Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun249201

ऋषिकेश में बारिश का पानी बना आफत, शहरवासियों की जिंदगी अस्त व्यस्त!

ASAmit Singh01
Aug 11, 2025 13:33:27
Rishikesh, Uttarakhand
टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : बारिश का पानी लोगों के लिए बनता जा रहा है आफत, जगह-जगह पानी होने से जल जीवन अस्त व्यस्त एंकर : ऋषिकेश में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने का खामियाजा शहर वासी बीते कई सालों से भुगत रहे हैं। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने की वजह से हल्की सी बारिश होते ही शहर की सड़के जलमग्न हो रही हैं। शहर वासी कई बार ड्रेनेज सिस्टम बनाने की मांग नगर निगम से कर चुके हैं। लेकिन लोगों की मांग परवान चढ़ती हुई दिखाई नहीं दे रही है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति त्रिवेणी घाट चौक से देहरादून तिराहे के बीच बनी है। जहां जीवनी माई रोड से आने वाला पानी का सैलाब लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसके अलावा कोयल घाटी और पुरानी चुंगी के बीच जल भराव को लेकर स्थिति बेहद ज्यादा खराब है। त्रिवेणी घाट को जाने वाली आंतरिक सड़कों पर भी हल्की सी बारिश होने पर नदी के जैसा नजारा दिखाई देता है। गंगानगर और शांति नगर की स्थिति भी जल भराव को लेकर चिंताजनक है। इन सभी इलाकों में हल्की सी बारिश होने पर लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में बारिश का पानी घुस जाता है। लगातार कुछ दिनों से शहर में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से इन क्षेत्रों में नजारा ऐसा दिखाई दिया जैसे की सड़कों पर नदी बह रही हो। लगातार हो रही बारिश के बाद भी इन इलाकों में पानी के निकासी नहीं हुई। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। वही ऋषिकेश के गंगा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है।सभी गंगा घाटों पर जल पुलिस के जवान अनाउंसमेंट कर लोगों को गंगा नदी से दूर रहने की अपील लगातार कर रहे हैं।आखिर कब रुकेगी यह बारिश और कब मिलेगी लोगों को बारिश के पानी से राहत यह एक गंभीर चिंता का विषय लोगों के लिए बनता जा रहा है। वही ऋषिकेश की छोटी सब्जी मंडी की बात करें तो छोटी सब्जी मंडी में बनी सड़क पर भरे बारिश के पानी में सब्जियां तैरती नजर आ रही है।
13
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAbhay Pathak
Aug 11, 2025 16:31:26
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर अभय पाठक 7000927230 जिले में हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत DIG शहडोल जोन सविता सोहाने ने मां नर्मदा उद्गम मंदिर अमरकंटक से की अभियान की शुरुआत स्लग तिरंगा एंकर: अनूपपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत अमरकंटक मां नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल से हुई। शहडोल जोन की डीआईजी सविता सोहाने के नेतृत्व में निकली यह तिरंगा यात्रा पुष्पराजगढ़ मुख्यालय होते हुए थाना राजेंद्रग्राम और नगर यात्रा करती हुई जैतहरी तक पहुंची। यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों में देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। बच्चे तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजा रहे थे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों से हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की। यह पहल राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम की भावना को और मजबूत करने का संदेश देती है। बाइट: सविता सोहाने (DIG शहडोल जोन) अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
0
comment
Report
APAbhay Pathak
Aug 11, 2025 16:31:14
Anuppur, Madhya Pradesh:
अभी तक की जानकारी के अनुसार मृतक व घायलों का विवरण इस प्रकार है । गंभीर घायल — 1. अमलेंद्र सिंह पिता स्व. रोशन सिंह गोंड (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — रेफर बिलासपुर 2. आशीष केवट पिता भोला केवट (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मनेंद्रगढ़ अस्पताल 3. विकास सिंह पिता चरकू सिंह (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल 4. करण सिंह पिता देवान सिंह (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल 5. गुड्डा उर्फ़ लखन पिता हूबलाल (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल मृतक — 1. अमृत चौधरी (30), निवासी उड़तान, थाना कोतमा — बाइक सवार, मृत स्पॉट 2. भूपेंद्र घसिया पिता सूरज सहिस (17), निवासी छौहरी, थाना भालूमाड़ा — कोतमा अस्पताल 3. सौरभ प्रधान पिता हुकुम सिंह प्रधान (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — कोतमा अस्पताल 4. शुभम चौधरी पिता राकेश चौधरी (20), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मृत स्पॉट 5. राहुल पिता तीरथ केवट (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मृत स्पॉट बाइट 01 आरती शाक्य SDOP कोतमा अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
0
comment
Report
RKRupesh Kumar
Aug 11, 2025 16:31:01
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल कलेक्टर ने आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान छात्रों के नामांकन, साइकिल वितरण और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कड़ा रुख अपनाया। बैठक में 9वीं और 11वीं कक्षा में नामांकन की रफ्तार धीमी रहने, साइकिल वितरण एवं स्कॉलरशिप मामलों में सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर बैतूल,शाहपुर और आठनेर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने साफ चेतावनी दी है कि यदि संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ, तो तीनों अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस सख्त रुख से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और अब सभी ब्लॉकों में योजनाओं की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। बाइट - नरेंद्र सूर्यवंशी,कलेक्टर बैतूल
0
comment
Report
PDPAWAN DURGAM
Aug 11, 2025 16:30:51
Vijayapura, Karnataka:
1932-33 से राजस्व अभिलेखों में दर्ज पैतृक जमीनों को वनविभाग अपना बताकर कर किसानों पर ढहा रहा जुल्म. बदसलूकी और बेदख़ली से नाराज किसानों ने विधायक के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन. दोषी वनकर्मियों पर कार्रवाई की माँग पर अड़े किसान. बीजापुर- सोमवार को भद्राकाली के किसान बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी और कलेक्टर बीजापुर से मिले और ज्ञापन सौंपकर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पैतृक भूमि में खेती किसानी करने नहीं दिए जाने की शिकायत की है। कलेक्टर बीजापुर को सौंपे गए ज्ञापन में भद्राकाली के किसानों ने कहा कि ग्राम भद्राकाली प.ह.नं.-20 तहसील भोपालपटनम् में स्थित पैतृक जमीन जो कि वर्ष 1932-33 में राजस्व अभिलेख में दर्ज है जिसमें उनके पूर्वज वर्षों से खेती करते आ रहे हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उक्त जमीन पर वन विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों के द्वारा आरक्षित / संरक्षित वन के रूप में उपयोग कर ग्रामीणों को खेती करने से मना किया जा रहा है। और स्वयं के जमीन पर इस वर्ष खेती किसानी करने के दौरान वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा किसानों के बैल, हल को जब्त कर जोताई / बोआई कार्य से रोका गया, जिससे ग्रामीण किसान काफी दुखी है। इसलिए किसानों के पैतृक जमीन का सीमांकन कर जमीन वन विभाग से वापस दिलाये जाय। वही कलेक्टर बीजापुर को दिए एक अन्य ज्ञापन में किसानों के साथ बदसलूकी कर डराने धमकाने वाले वन रक्षक चलपत गोटा को तत्काल स्थानांतरण करने की मांग भी की है। इसके साथ ही भद्राकाली, अटूकपल्ली, रैगुड़ा, तारूड़, अन्नारम के ग्रामीण किसानों ने बीजापुर विधायक को भी एक ज्ञापन सौंपा है ग्रामीण किसानों ने विधायक मंडावी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि ग्रामीणों द्वारा वनभूमि पर विगत् 15 वर्षों से खेती कर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। वर्तमान में वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बदसलूखी करते हुए खेती करने से किसानों को जबरन रोका जा रहा है और अपनी जमीन से बेदखल कर पालतू मवेशी बैल एवं हल को जब्त किया जा रहा है। इसलिए वर्षों से काबिज वनभूमि का वन अधिकार पट्टा दिलाया जाए। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “खेती किसानी कार्य के दौरान वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का किसानों के साथ किया जा रहा व्यवहार निंदनीय है। किसानों की मांगों को जायज बताते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने सरकार से मांग की है कि भाजपा सरकार भद्राकाली क्षेत्र के जितने भी किसान है इनके पैतृक भूमि का सीमांकन किया जाए और जो वर्षों से खेती किसानी कार्य करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है उन्हें तत्काल वन अधिकार पट्टा दिया जाए। byte- Vikram mandavi, MLA
0
comment
Report
DSdevendra sharma2
Aug 11, 2025 16:30:15
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद राचेटी ग्राम पंचायत मुख्यालय के पास टेम्पो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में आमेट निवासी बाइक सवार शंकरलाल भील की हुई मौत, बाइक ग़ांव के प्रेमलाल गुर्जर से मांगकर घरेलू कार्य के लिए निकला था मृतक शंकरलाल, राजसमंद भीलवाड़ा जिले की बॉर्डर पर हुआ हादसा, राचेटी सरपंच प्रतिनिधि शिवलाल गुर्जर ने दी जानकारी, जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
comment
Report
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 11, 2025 16:27:05
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही जिसके विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के द्वारा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है आज इटारसी में भी शाम 5:00 बजे इटारसी के जय स्तंभ चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा समस्त कांग्रेस जनों के साथ मिलकर गजानंद तिवारी गज्जू प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेडa
1
comment
Report
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 11, 2025 16:25:45
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
दिल्ली में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश एवं वोट चोरी के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया पूरे प्रदेश में । इसी क्रम में इटारसी में भी शाम 5:00 बजे जय स्तंभ चौक पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष गजानंद गज्जू तिवारी ने किया , जिसमें नगर एवं जिले के बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। जब इस संबंध में गजानंद तिवारी से
2
comment
Report
PSPrabhanjan Singh
Aug 11, 2025 16:16:27
Masaurhi, Bihar:
Slug dispute Name...Prabhanjan kumar singh Location..Masaurhi धनरूआ के जाैदीचक गांव में दो पक्ष के बीच तनाव। एक को लगी गोली दूसरे पक्ष के शख्स की मिली डेडबॉडी। विरोध में सड़क जाम। गांव में पुलिस कर रही कैंप। धनरूआ थाना क्षेत्र की घटना। ।।मसौढी। धनरूआ के जाैदीचक गांव में दो पक्षों के बीच के तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घटना में एक पक्ष से एक युवक राहुल कुमार को गोली लगी है। जो पटना स्थित एक अस्पताल में इलाजरत है। वहीं दूसरे पक्ष से एक शख्स दीपक की डेडबॉडी मिली है। जिसके दोनों हाथ बंधे थे। मृतक के परिजन हत्या के आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आए और देर शाम तक सड़क मार्ग को जाम रखा। परिजन एक और वृद्ध व्यक्ति के लापता होने की भी शिकायत कर रहे थे। इस दौरान पुलिस पर लापरवाही के भी आरोप लगाए गए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना के एसएसपी और सिटी एसपी भी पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है।  बाइट कार्तिकेय शर्मा एसएसपी  बाइट २ विपिन पासवान मृतक का भाई
2
comment
Report
Aug 11, 2025 16:16:06
Patran, Punjab:
