Back
क्या है व्यास नारायण मंदिर का अद्भुत रहस्य? जानिए!
VMVimlesh Mishra
Jul 28, 2025 02:00:21
Mandla, Madhya Pradesh
मंडला - वैसे तो मां नर्मदा के तट पर कई एतिहासिक और धार्मिक महत्व के अति प्राचीन मंदिर हैं इनमें से ही एक मंदिर शहर के किला वार्ड में नर्मदा तट के किनारे स्थित है जिसे कहा जाता है व्यास नारायण मंदिर । इस मन्दिर का न केवल धार्मिक ओर ऐतिहासिक महत्व है बल्कि पौराणिक महत्व भी है । मान्यताओं के अनुसार यहां भगवान शिव स्वयं शिवलिंग के रूप में स्थापित है। कहा जाता है कि यहां मंदिर के पास ही महर्षि वेद व्यास ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई सालों तक कड़ी तपस्या की थी जिसके बाद भगवान शिव ने उन्हें दर्शन देकर वरदान मांगने के लिए कहा । तब महर्षि वेद व्यास ने जन कल्याण की भावना को लेकर भगवान शिव से यहां शिवलिंग के रूप में हमेशा-हमेशा के लिए स्थापित हो जाने की प्रार्थना की थी । तब महर्षि वेद व्यास की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव हमेशा के लिए यहां शिवलिंग के रूप में स्थापित हो गए। चूंकि यहां महर्षि वेद व्यास की प्रार्थना पर भगवान शिव हमेशा के लिए शिवलिंग के रूप में स्थापित हो गए थे इसलिए इस शिवलिंग को व्यास नारायण के नाम से पूजा जाता है । बताया जाता है कि सामान्य दिनों में यहां दूर-दूर से लोग भगवान शिव के दर्शनों के लिए आते हैं, चूंकि इस शिव मंदिर का उल्लेख शिव पुराण आदि में भी मिलता है इसलिए यहां हमेशा भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। सावन के महिने में तो भक्त सुबह से भगवान शिव के दर्शन, पूजन अभिषेक के लिए पहुंचते हैं । सावन महिने के सोमवार को यहां श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ जमा हो जाती है कि उन्हें पैर रखने तक के लिए जगह नहीं मिलती। आइए जानते है क्या है इस शिव मन्दिर का महत्व ।
Wt & 121
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 28, 2025 07:21:46New Delhi, Delhi:
*एएटीएस पश्चिम जिला की टीम ने किया शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार*
यह गिरोह केवल कारों को करता था टारगेट
एक टोयोटा इनोवा और एक हुंडई क्रिएटा कार बरामद
10 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है अपराधी
आरोपी कार के पार्ट्स को अलग अलग करके महंगे दाम में बेचता था
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के एटीएस की टीम को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से एक टोयोटा और इनोवा कार भी बरामद की गई है।इस पर पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं पकड़े गए आरोपी की पहचान अमरजीत सिंह 46 विकासपुरी के रूप में हुई है इसके पकड़े जाने से पंजाबी बाग और मौर्या एंक्लेव के दो मामलों का भी खुलासा हुआ है वहीं पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि
26जुलाई को, एएटीएस पश्चिम की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक ऑटोलिफ्टर/रिसीवर पश्चिम विहार की ओर से चोरी की गई टोयोटा इनोवा कार में आ रहा है। टीम ने मादीपुर मेट्रो स्टेशन और शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच जाल बिछाया। लगभग 11:30 बजे, एक संदिग्ध ग्रे रंग की टोयोटा इनोवा उनकी ओर आती दिखाई दी, जिसे एटीएस की टीम ने मुखबिर से संकेत मिलने के बादएक अन्य वाहन को आगे लगाकर इनोवा कार को रोक लिया। आरोपी कार चालक को पुलिस टीम ने पकड़ लिया और उसकी पहचान अमरजीत सिंह,, निवासी विकास पुरी, दिल्ली के रूप में हुई। वाहन की जांच करने पर, पकड़े गए व्यक्ति से बरामद टोयोटा इनोवा पीएस पंजाबी बाग से चोरी की गई पाई गई। पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी ने अज़हर और हरप्रीत सिंह उर्फ़ स्मार्टी से चोरी की गाड़ियाँ ली थीं और खुद ही गाड़ियों के टुकड़े-टुकड़े करता था। आगे की जाँच जारी है और सह-आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इसकी निशानदेही पर हुंडई कार भी बरामद कर ली जो इन्होंने मौर्या एंक्लेव से चोरी की थी।यह गिरोह केवल कारों को टारगेट करता था।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 28, 2025 07:21:37Kota, Rajasthan:
सुकेत हाट बाजार में किराना व्यापारी के मकान-दुकान में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान, परिवार को लोगों ने दरवाजा तोड़कर बचाया
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले के सुकेत कस्बे में बीती रात करीब 3 बजे हाट बाजार में किराना व्यापारी महावीर के मकान और दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा मकान और दुकान जलकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आग की लपटों ने ऊपर वाली मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के समय पूरा परिवार मकान के अंदर सो रहा था। जब घर में आग लगी तो अंदर से चीख-पुकार की आवाजें सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए आग को पानी से भरी बाल्टियां डालकर आग को काबू में करने की कोशिश की इसके बाद लोगो ने जलती आग के बीच मुख्य दरवाजा तोड़ा और परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता ली जा रही है। वही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जनरल स्टोर की दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 28, 2025 07:21:31Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स वन सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने युवक पर हमला कर उसे काटने का प्रयास किया। युवक ने पीछे हटकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई हालांकि इस दौरान कुत्ते ने युवक के पैर पर पंजा मार दिया।
सोसाइटी के सी टावर के फ्लैट नंबर 1102 में हिमांशु परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि दोपहर वह किसी काम से नीचे जा रहे थे, सीढ़ी से उतरते वक्त जब दसवीं फ्लोर पर पहुंचे तो वहां एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर आ रही थी ।यह कुत्ता जर्मन शेफर्ड ब्रीड का था। कुत्ते ने हिमांशु को देखकर उस पर हमला कर दिया ।हिमांशु ने तुरंत पीछे हटकर अपनी जान बचाई। इस दौरान कुत्ता काट तो नहीं पाया लेकिन उसके पैर का पंजा हिमांशु के पैर में लग गया।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है ।जिसमे दिख रहा है कि कुत्ता किस तरह से युवक पर हमला करता है।
कुत्ते को घुमाने ले जा रही महिला ने कुत्ते के मुंह पर मजल भी नहीं लगाया था ।गौरतलब है कि पालतू कुत्ते को घर से बाहर निकालने के दौरान मजल पहनना अनिवार्य है, लेकिन महिला ने कुत्ते को मजल नहीं पहन रखा था ।
0
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 28, 2025 07:21:20Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग......
देर रात तेज रफ़्तार पिकअप ने हरिद्वार से डाँक कावड़ लेकर बरेली जा रहे कावड़ियों को मारी जोरदार टक्कर,
हादसे मे दो कावड़ियों की मौके पर मौत जबकि एक की हालात गंभीर,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कावड़िये कों तत्काल जिला अस्पताल मे कराया भर्ती ईलाज जारी,
पुलिस ने दोनों मृतक कावड़ियों के शवों कों कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कों भेजा,
हरिद्वार से डांक लेकर आये 18 लोगो के ग्रुप मे से ये तीनो भटक कर अलग हो गए थे जबकि 15 लोग आगे निकल गए थे,
साथी कावड़िये के मुताबिक रात 12 बजे करीब ये तीनो बिछड़ गए थे जिसके बाद सुबह 4.30 बजे थाना से फ़ोन पर सूचना मिली की इनका एक्सीडेंट हो गया है,
जानकारी के मुताबिक मृतको मे एक कावड़िया घर का इकलौता बच्चा था तो वहीँ दूसरा बहनो मे इकलौता भाई,
सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,
मुरादाबाद के मुंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे स्थित दलपतपुर पराग फैक्ट्री के सामने की घटना।
बाइट :- रोहित वर्मा, साथी कावड़िया।
बाइट :- मृतक का चाचा।
0
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया के 33/11 विद्युत उपकेंद्र के मुख्य इनकमिंग आटोमेटिक मशीन में सोमवार को ब्लास्ट होने से उपकेंद्र के चारों फीडरों कि विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है उपखण्ड अधिकारी दिलीप कुमार व अवर अभियंता रमाशंकर कि सूचना पर जिला मुख्यालय से आए इंजिनियर कि टीम द्वारा इनकमिंग आटोमेटिक मशीन का मरम्मत कार्य किया जा रहा है शाम तक आपूर्ति बहाल होने कि संभावना है शाम तक आपूर्ति बहाल होने कि संभावना है
0
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 28, 2025 07:20:47Jalaun, Uttar Pradesh:
इनपुट जालौन
स्लग- राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की दयनीय स्थिति, शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल, जालौन में ऐसा जर्जर स्कूल खुले आसमान में पेड़ के नीचे पढ़ रहे बच्चे
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-28-07-2025
एंकर
राजस्थान के झालावाड़ जिले में हाल ही में हुए सरकारी स्कूल हादसे ने एक बार फिर शिक्षा तंत्र की पोल खोलकर रख दी है। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत भी सामने आई है, जहां बच्चों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में पढ़ाई करनी पड़ रही है।
वहीं, जालौन जिले के प्राथमिक विद्यालय पटेल नगर कोंच की हालत बेहद खराब है। स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी है, और छत से पानी टपकने की समस्या आम है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करनी पड़ती है। स्कूल की इमारत की जर्जर हालत के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्कूल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्कूल में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, और शौचालय की हालत भी खराब है। इन समस्याओं के कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वैसे तो सरकार की जिम्मेदारी है कि वह स्कूलों की स्थिति में सुधार लाए और छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करे। लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण स्कूलों की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्कूल को शिफ्ट करने की प्रक्रिया करने की कोशिश की जा रही है, वही अधिकारी कैमरे से बचते हुए नजर आए।
वॉक थ्रू ग्राउंड रिपोर्ट- जितेन्द्र सोनी--संवाददाता जालौन
बाइट:- चांदनी--छात्रा
बाइट:- हेमन्त--छात्र
बाइट:- राम--छात्र
बाइट:- नेहा अग्रवाल--शिक्षामित्र
0
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 28, 2025 07:20:25New Tehri, Uttarakhand:
Tehri
Name Saurabh Singh
Slug- पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की वोटिंग शांति पूर्वक जारी है।
Anchor- टिहरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में चंबा,कीर्तिनगर, देवप्रयाग ओर नरेंद्रनगर में वोटिंग शांतिपूर्वक जारी है,नई टिहरी जिला मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से चारो ब्लॉक की मॉनिटरिंग की जा रही है,z मीडिया से बातचीत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने बताया कि वोटिंग शांतिपूर्वक चल रही है और बारिश को देखते हुए भी बूथों में तैयारी की गई है जिससे मतदान में कोई रुकावट न आए।
WT सौरभ सिंह z मीडिया टिहरी।
0
Report
Mataundh, Uttar Pradesh:
महोबा जिले के झांसी मिर्जापुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार बुलेरो कार ने बाइक को टक्कर मार दी इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाहीं शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मामला जिले कबरई थाना क्षेत्र के सुनौचा तिगैला का है। जहां बीला उत्तर निवासी विजय गोपाल और शिवप्रसाद मध्य प्रदेश के रावतपुर गांव से एक त्रयोदशी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया ।
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 28, 2025 07:20:08Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 28/7/2025
संभल । संभल हिंसा के मामले में 4 महीने से जेल में बंद विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली की जमानत के मामले में बड़ी खबर ।
आज जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के बकील सदर जफर अली की जेल से रिहाई के लिए जिला कोर्ट में दाखिल करेंगे वेल बॉन्ड और शपथ पत्र ।
3 दिन पूर्व इलाहाबाद HC से जमानत अर्जी मंजूर होने के बाद रिहाई का आदेश न मिलने की वजह से सदर जफर अली की जेल से अभी तक नहीं हो सकी है रिहाई ।
संभल हिंसा के मामले में 23 मार्च को पुलिस ने मस्जिद के सदर जफर अली को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर भेजा था जेल ।
पिछले 4 महीने से मुरादाबाद की जेल में बंद है सदर जफर अली ।
संभल जिला न्यायालय (चंदोसी ) का मामला
जिला न्यायालय से wkt .सुनील सिंह
TT एडवोकेट शकील वारसी , विवादित जामा मस्जिद के बकील
सदर जफर अली के फाइल विजुअल
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 28, 2025 07:19:07Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
feed through TVU
Story - बीकानेर से खबर
वनस्थली विद्यापीठ के हॉस्टल की बिल्डिंग से छात्रा के कूदने का मामला,
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेहाना रियाज़ का बड़ा बयान
कहा - ज़ी न्यूज़ से मुझे मालूम पड़ा,
एक छात्रा ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की,
एक नामी गिरामी इंस्टीट्यूट जो दूसरी बातो के लिए चर्चित हो जाये,
ये बेहद दुख की बात,
इसकी गहराई में जाना बहुत जरूरी,
मैं जब आयोग की अध्यक्ष थी तब भी मैंने देखा की स्टूडेंट की नशे की शिकायते मिलती थी,
माँ बाप को भी इस पर सोचना चाहिए,
किस कारण ये बच्ची ने आत्महत्या की है इसकी जाँच होनी चाहिए ,
ऐसे हादसे रिपीट नहीं होना चाहिए,
युवाओ की मानसिकता पर असर पड़ता है,
लगातार ऐसी बढ़ती घटनाओं पर प्रशासन की सख्ती होनी चाहिए,
महिला आयोग का पद छ महीने से खाली है ऐसे में ऐसे मामलो की बात कौन करेगा इस पर भी काम होना चाहिए
उम्मीद है की इस पर सख्त कार्यवाही करेगी
ऐसी घटनाओं की पुनरावर्ति नहीं होगी,
सरकार ऐसे शिक्षण संस्थाओं पर नज़र रखें
Logsheet
shorts
बाईट - रेहाना रियाज़ ( पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग )
4
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 28, 2025 07:18:36Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- भारत माइक्रो फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर द्वारा दर्ज कराए गए लूटकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। प्रारंभिक जांच में जिस वारदात को अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना बताया गया था, वह दरअसल खुद वादी की बनाई हुई एक झूठी साजिश निकली। वही पूरी जानकारी देते हुए डीएसपी 2 धीरेंद्र बंका ने बताए की घटना 21 जुलाई की है,जब फील्ड ऑफिसर साजिद अंसारी ने टुंडी-गोविंदपुर मुख्य सड़क स्थित गादी टुंडी के पास दो अज्ञात अपराधियों द्वारा 97,141 नकद, मोबाइल फोन, टैब और बायोमेट्रिक मशीन लूट लिए जाने की लिखित शिकायत टुंडी थाना में दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने 22 जुलाई को टुंडी थाना मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वादी से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान वादी के मित्र अहमद अंसारी से मिली जानकारी ने मामले की पूरी सच्चाई उजागर कर दी। अहमद ने पुलिस को बताया कि साजिद अंसारी ने खुद 74,500 की नकदी उसे गादी टुंडी के पास बुलाकर सौंपी थी और कहा था कि वह बाद में इसे ले जाएगा। अहमद ने जब साजिद द्वारा की गई लूट की शिकायत की खबर सुनी, तो वह स्वयं पुलिस के पास पहुंचा और पूरी राशि पुलिस को सौंप दी। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ और साजिद के निशानदेही पर उसका मोबाइल फोन और चार्जर भी बरामद कर लिया गया। वहीं, टैब और बायोमेट्रिक मशीन के संबंध में साजिद ने बताया कि उसे बराकर नदी में फेंक दिया गया था। पुलिस द्वारा जब सख्ती से पूछताछ की गई तो साजिद ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह पिछले दो वर्षों से बलियापुर शाखा में कार्यरत था और वहां से उसे करीब 1 लाख तथा गिरिडीह शाखा से 50,000 की प्रोत्साहन राशि में कटौती हो चुकी थी। इसी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था और इन नुकसानों की भरपाई के लिए उसने यह मनगढ़ंत लूट की कहानी रच डाली। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई, सूझबूझ और गहन अनुसंधान के चलते यह फर्जीवाड़ा सामने आ सका। अब आरोपी को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
बाइट:-- डीएसपी 2 धीरेंद्र एन बंका
4
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 28, 2025 07:18:05Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 28/07/25
नितिन चावरे
स्लग मर्डर
जन्मदिन की खुशियाँ मातम मे बदल— कटनी चौपाटी में चाकू से हमला, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
कटनी।
शहर की कानून व्यवस्था की पोल एक बार फिर तब खुल गई जब रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात चौपाटी क्षेत्र, जो कि कोतवाली थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, चाकुओं की सनसनी से दहल उठा। दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और देखते ही देखते चाकू चलने लगे। इस भयावह हमले में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे जबलपुर रेफर किया गया है।
जन्मदिन बना हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, गायत्री नगर निवासी 23 वर्षीय रोशन सिंह पिता गुलाब सिंह, 22 वर्षीय उत्कर्ष दुबे पिता राजा दुबे, और 20 वर्षीय विनेश पिता शिवनारायण चौपाटी पर जन्मदिन मना रहे थे। उसी दौरान सागर और तातुली नामक युवकों से पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया, जो चाकूबाजी में बदल गया।
हमले के तुरंत बाद तीनों युवकों को शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रोशन सिंह और उत्कर्ष दुबे को मृत घोषित कर दिया। विनेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
आरोपी फरार, पुलिस खाली हाथ
हमलावर सागर और तातुली फिलहाल फरार हैं। घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर नशे में थे और पुरानी दुश्मनी के चलते मौका देखकर हमला किया गया।
वी ओ 2 वही कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही
मौके पर पुलिस पहुंच गई और
घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वही आरोपियों की तलाश जारी है
बाइट अजय सिंह कोतवाली थाना प्रभारी
2
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 28, 2025 07:17:58Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर ...सीतामढ़ी में चोरी के आरोप में एक चौदह साल के बच्चे की बेरहमी से मार पीट कर गला दबाकर हत्या कर दी गई है ।घटना को लेकर इलाके में सनसनी है और हत्या के विरोध में परिजनों ने पुलिस के आने पर जमकर हंगामा किया ।घटना पुनौरा थाना के रंजीतपुर गांव की है ।बताया जा रहा है बच्चा अपने घर से मंदिर जा रहा था कि कुछ लोग बहला फुसला कर अपने घर में ले गए और दुकान से चोरी का आरोप लगा कर उसके साथ बेरहमी से मार पीट करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है। मृतक युवक का नाम अभिनव बताया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है हालांकि सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार बताए जा रहे है ।
बाइट ..राजीव कुमार सिंह सदर डीएसपी
बाइट ...शिवशंकर ,परिजन
1
Report
ASAmit Shrivastav
FollowJul 28, 2025 07:17:51Dewas, Madhya Pradesh:
लोकेशन: देवास
रिपोर्ट --- अमित श्रीवास्तव
यें है देवास जिले का अनोखा गाँव रणायर कला... यहां बारिश कम होने के कारण यहां के ग्रामीण चिंतित हैं.... इन्हे फसल खराब होने का डर सता रहा है.... शायद इसलिए इंद्र देवता को मनाने के लिए एक अनोखी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं.... जी हां अनोखी परंपरा.... जो शायद ही आपने कभी सुनी और देखी होगी... इस गांव में जब भी बारिश कम होती है या बारिश नहीं होती है... तो पूरा गांव उमड़ पड़ता है... इंद्र देवता को मनाने के लिए... इंद्र देवता को मनाने की भी अनोखी परंपरा इस गांव में है.... गांव का जो पटेल होता है.... उसे....गधे पर बिठाकर पूरे ढोल धमाके की थाप पर....गाँव ...कै लोग नाचते गाते पूरे गांव में शोभायात्रा निकालते हैं... उसके बाद शमशान घाट पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर... इंद्र देवता को प्रसन्न करते हैं.... देखिए यह नजारा.... गांव के पटेल को किस तरीके से गधे पर बिठाकर.... बड़ी ही हर्षोल्लाह से नाचते गाते... यह ग्रामीण अनोखी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं....
.......
स्लग -
वर्षा की कामना में अनूठी लोक परंपरा: पटेल को गधे पर बैठाकर निकाली शोभायात्रा, श्मशान में की गई पूजा
पूर्वजों की परंपरा को निभा रहे हैं पटेल सजनसिंह, ग्रामीणों की सामूहिक आस्था का जीवंत उदाहरण बनी यह पहल
देवास जिले की टोंक खुर्द तहसील की ग्राम पंचायत रणायर कला में बारिश की कमी से चिंतित ग्रामीणों ने अनोखी परंपरा का पालन करते हुए बारिश की कामना की। गांव के पटेल सजनसिंह को फूल-मालाओं से सजाकर गधे पर बैठाया गया और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई।
यह यात्रा राम मंदिर से शुरू होकर गांव की गलियों से होती हुई श्मशान घाट पहुंची, जहां पटेल सजनसिंह ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और परिक्रमा कर इंद्रदेव से वर्षा की प्रार्थना की।
ग्रामीणों का विश्वास है कि यह परंपरा वर्षों पुरानी है और जब भी गांव में वर्षा नहीं होती, तब इस रीति को निभाया जाता है। स्थानीय जनों के अनुसार, यह प्रयास कई बार फलदायी रहा है और इसके बाद अच्छी वर्षा भी हुई है।
पटेल सजनसिंह ने बताया,
"यह परंपरा हमारे पूर्वजों के समय से चली आ रही है। जब गांव दुखी होता है, तो पटेल को आगे आना चाहिए। गांव का दुख, पटेल का दुख होता है। मैं तो केवल वही निभा रहा हूं, जो हमारे बुजुर्गों ने सिखाया है।"
परंपरा के तहत श्मशान में पटेल को उल्टा बैठाकर परिक्रमा कराई जाती है, जिसे विशेष रूप से प्रभावी माना जाता है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और मिलकर बारिश के लिए सामूहिक प्रार्थना की।
हालांकि आधुनिक सोच वाले कुछ लोग इस परंपरा को अंधविश्वास मान सकते हैं, लेकिन ग्रामीणों के लिए यह एक जीवंत सांस्कृतिक धरोहर है, जो सामूहिकता, श्रद्धा और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है।
4
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 28, 2025 07:17:39Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर के बालवा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड मे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन. इस दौरान हाउसिंग बोर्ड कोलोनी वासियो ने सौ से अधिक अलग अलग किस्म के पौधे लगाए और उन्हे बडा करने की जिम्मेदारी ली.
1
Report