नारायणपुर में महिलाओं ने कलेक्टर से पीडीएस राशन वितरण में सुधार की मांग की!
HSHEMANT SANCHETI
Follow
Jul 01, 2025 04:32:57
Narayanpur, Chhattisgarh
एंकर - नारायणपुर नगर पालिका के वार्डो की महिलाएं बारिश के बीच बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय वार्ड पार्षदों के साथ पहुंचकर जिला कलेक्टर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले पीडीएस के राशन की वितरण प्रणाली को बदलने की मांग करने कलेक्टर के पास पहुंची । वार्डवासी महिलाओं का कहना है कि पीडीएस के राशन की नई वितरण प्रणाली नियम के चलते राशन लेने के लिए सुबह 5 बजे से लाइन लगाना पड़ता है और दिन भर लाइन में लगने के बाद भी राशन नहीं मिलता है क्योंकि नए नियम में थम्स लगाना है एक कार्डधारी को 5 से 8 बार लगाना पड़ता है यहां नेटवर्क की समस्या रहती है जिसके चलते एक कार्डधारी को 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है कभी कभी तो दिन भर भी लग जाता है इन दिनों खेती का सीजन है हम खेत जाए कि राशन के लिए लाइन लगाए इसलिए नए वितरण नियम को बदलने की मांग करने कलेक्टर मैडम के पास आए है । वही वार्ड पार्षदों का कहना है कि नारायणपुर जिले में नेटवर्क की समस्या के चलते राशन वितरण में काफी समस्या आ रही है जिसके चलते वार्डवासियों को राशन के लिए एक से पांच दिन का समय लग रहा है जिसके कारण वो अपने घर , खेत का काम नहीं कर पा रहे है वही राशन समय पर नहीं लेने से राशन कट जाता है इस समस्या से परेशान होकर आज सभी वार्डवासी कलेक्टर से नए नियमों में सुधार करने की मांग लेकर आए है ताकि पीडीएस का राशन समय पर हितग्राहियों को मिल सके वही जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने राशन वितरण के लिए समय बढ़ाए जाने की बात आए वार्डवासियों से कही ।
बाइट 01 प्रवीण जैन , पार्षद
बाइट 02 वार्डवासी
बाइट 03 वार्डवासी
बाइट 04 वार्डवासी
बाइट 05 वार्डवासी
पीटीसी कलेक्टर परिसर में
नारायणपुर जिले में इन दिनों जिलेवासी पीडीएस के राशन के वितरण प्रणाली से काफी परेशान है पीडीएस के राशन के लिए इपोस मशीन में थम्स लगाने की प्रक्रिया एक राशन कार्ड धारियों को 5 से 8 बार करनी होती है जिसके बाद ही राशन कार्डधारियों को मिलता है
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
[7/16, 09:23] Devendra: Devendra Singh
Almora
Anchor - हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब पहाड़ियों में एक साल से भूस्खलन हो रहा है, जिससे यात्री जान-माल के खतरे का सामना कर रहे हैं। इस वजह से रात में गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है, और भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाई गई है। कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने सरकार को फेल बताते हुए कहा कि पुल बनाने के नाम पर पहाड़ियों को खोदने से भूस्खलन का संकट बढ़ा है, जिससे तीन जिलों का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया, और कहा कि सरकार स्थिति को गंभीरता से लेकर तेज़ी से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि हैवी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और बाईपास मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।
बाइट - मनोज तिवारी, अल्मोड़ा विधायक
बाइट - अजय टम्टा, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री
गुरुवार सुबह पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला, पारस अस्पताल में इलाज करा रहे कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को उसके कमरे में घुसकर अपराधियों ने हत्या कर दी। चंदन पेरोल पर पटना के बेउर जेल से इलाज कराने के लिए पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी साफ दिख रहा है…कैसे चार अपराधी हथियारों से लैस होकर चंदन के कमरे घुसते है और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर निकल जाते है…पुलिस ने 12 लोगों को अभी हिरासत में लिया है…इस घटना के बाद बिहार की सियासत मे उबाल आ गया है। विपक्ष सीधे कानून -व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है।
17 जुलाई आगरा
स्लग
सपा सांसद
आगरा नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं को लेकर सपा सांसद दर्जनों समर्थकों के साथ रामजी लाल सुमन नगर निगम पहुंचे और धरने पर बैठे गए,और नगर निगम में अधिकारीयों को खूब खरी खोटी सुनाई
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
आगरा नगर निगम में सपा सांसद अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नगर निगम पहुंचे और अधिकारियों के कमरे में जगह न मिलने पर बाहर ही कुर्सी डालकर बैठ गए,जिसके बाद सांसद से मिलने पहुंचे अपर नगर आयुक्त से बोले तुम तो नए हो लेकर नगर आयुक्त पूरी तरफ फैल है,जगह जगह गंदगी फैली है,जलभराव हो रहा है जिससे कई बीमारियों फैलेंगी,दिसम्बर 24 में 100 वार्ड के लिए 10 कर्मचारी प्रत्येक वार्ड के लिए भर्ती होने का प्रस्ताव पास हुआ था लेकिन महीने गुजर जाने के बाद भी कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो पाई,ऐसे में साफ सफाई व्यवस्था कैसे ठीक होगी
सांसद ने निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि हम जानते है पैसे के बंदरबाट के चक्कर में भर्ती को रोक रखा है,
सांसद ने ये भी बताया को उन्हें पता चला कि आज नगर निगम को सफाई के लिए अवॉर्ड मिला है तो बोले हमे नहीं पता कि किन मानकों को लेकर अवॉर्ड दिया गया है शायद गंदगी को मानक मानकर अवार्ड दिया गया है,क्योंकि निगम अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी को नरक सिटी बना दिया है,उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहां की अगर जल्द कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा
बाइट रामजी लाल सुमन/सपा सांसद
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : स्कूल के छात्र करेंगे कंप्यूटर की पढ़ाई, क्लब के सहयोग से स्कूल को मिला कंप्यूटर, निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे के प्रयास लाए रंग
एंकर : ऋषिकेश के गुमानीवाला स्थित राज श्री चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे के प्रयास रंग लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। राजेंद्र प्रसाद पांडे के प्रयास से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को किताबी पढ़ाई के अलावा कंप्यूटर का ज्ञान भी अब आसानी से मिल सकेगा। रोटरी क्लब ऋषिकेश रॉयल के सहयोग से स्कूल को कंप्यूटर का एक सेट उपलब्ध हुआ है। कंप्यूटर सेट मिलने पर निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे ने क्लब का आभार व्यक्त करते हुए उनको सम्मानित करने का काम किया है।
वी.ओ : स्कूल में कंप्यूटर सेट देने के दौरान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि क्लब के अध्यक्ष संकेत गोयल से उन्होंने स्कूल के छात्रों को कंप्यूटर का ज्ञान देने के लिए कंप्यूटर उपलब्ध कराने का निवेदन किया था। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और स्कूल को कंप्यूटर उपलब्ध करा दिया। भविष्य में अन्य कंप्यूटर और अन्य सुविधाएं देने का भरोसा भी क्लब की ओर से मिला है।
हमीरपुर:- खेत जा रहे युवक पर दबंग ने किया चाकू से हमला,
देर रात नशे की हालत में दबंग ने की थी युवक के घर पे किया था पथराव,
युवक ने 112 पर फोन कर पुलिस को दी थी घटना की जानकारी,
पुलिस के आने पर मौके से फरार हो गया था दबंग,
खेत जाते समय दबंग ने चाकू से हमला कर घटना को दिया अंजाम,
अचानक हुए हमले से गंभीर हालत में घायल हुआ युवक,
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती,
गम्भीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को कानपुर किया गया रेफर,
कुरारा थाना क्षेत्र का मामला।
BYTE:-मनीष (घायल युवक)
BYTE:-डॉ सीपी गुप्ता (EMO)
Anchor :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमी की चर्चा अब सोशल मीडिया पर जोरों पर है। लोग इसके समर्थन में जागरूकता वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इधर बागेश्वर पुलिस ने भी अभियान के तहत फर्जी बाबाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सत्यापन की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर साधु-संतों की पहचान, गतिविधियों और दस्तावेजों की जांच कर रही है। जनता में अभियान को लेकर उत्साह है।
Byte 01-चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी
बिजनौर--गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़।
पुलिस मुठभेड़ मने एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाश किये गिरफ्तार।पुलिस मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध शस्त्र, बाइक, पशु काटने के उपकरण बरामद।थाना कोतवाली देहात के गांव सिखेड़ा के जंगल मे हुई मुठभेड़।
बाइट --विनय कुमार सिंह एसपी देहात
बाइट : भिवानी नगराधीश अनिल कुमार
सीईटी परीक्षा 2025 को लेकर प्रशाशन की तैयारियां पूरी
भिवानी में 35 स्थानों पर 50 परीक्षा केंद्र किए जा रहे स्थापित
पूरे प्रदेशभर में 13 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी 26 व 27 जुलाई को चार पालियों में देंगे परीक्षा
रोड़वेज बसों के अलावा स्कूल व कॉलेजों की 8 हजार बसें परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए लगाई जा रही
कोई भी परीक्षा के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ करता है तो उससे शक्ति से निपटा जएगा
भिवानी,हरियाणा प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी) परीक्षा की तैयारियों को लेकर भिवानी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जो परीक्षार्थी दूर-दराज के क्षेत्रों से आकर परीक्षा देंगे, उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर कार्य किए जा रहे है।इस परीक्षा के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ करता है तो उसे शक्ति से निपटा जाएगा।
सीईटी परीक्षा-2025 के लिए पूरे हरियाणा प्रदेश में 13 लाख 47 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह परीक्षा 26 व 27 जुलाई को चार पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 8 हजार के लगभग बसों का प्रबंध किया गया है। इन बसों में हरियाणा रोड़वेज की बसों के अलावा स्कूल-कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया गया है।
इस बारे में भिवानी के नगराधीश अनिल कुमार ने बताया कि इसको लेकर भिवानी जिला में 35 स्थानों पर 50 सैंटर बनाए जा रहे है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने तथा रात्रि ठहराव के दौरान दिक्कत ना हो, इसको लेकर व्यवस्थाएं तैयार की जा रही है। भिवानी प्रशासन द्वारा सीईटी पेपर को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बहरोड़ रोड पर जिंदोली घाटी सुरंग के पास सड़क का एक हिस्सा साइड से धंसा हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना हाल ही की है. लेकिन प्रशासन ने अब तक मौके का जायजा नहीं लिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई और कोई बड़ा हादसा हो गया. तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. वायरल वीडियो को लेकर लोगों में चिंता और आक्रोश दोनों है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो सुरंग के नजदीक का है. लोग प्रशासन से तत्काल जांच और सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं.
मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण नसीब ने बताया सुबह 5:30 बजे घाटी के ऊपर से पानी आया और सड़क की साइड का 10 से 15 फीट हिस्सा बह गया. मिट्टी का कटाव होने से कभी भी स्टेट हाईवे धंस सकता है.
मौके पर मौजूद आरिफ ने बताया सुबह से ही लगातार घाटी से पानी आ रहा है. और मिट्टी के कटाव होने से रोड धंसता जा रहा है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
बाइट__आरिफ ,स्थानीय ग्रामीण
(पीली शर्ट में)
बाइट__नसीब, स्थानीय ग्रामीण
(लाल टीशर्ट में)
location _Rohtak
report _Dr.Raj Takiya
salag_1707ZDN_RTK_ABHAY_R
marg_2C Say feed hai
assi_Desk
