Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tehri Garhwal249001
टिहरी पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग में शांति बनी हुई है!
SSSAURABH SAURABH
Jul 28, 2025 07:20:25
New Tehri, Uttarakhand
Tehri Name Saurabh Singh Slug- पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की वोटिंग शांति पूर्वक जारी है। Anchor- टिहरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में चंबा,कीर्तिनगर, देवप्रयाग ओर नरेंद्रनगर में वोटिंग शांतिपूर्वक जारी है,नई टिहरी जिला मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से चारो ब्लॉक की मॉनिटरिंग की जा रही है,z मीडिया से बातचीत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने बताया कि वोटिंग शांतिपूर्वक चल रही है और बारिश को देखते हुए भी बूथों में तैयारी की गई है जिससे मतदान में कोई रुकावट न आए। WT सौरभ सिंह z मीडिया टिहरी।
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRakesh Jaiswal
Jul 28, 2025 14:02:01
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले की सनावद पुलिस ने दो अंधे कत्ल (हत्याकांड) का खुलासा किया है। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने अपने ही गांव के दो लोगो की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के लिये एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की है। आरोपी धनिया उर्फ धर्मेन्द्र पिता गणपत तवंर निवासी अर्जुन कालोनी बडूद ने दोनो हत्या करना कबूल कर ली है। मामूली आपसी रंजिश, गाली गलौच आपसी वाद विवाद में आरोपी ने पहले शराब पिलाकर फिर गमछे को हथियार बनाकर गमछे से गला दबा कर दोनो की हत्या की थी। हत्या की घटना को दुर्घटना बताने के लिए एक शव को रोड किनारे फेंका और दूसरे शव को नदी में फेक एक्सीडेंट की घटना को अन्जाम देने का प्रयास किया। घटना में 17 जुलाई को फॉरेस्ट नाके के सामने अज्ञात युवक की सनावद पुलिस को लाश मिली थी। पुलिस विवेचना के दौरान धनिया उर्फ धर्मेन्द्र से मृतक प्रकाश की रंजिश की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। दोनो अंधे कत्ल को लेकर पुलिस के सामने चुनौती थी। सनावद पुलिस टीम ने एसपी धर्मराज मीना के निर्देश पर बडी काम्याबी हासिल की है। एसपी धर्मराज मीना ने बताया की 17 और 18 जुलाई की दरमियान रात ग्रामीण प्रकाश पिता रमेश गायकवाड़, निवासी अर्जुन कॉलोनी बडूद की लाश सडक किनारे फॉरेस्ट नाके के पास मिली थी। अंधे कत्ल पुलिस के लिये चुनौती थी लेकिन पुलिस को आरोपी से मृतक की रंजिश की सूचना मिलने पर पूछताछ में बडा खुलासा हुआ। आरोपी धनिया उर्फ धर्मेन्द्र तंवर ने प्रकाश की गमछे से गला दबाकर हत्या कर एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया। फॉरेंसिक जाॅच में गला दबाकर हत्या सामने आने के बाद करीब एक माह पूर्व बडूद गांव के ही सालकराम उर्फ नाना की भी गमछे से लगा दबाकर हत्या करने के मामले का भी आरोपी से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ। आरोपी धनिया उर्फ धर्मेन्द्र ने दोनो ग्रामीणो की रंजिश के चलते हत्या की थी। कडी चुनौती के बाद पुलिस ने दोहरे अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। VISUAL -1&2&3 PHOTO - दोनों गांव के जिन्हें मौत के घाट उतारा गया गमछा डाला सालकराम एवं मृतक प्रकाश बाईट 01 - धर्मराज मीना एसपी खरगोन rakesh Jaiswal khargone MP
0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 28, 2025 14:01:53
Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 28/07/25 नितिन चावरे स्लग चोर कटनी ब्रेकिंग: रीठी में चड्डी-बनियान गिरोह का डकैती प्रयास नाकाम, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात — आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर किया चक्काजाम एंकर - कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र स्थित गोल बाजार में चड्डी-बनियान गिरोह ने बीती रात एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लक्ष्मण सोनी की सोने-चांदी की दुकान पर देर रात्रि 9 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला, लेकिन सजग पड़ोसियों और मजबूत शटर के चलते उनका डकैती का प्रयास नाकाम हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश शटर तोड़ने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाते। इसी दौरान पड़ोसियों ने शोर मचाया, जिससे घबराकर सभी बदमाश मौके से भाग निकले। Vo 01- घटना के बाद इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों फैल गया। बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए और लापरवाही के विरोध में सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने लोगों को समझाइश देकर शांत किया और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। ..रीठी पुलिस इस बड़ी घटना को केवल चोरी की कोशिश बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है, जिससे लोग और भड़क गए। लोगों का कहना है कि यह साफतौर पर एक संगठित और सुनियोजित डकैती की कोशिश थी, जिसे हल्के में लेना सुरक्षा के लिहाज से खतरे की घंटी है।..अब सवाल यह है — क्या प्रशासन इस गिरोह को जल्द पकड़ पाएगा या रीठी की सड़कों पर फिर चड्डी-बनियान गिरोह का तांडव देखने को मिलेगा? बाइट उमराव सिंह डीएसपी
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 28, 2025 14:01:45
Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग शहडोल- मेडियाराज से खैरहा जा रहा यात्रियों से भरा ऑटो पतखाई घाट पर हुआ दुर्घटनाग्रस्त। ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, घाटी में मची अफरा-तफरी। वाहन में कुल 8 लोग सवार थे। हादसे में 4 यात्रियों को आई गंभीर चोटें। अन्य 4 यात्रियों को मामूली चोटें पहुंचीं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल किया गया रेफर। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। पूरा मामला सिंगपुर थाने के पटखाई घाट का,
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jul 28, 2025 14:00:57
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। गोंडा नगर कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेशकीमती जमीनों का फर्जी रजिस्ट्री कर भूमि धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राम विनोद तिवारी,मो0 शहबान, मो0 सलमान,ओमप्रकाश और राकेश कुमार यादव शामिल हैं। इन सभी पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीनों का फर्जी बैनामा और रजिस्ट्री कराने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह सुनियोजित ढंग से लोगों की अनुपस्थिति या अस्वस्थता का लाभ उठाकर उनकी कीमती जमीनों को अवैध रूप से कागजात तैयार करके हड़पने का प्रयास कर रहे थे। मोटे दामों पर इन्हीं जमीनों का सौदा तय करके फर्जी कागजात के सहारे उसकी बिक्री भी की जा रही थी। दोनों मामलों को लेकर के दोनों पीड़ितों द्वारा नगर कोतवाली वाले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।थाना कोतवाली नगर पुलिस ने विवेचना के दौरान इन सभी आरोपियों को दोषी पाया और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने न्यायिक अपनी भेज दिया है। इस गिरोह के खुलासे से गोंडा में भूमि संबंधी धोखाधड़ी पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
0
Report
DCDilip Chouhan
Jul 28, 2025 14:00:49
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। सरावगी मौहल्ले के निवासियों ने मौहल्ले में विगत 20 वर्षो से बंद पडे स्कूल भवन को गिराने की मांग की है। अपनी उक्त मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने सोमवार को जिला कलेक्टर कमल राम मीना को ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने बताया कि सरावगी मौहल्ला ब्यावर स्थित मसूदा हाउस स्कूल की ईमारत जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। वर्तमान में स्कूल संचालन पिछले 20 वर्ष से अधिक समय से बंद चला आ रहा है। रोज स्कूल का मलबा सडक़ पर गिर रहा है। स्कूल की ईमारत सडक़ की तरफ झुकी हुई है। वर्तमान स्थिती की देखते हुए कभी भी इमारत नीचे गिर सकती है। जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर से मौका-मुआयना कर जर्जर भवन को गिराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संजय घीया, अशोक जैन, वैभव, हरीश तथा हुसैन आदि शामिल रहे। इसी प्रकार निवर्तमान पार्षद भुवनेश शर्मा ने भी नगर परिषद प्रशासक को एक पत्र भेजकर एनटीसी द्वारा संचालित जर्जर उक्त सरकारी भवन को हटाने की मांग की है। BITE_संजय घीया
0
Report
Jul 28, 2025 13:55:39
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:
बहराइच/कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत ककरहा रेंज के ग्राम सभा गौरा पिपरा के सेमरहना गांव निवासिनी संजना कुमारी पुत्री राम भुवन उम्र 14 वर्ष अपने खेत से वापस आ रही थी तभी अचानक तेंदूए ने बालिका पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में परिजन बालिका को सीएचसी मोतीपुर लाये जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से बालिका को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी ककरहा डी कनौजिया ने बताया घटना की जानकारी मिली है मौके पर विभाग की टीम को भेजा जा रहा है।
4
Report
Jul 28, 2025 13:50:24
Karaundi, Uttar Pradesh:
