Back
1009ZUP MRT Promo: प्रॉमो पीटीसी ने लोगों के होश उड़ा दिये!
RRRakesh Ranjan
Sept 10, 2025 12:25:36
Noida, Uttar Pradesh
प्रोमो पीटीसी
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जनपद के किसानो की सबसे बड़ी समस्या खाद की किल्लत बनी हुई हैं। किसान खाद के लिए भूखा प्यासा सुबह से ही खाद केंद्रों में लाइन में लगकर कड़ी धूप में युद्ध की लड़ते हुए जब किसान को खाद नहीं मिलती तो किसान मायूस घर लौट जाता है। किसानो की समस्याओं को देखते हुए हमीरपुर डीएम घनश्याम मीना खुद सहकारी समितियों खाद केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। तहसील सदर, ब्लॉक कुरारा के सभी सहकारी समितियों का निरीक्षण के दौरान केंद्र के सचिवों को सख्त निर्देश दिए गए कि टोकन प्रणाली के आधार पर ही किसानो को खाद मिले
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 10, 2025 15:19:02Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुईं. बैठक में जिप सदस्य विकास महतो ने जिला परिषद की परिसम्पत्तियों की जाँच CBI एवं ED से कराने की मांग उठाई. इस मांग को विकास महतो ने पोस्टर के साथ उठाया. इस मांग का बाकी सदस्यों ने भी समर्थन किया.विकास महतो ने बताया कि जिला परिषद की कई परिसंपत्तियों पर आज अवैध रूप से व्यवसाय वर्ग का कब्जा है.जिसके चलते जिला परिषद को आमदनी नहीं हो पा रही है.यूनियन क्लब टेक्स्टाइल मार्केट, कांग्रेस भवन ऐसे कई परिसंपत्ति है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला परिषद के पदाधिकारी भी शिथिलता बरते हुए हैं.उन्होंने कहा जिला परिषद की परिसम्पत्तियों की रक्षा हो इसके लिए ED, CBI से जाँच की मांग की गई है. उन्होंने अपने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याएं भी उठाई एवं बिजली विभाग के द्वारा बिजली विभाग का बकाया होने पर सीधे FIR किए जाने के मामले पर भी आपत्ति जताई.इधर बोर्ड की बैठक में शामिल हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी जिला परिषद की परिसंपत्तियों की जाँच CBI व ED से कराने की मांग का समर्थन किया.साथ ही उन्होंने बैठक में कई विभागों के पदाधिकारियों के बैठक में शामिल नहीं होने का मुद्दा उठाया एवं नाराजगी जताते हुए डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक दंडाधिकारी से इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की.
बाइट --- शारदा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष
बाइट--- मो इस्राफील लाल जिप सदस्य
बाइट--- विकास महतो, जिप सदस्य
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 10, 2025 15:18:30Jaipur, Rajasthan:
anchorvo बारां के उप वन संरक्षक अनिल यादव को मंत्री संजय शर्मा ने आज विधानसभा में निलंबित करने के आदेश दिये,,,,डीएफओ के खिलाफ भ्रष्टाचार,वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण के अलावा पेड़ों की कटाई जैसी गंभीर शिकायतें मिली थीं,,,,यादव के खिलाफ अनुशासनहीनता की भी गंभीर शिकायतें मिल रहीं थी,,मंत्री संजय शर्मा की घोषणा के तत्काल बाद वन विभाग ने निलंबन के आदेश जारी कर दिये
byte संजय शर्मा वन एवं पर्यावरण मंत्री
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowSept 10, 2025 15:17:50Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर सरकारी ऑफिस में शराब पार्टी गवर्नमेंट प्रेस में चल रही शराब पार्टी तीन कर्मचारी कर रहे शराब पार्टी जी मीडिया के कैमरे को देखकर मची अफरा तफरी
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowSept 10, 2025 15:17:16Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
मकान का छज्जा गिरने से हुआ हादसा
4 से 5 लोग मलवे में दबे ,रेस्क्यू कर सभी को निकाला बाहर,
एक ही परिवार के बताए जा रहे है सभी लोग ,
एक मासूम की मौत की सूचना,
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी
लोगों को मलवे से निकालने का काम जारी
थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा का मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowSept 10, 2025 15:16:54Ajmer, Rajasthan:
पदम कोठारी।
9829070420
किशनगढ़
नए बस स्टैंड के बाहर दिनदहाड़े युवकों के बीच हुई झड़प से इलाके में सनसनी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ युवक अचानक बाइक सवार से उलझ पड़े और देखते ही देखते शुरू कर दी मारपीट
इसी दौरान एक युवक ने हवा में बंदूक लहराकर फैलाई दहशत,गोली तो नहीं चली, लेकिन बंदूक देख मौके पर मच गई अफरा-तफरी
हमलावरों ने युवक के साथ शुरू कर दी मारपीट, किसी तरह बाइक मौके पर ही छोड़ दी और जान बचाकर भाग निकला बुलेट सवार
इस बीच हमलावर युवक गाली-गलौज करते हुए बंदूक लहराते रहे और फिर मौके से हो गए फरार
घटना की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस तत्काल पहुंची मौके पर और स्थिति का लिया जायजा
इलाके में अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में है दहशत का माहौल
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मदनगंज थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowSept 10, 2025 15:16:42Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर:-युवाओं में नही थम रहा रीलबाजी का नशा,
रील बनाने के लिए नियमों की अनदेखी कर ई रिक्शे पर किया स्टंट,
फेमस होने की चाह में नही रहा कार्रवाई का भय,
गोविंदा नाम के युवक ने जान जोखिम में डाल कर स्टंट करते हुए बनाई रील,
स्टंटबाजी करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट,
युवक का स्टंटबाजी करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
कुरारा थाना इलाके के हमीरपुर कदौरा स्टेट हाइवे 91 का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
0
Report
VPVinay Pant
FollowSept 10, 2025 15:16:30Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– लेन ड्राइविंग सिस्टम को लेकर जयपुर रेंज में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 5 सितंबर तक वाहन चालकों से समझाइश की गई और उसके बाद 6 सितंबर से चालान काटने की कार्रवाई शुरू की गई। जिसके तहत जयपुर रेंज के कोटपूतली–बहरोड और जयपुर ग्रामीण जिले में 4 दिन में 70 लाख रुपए की चालन राशि पुलिस ने जमा की है। विशेष अभियान के तहत विभिन्न कैटेगरी में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
वीओ 1– जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि लेन ड्राइविंग सिस्टम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। विशेष अभियान के तहत जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए हैं। इसके साथ ही हाईवे पर संकेतक लगाकर वाहन चालकों को उनकी लेन और स्पीड के बारे में जानकारी दी गई है। इसके बावजूद भी यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा की गई समझाइश काफी काम आई है और अधिकतर वाहन चालक लेन ड्राइविंग सिस्टम की पालना कर रहे हैं।
बाइट– राहुल प्रकाश, आईजी– जयपुर रेंज
वीओ 2– जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि विशेष अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण और कोटपूतली–बहरोड जिले में हाईवे पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत लेन ड्राइविंग सिस्टम का उल्लंघन करने वाले कुल 7772 वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इसी प्रकार से रैश ड्राइविंग करने वाले 75, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 120 और नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले 2698 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। इसके अलावा एमवी एक्ट के तहत 1302 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। कुल 11967 वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है, जिनसे तकरीबन 70 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
बाइट– राहुल प्रकाश, आईजी– जयपुर रेंज
फाइनल वीओ– जयपुर रेंज के दो जिलों में 6 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक चार दिन में 70 लाख रुपए की चालान राशि वसूली गई है और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, यातायात नियमों की पालना कराने और हाईवे पर होने वाले सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
नोट– PTC लगाएं।
नोट– खबर के साथ कुछ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowSept 10, 2025 15:16:15Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा के शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा में एक मकान का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 से 5 लोग मलबे में दब गए हैं। शाहगंज क्षेत्र में सराय ख्वाजा इलाके में एक मकान का छज्जा अचानक गिर गया, जिसके नीचे एक ही परिवार के 4 से 5 लोग दब गए हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना शाहगंज पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँच गया।इस समय मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम तेज़ी से चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी प्रभावित लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 10, 2025 15:16:03Delhi, Delhi:
2 MORE MAOISTS CHARGESHEETED BY NIA IN 2023 WAYANAD KDFC OFFICE ATTACK CASE
New Delhi, 10th September 2025
The National Investigation Agency (NIA) has chargesheeted two more accused in the 2023 Maoist attack on Wayanad (Kerala) KFDC office.
