Back
क्या सुखरास की सड़क का सपना हमेशा के लिए अधूरा रह जाएगा?
Harda, Madhya Pradesh
एंकर _ ये तस्वीरें मध्यप्रदेश के हरदा जिले के सुखरास गांव की हैं... जहां आज़ादी के 75 साल बाद भी सड़क सिर्फ़ 'वादा' बनकर रह गई है!
VO1 हरदा के गांव में सुखरास में आज भी ग्रामीण को मूलभूत सुबिधा से वंचित हैं ,गांव में मुख्य की सड़क पर सिर्फ कीचड़ ही कीचड़,10 साल से पीडब्ल्यूडी विभाग ने चार किलोमीटर सड़क का काम शुरू तो किया... लेकिन सालों बाद भी अधूरा है ये सपना! कीचड़ भरी पगडंडियों से रोज़ गुज़रते हैं गांव के बुज़ुर्ग, महिलाएं और स्कूल जाते बच्चे! कई बार आवेदन दिए, ज्ञापन सौंपे... लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती साहब!"
Wt1 अर्जुन देवड़ा ,रिपोर्टर
कि ये सड़क नहीं, बल्कि कीचड़ का दलदल बन चुकी है। यहां के ग्रामीण रोज़ इसी रास्ते से स्कूल, अस्पताल और बाज़ार के लिए निकलते हैं।
सरकार के दावों की पोल खोलती ये तस्वीरें... क्या इसी को कहते हैं विकास? सवाल यही है — सुखरास कब होगा 'सुखी'
बाइट 01अंकित गुर्जर ग्रामीण
बाइट 02 सुनील गुर्जर, ग्रामीण
VO2 सरकारी फाइलों में ये सड़क बन चुकी है...लेकिन ज़मीन पर देखिए... कीचड़ है, फिसलन है, और सबसे बड़ा सवाल है इंसाफ़ कब मिलेगा? आज भी अधूरी है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने कई साल पहले निर्माण शुरू किया था, लेकिन आज तक नहीं हुआ पूरा।""बारिश में निकलना नामुमकिन हो जाता है, स्कूल तक नहीं जा पाते बच्चे...हम कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं!""कई बार आवेदन... कई बार ज्ञापन... लेकिन शायद 'सिस्टम' की नींद अब भी गहरी है!"
बाइट 03 अनिल पुनासे ,पंचायत सरपंच
"क्या सुखरास को पक्की सड़क का सपना देखना छोड़ देना चाहिए? या फिर सरकार को जगाने के लिए इंतज़ार करना होगा?"
हरदा से अर्जुन देवड़ा की रिपोर्ट,,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement