Back
नर्मदापुरम पुलिस के चार आरक्षक व्यापारी को ले गए अज्ञात स्थान पर!
Narmadapuram, Madhya Pradesh
एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम पुलिस के 4 आरक्षक बिना वारंट समन के चोरी छिपे दिल्ली के एक सोना व्यापारी से मिलने पहुंचे। चारों आरक्षक लाज में व्यापारी से मिलने के बाद उसे अज्ञात स्थान पर ले गए और फिर उसे चुपचाप छोड़ दिया। ज़ब पूरे मामले की शिकायत व्यापारी द्वारा की गई तो एसपी नर्मदापुरम ने चारों आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। आरक्षकों की इस करतूत का खुलासा होने पर विभाग की किरकिरी हो रही है।
वीओ01- दरअसल 30 जून को दिल्ली से सोना लेकर आए सराफा व्यापारी नर्मदापुरम की एक लाज में रुके थे। इसी दौरान व्यापारी रवि वर्मा से 4 वर्दीधारी आरक्षक पुष्पक लॉज चोरी छिपे तरीके से मिले। सराफा व्यापारी को कार में बैठाकर अज्ञात स्थान पर ले गए। देर रात उसे भोपाल रोड पर छोड़ दिया गया। मामले में शिकायत हुई तो सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। मामले में बनखेड़ी थाने के आरक्षक रामेश्वर उइके, गौरव तिवारी, कोतवाली आरक्षक विपिन ठाकुर और साइबर सेल के आरक्षक अभिषेक नरवारिया की भूमिका संदिग्ध लगी। एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने चारों को तत्काल निलंबित कर दिया। आरक्षकों ने बिना वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के दूसरे थाना क्षेत्र में पहुंचकर व्यापारी से पूछताछ की थी। मामले की जांच के आदेश भी एसपी ने दिए हैं जिसके बाद इनपर विभागीय कार्रवाई होगी।
बाइट- पराग सैनी ( एसडीओपी नर्मदापुरम )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement