Back
चिरमिरी की सड़कों में गड्ढे, कांग्रेस ने फावड़ा-तगाड़ी से भर डाला
SASARWAR ALI
Sept 10, 2025 12:26:06
एंकर - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के नगरपालिक निगम चिरमिरी में मुख्य सड़कों की बदहाल स्तिथि को लेकर कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया था । एक दिन पहले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षदों ने सड़क पर हुए गड्ढ़े को भरने का काम किया । कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ मे फावड़ा और तगाड़ी लेकर बड़ी बाजार से हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग में हुए गड्ढ़े को भरने का काम किये । कांग्रेस ने अपने खर्चे से जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर इस काम को किया । इनके द्वारा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कार्यालय के सामने भी सड़क पर हुए गड्ढ़े को भरा गया । कांग्रेस ने सड़क की बदहाल स्तिथि को लेकर मेयर और आयुक्त को जिम्मेदार बताया और कहा कि जनता को हो रही परेशानी से इन्हें कोई लेना देना नही है । वही कांग्रेस के इस तरह के प्रदर्शन को लेकर यहां के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई काम नही बचा है इनकी सरकार रहते इन्हें गड्ढा नजर नही आता था । सड़क मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत है बरसात के बाद इस पर काम शुरू होना है... कांग्रेसी जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि 22 महीने की सरकार को हो गया है चिरमिरी के सड़कों की पैच रिपेयरिंग तक नहीं कर पा रहे हैं। मंत्री जी सर्फ करोड़ों रुपए की विकास बताए हैं, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक भी विकास कार्य बता दे चिरमिरी में हुआ है...चिरमिरी निगम में भाजपा सरकार बने 7 महीने में हो गए क्षेत्र में विकास के लिए एक भी ईट नहीं रखा गया है।
बाइट 1 राहुल भाई पटेल कांग्रेस पार्षद
बाइट 2 श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री
बाइट - अशोक श्रीवास्तव (कांग्रेस जिला अध्यक्ष)
पीटीसी सरवर अली
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Deo Gaon, Uttar Pradesh:
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांदा मार्ग में चौड़ीकरण के कार्य में बन रही पुलिया में घटिया निर्माण कराया जा रहा है। मानको को ताक में रखकर बनाई जा रही पुलिया में घटिया ईट के साथ बालू में पत्थर की डस्ट मिलाकर मसाला लगाया जा रहा है।
कस्बे से गुजरे बांदा मार्ग में चौड़ीकरण का कार्य शुरू है देवगांव चौराहा एंव रानी लक्ष्मीबाई तिराहा के मध्य एक पुलिया है। इसका भी चौडीकरण हो रहा है पाइप डालकर बनाई जा रही है। पुलिया में मानकों को ताक में रखकर कार्य हो रहा है।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowSept 10, 2025 15:31:08Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर-
नाम-दीपक अग्रवाल
मोबाइल नम्बर-9928092000
जिला-श्रीगंगानगर
लोकेशन-अनूपगढ़
अनूपगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़
अनूपगढ़ में घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते अनूपगढ़ शहर के लिए हुआ खतरा,
गाँव 80 जीबी के पास डेढ़ बीघे में बना बांध हुआ क्षतिग्रस्त,
अगर बांध टूटता है तो मात्र 15-20 मिनट में अनूपगढ़ शहर में पहुंच जाएगा पानी,
SDM सुरेश राव सूचना मिलने पर टीम के साथ पहुंचे मौके पर,
समझाइस के बाद किसान जसवीर सिंह के खेत से मिट्टी खुदवाकर बांध कर रहे है मजबूत,
समय रहते स्तिथि सम्भालने पर SDM का जताया आभार,
Twitter ID
@ deepak_92000
@ sriganganagardm
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowSept 10, 2025 15:30:43Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
प्रीति सैनी
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सांस्कृतिक सेवा पखवाड़ा
कला और संस्कृति विभाग की सचिवालय में हुई मीटिंग
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए भव्य आयोजन और सफाई अभियान के निर्देश
पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग और शिक्षा विभाग मिलकर करेंगे आयोजन
युवाओं और विद्यार्थियों को कला, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने पर रहेगा फोकस
पखवाड़े में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, नाटक, लोकनृत्य और संगीत समारोह
गांधी जयंती तक चलने वाला पखवाड़ा देगा सेवा, संस्कार और संस्कृति का संदेश
पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों पर चलेगा विशेष सफाई अभियान
शासन सचिवालय की बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव और आयुक्त समग्र शिक्षा अनुपमा जोरवाल रहे मौजूद
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 10, 2025 15:30:33Ganderbal, :
Authorities have suspended the licenses of three eateries including two restaurants and a Dhaba in Kangan area of central Kashmir’s Ganderbal district after food samples collected from them were found substandard during laboratory testing.
An official of the Food Safety Department Ganderbal Said that last week a checking squad of Revenue, Police and Food Safety Department headed by SDM Kangan Nazir Ahmad during an inspection lifted food and other samples from several restaurants in Kangan for routine checks. “The samples were sent to the laboratory where three of these failed mandatory food quality tests after which the licenses of three restaurants including a Dhaba have been suspended,” he said.
He further said that legal action will be initiated against the concerned establishments under the Food Safety Act.
The restaurants whose licenses have been suspended include Shahi Tehzeeb, Pathan Restaurant, and Bajad Restaurant.
Byte1:-SDM Kangan Nazir Ahmad.
0
Report
MPMahesh Pareek
FollowSept 10, 2025 15:30:10Jaipur, Rajasthan:
महेश पारीक, जयपुर
9829793993
दाने दाने में केसर का दम का दावा करने वाले शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस
राज्य उपभोक्ता आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
गजेंद्र सिंह ठाकुर की अपील पर दिए आदेश
अपील में अधिवक्ता सुमन शेखावत ने बताया
विमल पान मसाला के हर दाने में केसर का दावा है भ्रामक
केसर की बाजार में कीमत है करीब 4 लाख रुपए किलोग्राम
जबकि पान मसाला का पाउच आता है 5 रुपए का
अपील में इन कलाकारों को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार भी वापस लेने की गुहार
साथ ही पान मसाला का उत्पादन व विक्रय रोकने सहित 50 लाख रुपए का दंड लगाने की है गुहार
अपील में जिला आयोग के गत 12 अगस्त के आदेश को दी है चुनौती
जिला आयोग ने परिवाद को किया था खारिज
0
Report
Deo Gaon, Uttar Pradesh:
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहाल के राजनंदनी पैलेस में आर्य समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती एवं संगठन की 150वीं स्थापना वर्ष पर 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
कार्यक्रम रमेश चंद्र आर्य की अध्यक्षता में हुआ।सम्मेलन के मुख्य अतिथि आर्य वीर दल के प्रांतीय संचालक पंकज आर्य ने बताया कि प्रदेश से तेरह हजार आर्य वीर एवं आर्य समाज के कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने की रूपरेखा तय की गई।
2
Report
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जनपद के किसानो की सबसे बड़ी समस्या खाद की किल्लत बनी हुई हैं। किसान खाद के लिए भूखा प्यासा सुबह से ही खाद केंद्रों में लाइन में लगकर कड़ी धूप में युद्ध की लड़ते हुए जब किसान को खाद नहीं मिलती तो किसान मायूस घर लौट जाता है। किसानो की समस्याओं को देखते हुए हमीरपुर डीएम घनश्याम मीना खुद सहकारी समितियों खाद केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। तहसील सदर, ब्लॉक कुरारा के सभी सहकारी समितियों का निरीक्षण के दौरान केंद्र के सचिवों को सख्त निर्देश दिए गए कि टोकन प्रणाली के आधार पर ही किसानो को खाद मिले
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 10, 2025 15:19:02Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुईं. बैठक में जिप सदस्य विकास महतो ने जिला परिषद की परिसम्पत्तियों की जाँच CBI एवं ED से कराने की मांग उठाई. इस मांग को विकास महतो ने पोस्टर के साथ उठाया. इस मांग का बाकी सदस्यों ने भी समर्थन किया.विकास महतो ने बताया कि जिला परिषद की कई परिसंपत्तियों पर आज अवैध रूप से व्यवसाय वर्ग का कब्जा है.जिसके चलते जिला परिषद को आमदनी नहीं हो पा रही है.यूनियन क्लब टेक्स्टाइल मार्केट, कांग्रेस भवन ऐसे कई परिसंपत्ति है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला परिषद के पदाधिकारी भी शिथिलता बरते हुए हैं.उन्होंने कहा जिला परिषद की परिसम्पत्तियों की रक्षा हो इसके लिए ED, CBI से जाँच की मांग की गई है. उन्होंने अपने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याएं भी उठाई एवं बिजली विभाग के द्वारा बिजली विभाग का बकाया होने पर सीधे FIR किए जाने के मामले पर भी आपत्ति जताई.इधर बोर्ड की बैठक में शामिल हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी जिला परिषद की परिसंपत्तियों की जाँच CBI व ED से कराने की मांग का समर्थन किया.साथ ही उन्होंने बैठक में कई विभागों के पदाधिकारियों के बैठक में शामिल नहीं होने का मुद्दा उठाया एवं नाराजगी जताते हुए डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक दंडाधिकारी से इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की.