सरकारी दावों के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल स्थिति जारी है। सोमवार सुबह बरियारपुर और सरौरा पीएचसी पर तय समय पर ताले लटके मिले, । बरियारपुर पीएचसी पर सुबह 8:30 बजे पहुंचे छह मरीजों ने बताया कि अस्पताल रोज देर से खुलता है। करीब 8:45 बजे स्टाफ नर्स पहुंचीं, जबकि अन्य कर्मचारी 9 बजे के बाद आए। सरौरा पीएचसी भी 9:20 बजे खुला, लेकिन कई कर्मचारी नदारद रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा, "मामला गंभीर है। जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई की जायेंगी।
1
Report
AAANOOP AWASTHI
Jul 28, 2025 13:49:14
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर धरमपुरा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रों से मारपीट के मामले में नवोदय विद्यालय प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक सौरभ अवस्थी को भोपाल अटैच कर दिया है, बता दें कि 21 जुलाई की शाम को हॉस्टल के अंदर हल्ला कर रहे छात्रों को आरोपी शिक्षक ने बेरहमी से पीटा था , प्रबंधन समिति की जांच में शिक्षक द्वारा साफ सफाई में उपयोग होने वाले वाइपर से मारपीट की पुष्टि हुई, घटना से आक्रोशित परिजनों ने आपत्ति करते हुए इसकी शिकायत विद्यालय के प्रबंधन से की थी, मामले में नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति ने शिक्षक को विद्यालय से हटाते हुए भोपाल अटैच कर दिया है।
6
Report
KSKAMARJEET SINGH
Jul 28, 2025 13:49:01
Bassi Akbarpur, Haryana:
स्टोरी - करनाल पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने ऑपरेशन महादेव की कार्रवाई पर कहा सभी जवानों को मेरा सलाम, मैंने कहा था एक दिन ऐसा आएगा कि यह लोग बक्शे नहीं जाएंगे और आज हमाre जवानों ने बदला लिया है उन्होंने कहा एक मुख्य आरोपी पहलगाम हमले का मारा गया और मुझे मेरी सरकार मेरे देश के सैनिक पर भरोसा है, आज जो बदला लिया गया है जवानों की तरफ से और यह सारा खेल पाकिस्तान का है अब यह सामने भी आ चुका है। एंकर - ऑपरेशन महादेव पर विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि मेरा बेटा सेवा का अधिकारी था और सेना ने ही कार्रवाई की है तूने कहा कि मैं भारतीय सेवा और इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों को सलाम करता हूं उनकी बहादुरी को मैं सलूट करता हूं उन्होंने इस तरह से इतने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया और आतंकवादियों को एक बड़ा सबक सिखाया है जो उन्होंने आतंकवादियों को वहां ढेर किया है उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों में से एक आतंकवादी पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी है उसे भारतीय सेना और जवानों ने मार दिया है और मैं सभी जवानों को जो है बस सलाम करता हूं उन्होंने एक शौर्य का कार्य किया है उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसी कोई बात सामने आई है कि इसमें कहीं ना कहीं पाकिस्तान सुना का हाथ कहीं ना कहीं रहता है और इसका लिंक भी उन्हीं के साथ है जो जहां तक मुझे पता लगा है जो मैंने सुना है और सब सब कुछ साफ-साफ है कि यह पाकिस्तान द्वारा किया गया था जो भी पिछले दिनों में हुआ था उन्होंने कहा इस तरह के जितने भी आतंकवादी देश दुनिया में कहीं पर भी है उन सब का ऐसा ही खात्मा होना चाहिए । उन्होंने साथ-साथ यह भी बात कही की हो सकता है वह तीनों आरोपी पहलगाम हमले में शामिल हो लेकिन इसकी जो है आगे की जांच होगी और तभी सब कुछ सामने आ पाएगा । उन्होंने कहा कि मुझे अपनी भारतीय सेवा अपने देश के जवानों अपनी भारत सरकार पर पूरा भरोसा है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा एक दिन ऐसा आएगा और सेना ने आज यह करके दिखाया है । बाइट - राजेश नरवाल - पिता विनय नरवाल
3
Report
JSJitendra Soni
Jul 28, 2025 13:48:53
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बुलडोजर लेकर निकली नगर पालिका टीम ने हटवाया सड़क किनारे अतिक्रमण, नगर की मुख्य सड़कों व बाजारों में लोगों कर रखा था अवैध तरीके से अतिक्रमण, नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाकर काटे दुकानदारों के चालान, बुलडोजर कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप, नगर पालिका प्रशासन ने आगे से अतिक्रमण न करने की दी चेतावनी, जालौन के कोंच नगर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान।
4
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 28, 2025 13:48:17
Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में जमीन बंटवारे को लेकर परिवार के ही लोगों में जमकर लाठी-डंडे चले CLOSE PTC- जमीन बंटवारे को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
2
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Jul 28, 2025 13:48:12
Ballia, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बलिया में बीजेपी के पूर्व MLA और पूर्व MP के बेटों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल है CLOSE PTC- दोनों पक्षों की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है...
