Back
जंगली सुअर के हमले में महिला गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती!
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-जंगली सुअर के हमले में महिला घायल-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 03 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । रणथंभौर के जंगलों से आये दिन जंगली जानवर निकलकर बाहर आ रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं। ताजा मामला रणथंभौर से सटे मेई खुर्द गांव का है । जहाँ एक फार्म हाउस पर जंगली सूअर घुस आया और फार्म हाउस में काम कर रही एक महिला पर हमला कर दिया ,जंगली सुअर के हमले में महिला गंभीर घायल हो गई जिसे सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया ,जहाँ उसका उपचार चल रहा है । घायल महिला मेई खुर्द निवासी 40 वर्षिय उर्मिला पत्नी रामजीलाल गुर्जर है । घायल महिला ने बताया कि वो फार्म हाउस के बगीचे में लकड़िया लेने गई थी, इसी दौरान एक जंगली सूअर आ गया और उस पर हमला कर दिया । जिससे वह घायल हो गई। गनीमत यह रही की महिला के घायल होने के बाद जंगली सूअर उसे छोड़कर वापस चला गया। इसी दौरान उसके आस पास खेल रही उसकी बेटी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने पर महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल महिला को बहरावंडा कलां अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के पर खंडार क्षेत्रीय वन अधिकारी शैलेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली तथा घायल महिला का उपचार कराया। जंगली सूअर के हमले में महिला के पैर, जांघ और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । वहीं इस दौरान जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम भी देखने को मिला , अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के इमरजेंसी वार्ड में एक भी महिला नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर मौके पर नहीं थी। जंगली सूअर के हमलें में महिला की जांघों पर चोटे आई थी। घायल महिला के भाई हनुमान ने पुरुष कंपाउंडरों द्वारा घाव पर टांके लगाने और पट्टी करने का विरोध किया । जिसके चलते नर्सिंग स्टाफ लक्ष्मीकांत मीणा और महिला के भाई हनुमान गुर्जर के बीच काफी देर तक गहमागहमी देखने को मिली। इसके बाद महिला डॉक्टर मौके पर पहुंची और अस्पताल में महिला का उपचार किया गया। फिलहाल महिला जिला अस्पताल में भर्ती है और उसका उपचार चल रहा है।
बाईट-1-उर्मिला ,घायल महिला
बाईट-2-हनुमान ,घायल महिला का परिजन ( ब्लैक शर्ट में )
बाईट-3-शैलेश अग्रवाल ,रेंजर खंडार रेंज ( आंखों पर चश्मा )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement