Back
अंतरराष्ट्रीय योग पर क्या बोले पूर्व सांसद सुखबीर सिंह
Tonk, Rajasthan
एंकर-टोंक सवाईमाधोपुर के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया एक बार फिर से चर्चाओं में है…आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टोंक के अम्बेडकर स्टेडियम के इंडोर हॉल में आयोजित समारोह में पूर्व सांसद जौनापुरिया ने मंच पर पहुंच कई जटिल योगाभ्यास किए…पूर्व सांसद जोनापुरिया के योग देख हर कोई दंग रह गया…दरअसल समारोह के अंत में बच्चों द्वारा योग का प्रदर्शन किया जा रहा था इसी दौरान जौनापुरिया के मन का बच्चा भी जाग गया और वो दौड़कर मंच पर जा पहुंचे..फिर क्या था वो तमाम योगासन कर दिए जो काफ़ी मुश्किल माने जाते
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RTRAJ TAKIYA
FollowAug 11, 2025 13:35:58Rohtak, Haryana:
रोहतक:-रोहतक जींद रोड़ पर चांदी गांव के टोल पर फिर हुआ हंगामा,17 गांव के ग्रामीणों ने करवाया टोल फ्री।
ग्रामीणों का कहना,नियमो की हो रही अनदेखी,फ्री होने चाहिए आसपास के गांव का टोल।
चांदी टोल पर धरने पर बैठे ग्रामीण,पुलिस मौके पर,टोल बैरीरयर हटाए,किसान नेता भी पहुँचे।
एंकर रीड़:- रोहतक जींद रोड पर चांदी गांव के टोल पर एक बार फिर से हंगामा हो गया है आज 17 गांव के सरपंच व ग्रामीण इकट्ठा हुए और टोल बैरियर हटा दिए जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों का टोल फ्री हो करवाया गया, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि टोल कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं और आसपास के गांव से भी टाल वसूल रहे हैं जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा यही नहीं किसान नेता भी वहां पर पहुंच गए।
ग्रामीणों का कहना है की खेतों के रास्ते में टोल पड़ता है जिसके चलते टोलकर्मी मनमाने ढंग से टोल वसूल रहे हैं।
वीओ:-1 रोहतक जींद रोड पर चांदी गांव के पास टोल पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज 17 गांव की पंचायत व ग्रामीण एकत्रित हुए और टोल पर जमकर हंगामा किया यही नहीं टोल बैरियर को हटा दिया गया और आने जाने वाले वाहनों के लिए टोल को फ्री करवाया गया। वहीं टोल कर्मचारियों से बातचीत का विकल्प भी रखा गया लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि टोल के आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में टोल को फ्री किया जाए वही आसपास के गांव से टोल नहीं वसूला जाए। वही खरेंटी गांव के पूर्व सरपंच जगबीर पहलवान ने कहा की चांदी गांव का टोल खेतों के रास्ते में पड़ता है और टोल कर्मचारियों को पहले भी समझाया गया था लेकिन टोल के नजदीक गांव का टोल फ्री करने की बजाय उनसे टोल वसूला जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है टोल कर्मचारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। वही चिड़ी गांव के ग्रामीण सुरेंद्र कुमार का कहना है कि किसी भी सूरत में टोल नहीं देंगे क्योंकि यह उनके अशिकारो का हनन है। गौरतलब है कि 30 जुलाई से चांदी गांव के टोल की शुरुआत की गई थी तब से लेकर आज तक हर रोज टोल पर हंगामा हो रहा है।
बाइट:-जगबीर पहलवान सरपंच खरेंटी
बाइट:-सुरेन्द्र ग्रामीण
2
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 11, 2025 13:35:14Prayagraj, Uttar Pradesh:
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,
बर्खास्त हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद को हाईकोर्ट ने किया बहाल,
आईजी रेंज बरेली राकेश सिंह ने हेड कांस्टेबल तौफीक को बर्खास्त किया था,
साल 2023 में ट्रेन में सफर के दौरान एक युवती ने हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था,
मामले में आरोपी बनाए गए हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद को छेडखानी के आरोप में बर्खास्त किया गया था,
लोवर कोर्ट ने हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद को मामले में बरी कर दिया था,
बरी किए जाने के बावजूद आईजी रेंज बरेली रहे राकेश सिंह ने हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद की बर्खास्तगी बहाल नहीं की,
हाईकोर्ट पहुंचे हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद ने आईजी राकेश सिंह के बर्खास्तगी के आदेश को चुनौती दी,
हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद ने वकील अनुरा सिंह के जरिए हाईकोर्ट में बर्खास्तगी आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की,
हेड कांस्टेबल की तरफ से आईजी रेंज बरेली राकेश सिंह की बेटी अनुरा सिंह ने दलीलें रखीं,
हाईकोर्ट ने मामले में याची हेड कांस्टेबल तौफीक अहमद के बर्खास्तगी आदेश को रद्द कर दिया,
इस तरह से एक बेटी वकील के रूप में अपने पिता आईजी रहे राकेश सिंह के आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपनी दलीलों के जरिए जीत हासिल की।
बाइट -- अनुरा सिंह, याची हेड कांस्टेबल की वकील एवं रिटायर्ड आईजी राकेश सिंह की बेटी
1
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 11, 2025 13:35:03Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग -
आगरा के अछनेरा में बड़ा हादसा,
कुए के पास शराब पी रहा युवक कुएं में गिरा,
गांव का व्यक्ति युवक को बचाने कुएं में उतरा,
शराबी युवक को कुएं से निकाला गया,
बचाने उतरा व्यक्ति कुएं में फंसा,
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम,
कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को कुएं से निकाला गया,
दोनों को गंभीर हालत में आगरा किया रेफर,
थाना अछनेरा क्षेत्र के किरावली रोड का मामला।
युवक की हुई मौत
कपिल अग्रवाल
आगरा
2
Report
MCManish Chaudary
FollowAug 11, 2025 13:34:57Pithoragarh, Uttarakhand:
धारचूला विधायक हरीश धामी नें धारचूला से भाजपा की ब्लॉक प्रमुख की दावेदार पर उठाये सवाल
कहा बीजेपी की ब्लॉक की प्रतियाक्षी का जाती प्रमाण पत्र ही गलत हैं
बाइट विधायक धारचूला हरीश धामी
2
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 11, 2025 13:34:20Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ़्तारी के विरोध में यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है। भारी बारिश के बावजूद सपाई बड़ी संख्या पर सड़क पर उतरे। सपाइयों ने सुपर मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय से लेकर डिग्री कॉलेज चौराहे पर शहीद स्मारक तक प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने जमकर नारेबाज़ी करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा ज़िलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी के इलज़ाम को सच बताते हुए कहा कि बढे हुए वोटों को तुरंत खत्म कराया जाये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है उसके बावजूद गृह मंत्री का उसके पक्ष में खड़े होना गड़बड़ी को दिखाता है। वीरेंद्र सिंह ने साफ कहा कि भाजपा जब तक चुनाव आयोग को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने देगी तबतक आंदोलन जारी रहेगा।
बाइट.. वीरेंद्र सिंह.. सपा, जिलाध्यक्ष
2
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 11, 2025 13:34:12Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - रामनगरी अयोध्या में थाना इनायतनगर क्षेत्र के रायबरेली हाईवे पर थार व फारचुनर सवार दो दबंग भाईयो समेत 8,10 लोगो ने बहन भाई के साथ बदतमीजी की और कहर बरपाया। भाई अपने बहन का इलाज करा कर ई रिक्शा से अपने घर इनायतनगर जा रहा था। तभी ओवरटेक करने के फिराक में थार सवार दो सगे भाइयों ने अपने दोस्तो के साथ ई रिक्शा को रोककर ड्राइवर और महिला के भाई की जबरदस्त पिटाई की जिसमें बहन ने हिम्मत दिखाते हुए पिटाई का वीडियो बनाया और एक बयान जारी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद आनन फानन में इनायतनगर पुलिस ने दोनों सगे भाइयों राजेश सिंह व संजय सिंह समेत 8, 10 लोगो के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि आरोपी दोनों सगे भाइयों राजेश और संजय सिंह को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल जिस गाड़ी से ओवरटेक किया गया और मारपीट की घटना की गई उस थार गाड़ी पर सत्ता रूढ़ पार्टी बीजेपी का झंडा लगा हुआ था।
Byte - महिला का वायरल बयान
Byte - बलवंत चौधरी, एसपी ग्रामीण
3
Report
APAbhay Pathak
FollowAug 11, 2025 13:33:57Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
आज दिनांक 11 अगस्त 2025 सुबह 09:30 से 10:00 बजे के बीच एनएच-43 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो (MP18 ZG 0613) जिसमें 09 सवार थे, ने सामने से आ रही बाइक (MP65 MA 3418) को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार अमृत चौधरी (30), निवासी उड़तान, थाना कोतमा, की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई और दीवार से जा टकराई, जिसमें वाहन में सवार कई लोग भी मौत और गंभीर चोटों का शिकार हो गए।
सूचना मिलते ही थाना रामनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायलों को 108 एम्बुलेंस व अन्य साधनों से अस्पताल पहुँचाया। पुलिस की तत्परता से कई घायलों की जान बचाई जा सकी।
अभी तक की जानकारी के अनुसार मृतक व घायलों का विवरण इस प्रकार है ।
गंभीर घायल —
1. अमलेंद्र सिंह पिता स्व. रोशन सिंह गोंड (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — रेफर बिलासपुर
2. आशीष केवट पिता भोला केवट (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मनेंद्रगढ़ अस्पताल
3. विकास सिंह पिता चरकू सिंह (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल
4. करण सिंह पिता देवान सिंह (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल
5. गुड्डा उर्फ़ लखन पिता हूबलाल (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल
मृतक —
1. अमृत चौधरी (30), निवासी उड़तान, थाना कोतमा — बाइक सवार, मृत स्पॉट
2. भूपेंद्र घसिया पिता सूरज सहिस (17), निवासी छौहरी, थाना भालूमाड़ा — कोतमा अस्पताल
3. सौरभ प्रधान पिता हुकुम सिंह प्रधान (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — कोतमा अस्पताल
4. शुभम चौधरी पिता राकेश चौधरी (20), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मृत स्पॉट
5. राहुल पिता तीरथ केवट (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मृत स्पॉट
बाइट 01
आरती शाक्य
SDOP कोतमा
अभय पाठक
2
Report
GBGovindram Bareth
FollowAug 11, 2025 13:33:48Saiki, Bihar:
स्लग/cmo
मुख्यमंत्री श्री साय सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को दिए 186 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात।
विभिन्न कार्यों का लोकार्पण।
एंकर/सारंगढ़-बिलाईगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 11 अगस्त सोमवार को सारंगढ़ के शासकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जनमानस को संबोधित करते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगात दी, जिसमें 90 करोड़ की लागत वाले कार्यों का भूमिपूजन तथा 96 करोड़ की लागत से हुए विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल है।पंडाल का निरक्षण में मुख्यमंत्री पहुंचे जिसमें पशु विभाग के द्वारा आदिवासी समाज के लोगों को दुधारू गाय वितरण की,साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग में गोद भराई एवं अन्न प्रासन की और आशीर्वाद दिए साथ ही वन विभाग के गोमर्दा अभ्यारण के जंगल सफारी का सेल्फी ली सारंगढ़ गौवरोपथ भारत माता चैक से कोशिर रोड तक,नगरपालिका के गार्डन,पीजी कॉलेज, इनडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार,राष्ट्रीय राज मार्ग में पुल निर्माण की घोषणा,करने के बाद नवीन जिले में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। पंडित लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम से लगाए पेड़।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में टंकराम वर्मा, सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, सांसद पूर्वविधायक सारंगढ़ केरा बाई मनहर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय, उपस्थित रहे।
बाइट/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
4
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 11, 2025 13:33:38Robertsganj, Uttar Pradesh:
डीएम ने तिरंगा बाइक रैली को किया रवाना, बगैर हेलमेट के बाइक सवार निकले रैली में।
Arvind dubey
Sonbhdra
Anchor --- सोनभद्र जिले में भव्य तरीके से तिरंगा बाइक रैली निकली गई, इस रैली को डीएम बी0एन0 सिंह ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस रैली का आयोजन किया गया पर रैली में प्रशाशन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिस बाइक रैली को डीएम ने रवाना किया उसमें बाइक चला रहे या उसपर बैठे ज्यादातर पुलिसकर्मियों के सिर पर हेलमेट नहीं पहने नजर आए। इतनी बड़ी चूक से प्रशाशन की किरकिरी हो रही है जब खुद बगैर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता को क्या शिक्षा देंगे।
बता दें कि जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से तिरंगा बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस तिरंगा बाइक रैली में पुलिस विभाग जिला पंचायत, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मलित रहे तिरंगा । बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर सर्ण जयतीं चैक बढ़ौली चैराहा होते हुए रामलीला मैदान पर पहुची।
पर बाइक रैली में बड़ा सवाल खड़ा होता है। इस रैली में बाइक सवारों के सिर पर हेलमेट नहीं लगाए थे जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। ऐसी बड़ी लापरवाही जब जिले के आला अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा तो आज जनता को कैसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया जा सकता है। वहीं मामले में कोई अधिकारी अब बोलने को तैयार नहीं है।
0
Report
ASAmit Singh01
FollowAug 11, 2025 13:33:27Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : बारिश का पानी लोगों के लिए बनता जा रहा है आफत, जगह-जगह पानी होने से जल जीवन अस्त व्यस्त
एंकर : ऋषिकेश में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने का खामियाजा शहर वासी बीते कई सालों से भुगत रहे हैं। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने की वजह से हल्की सी बारिश होते ही शहर की सड़के जलमग्न हो रही हैं। शहर वासी कई बार ड्रेनेज सिस्टम बनाने की मांग नगर निगम से कर चुके हैं। लेकिन लोगों की मांग परवान चढ़ती हुई दिखाई नहीं दे रही है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति त्रिवेणी घाट चौक से देहरादून तिराहे के बीच बनी है। जहां जीवनी माई रोड से आने वाला पानी का सैलाब लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसके अलावा कोयल घाटी और पुरानी चुंगी के बीच जल भराव को लेकर स्थिति बेहद ज्यादा खराब है। त्रिवेणी घाट को जाने वाली आंतरिक सड़कों पर भी हल्की सी बारिश होने पर नदी के जैसा नजारा दिखाई देता है। गंगानगर और शांति नगर की स्थिति भी जल भराव को लेकर चिंताजनक है। इन सभी इलाकों में हल्की सी बारिश होने पर लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में बारिश का पानी घुस जाता है। लगातार कुछ दिनों से शहर में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से इन क्षेत्रों में नजारा ऐसा दिखाई दिया जैसे की सड़कों पर नदी बह रही हो। लगातार हो रही बारिश के बाद भी इन इलाकों में पानी के निकासी नहीं हुई। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। वही ऋषिकेश के गंगा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है।सभी गंगा घाटों पर जल पुलिस के जवान अनाउंसमेंट कर लोगों को गंगा नदी से दूर रहने की अपील लगातार कर रहे हैं।आखिर कब रुकेगी यह बारिश और कब मिलेगी लोगों को बारिश के पानी से राहत यह एक गंभीर चिंता का विषय लोगों के लिए बनता जा रहा है। वही ऋषिकेश की छोटी सब्जी मंडी की बात करें तो छोटी सब्जी मंडी में बनी सड़क पर भरे बारिश के पानी में सब्जियां तैरती नजर आ रही है।
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 11, 2025 13:33:13Noida, Uttar Pradesh:
ADV_ byte*
बाइट- वकील तरुण राणा ( इन्होंने SC में आवारा कुत्तो से जुड़े कई मामलों में पैरवी की है)
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर के इलाको को आवारा कुत्तों से मुक्त करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए है। कोर्ट ने दिल्ली , नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद नगर निगम से कहा है कि वो इन आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए। कुत्तों को सड़क, गलियों से उठाकर डाँग शेल्टर होम में रखा जाए।
कोर्ट ने एनसीआर की तमाम ऑथोरिटी को सुनिश्चित करने को कहा है कि वो शहर के हर इलाके, गली, सड़क को आवारा कुत्तों से मुक्त करे
0
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 11, 2025 13:33:07Mumbai, Maharashtra:
महाराष्ट्र सरकार की लाड़ली बहन योजना को लेकर विपक्ष हमेशा सरकार को घेरने में जुटा है , ताजा मामला एनसीपी शरद पवार गट के नेता रोहित पवार ने उठाया है एयर आदिवासी विकास मंत्रालय कि पैसा दूसरे विभाग में ट्रांसफर के मुद्दे को उठाया है उनके मुताबिक साढ़े ३ सौ करोड़ महीने आदिवासी विभाग का पैसा ट्रांसफर हो रहा है उन्होंने ने ये मुद्दा आदिवासी समाज के एक कार्यक्रम में उठाया और सरकार की नीति पर सवाल खड़ा किया .
इसके पहले महाराष्ट्र में अलग अलग विकास कामो से जुड़े कांट्रैक्टर के करीब ९० हज़ार करोड़ रुपए महाराष्ट्र सरकार पर बकाये का मुद्दा काफ़ी चर्चा में है जिसको लेकर कांट्रैक्टर्स ने सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है और अपने पैसों की माँग कर रहे है … विपक्ष का कहना है की लोक लुभावने वादे करके सरकार विकास के कामो को ठप्प कर रही है
वही कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले के कांट्रेक्टर हर्षल पाटिल के सुसाइड ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है , हर्षल पाटिल जल जीवन मिशन कार्यक्रम से जुड़े थे और उसके तहत कांट्रैक्ट लेकर काम भी पूरा किया लेकिन काम पूरा करने के बावजूद पैसा नहीं मिलने के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हालांकि सरकार का कहना था की उन्हें डायरेक्ट कांट्रैक्ट नहीं मिला था उन्होंने सब कांट्रैक्ट लिया था .
लाडली बहन योजना के लिए महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय से हजारो करोड़ देने के फैसले के बाद मंत्री संजय शिरसाट ने नाराज़गी व्यक्त कि थी हालांकि सरकार ने सफ़ाई में कहा था कि लाडली बहन योजना के लिए बजट में प्रावधान किया गया है और उसी के तहत सामाजिक न्याय मंत्रालय से पैसे लाड़ली बहन योजना के लिए महिला बाल विकास मंत्रालय को भेजा गया है .
सिर्फ सामाजिक न्याय मंत्रालय ही नहीं आदिवासी विभाग मंत्रालय से भी ३२४० करोड़ रुपए लाड़ली बहन योजना में ट्रांसफर किया गया जिसे रोहित पावर मुद्दा बना रहे है साथ ही महिला बाल विकास मंत्रालय के ३३४५६ करोड़ के कुल बजट का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ लाड़ली बहन योजना पर खर्च किया जा रहा है ,ये योजना इसी मंत्रालय के तहत चलायी जा रही है .
आपको ग्राफ़िक्स के ज़रिए किस मंत्रालय से कितना पैसा लाड़ली बहन योजना के तहत खर्च हो रहा है ये बताते है .
ग्राफ़िक्स इन…
आदिवासी विकास विभाग से लाड़ली बहन योजना के लिए ३२४० करोड़ लिए जाने का प्रावधान किया गया है .
महिला बाल विकास मंत्रालय से २८२९० करोड़ लाड़ली बहन योजना पर खर्च होंगे ये योजना इसी मंत्रालय के तहत आता है .
सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग से ३९६० करोड़ रुपये महिला व बाल विकास मंत्रालय को दिए जाएँगे जिसकी शुरुआत हो चुकी है .
ग्राफ़िक्स आउट ...
मई 2025 में आदिवासी विकास विभाग से लगभग 335.7 करोड़ रुपये का पहला ट्रांसफर हुआ। इसी तरह से social Justice विभाग से भी लगभग 410.3 करोड़ रुपये को ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया गया।
वही लाडली बहन योजना के तहत अयोग्य लाभार्थियों को धन दे देने की खबरें भी आईं है अब तक करीब २५ लाख अयोग्य लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है जिनसे पैसे वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गई है इन अयोग्य लाभार्थियों में पुरुष भी शामिल है . इससे प्रशासनिक कमी और डेटा-वेरिफिकेशन की कमजोरी उजागर हुई।
सरकार ने योजना को सामाजिक सशक्तिकरण के बड़े कार्यक्रम के रूप में प्रस्तुत करते हुए जल्दबाजी में किस्तों का भुगतान समय पर करने का औचित्य बताया  
वहीं विपक्ष ने इसे राजनीतिक उद्देश्यों के लिए जानता के पैसे का दुरुपयोग बताकर आलोचना की थी हालांकि विपक्ष ने भी सत्ता में आने के लिए इसी तरह की योजना अपने घोषणापत्र में डाला था और ३ हज़ार रुपये देने की बात की थी .
इन सब से एक बात तो साफ़ है की लाडकी बहिन योजना के ज़रिए महिलाओं को तुरंत आर्थिक लाभ दे कर राजनीतिक फ़ायदा तो मिला लेकिन दूसरे विभागों के कोष का उपयोग लंबे समय में दुर्लक्षित कमजोर वर्गों के हितों और सरकारी वित्तीय अनुशासन पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है . इस तरह की लोकलुभावने वादे सरकारी तिजोरी पर भारी पड़ते है नतीजा राज्य के विकास गति धीमी होने की संभावना बढ़ जाती है साथ ही विकास के काम में शामिल कांट्रैक्टर्स को पैसे नहीं दे पाने जैसे स्थिति भी निर्माण होती है जिसपर गौर किया जाना चाहिए .
अश्विनी कुमार पांडेय , ज़ी मीडिया मुंबई
इनपुट - रोहित पवार बाइट
हिंदी ट्रांसलेशन
(आप सब को मालूम है , आदिवासी विभाग को एक अलग बजट होना चाहिए , इसके लिए इस देश में सबसे पहला प्रयत्न किसने किया . इस देश में किसी भी राज्य में ऐसा कोई कानून नहीं था लेकिन अपना महाराष्ट्र पहला राज्य है जहाँ शरद पवार के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया .कितना प्रामाणिक प्रयत्न था कुपोषण खत्म होना चाहिए शिक्षा मिलनी चाहिए .आपकी बस्ती में जाने के लिए रास्ते होने चाहिए पानी पहुंचना चाहिए इस हेतु से पावर साहब ने उस समय में वो कानून लाया और इसके बाद बजट मिलने लगा .
आज को परिस्थिति क्या है , आज जो निधि आप सब को मिलना चाहिए आप सब तक पहुचना चाहिए जिसके माध्यम से लोगो का हित होना चाहिए वो निधि आज दूसरे जगह ट्रांसफर हो रही है और कितना ट्रांसफर हो रहा तो महीने का साढ़े ३ सौ करोड़ आपके विभाग से बाहर निकला जा रहा है
जब साढ़े ३ सौ करोड़ महीने का निकला जा रहा है तो साल का ४ हज़ार करोड़ आपके हक़ का दूसरे विभाग में दिया जा रहा है
ये ४ हज़ार करोड़ अगर आपको दिया गया होता तो स्वास्थ्य की सुविधा और शिक्षा की सुविधा अच्छी की जा सकती थी)
डॉक्यूमेंट्स फ्रॉम मंत्रालय
0
Report
SSsubhash saheb
FollowAug 11, 2025 13:32:43Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - चाक़ू बाजी मे बाप बेटे घायल
एंकर..... धमतरी ज़िले के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरा चाक़ूबाजी की घटना सामने आई है, जहां छट्ठी कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद खून-खराबे में बदल गया.... शोरगुल को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो हाथापाई और फिर चाकूबाज़ी में बदल गई.... आरोपियों ने बाप-बेटे — बीरेंद्र साहू और भागीराम साहू — समेत बीच बचाव करने आए एक ग्रामीण पर ताबड़तोड़ हमला किया..... तीनों गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत अब स्थिर है। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.... वही गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बाईट - मणि शंकर चंद्रा ए एस पी धमतरी
0
Report
G1GULSHAN 1
FollowAug 11, 2025 13:32:08Jind, Haryana:
जींद गुलशन चावला
भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (इनेलो) की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जननायक जनता पार्टी (जजपा) और अन्य राजनीतिक दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इनेलो और जजपा के एकीकरण के सवाल पर कहा कि जब तक चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जीवित थे, अगर उनके पोते (जजपा नेता) उनके पास लौट आते, तो इसमें कोई बुराई नहीं थी। हालांकि, जजपा नेताओं ने यह कहकर अहंकार दिखाया कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को ही जजपा में शामिल होना चाहिए। सुनैना चौटाला ने जजपा पर झूठी राजनीति करने और अहंकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो लोग इनेलो के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, उन्हें हरियाणा की जनता ने उनकी असलियत बता दी। जजपा, जिसे 2019 में जनता ने 10 विधानसभा सीटें दी थीं, 2024 के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई।उन्होंने गोपाल कांडा पर भी निशाना साधा और उन्हें "सस्ती राजनीति" करने वाला नेता करार दिया। सुनैना ने सवाल उठाया कि अगर गोपाल कांडा में रानियां सीट जिताने की क्षमता थी, तो वे सिरसा से अपनी सीट क्यों हार गए? उन्होंने यह भी बताया कि इनेलो ने सिरसा से नामांकन ही नहीं भरा था, फिर भी गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा रानियां से हार गए।कांग्रेस और भाजपा पर भी सुनैना चौटाला ने "फ्रेंडली मैच" खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सत्ता में मौजूदगी के पीछे कांग्रेस की भूमिका है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर विधानसभा में केवल "शायरी और ड्रामा" करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस कभी अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुनेगी।सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर के मुद्दे पर सुनैना चौटाला ने कहा कि इस मामले में केवल इनेलो ने मजबूत रुख अपनाया और सड़कों पर संघर्ष किया। उन्होंने दावा किया कि अगर कोई हरियाणा में SYL का पानी ला सकता है, तो वह इनेलो ही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस: सुनैना चौटाला, इनेलो महिला प्रभारी
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 11, 2025 13:31:48Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां रोहतास थाना क्षेत्र के मझिगामा के पास बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम कृष्णा पासवान था। जबकि हादसे के बाद बाइक सवार दो युवक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए तथा उन दोनों को भी गंभीर चोट लगी है। दोनों को रोहतास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के कृष्णा पासवान- 55 साल के थे। तथा मझीगांव के रहने वाले थे। वहीं बाइक सवार शशि यादव तथा विनय यादव नौहट्टा के बिजौला के निवासी हैं।
0
Report