अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच मुलाकात की चर्चा तो पूरी दुनिया में हो रही है लेकिन इन सब के बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सबका ध्यान उस वक्त अपनी ओर खींचा, जब व्हाइट हाउस में उनका नमस्ते वाला अंदाज देखने को मिला। दरअसल, नमस्ते... हाथ जोड़कर अभिवादन करने की एक भारतीय परंपरा है और मेलोनी को कई बड़े मौकों पर इसी अंदाज में लोगों का अभिवादन करते हुए देखा गया है। इससे पहले इटली में जी-7 समिट के दौरान भी नेताओं का नमस्ते करके स्वागत किया था।
13
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन--रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
रतनगढ़ जंक्शन के पास ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
राखी बांधने 80 वर्षीय वृद्धा आई थी अपने पीहर रतनगढ़
अपने गांव जाते समय आई जोधपुर-हिंसार ट्रेन की छापेट में
सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस पहुंची मौके पर
शव को रखवाया है रतनगढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में
रतनगढ़।
राखी बांधने के लिए अपने पीहर आई 80 वर्षीय वृद्धा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जीआरपी थानाधिकारी जयराम ने बताया कि 80 वर्षीय ग्यारसी देवी राजगढ़ के गांव ख्याली की रहने वाली है, रतनगढ़ स्थित अपने पीहर राखी बांधने के लिए आई हुई थी। मंगलवार को वापिस जाते समय रेलवे स्टेशन के पास पटरिया पार करते समय प्रयागराज ट्रेन आती हुई दिखाई दी, तो वृद्धा ट्रेन से बचने के लिए दूसरे ट्रेक पर आ गई। इसी दौरान जोधपुर-हिंसार ट्रेन भी स्टेशन पर पहुंच गई, जिसकी चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतका की शिनाख्त उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई तथा घटना से परिजनों को अवगत करवा दिया है, जिनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई संपादित की जाएगी।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
एंकर--भरतपुर जिला कलक्टर कमर चौधरी ने आज उपखण्ड भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जहां सीएचसी प्रभारी डॉ0 दीपक शर्मा सहित चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिये गये। सीएचसी के निरीक्षण पर आये जिला कलक्टर कमर चौधरी ने मरीज वार्ड, ब्लड स्टोरेज यूनिट कक्ष, दवाई वितरण केन्द्र, डाइलेसिस मशीन, लैब सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर जानकारी लेते हुए समस्याओं को सुना और जल्द समाधान का आश्वासन भी उनके द्वारा दिया गया। सीएचसी पर पहुॅचे जिला कलक्टर चौधरी ने मौजूद मरीजों से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के साथ साथ मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे मेें जाना और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने को लेकर अपील की। निरीक्षण के दौरान कलक्टर चौधरी ने कहा कि सीएचसी का निरीक्षण किया गया है जहां मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है। यहां सफाई व्यवस्था सही मिली है और प्रयोगशाला में की रही जांचों और लेवकर्मियों के कार्यों को लेकर सराहना की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौरव कपूर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा, उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा सहित चिकित्साकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे। वहीं इससे पहले उनके द्वारा छोंकरवाड़ा सीएचसी का भी निरीक्षण किया गया और भामाशाह द्वारा दी जाने वाली जमीन को भी देखा।
बाईट--कमर चौधरी जिला कलक्टर भरतपुर।
लखनऊ
*लखनऊ में दबंग बाप-बेटे ने बच्चों के ऊपर कार चढ़ाई*
*थाना आशियाना क्षेत्र का मामला है*
*हादसे में एक मासूम बच्चे की पसलियां टूटीं,2 बच्चे घायल लखनऊ के आशियाना में घटना की CCTV फुटेज सामने आई*
*कार के नीचे दबा बच्चा कार हटने पर उठकर लंगड़ाते हुए घर में भागा*
*बच्चे की पसलियों में जबरदस्त चोट आई, 3 दिन तक आईसीयू में भर्ती*
*आरोपियों ने पीड़ित के परिवार को धमकाने की कोशिश की,केस दर्ज*
*ड्राइवर चालक पुलिस की गिरफ्त में*
लखनऊ
बाइट..डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव
दिल्ली के राजा गार्डन महाजन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम दर्दनाक हादसे में मृतक केपरिजनों की निकल रही है चीख
पोस्टमार्टम कराने पहुंचे डीडीयू अस्पताल में परिजनों ने सुनाया अपना दुखड़ा
शोरूम की लापरवाही से छोड़ना चाह रहे थे नौकरी
शोरूम में लाइट जाने से हो जाता था अंधेरा ही अंधेरा
राजेश शर्मा
राजधानी दिल्ली के राजा गार्डन महाजन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में हुए चार लोगों की मौत और एक घायल दर्दनाक हादसे के बाद आज मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल में पहुंचे वहां मृतक के परिजनों की चीखेनिकल रही थी रो रो का बुरा हाल था वहीं परिजनों ने बताया कि शोरूम मालिक की लापरवाही के चलते सभी बच्चे परेशान थे क्योंकि जैसे ही शोरूम में लाइट चली जाती थी तो शोरूम में अंधेरा हो जाता था और सभी बच्चे नौकरी छोड़ने की कोशिश में थे लेकिन उससे पहले कल हादसा हो गया और इसके पीछे शोरूम मालिक की पूरी पूरी लापरवाही सामने आ रही है और वहीं परिजनों का आरोप है कि शोरूम मालिक को कई बार चेताया लेकिन जो जीने में इलेक्ट्रॉनिक का सामान रखा हुआ था उसको भी नहीं हटाया गया था और ना ही कहीं बाहर निकालने की जगह थी कल जब आग लगी तो जो कर्मचारी थे उसी आग में फंसकर रह गए क्योंकि बाहर निकलने का कोई रास्ता ही नहीं था और जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने हैमर के द्वारा दीवार तोड़ी दरवाजा थोड़ा उसके बाद घायलों को एंबुलेंस के द्वारा अस्पतालों में पहुंचाया गया था जहां चार लोगों की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था लेकिन आज दीनदयाल में पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और उन्होंने पूरी पूरी लापरवाही शोरूम मालिक की बताई इससे पहले भी दो महीने पहले शोरूम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थीऔर उन्होंने यह भी मांग की है किपुलिस उसके प्रति कार्रवाई करें और परिजनों को मुआवजा दिया जाए।
डीडीयू अस्पताल से परिजनों के साथ वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडियादिल्ली
नोट नीली शर्ट में मृतक रवि
नीली ड्रेस में आयुषी
सफेद ड्रेस और रेड चुन्नी में पायल
गाड़ी के साथ अमनदीप कौर फाइल फोटो
धौलपुर
विशिष्ट न्यायालय डकैती प्रभावित क्षेत्र धौलपुर ने गौ तस्करी के मामले में कड़ा फैसला सुनाया है। विशिष्ट न्यायाधीश राकेश गोयल ने आरोपी राम प्रकाश पुत्र डोरीलाल सैनी निवासी चाऊ की मढैया, थाना मझोला जिला मुरादाबाद (उ.प्र.) को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष का कठोर कारावास और 10,000 का जुर्माना लगाया है
विशिष्ट लोक अभियोजक सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 30 मार्च 2014 की रात करीब 1 बजे ट्रक नंबर UP21 और 4252 में लगभग 15 गायों को अवैध रूप से राजस्थान से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। सिकरौदा मोड़ पर छीतापुरा गांव के ग्रामीणों ने ट्रक को रोक लिया और तत्काल सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई मोहन सिंह ने गायों को मुक्त कराया तथा ट्रक को जप्त कर राजाखेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया।
इस प्रकरण में आरोपी चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए थे। बाद में जांच में दो आरोपियों राम प्रकाश और नोशाद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में सुनवाई के दौरान राम प्रकाश दोषी पाया गया जबकि दूसरा आरोपी नौशाद मफरूर चल रहा
