड्यूटी पर ना आने पर बीज निगम के अधिकारी वीरेंद्र में घर पहुंचे जहां पूजा का शव मिलने पर उन्होंने टाऊन पुलिस को सूचना की। मृतका पूजा और वीरेंद्र की शादी 3 साल पहले ही हुई है और इस संबंध में मृतका के पिता ने महिला थाना में मृतका के पति सहित ससुराल पक्ष पर पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है,मृतक पूजा कि माँ ने कहा पति और अन्य लोग काफ़ी समय से उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे,और पूजा उसे बताती रहती थी, तो वो उसे हमेशा समझाती रहती थी कि सब ठीक हो जाएगा,लेकिन उसे क्या पता था कि ये सब हो जाएगा और दो दिन पहले ही उसकी बेटी से उसकी बात हुईं थी लेकिन उसके बाद ना तो उसने फोन उठाया और ना किया,डीएसपी हनुमानगढ़ मीनाक्षी मामले की जांच में जुटी है।
बाइट - मृतका की मां
0
Report