In the supplementary chargesheet filed before the NIA Special Court, Ernakulam, Kerala, the two accused, Santhosh Kumar A @ Raja and H.S. Ravindra @ Kottehonda Ravi @Manoj, have been charged under various sections of IPC, Arms Act, PDPP Act, UA (P) Act and Kerala Forest Act, 1961.
The NIA had earlier chargesheeted three other accused - C.P. Moideen, Manoj P.M and P. K. Soman, in the case RC-03/2024/NIA/KOC. All five, identified as members of the proscribed CPI (Maoist) terror organisation, had been earlier arrested by NIA, which took over the investigation from the Thalapuzha police in October last year.
Armed with deadly weapons, the five accused had, on 28th September 2023, criminally trespassed into the Kerala Forest Department Corporation (KFDC) office at Wayanad. The slogan shouting CPI (Maoist) members had forcibly restrained the Manager, threatened the other staff members at gunpoint, damaged the public property, and pasted posters of CPI (Maoist) in the office premise.
Further investigation continues.
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 15:15:30Noida, Uttar Pradesh:
Prime Minister of Mauritius, Dr. Navinchandra Ramgoolam lands in Varanasi, to a ceremonial welcome & Guard of Honour.
He is received by Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and UP Minister Suresh Khanna
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowSept 10, 2025 15:15:14Gauri Kala, Uttarakhand:
OPEN PTC- रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में 14 फीट कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया
CLOSE PTC- किंग कोबरा अभी भी वन विभाग की पकड़ से दूर है
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowSept 10, 2025 15:06:35Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ------
बोकारो एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर चलाया गया बुलडोजर। एलोरा हॉस्टल विस्तारीकरण में खड़ा कर रहा था बाधा जहां इस बाधा को दूर करने को लेकर चलाया गया बुल्डोजर ताकी जल्द से जल्द बोकारो से हवाई उड़ान चालू किया जा सके।
बताते चले कि बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारिकरण को लेकर बोकारो स्टील प्रबंधन रेस हो गया है। आज इसी को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के सिक्योरिटी ने एलोरा स्थित कैंटीन तथा भवन पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान कैंटीन को धाराशायी कर दिया गया। हलांकि यदि विधिवत डोजरिंग हुआ तो पांच दर्जन से अधिक लोगों के परिवार सड़क पर आ जायेंगे। स्थानीय निवासियों की माने तो बीएसएल प्रबंधन ने 10 दिनों का समय खाली करने का दिया है यदि निर्धारित अवधि में मकान खाली नहीं हुआ तो प्रबंधन डोजरिंग कर तोड़ देगा। वैसे स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले बिजली, पानी काटे जायेंगे इसके बाद डोजरिंग होगा।
बाइट-- एलोरा हॉस्टल निवासी
1
Report
SKSHIV KUMAR
FollowSept 10, 2025 15:06:25Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में खुद को एक जनप्रतिनिधि का प्रतिनिधि बताने वाले ने सरकारी मंडी को ही डांस फ्लोर बना दिया। यहां बच्चों के मुंडन संस्कार में बार-बालाओ ने जमकर अश्लील डांस किया। इस दौरान लोग बार-बालाओ के साथ मौज मस्ती कर रहे थे।इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर दी। बताया जा रहा है कि सरकारी मंडी में चल रहा कार्यक्रम बिना पुलिस के अनुमति के किया जा रहा था। पुलिस के पहुंचते ही बार बालओ के साथ डांस कर रहे आयोजन नरेंद्र मिश्रा समेत सभी मौके से फरार हो गए। बार बालाओ का अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
1
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर: शनिवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत पीपल चौराहे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। पिंक बूथ चौकी के सामने दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर शहर के व्यस्ततम चौराहों पर सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है।
3
Report