byte। सतीश कुमार शर्मा विशिष्ट लोक अभियोजक
ब्रेकिंग बल्लभगढ़
बल्लभगढ़ फरीदाबाद के निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने शुरू किया निगम क्षेत्र के वार्डो का दौरा कर समस्याएं सुनने ओर मौका देखने का अभियान
निगम आयुक्त कर रहे हैं शहर के वार्ड का दौरा
पार्षद और हल्का विधायक के प्रतिनिधि एवं स्थानीय निवासियों के साथ मौके पर पहुंचकर समस्याओं कर रहे हैं मुआयना,
जिला पार्षद के कार्यालय पर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिए समस्याओं को दूर करने के निर्देश,
हर रोज एक वार्ड का करेंगे दौरा और सुनेगें समस्याएं
बाइट। धीरेंद्र खड़गटा निगमायुक्त फरीदाबाद
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले में पिछले कुछ दिनों से चोरों ने लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है,लगातार एकदम से हो रही चोरियों की वारदात से आमजन में भी भय का माहौल बना हुआ है, ऐसा ही चोरी का एक मामला सदर थाना क्षेत्र के नयागांव में देखने को मिला,जहां पर चोरों ने एक ही रात में पांच सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, चोरों ने तीन सुने मकान से सोने के जेवर और नगदी चुराई वह दो सूने मकान में सामान बिखेरा, सुबह जब ग्रामीणों को इस वारदात की खबर लगी तो ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और चोरी की वारदात की जानकारी ली,ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और कहा कि एक साथ पांच घरों में ताले तोड़ना पुलिस की गस्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं,इस पर ग्रामीणों ने कहा है कि पुलिस की गस्त अगर लगातार हो तो चोर चोरी नहीं कर सकते।
वीओ - चोरी
बाइट - मकान मालिक
बाइट - मकान मालिक
बाइट - मकान मालिक
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
कुण्डल में बीती रात्रि चोरों ने मचाई धमाचौकड़ी
तीन जगह दिया चोरी की वारदात को अंजाम
पहली वारदात सरकारी अस्पताल के समीप रामस्वरूप शर्मा के मकान में अंजाम देकर करीब 20 लाख तक के जेवरात और नगदी की चोरी
दूसरी वारदात कोलवा रोड पर रात्रि में घर में सो रही महिला के गले से सोने का जंतर काट ले गए चोर
तीसरी वारदात में चोरों ने डाबरी ढाणी राजकीय स्कूल के पास कुएं से समर्शिबल मोटर और केबल की चोरी,
चोरी की सूचना पर कोलवा थाना पुलिस, बांदीकुई सीओ रोहिताश देवंदा, बांदीकुई सीआई जहीर अब्बास ने मौके पर पहुंचकर लिया घटना का जायजा
एफएसएल टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
सीओ ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांच करने के दिए निर्देश
दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के कुंडल में बीती रात्रि को चोरों ने धमा चौकड़ी मचाते हुए तीन जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया पहली चोरी सरकारी अस्पताल के समीप रामस्वरूप शर्मा के मकान में की जहां पीड़ित का कहना है घर में रखे सोने चांदी के करीब 20 लाख रुपए की कीमत के आभूषण और नगदी चुरा ले गए चोर वहीं दूसरी वारदात कोलवा रोड पर स्थित मकान में सो रही महिला के गले से सोने का जंतर काट कर ले गए तो तीसरी वारदात डाबर ढाणी स्कूल के समीप एक कुएं से समर्सिबल मोटर और केबल चोरी कर ले गए सूचना पर बांदीकुई डिप्टी एसपी रोहिताश देवंदा , इंस्पेक्टर जहीर अब्बास और कोलवा थाना अधिकारी मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया साथ ही साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर बुलाई गई वहीं डिप्टी एसपी ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के भी पुलिस को निर्देश दिए बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
एंकर,
सायला, जालोर.
सायला उपखंड के दहिवा ग्राम में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन समारोह में कृष्णा बाल गोपालानन्द महाराज के सानिध्य व भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
सात दिवसीय कथा के अंतिम दिन भक्तों ने आध्यात्मिक शांति और भक्ति का किया अनुभव जिलाध्यक्ष राजपुरोहित ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा हमें भक्ति और प्रेम का संदेश देती है जो जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने में मदद करती है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उदयसिंह,जिला परिषद सदस्य रामाराम, महामंत्री खेतसिंह, डायालाल और सरपंच उत्तमसिंह धवेशा भी रहे मौजूद
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू नगर के वार्ड नंबर 25 धूल खेड़ा में स्थित देवनारायण मंदिर से नकदी चोरी का मामला सामने आया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी उड़ा ली। सुबह जब पुजारी पूजा करने पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। पुजारी ने तुरंत आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार दानपात्र से करीब बीस हजार रुपए चोरी हुए हैं। जानकारी मिलने पर थाना अधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल बेगू पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह वारदात ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत का कारण बनी हुई है।
बाईट - उदयलाल धाकड़ ......... ग्रामवासी
Location : Shahpura
Reporter :Pradeep Soni
Informar:Gopi Chand Yogi
Mob:8949522987
Twitter @pradeepsonizee, @gopiyogi13
शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)-
तेज रफ्तार से आ रही थार गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई
डिवाइडर से टकराकर बरसाती नाले में गिरी थार गाड़ी
हादसे में थार गाड़ी सवार 2 जने हुए घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
कुछ देर के लिए हाइवे पर यातयात हुआ बाधित
सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त गाड़ी को कराया साइड में
शाहपुरा के लोचू का बास मोड के पास की घटना
एंकर ..शाहपुरा थाना इलाके के लोचू का बास मोड के पास हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रही थार गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी बरसाती नाले में जा गिरी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में सवार 2 जने घायल हो गए। बताया जा रहा है कि थार गाड़ी जयपुर से शाहपुरा की ओर आ रही थी। लोचू का बास मोड के पास पहुंचने पर स्पीड तेज होने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान हाइवे पर ट्रैफिक बाधित हो गया। आस -पास के ग्रामीण और वाहन चालक मौके पर पहुंचे। सूचना पर शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से गाड़ी में सवार घायलों को बाहर निकलवाया और अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त गाड़ी को साइड में करवाया और ट्रैफिक सुचारू करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-फलसूण्ड
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
देर रात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत व एक घायल,
सांकड़ा थानां क्षेत्र के भिनाजपूरा गांव में रिंन्यु पावर कम्पनी के प्लांट के आगे की बताई जा रही घटना,
मृतक रमेशदान निवासी आरंग रिंन्यु पावर कम्पनी मे करता था काम,
मृतक के शव को रखवाया फलसुण्ड अस्पताल की मोर्चरी में,
जबकि गम्भीर रूप घायल संगतसिंह चोचरा को किया जोधपुर रेफर,
रिन्यू पावर कम्पनी के प्लांट आगे मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मुझे को लेकर दिया धरना,
मृतक रमेशदान चार बहनो का इकलौता भाई था l
जैसलमेर
जैसलमेर के सांकड़ा थाना क्षेत्र के खेलाणा गांव के पास एक रिन्यू सोलर प्लांट के गेट पर अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मारी जिसमें एक युवक रमेशदान निवासी आरंग की दर्दनाक मौत और एक सवार गंभीर घायल हो गया,सोलर कम्पनी में ड्यूटी के बाद प्लांट गेट से बाहर निकलते ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.....मृतक के बुजुर्ग माता व पिता, पांच साल पूर्व शादी हुई थी जिसका तीन साल का लड़का है व एक छ माह की बेटी है वहीं चार बहनो का इकलौता भाई भी मृतक रमेशदान आरंग थाl
घटना की जानकारी मिलते ही सांकड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच एसएचओ राणसिंह सोढ़ा ने घटनास्थल का जायजा लेकर वाहन की तलाश तेज कर दी है...... पुलिस ने मृतक के परिजनों से वार्ताकर उच्चधिकारियों को सूचना दी है वहीं सोलर कम्पनी गेट के आगे धरने पर पीड़ित व ग्रामीण बैठकर न्याय की गुहार लगा रहे है......मृतक व घायल को मुआवजा राशि व पैंशन दिलाने सहित विभिन्न मांगो लेकर धरना दे रहे है दूसरी तरफ मृतक का फलसूंड़ अस्पताल मोर्चरी में शव रखवाया गया है.....परिजन व धरने पर बैठे ग्रामीण मांगे नही पूरी होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने पर राजी नही हो रहे है.....एक गंभीर घायल का जोधपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है वहीं सोलर प्लांट प्रशासन अभी तक धरना स्थल नही पहुंचने पर आमजन में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है |
ग्वालियर
पार्षद पुत्र और स्थानीय रहवासी में विवाद
क्षेत्र की सीवर सफाई को लेकर हुआ विवाद
पार्षद पुत्र छोटू तोमर पर मारपीट का आरोप
उपेंद्र शुक्ला ने लगाया मारपीट का आरोप
सीवर की सफाई के लिए कहने पर की मारपीट
पार्षद कमला बलवीर तोमर का बेटा है छोटू तोमर
फरियादी उपेंद्र शुक्ला ने थाने में की शिकायत
पार्षद के छोटू तोमर,सोनू तोमर और गौरव भदोरिया के खिलाफ किया मामला दर्ज
सूचना मिलने पर पार्षद का बेटा छोटू तोमर भी अपने साथियों के साथ थाने पर पहुंचा
पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
गोला का मंदिर थाना के भगतसिंह नगर की घटना
सागर
हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक सचिन यादव के द्वारा सरकार से प्रदेश में गुम हुए बच्चों के संबंध में सवाल किया गया था, इसके जवाब में सरकार की तरफ से जो आंकड़ा प्रस्तुत किया गया था, वह आंकड़ा बेहद चौकाने वाला था, सागर संभाग में 6172 बालक बालिकाएं पिछले साढ़े चार साल में गायब हुए हैं, बच्चों के गुम होने के मामले में सागर पूरे प्रदेश में पांचवें स्थान पर है और संभाग में पहले स्थान पर है सागर संभाग में 6 जिले आते हैं जिनमें सागर जिले से 2229, छतरपुर जिले से 1325, पन्ना जिले से 841, टीकमगढ़ जिले से 712, दमोह जिले से 813, व निवाड़ी जिले से 252 बच्चे गायब होने का चिंताजनक आंकड़ा सामने आया है, ।
सागर संभाग के अलग-अलग जिलों के थानो में दर्ज मामलों की अगर बात करें तो पूरे संभाग में न सिर्फ बालिकाएं बल्कि बालक भी गायब हुए हैं, जिनकी रिकवरी के लिए प्रशासन के द्वारा कोई विशेष पहल नहीं की जा रही है।
हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जब सागर संभाग रेंज की आईजी हिमानी खन्ना से बात की गई तो उनका कहना है कि ऑपरेशन मुस्कान के द्वारा प्रशासन गुम हुए बच्चों को उनके घर से मिलवाने का काम कर रहा है।
बाइट, परिजन
बाइट, परिजन
बाइट, महिला परिजन (टीकमगढ़ जिले)
बाइट, हिमानी खन्ना, आईजी सागर रेंज
PTC , पीयूष साहू
(स्कूल कॉलेज आते-जाते बच्चों के शॉर्ट्स, व परिजनों को बिलर करके चलाएं)