जिला शिक्षा अधिकारी संजीव शर्मा, उप शिक्षा अधिकारी रविंदरपाल सिंह और जिला खेल अफसर-कॉर्डिनेटर दलजीत सिंह के दिशा-निर्देश अनुसार सोमवार को पटियाला ज़िले में गर्म रुत खेलों का आगाज़ हुआ। ज़ोनल टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधान प्रिंसिपल जतिंदर कुमार और ज़ोनल सचिव दविंदर सिंह की अगुवाई में हुआ। पहला राउंड 11 अगस्त से 14 अगस्त तक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अरनोद, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शुतराना, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनवाला, नानकसर अकैडमी सेलवाला, सरकारी हाई स्कूल हामझेड़ी और विक्टोरिया पब्लिक स्कूल पातड़ां में करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट में हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन, नेटबॉल, क्रिकेट, सॉफ्टबॉल और टेबल टेनिस सहित लड़के-लड़कियों के कई मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस मौके पर डीपीई कुलवंत सिंह, पीटीआई राकेश कुमार, पवित्र सिंह
3
comment
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 11, 2025 16:15:40
Sidhi, Madhya Pradesh:
AVB राहुल गांधी प्रियंका गांधी शाहिद सांसदों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन के पीएम मोदी का पुतला दहन करके जताया आक्रोश, देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग की एस ए आर के विरोध में प्रदर्शन करते हुए लगभग 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे लेकिन चुनाव आयोग पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सभी सांसदों को बलपूर्वक रोक दिया और राहुल गांधी प्रियंका गांधी सहित अनेक सांसदों की गिरफ्तारी कर ली अपनी लोकतांत्रिक मांगों को लेकर चुनाव आयोग से मिलने जा रहे कांग्रेस पार्टी के नेताओं की इस तरह बेवजह गिरफ्तारी पर कांग्रेस पार्टी ने आज देश भर में विरोध प्रदर्शन किया उसी कड़ी में सीधी शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय जवाहर भवन से कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन जुलूस निकाला जुलूस के दौरान सांसदों की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने जमकर नारेबाजी की इतना ही नहीं आकर्षित जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान उनके पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के पुतले का विधान किया हालांकि पुतला दहन के पूर्व से ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और पुतला ना जलने देने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए थे लेकिन कांग्रेसियों ने उनसे नज़रें बचा कर पीएम मोदी के पुतले का अचानक दहन कर दिया और जमकर नारेबाजी करने लगे पुलिस ने बमुश्किल पुतले को कांग्रेसियों के हाथ से छीना और उसे ले गईपुतला दहन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने जी मीडिया को पुतला दहन के कार्यक्रमों के उद्देश्यों की जानकारी दी और कहा कि मोदी सरकार देश के लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है बाइट ज्ञान सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष
1
comment
Report
AKAMAR KANE
Aug 11, 2025 16:15:25
Nagpur, Maharashtra:
बाईट whats up केलेय ------ नागपूर *मुधोजी राजे भोसले *-, ( वंशज रघुजी राजे भोसले ) *नागपूरकरच्या भोसले घराण्याचे राजे रघुजी भोसले यांची महाराष्ट्र सरकारने लिलावात जिंकलेली तलवार आज लंडन येथे जाऊन सांस्कृतिक कार्य मंत्री ॲड आशिष शेलार यांनी ताब्यात घेतली*. *सोमवारी 18 आँगस्टला ही तलवार मुंबईत दाखल होणार आहे*. रघुजी राजे भोसले यांनी वापरलेली आणि इतिहास घडविणारी तलवार मिळविण्यात सरकारला मोठं यश आलं या तलवारीचा इंग्लंड मध्ये लिलाव करण्यात आला होता मात्र वेळ फार कमी असताना सुद्धा महाराष्ट्र सरकारने तो लिलाव विकत घेतली... *ही तलवार घेण्यासाठी नागपूर चे राजे रघुजी भोसले यांचे वंशज मुधोजी भोसले यांनी सुद्धा याचा पाठपुरावा केला होता सरकारला यात हस्तक्षेप करण्याची विनंती करण्यात आली होती* त्याला यश आलं... आणि ती तलवार आता सरकारला ताब्यात मिळाली आहे... याबाबत राजे मुधोजी भोसले यांनी याचा मोठा आनंद व्यक्त केला.. आणि सरकारचे आभार मानले *ही ऐतिहासिक तलवार नागपुरात यावी आणि नागपूरच्या मध्यवर्ती संग्रहालयात ठेवण्यात यावी किंवा भोसले घराण्याच्या स्वाधीन करावी ही मागणी तलवार राज्यात येणार याचा जल्लोष सरकार तर करेलच पण भोसले राज घरण्याकडून सुद्धा मोठा जल्लोष करणार आहे...