बाइट --- शारदा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष
बाइट--- मो इस्राफील लाल जिप सदस्य
बाइट--- विकास महतो, जिप सदस्य
1
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 10, 2025 15:18:30Jaipur, Rajasthan:
anchorvo बारां के उप वन संरक्षक अनिल यादव को मंत्री संजय शर्मा ने आज विधानसभा में निलंबित करने के आदेश दिये,,,,डीएफओ के खिलाफ भ्रष्टाचार,वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण के अलावा पेड़ों की कटाई जैसी गंभीर शिकायतें मिली थीं,,,,यादव के खिलाफ अनुशासनहीनता की भी गंभीर शिकायतें मिल रहीं थी,,मंत्री संजय शर्मा की घोषणा के तत्काल बाद वन विभाग ने निलंबन के आदेश जारी कर दिये
byte संजय शर्मा वन एवं पर्यावरण मंत्री
2
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowSept 10, 2025 15:17:50Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर सरकारी ऑफिस में शराब पार्टी गवर्नमेंट प्रेस में चल रही शराब पार्टी तीन कर्मचारी कर रहे शराब पार्टी जी मीडिया के कैमरे को देखकर मची अफरा तफरी
4
Report
KAKapil Agarwal
FollowSept 10, 2025 15:17:16Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
मकान का छज्जा गिरने से हुआ हादसा
4 से 5 लोग मलवे में दबे ,रेस्क्यू कर सभी को निकाला बाहर,
एक ही परिवार के बताए जा रहे है सभी लोग ,
एक मासूम की मौत की सूचना,
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी
लोगों को मलवे से निकालने का काम जारी
थाना शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा का मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
3
Report
ADAbhijeet Dave
FollowSept 10, 2025 15:16:54Ajmer, Rajasthan:
पदम कोठारी।
9829070420
किशनगढ़
नए बस स्टैंड के बाहर दिनदहाड़े युवकों के बीच हुई झड़प से इलाके में सनसनी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ युवक अचानक बाइक सवार से उलझ पड़े और देखते ही देखते शुरू कर दी मारपीट
इसी दौरान एक युवक ने हवा में बंदूक लहराकर फैलाई दहशत,गोली तो नहीं चली, लेकिन बंदूक देख मौके पर मच गई अफरा-तफरी
हमलावरों ने युवक के साथ शुरू कर दी मारपीट, किसी तरह बाइक मौके पर ही छोड़ दी और जान बचाकर भाग निकला बुलेट सवार
इस बीच हमलावर युवक गाली-गलौज करते हुए बंदूक लहराते रहे और फिर मौके से हो गए फरार
घटना की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस तत्काल पहुंची मौके पर और स्थिति का लिया जायजा
इलाके में अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में है दहशत का माहौल
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मदनगंज थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowSept 10, 2025 15:16:42Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर:-युवाओं में नही थम रहा रीलबाजी का नशा,
रील बनाने के लिए नियमों की अनदेखी कर ई रिक्शे पर किया स्टंट,
फेमस होने की चाह में नही रहा कार्रवाई का भय,
गोविंदा नाम के युवक ने जान जोखिम में डाल कर स्टंट करते हुए बनाई रील,
स्टंटबाजी करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट,
युवक का स्टंटबाजी करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
कुरारा थाना इलाके के हमीरपुर कदौरा स्टेट हाइवे 91 का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
0
Report
VPVinay Pant
FollowSept 10, 2025 15:16:30Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– लेन ड्राइविंग सिस्टम को लेकर जयपुर रेंज में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 5 सितंबर तक वाहन चालकों से समझाइश की गई और उसके बाद 6 सितंबर से चालान काटने की कार्रवाई शुरू की गई। जिसके तहत जयपुर रेंज के कोटपूतली–बहरोड और जयपुर ग्रामीण जिले में 4 दिन में 70 लाख रुपए की चालन राशि पुलिस ने जमा की है। विशेष अभियान के तहत विभिन्न कैटेगरी में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
वीओ 1– जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि लेन ड्राइविंग सिस्टम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। विशेष अभियान के तहत जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए हैं। इसके साथ ही हाईवे पर संकेतक लगाकर वाहन चालकों को उनकी लेन और स्पीड के बारे में जानकारी दी गई है। इसके बावजूद भी यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा की गई समझाइश काफी काम आई है और अधिकतर वाहन चालक लेन ड्राइविंग सिस्टम की पालना कर रहे हैं।
बाइट– राहुल प्रकाश, आईजी– जयपुर रेंज
वीओ 2– जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि विशेष अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण और कोटपूतली–बहरोड जिले में हाईवे पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत लेन ड्राइविंग सिस्टम का उल्लंघन करने वाले कुल 7772 वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इसी प्रकार से रैश ड्राइविंग करने वाले 75, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 120 और नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले 2698 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। इसके अलावा एमवी एक्ट के तहत 1302 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। कुल 11967 वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है, जिनसे तकरीबन 70 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
बाइट– राहुल प्रकाश, आईजी– जयपुर रेंज
फाइनल वीओ– जयपुर रेंज के दो जिलों में 6 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक चार दिन में 70 लाख रुपए की चालान राशि वसूली गई है और आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, यातायात नियमों की पालना कराने और हाईवे पर होने वाले सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
नोट– PTC लगाएं।
नोट– खबर के साथ कुछ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowSept 10, 2025 15:16:15Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा के शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा में एक मकान का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 4 से 5 लोग मलबे में दब गए हैं। शाहगंज क्षेत्र में सराय ख्वाजा इलाके में एक मकान का छज्जा अचानक गिर गया, जिसके नीचे एक ही परिवार के 4 से 5 लोग दब गए हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना शाहगंज पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँच गया।इस समय मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम तेज़ी से चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी प्रभावित लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
0
Report