________________________________
रोहतक:- इनेलो नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली है अभय सिंह चौटाला के बेटे करण चौटाला के मोबाइल पर वॉइस मैसेज आया जिसमें कहा गया था कि अपने पिता को समझा लो वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। इसको लेकर अभय सिंह चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानूनी व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है आए दिन किसी न किसी को जान से मारने की धमकी मिल रही है जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि मुख्यमंत्री ने बदमाशों को प्रदेश छोड़ने की बात कही है तो अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में यह हालात हो गए हैं कि मुख्यमंत्री को ही हरियाणा छोड़ना पड़ सकता है। गौरतलब है कि पुलिस को दी शिकायत के अनुसार अभय सिंह चौटाला के बेटे करण चौटाला को मंगलवार रात 11:00 बजे एक कॉल आई कॉल करने वाले ने बिना बात किए ही कॉल को काट दिया बाद में कर्ण चौटाला को एक वॉइस मैसेज भेजा जिसमें कथित तौर पर उसका और उसके पिता अभय सिंह चौटाला का नाम लेते हुए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
बाइट:-अभय चौटाला
स्टोरी। करनाल इंद्री नहर में मिला 25 वर्षीय लड़की का शव,अंदेशा था कल डूबी लड़कियों में से होगा शव,निकली कोई और लड़की।
एंकर। करनाल के गांव खेड़ी मान सिंह के पास नहर में एक लडक़ी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह के समय जब ग्रामीण नहर के किनारे घूम रहे थे तो उन्होंने नहर में से एक शव को आते देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस व गोताखोर टीम को दी। देखते ही देखते वहां लोगों का जमावड़ा हो गया। गौरतलब है कि कल दो लड़कियों के नहर में डूबने का मामला भी सामने आया था। अंदेशा यह लगाया जा रहा था कि यह शव उन्हीं लड़कियों में से एक का हो सकता है।
वीओ
इस बारे में जानकारी देते हुए गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि नहर में पानी का बहाव बहुत तेज है। शव को ग्रामीणों ने पुल के नजदीक देखा था। पानी के तेज बहाव के चलते हमारी टीम द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद शव को किनारे पर लगाया। शव लडक़ी का है जोकि देखने से ऐसा लग रहा है कि यह पांच से छह दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि इस लडक़ी के हाथ पर गुडु लिखा हुआ है ओर दिल का निशान भी बना हुआ है। गले में लाल रंग की मोतियों की माला व पैर पर काले रंग का धागा बंधा हुआ है। लडक़ी ने जामुनी रंग का कुर्ता पहना हुआ है।
वीओ
जांच अधिकारी चरण सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खेड़ा मान सिंह के पास एक शव तैरता हुआ जा रहा है। मौके पर आकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर कल्पना चावला मोर्चरी हाउस भिजवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निकटवर्ती थानों में सूचना दे दी है। नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
बाइट :गोताखोर प्रगट सिंह
बाइट :जांच अधिकारी चरण सिंह
Kota
CBN की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ तीन अलग-अलग कार्यवाही,कुल 609.42 अवैध डोडा चूरा एवं 14088 प्रतिबंधित गोलियां की बरामद किया बरामद
प्रतापगढ़ क्षेत्र में घर में छुपाकर रखी तलाशी में 576.190 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद,
जलोदिया कुलखेड़ा से हाइवे पर 33.230 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद,
अन्य मामले में दो व्यक्ति कार की डिक्की में 14088 ट्रामाडोल की प्रतिबंधित गोलियां लेकर जा रहे थे ,चेकिंग में बरामद की गोलियां,
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के खिलाफ कार्यवाही
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में टॉवर से केबल चोरी करने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा। इस मामले में दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मौके से 70 मीटर तार और बैट्री को किया बरामद। बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र का है मामला।
बताते चले की बोकारो जिले के शहरी क्षेत्रों में टॉवर से केबल चोरी की लगातार घटनाएं सामने आ रही थी जिसके बाद बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया जहां 16 जुलाई की रात को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के नटखट दुकान के पास लगे टॉवर से केबल चोरी की जा रही है।
