Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
पटना में बारिश का यलो अलर्ट, जानें क्या करें!
SKSundram Kumar
Aug 19, 2025 03:45:30
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है बिहार के 21 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट, अन्य जिलों में मौसम सामान बना रहेगा. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, खगड़िया, जमुई, बांका, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर इन जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की बारिश और 40KM/H रफ्तार से हवा चलेगी बिहार में 21 अगस्त के बाद फिर मजबूत होगा मानसून आज भी राजधानी पटना के लोगों को उमश भरी गर्मी देखने को मिलेगी
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 19, 2025 06:07:32
Delhi, Delhi:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच मुलाकात की चर्चा तो पूरी दुनिया में हो रही है लेकिन इन सब के बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सबका ध्यान उस वक्त अपनी ओर खींचा, जब व्हाइट हाउस में उनका नमस्ते वाला अंदाज देखने को मिला। दरअसल, नमस्ते... हाथ जोड़कर अभिवादन करने की एक भारतीय परंपरा है और मेलोनी को कई बड़े मौकों पर इसी अंदाज में लोगों का अभिवादन करते हुए देखा गया है। इससे पहले इटली में जी-7 समिट के दौरान भी नेताओं का नमस्ते करके स्वागत किया था।

0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Aug 19, 2025 06:03:55
Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर में पंचायत चुनावों में धांधली और कांग्रेस नेताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर जोरदार नारेबाजी कर भाजपा का पुतला दहन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोंट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधियों का हथियारों के बल पर अपहरण हुआ और चुनाव में खुलेआम लूट व दबाव की राजनीति हुई। कांग्रेस ने इसे निंदनीय बताते हुए कड़ा विरोध जारी रखने की चेतावनी दी। Byte 01-भगत डसीला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Aug 19, 2025 06:03:44
Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavendra singh Location basti up 1908zup_bst_munna_bhai बस्ती जिला अस्पताल में अजब गजब मामला सामने आया है, जिसको सुन कर आप हैरान हो जाएंगे, इमरजेंसी वार्ड में लोगों ने एक मुन्ना भाई एमबीबीएस को पकड़ा जो बकायदा मास्क और गले में आला लगाए मरीजों का इलाज कर रहा था और यही नहीं अपने आप को सीनियर डॉक्टर बता कर गंभीर मरीजों का इलाज कर रहा था, जब लोगों को शक हुआ तो मौके से धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। बस्ती जिला अस्पताल में अगर आप को इलाज करवाना हो तो सावधान हो जाइए, क्या पता आप को कोई मुन्ना भाई एमबीबीएस मिल जाए और बेहतर इलाज की आप की जान पर बन आए, ऐसा ही एक मामला बस्ती जिला अस्पताल में आया रूधौली थाना के लक्ष्मी नारायण अपनी पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां पर उन्हें 2 घंटे तक इलाज नहीं मिला, जिससे मरीज की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से मौत हो गई, इमरजेंसी वार्ड में राज कुमार नाम का मुन्ना भाई एमबीबीएस डॉक्टर मिला जो अपने आप को सीनियर डॉक्टर बता रहा था, इस से जब लोगों ने मरीज की हालत गंभीर होते देख इलाज के लिए बोला गया तो अपने आप को सीनियर डॉक्टर बताने वाले राज कुमार ने कहा कि मैं अभी वॉर्डन से पूछ कर बताता हूं क्या दवा चलनी है, जिसके बाद लोगों का शक यकीन में बदल गया कि यह फर्जी डॉक्टर है, जिसके बाद लोगों ने उसे धर दबोचा, और पुलिस के हवाले कर दिया। जिला अस्पताल के एसआईसी डॉक्टर खालिद रिजवान ने बताया कि सूचना मिली कि कोई अननोन व्यक्ति अस्पताल में आया है, जब लोगों को शक हुआ तो उस को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, उस के खिलाफ परिजनों से तहरीर दिल कर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जहां तक मरीज के मरने की बात है तो उस की सांस फूल रही थी ऑक्सीजन बहुत कम हो गया था, मैं खुद वहां गया और उस का प्रॉपर इलाज किया गया, इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की गई, सांस ज्यादा फूलने और ऑक्सीजन का होने की वजह से इलाज के दौरान उस की मौत हो गई। बाइट1 डॉक्टर खालिद रिजवान, एसआईसी, जिला अस्पताल बाइट2 मृतिका के पति बाइट3 मृतिका की बहु बाइट4 आलोक मिश्रा, तीमारदार
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 19, 2025 06:03:27
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर.....अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 17 दिनों से जारी धरना और 6 दिन से चल रही भूख हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है। देर रात छात्रों के भारी हंगामे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सभी मांगें मान ली हैं। कुलपति ने खुद भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया। वीओ....दरअसल, एएमयू में फीस वृद्धि और छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे थे। रजिस्टार ऑफिस पर छात्रों ने देर रात जमकर हंगामा भी किया। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन को छात्रों की मांगें माननी पड़ीं। अब दिसंबर से पहले छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे और फीस में सिर्फ 10% की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा छात्रों से जुड़ी अन्य मांगों पर भी सहमति जताई गई है। आंदोलन खत्म होने के बाद कैंपस का माहौल सामान्य होने की उम्मीद है। छात्रों ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से छात्र संघ चुनाव एएमयू के लिए ऐतिहासिक कदम होगा।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Aug 19, 2025 06:03:14
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info - बांदा में खाद की किला चल रही है जिसके चलते किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई दिनों से सोसाइटियों के चक्कर लगा लगाकर किसान परेशान हो गया है और अब किसानों का अध्याय टूटने लगा है आकर्षित किसानों ने परेशान होकर हाईवे पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि उनके डॉक्यूमेंट जमा करवा लिए गए हैं सुबह से भूखे प्यासे खाद के लिए बैठे हैं और अब कह रहे हैं कि जिनके खाता है सिर्फ उन्हीं को खाद मिलेगी। फासले खराब हो रही है और जिम्मेदार सुन नहीं रहे हैं। दिन दिन भर भूखे प्यासे बैठकर हम लोग खाद लेने आते हैं लेकिन खाद की उपलब्धता नहीं कराई जा रही है साथ ही कुछ चिन्हित लोगों को खाद दे दी गई है और हम लोगों को खाद नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते हम लोगों ने आज यह जाम लगाया है। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बूझकर किसानों से जाम खुलवा दिया है। और जल्दी खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है। आपको बता दें कि बांदा जिले की सभी तहसील क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत चल रही है जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाइट - महिला किसान बाइट - किसान
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Aug 19, 2025 06:02:57
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
वोटर अधिकार यात्रा के काफिले का दूसरे दिन का एक वीडियो औरंगाबाद में बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है । वॉयरल हो रहे इस वीडियो में नबीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के वाहन पर सवार लोगो को कुछ लोगो द्वारा पीटा जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि अपना वाहन पीछे पीछे लेकर चलो । हालांकि वीडियो में कौन लोग मारपीट कर रहे हैं इसका खुलासा नहीं हो सका है लेकिन जानकारी के मुताबिक राजद के संजय यादव के बॉडी गार्ड्स द्वारा मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया गया । कारकेड में हुए इस मारपीट के कारण गाड़ियों का काफिला कुछ देर रुका रहा मगर थोड़ी ही देर में सबकुछ शांत हो गया ।इधर यात्रा के दौरान हुए मारपीट के बाद यहां का सियासी पारा गर्म है और लोगो के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है । बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभी सिर्फ अंगरक्षकों की ही पिटाई हुई है और उन्होंने इशारों में कहा कि अभी बहुत कुछ बाकी है । मारपीट की इस घटना पर पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा कि इसे कहीं से भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है । उन्होंने कहा कि महागठबंधन से जुड़े सभी दलों के लोग इसी मूड और मिजाज के हैं , उनसे ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है । बाईट-1-सैयद शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता , बीजेपी बाईट-2-सुशील कुमार सिंह , पूर्व बीजेपी सांसद , औरंगाबाद
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Aug 19, 2025 06:02:28
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1908ZBJ_RAM_GOLI CHALI_R एंकर --वीओ -- रामगढ़ सीसीएल आउट सोर्सिंग कंपनी पीएसएमई में घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दें पर्चा छोड़ा,कंपनी के वर्करों में भय का माहौल बना रामगढ़ जिले के भुरकुंडा बरका सयाल क्षेत्र के सयाल डी परियोजना पीएसएमई कंपनी में घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी, इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, शिवलाल गुप्ता घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल कर कंपनी के लोगों से पुछताछ की गई,घटना के संबंध में पीएसएमई कंपनी इंचार्ज कुंदन व सिक्योरिटी गार्ड ने बताया एक ब्लेक स्कूटी पर सवार होकर दो लोग पहुंचे थे और एक राउंड कंपनी के मेन गेट में फायरिंग कर पर्चा छोड़कर वापस सयाल की ओर भाग निकला, अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में गेट पर छेद हो गई,पूरे मामले पर पुलिस द्वारा कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है कि घटना किस गिरोह के द्वारा दी गई है, फिलहाल पुरे इलाके मे दहशत का मौहोल है.बाईट --कुंदन कुमार ( शुरक्षा प्रहरी )
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Aug 19, 2025 06:02:18
Pakur, Jharkhand:
सलग - वाटर / 19 AUG एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले में लगातार हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है...गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है...जिससे नीचले इलाके में निवास कर लोग डरे सहमे है...पिछले दिनों तक लगातार बारिश हुई है, बारिश होने से लोग परेशान तो है ही, उसके साथ-साथ गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है...बारिश के कारण पाकुड़ सदर प्रखंड के कई पंचायत के दर्जनों गांव ओर टोला में जल जमाव ओर गंगा का पानी घुस गया है...पाकुड़ सदर प्रखंड के गंधाईपुर, हरीगंज,डांगापाड़ा, चांदपुर सहित गांव के कई टोलों में बारिश ओर गंगा नदी का पानी घुस गया है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं...बाढ़ के पानी के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है... सडके भी पानी में डूब गया है जिससे आवागामन में काफी परेशानी हो रही है... कई विद्यालय ओर आँगन बाड़ी केंद्र के चारो तरफ पानी भर गया है... जिससे स्कूली बच्चे ओर आँगनबाड़ी के नन्हालो को काफी परेशानी हो रही है...और पीने के पानी ओर खाद्य सामग्री की समस्या उत्पन्न हो गई है...इन टोला के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है...सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं...जिससे सैकड़ों ग्रामीण इन दिनों परेशान हैं... प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण गंगा और बांसलोई नदी, मसना नदी का पानी उफान पर है...इन नदियों का पानी गांव में घुस गया है...कई दर्जन घरों में रहने वाले लोग परेशान हैं... ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं... अनाज-सब्जी लाने के लिए उन्हें पानी से होकर जाना पड़ रहा है....सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है...ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पीने के पानी के लिए दूसरे गांवों में जाना पड़ता है...ग्रामीणों ने बताया कि सभी प्रभावित गांव निचले इलाकों में हैं...उन्हें हर साल इस समस्या का सामना करना पड़ता है...अगर इसी तरह रहा तो लोग बीमारियों का शिकार भी होना पड़ेगा हैं... बाइट-1-,मोरसालीम शेख, पीड़ित ग्रामीण बाइट-2-आसिफ शेख,स्थानीय ग्रामीण बाइट-3-सुफियान,स्थानीय ग्रामीण बाइट-4-जोहरुल शेख, पीड़ित युवक बाइट-5-ग्रामीण बाइट-6-बेलाल,पीड़ित युवक