2
comment
Report
Aug 11, 2025 16:11:37
Varanasi, Uttar Pradesh:
कम्पोज़िट विद्यालय दशाश्वमेध द्वारा 'हर घर तिरंगा' रैली का आयोजन किया गया। रैली को क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक श्री शफ़ी मोहम्मद ख़ान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो दशाश्वमेध की सघन गलियों में होते हुए विद्यालय वापस पहुँची। बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए बड़े ही जोश के साथ रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर श्री शफ़ी मोहम्मद खान के अतिरिक्त; अनेक अभिभावकगण, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरती सिंह, श्रीमती रेखा श्रीवास, श्रीमती श्वेता गुप्ता, आशुतोष कुमार पाण्डे, मंजर सिद्दीक़ी, शिवानी कनौजिया, किरण देवी आदि उपस्थित रहे। इस रैली का ध्येय अधिकाधिक लोगों को अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगा कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागी बनाना
1
comment
Report
VKVINOD KANDPAL
Aug 11, 2025 16:02:37
Haldwani, Uttarakhand:
OPENING PTC हल्द्वानी में बीते कई घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि गौला नदी का जलस्तर खतरनाक़ स्तर तक पहुंच गया है। CLOSENG PTC तेज़ बारिश और उफनती नदियों के बीच खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन और नगर निगम पूरी तरह अलर्ट पर हैं, लेकिन ज़रूरत इस बात की है कि लोग भी सतर्क रहें
4
comment
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 11, 2025 16:02:24
Barh, Bihar:
दानापुर मंडल के सालिमपुर व टेका बिगहा स्टेशन के बीच शाम साढे छ: बजे दानापुर कंट्रोल रूम को डाऊन ट्रैक में फ्रैक्चर की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डाऊन लाइन पर परिचालन रोक दिया गया। ट्रेन संख्या 13402 भागलपुर इंटरसिटी के ड्राइवर व गार्ड ने ही टेका बिगहा स्टेशन थ्रू पार करने के बाद टेका बिगहा स्टेशन को डाऊन ट्रैक में फ्रैक्चर की सूचना दी। इसके बाद टेका बिगहा के स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना दानापुर कनट्रोल को दी, जिसके तुरंत बाद डाऊन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया। रेलवे की टेक्निकल टीम फ्रैक्चर ट्रैक की जांच व मरम्मत में लगी रही और परिचालन डेढ घंटे बाद शुरू हुआ। इस दौरान 94804 पटना जयनगर नमो रैपिड रेल करौटा स्टेशन पर खडी़ रही, 15528 कमला गंगा करौटा लूप में खडी़ रही, 63222 व 63218 भी अलग अलग स्टेशनों पर खडी़ रहने की सूचना है। जानकारी के अनुसार साढे छः से लेकर आठ बजकर पांच मिनट तक परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा।
4
comment
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 11, 2025 16:02:15
Gaya, Bihar:
Story:- बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री और जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा से किया पितृपक्ष मेला क्षेत्र का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान जर्जर सड़क में फंसे सहकारिता मंत्री और जिलाधिकारी गिरने से बाल बाल बचे , सुरक्षा में तैनात जवानो ने ई रिक्शा को ठेल कर कराया जर्जर सड़क को पार। Description:- मोक्ष की नगरी गयाजी में 6 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में देश विदेश से लाखों लाख की संख्या में अपने पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदानी का आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पिंडदानी के आगमन को लेकर और पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर मेले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने पहुँचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और जिलाधिकारी शशांक शुभकर समाहरणालय से ई रिक्शा पर सवार होकर निकल पड़े। मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए तंग गलियों से जब विष्णुपद मेला क्षेत्र के अंदर गया पहुंचे तो वंहा की सड़को की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री और जिलाधिकारी उबड़ खाबड़ सड़कों में खुद फंस गए। मेला क्षेत्र का जर्जर सड़क होने के कारण सहकारिता मंत्री और जिलाधिकारी जिस ई-रिक्शा पर सवार थे वो को पलटने से बाल बाल बच गए और सहकारिता मंत्री व जिलाधिकारी के सुरक्षा में तैनात जवानों ने सहारा देकर ई रिक्शा को पलटने से बचाया और सुरक्षा में तैनात जवानों ने ई रिक्शा को पकड़ कर जर्जर सड़क को पार कराया। हम आपको बता दे कि यह वही सड़क है जँहा खुद सहकारिता मंत्री का अपना निवास स्थान है और आज तक इस सड़क को देखने वाला कोई नही है। इस सड़क में कंही नाली का ढक्कन खुला मिला तो कंही सड़क पर सिर्फ गढ़े ही मिले ,मेला क्षेत्र के सड़क की इस स्थिति को देख सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा की मेला शुरू होने के पहले सभी चीजे हो जाएगी दुरस्त , ज्ञात हो की पितृपक्ष मेला के दौरान देश ही नहीं बल्कि विदेशी से भी श्रद्धालु अपने पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर गया जी में अपने पितरों का पिंडदान और तर्पण करने के लिए आते है तथा इस मेला पर बिहार सरकार के द्वारा करोड़ो रुपया खर्च किया जाता है ताकि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो मगर मेला क्षेत्र के सड़क को देख कर खुद अंदाजा लगाया जा सकता है की पितृपक्ष मेला को लेकर जिला प्रशाशन और बिहार सरकार कितना सजक है ज्ञात हो की बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार पिछले 7 बार से इसी गया शहर के नगर विधायक रहते आ रहे है वंही मेला क्षेत्र में जर्जर सड़क पर बिहार सरकार के मंत्री सह गया के नगर विधायक प्रेम कुमार ने कहा की जो जर्जर सड़क है उसको बनाने के लिए काम लगा हुआ है और मैं विश्वास दिलाता हूँ की इस जर्जर सड़क की सूरत दस दिनों के अंदर बदल जायेगा और में फिर दस दिनों के बाद मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए आएंगे और दस दिनों में बहुत अंतर आ जायेगा , और पिछले वर्ष भी गया नगर निगम पितृपक्ष मेला में बहुत अच्छा काम किया था कंही नाली का जाली टुटा हुआ है कंही सड़क जर्जर है एक एक चीजों को बारीकी से देखा जा रहा है और विश्वास रखिये आप लोगो के सहयोग से और जिला प्रसाशन और बिहार सरकार तथा केंद्र सरकार के सहयोग से इस मेले को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी के अनुयाई में लगे हुए है बाइट - प्रेम कुमार - सहकारिता मंत्री बिहार सह नगर विधायक वंही गया जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया की बिहार सरकार और सब के मदद से यह मेला अच्छा मेला होता है इस बार होने वाले मेला का हमलोग लगातार निरीक्षण कर रहे है और जहां -जहां कमी है उसको दूर किया जा रहा है और हमलोगो का लक्ष्य है की हमलोग मेला क्षेत्र में जो कमी है उसको 25 अगस्त 2025 ताकथिक कर लेंगे और जो भी यात्री आएंगे उनको अच्छा अनुभव होगा , कहा की मेला क्षेत्र में जो सड़क है और उस सड़क पर जंहा -जंहा ठोकर है उसको हमलोगो ने देखा है और उसको दुरुस्त किया जायेगा बाइट - शशांक शुभंकर - गया जिलाधिकारी
4
comment
Report
Advertisement
Back to top