सूचना मिलते ही छापामारी दल मौके पर पहुँचा और दो चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक प्लास्टिक बोरे में टॉवर से काटे गए लगभग 70 मीटर केबल तार, एक हेक्सा ब्लेड, दो ब्लेड, एक चाकू और दो बैट्री बरामद की गई। पूछताछ के क्रम में आरोपियों की निशानदेही पर शहर के अन्य स्थानों से भी चोरी की गई सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय प्रकाश कुमार और 23 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ राहुल घांसी के रूप में हुई। दोनों ही सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के झोपड़ी बस्ती के निवासी हैं।
इस मामले में इनके विरुद्ध सेक्टर-4 थाना कांड संख्या 49/2025 और 75/2025, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में केबल चोरी के मामलों पर अंकुश लगने की संभावना है।
बाइट -- आलोक रंजन, सीटी डीएसपी, बोकारो।
एभीबी : गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गुरुवार को गांडेय विद्यायक कल्पना सोरेन गिरिडीह पहुंची. यंहा सबसे पहले उन्होंने गिरिडीह परिषदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद वे अपने विद्यानसभा क्षेत्र गांडेय पहुंची, इस दौरान उन्होंने जंहा क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और उनके क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति की जानकारी ली, फिर उन्होंने बेंगाबाद +2 विद्यालय का भ्रमण, जहां उन्होंने छात्रों से संवाद कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया. कल्पना सोरेन ने छात्रों के बीच एक मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास का महत्व समझाया. उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों को सुनकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि, "जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. पढ़ाई के प्रति ईमानदारी और निरंतर प्रयास ही आपको आगे ले जा सकते हैं. बच्चों ने कल्पना सोरेन से खुलकर बातचीत की और कई सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने सहजता से जवाब दिया. इस प्रेरणादायक मुलाकात से न सिर्फ छात्रों का मनोबल बढ़ा, बल्कि उन्हें लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की दिशा भी मिली. इस दौरान डीडीसी स्मृता कुमारी, एसपी डॉ. विमल कुमार, डीएसई वसीम अहमद, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी और विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे. कल्पना सोरेन के इस दौरे को लेकर क्षेत्र में सकारात्मक माहौल देखा गया.
बाईट : कल्पना मुर्मू सोरेन, विधायक गांडेय
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
एंकर - आगर मालवा जिले से निकलने वाले नेशनल हाइवे पर इस समय वाहनों ओर लोगो का हुजूम दिखाई देने लगा हे जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह हे यहाँ का सुहाना मौसम ओर यहाँ के मशहूर भुट्टे। क्या हे वहाँ की खासियत हम आपको दिखाते हे।
वीओ- बारिश की बूंदा बांदी, आम लोगो का वहाँ से निकलना, पहाड़ी इलाका ओर उसपर गर्मा गरम भुट्टे। ये हे आगर मालवा से गुजरने वाला नेशनल हाइवे जिसपर इस समय पुरुष महिला ओर बच्चों का खासा हुजूम दिखाई दे रहा हे। यहाँ से जो भी कार या बाइक गुजरती हे वे यहाँ रुककर मोसम के साथ साथ प्रकृति ओर गर्मा गरम भुट्टे का आनंद लेते दिखाई दे रही हे। दरअसल आगर मालवा का यह क्षेत्र पुरी तरह से पहाड़ी हे ओर यहाँ सोलर पंखो की भरमार हे, हर तरफ हरियाली ओर उसपर यहाँ हाइवे के दोनो तरफ भुट्टे की दर्जनों अस्थाई दुकाने लगी होती हे। आसपास के निवासी यहाँ भुट्टे की दुकान लगाकर अपने रोजगार की व्यवस्था भी करते हे , दुकानदारों की माने तो यहाँ बड़ी दूर दूर तक के लोग रुकते हे ओर यहाँ के भुट्टो का आनंद लेते हे। यहाँ ये दुकानदार ग्राहकों को गर्मागर्म भुट्टे सेक कर खिलाते हे ओर ऐसे मे उनकी आमदनी भी बड़ी हे।
बाइट - तूफान दुकानदार
वीओ - फिलहाल यह पुरा क्षेत्र यहाँ के भुट्टो की वजह से काफी मशहूर होने लगा हे। लम्बी दूरी हो या आसपास के लोग यहाँ बारिश के मौसम मे प्रकृति के साथ साथ भुट्टो का आनंद लेते दिखाई देते हे।
बाइट - विजेंद्र राहगीर
बाइट - राजेश राहगीर
बाइट - कान्हा राहगीर
वीओ - आपको बता दे की मक्का की खेती के लिए यह इलाका काफी मशहूर हे यहाँ के किसान इस मौसम मे अन्य फसलों के साथ मक्के की खेती भी प्रमुखता से करते हे ओर यही वजह हे की यहाँ के भुट्टे ताजे होने के साथ साथ स्वादिष्ठ होते हे जो राहगीरों को अपनी ओर खींचते हे