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Aug 19, 2025 06:02:08
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिला मुख्यालय के लालघाटी थाना क्षेत्र में करेड़ी नाके के पास सोमवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बाईहेड़ा निवासी राजेंद्र उम्र 44 और मानसिंह उम्र 46 के रूप में हुई है। दोनों शाजापुर से अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वाहन और चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र अविवाहित था।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Aug 19, 2025 06:00:10
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर। गुज़िश्ता दिनों दिल्ली के निजामुदीन इलाके में पत्ते शाह की दरगाह पर बड़ा हादसा हुआ,जिसमें 5 की मौत कई ज़ख़्मी हुए थे। इस हादसे के बाद अब अजमेर शरीफ दरगाह की कमज़ोर इमारतों, हुजरों को लेकर भी मकामियो में डर और खौफ़ पैदा हो गया है। ऐसे में अजमेर दरगाह खादिमों की तंज़ीम चिश्तिया महाराज फाउंडेशन ने दरगाह सेक्यूरिटी को लेकर सवाल खड़े कर दिए है। फाउंडेशन के प्रेसिडेंट सैय्यद फ़रीद महाराज ने कमेटी को अलर्ट करते हुए कहा कि दरगाह की पुरानी बिल्डिंग के रख रखाव और ज़ायरीन की हिफ़ाज़त के ऐतबार से एक्सपर्ट इंजीनियर के ज़रिए सटीक जानकारी रखनी होगी। फ़रीद महाराज का इल्जाम है कि कमेटी को 4 सालो से दरगाह आहते की 7 सौ साल पुरानी बिल्डिंग स्टेचर ऑडिट का मुतालेबा किया जाता रहा है लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। ऐसे में जिस तरह निज़ामुद्दीन इलाके में पत्ते शाह दरगाह में हादसा हुआ है उसी तरह अजमेर दरगाह में कोई हादसा ना हो इसका दरगाह कमेटी को खास ख़्याल रखना होगा। महाराज ने कहा कि मरकज़ी वजारत अक्लियती अमूर,सीएमओ,जिला इंताजमिया और दरगाह कमेटी को मास्टर प्लान के तहत मशवरा दिए गए। इसके अलावा दरगाह से जुड़े लोग दरगाह तरक्की के लिए अपना इमदादी तआवुन भी करने को तैयार है फिर भी कोई तवज्जो नही दिया जा रहा है। ग़ौरतलब है कि अजमेर दरगाह में 2 जुलाई को हुजरा नम्बर 114 की छत की दीवार और छज्जा गिरा था और 15 जुलाई को हमीदिया दालान की छत का प्लास्टर गिरा था। जिसकी वजह से दरगाह में हादसा तो हुआ मगर कोई जानी नुकसान नही हुआ। इस हादसे के बाद मुस्लिम तंज़ीमो और सियासी लीडरान ने दरगाह आहते की ज़र्ज़र इमारतो और ज़ायरीन की सेक्यूरिटी का मुद्दा भी उठाया। यही वजह है कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पत्ते शाह की दरगाह में हादसे के बाद चिश्तिया महाराज फाउंडेशन ने दरगाह इमारतों की हिफ़ाज़ती तहफ़्फ़ुज़ पर सवाल खड़े किए है। वही दूसरी जानिब दरगाह नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान के मुताबिक़ दरगाह के ज़र्ज़र हुजरो और तमाम कमजोर इमारतो को दुरुस्त कराने का काम शुरू कर दिया गया है। एक्सपर्ट के मशवरा के बाद ही दरगाह आहते के ज़र्ज़र हुजरे और दरों दीवारों को जल्द रिपेयर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे इख़्तियारत में आने वाले तमाम तरक्कियाती, तहफ़्फ़ुज़ी काम 4 से 6 महीने में मुक़म्मल कर लिए जाएंगे। दरगाह से जुड़े लोगों का तआवुन और राय मशवरा से ही सब काम किये जा रहे है। ज़ायरीन की बढ़ती तादाद को देखते हुए उम्मीद है कि संदली गेट और महफ़िल खाना के पास वाला गेट आगामी उर्स से क़ब्ल ही चौड़े करवा दिए जाएंगे। बाईट, सैय्यद फ़रीद महाराज,प्रेसिडेंट,चिश्तिया महाराज फाउंडेशन,अजमेर शरीफ़ ( सफेद टोपी सफेद कपड़े,गले मे गमछा ) बाईट, मोहम्मद बिलाल खान,नाज़िम दरगाह,अजमेर शरीफ़ ( हरी टोपी,स्काई ब्ल्यू शर्ट,दफ़्तर में बैठे हुए बाईट )
0
comment0
Report
Aug 19, 2025 06:00:08
Mumbai, Maharashtra:

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में लगातार तीसरे दिन भी तेज बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने मुंबई समेत आसपास के जिलो में भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है।

पिछले तीन दिन से मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि, मुंबई को अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है

14
comment0
Report
Aug 19, 2025 05:59:36
Mumbai, Maharashtra:

मुंबई में लगातार बारिश का हालात बिगड़ने लगे हैं। मंगलवार को भी तेज बारिश जारी है। इसके कारण कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। बिक्रोली में कल सुबह 8.30 बजे से लेकर आज सुबह 8.30 बजे तक 255mm बारिश हुई।…कल की तरह आज भी BMC ने मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद रखे हैं। साथ ही कई सभी गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस बंद रखे गए हैं। मुंबई में बारिश के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हो रही है।…मुंबई में सड़कों पर 2-4 फीट तक पानी भरा है। मुंबई में अंधेरी सब-वे भी पानी भरने के कारण बंद है। राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। कई लोग घायल हैं।

2
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 19, 2025 05:48:13
Morena, Madhya Pradesh:
* गुना -चाचौड़ा के बाघ बागेश्वर मंदिर में फिर हुई चोरी* *दान पेटी तोड़कर पैसे चुरा ले चोर* *चैनल गेट का ताला तोड़कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम* *चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद*
5
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 19, 2025 05:47:54
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1908ZRJ_PRTP_KATHA_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु एंकर/इंट्रो : श्री सिद्ध क्षेत्र तपोभूमि दीपनाथ महादेव की पावन धरा पर सोमवार से श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। कलश यात्रा श्री केशवराय मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल श्री दीपनाथ मंदिर परिसर पहुंची। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। ढोल-ढमाकों और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा के बाद कथा का शुभारंभ हुआ। कथा वाचन का दायित्व पूज्य भूमिधर्यो चैतन्य जी महाराज पशुपतिनाथ महादेव चैतन्य आश्रम मंदसौर निभा रहे हैं।
5
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 19, 2025 05:47:43
DMC, Chandigarh:
मुख्यमंत्री आवास में हरियाणा भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसकी रक्षा मंत्री करेंगे। बैठक को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि बैठक में भाजपा जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जैसे भाजपा संगठन पर्व बना रही है और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा संगठन विस्तार किया जा रहा है इसको लेकर सभी नेताओं से बातचीत की जाएगी इसके अलावा जिन 42 सीटों पर बीजेपी हार गई थी उन सीटों को लेकर भी चर्चा की जाएगी ताकि उन सीटों में पार्टी को मजबूत किया जा सके और अगले चुनाव में पार्टी और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करें। पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि भाजपा तो हमेशा चुनाव की तैयारी में लगी रहती है और इस बैठक को 2029 की तैयारी कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी तो आधी अधूरी टीम बनाई है फिलहाल कांग्रेस को भाजपा की बराबरी करने का सपना नहीं देखना चाहिए। 11 साल में पहली बार थोड़ी बहुत टीम बनी है जिनका भरोसा नहीं की कितने दिन चलेगी। 121- ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष 121- सत्य प्रकाश जरावता, पूर्व विधायक नोट - एंडिंग एडिट कर देना, कैमरामैन का नाम 2 बार बोला है
5
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top