4
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Jul 28, 2025 13:47:59
Delhi, Delhi:
स्लग ID- नीरज डिप्लोमेट बाइट बाइट- दीपक वोहरा, पूर्व राजनायिक (( विदेश मामलों के जानकार )) मोसाद से जुड़े एक सोशल मीडिया अकाउंट में दावा किया गया है कि ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का आधा दिन नींद और आधा दिन ड्रग्स में गुजरता है। इस पोस्ट पर ईरान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस तरह की खबरों पर आपका क्या विचार है ? इससे पहले भी इस तरह के दावे किए गए हैं । क्या इसमें सच्चाई नजर आ रही है ? या फिर प्रोपेगैंडा है ? मोसाद से जुड़े चैनल ऐसी खबरें क्यों फैला रहे हैं ? खामेनेई की उम्र 85 साल से ज्यादा है ? वो अस्वस्थ भी रहते हैं ? क्या उनके बारे में ऐसी खबरें इस वजह से भी सामने आ रही हैं ? क्या अब हथियार नहीं प्रचार से लड़ रहा है मोसाद ? ऐसी लड़ाई का क्या मनोवैज्ञानिक असर पड़ सकता है
3
Report
AMATUL MISHRA
Jul 28, 2025 13:47:52
Banda, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बांदा में प्राइवेट स्कूल चला रहे मुस्लिम युवक पर हिंदू छात्रा को भगाने का आरोप लगा है CLOSE PTC- पुलिस ने आरोपी फरहान को जेल भेज दिया है...वहीं नाबालिग छात्रा को वन स्टाफ सेंटर में रखा गया है
3
Report
ASAkash Sharma
Jul 28, 2025 13:47:40
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग...... बीते शनिवार कों संभल की विवादित जामा मस्जिद कों हरिहर मंदिर का दावा कर जल चढ़ाने जाते शिव सेनिको कों मुरादाबाद पुलिस ने रोका था....जिसके बाद अब संभल की विवादित जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई गई, हाथों मे गंगाजल लेकर जाने की जिद्द पर अड़े शिव सेनिको कों पुलिस ने रोका था, शिव सैनिकों ने नारे लगाए......बाबा हम तो आएंगे जल वहीँ चढ़ाएंगे, कई थानो की फ़ोर्स लगाकर रोके गए थे शिव सैनिक, दरअसल शनिवार कों शिव सैनिक संभल जाकर विवादित स्थल जामा मस्जिद कों हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए संभल जाकर वहां जल चढ़ाना चाहते थे.... लेकिन पुलिस ने शाम तक उनको हिरासत मे लेकर छोड़ दिया था, रोके जाने के बाद शिव सेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोरा ने लगाया था सरकार पर सपा बसपा की सरकार की तरह उत्पीड़न कर रोकने का आरोप, शिव सैनिक का एलान है की हम जल वहां जरूर चढ़ाएंगे.। Byte :- वीरेंद्र अरोरा, शिव सेना, जिला प्रमुख, मुरादाबाद।
4
Report
Advertisement
Back to top