Back
महाराष्ट्र सरकार की लाड़ली बहन योजना पर विपक्ष का हमला, 300 करोड़ ट्रांसफर!
APAshwini Pandey
Aug 11, 2025 13:33:07
Mumbai, Maharashtra
महाराष्ट्र सरकार की लाड़ली बहन योजना को लेकर विपक्ष हमेशा सरकार को घेरने में जुटा है , ताजा मामला एनसीपी शरद पवार गट के नेता रोहित पवार ने उठाया है एयर आदिवासी विकास मंत्रालय कि पैसा दूसरे विभाग में ट्रांसफर के मुद्दे को उठाया है उनके मुताबिक साढ़े ३ सौ करोड़ महीने आदिवासी विभाग का पैसा ट्रांसफर हो रहा है उन्होंने ने ये मुद्दा आदिवासी समाज के एक कार्यक्रम में उठाया और सरकार की नीति पर सवाल खड़ा किया .
इसके पहले महाराष्ट्र में अलग अलग विकास कामो से जुड़े कांट्रैक्टर के करीब ९० हज़ार करोड़ रुपए महाराष्ट्र सरकार पर बकाये का मुद्दा काफ़ी चर्चा में है जिसको लेकर कांट्रैक्टर्स ने सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है और अपने पैसों की माँग कर रहे है … विपक्ष का कहना है की लोक लुभावने वादे करके सरकार विकास के कामो को ठप्प कर रही है
वही कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले के कांट्रेक्टर हर्षल पाटिल के सुसाइड ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है , हर्षल पाटिल जल जीवन मिशन कार्यक्रम से जुड़े थे और उसके तहत कांट्रैक्ट लेकर काम भी पूरा किया लेकिन काम पूरा करने के बावजूद पैसा नहीं मिलने के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हालांकि सरकार का कहना था की उन्हें डायरेक्ट कांट्रैक्ट नहीं मिला था उन्होंने सब कांट्रैक्ट लिया था .
लाडली बहन योजना के लिए महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय से हजारो करोड़ देने के फैसले के बाद मंत्री संजय शिरसाट ने नाराज़गी व्यक्त कि थी हालांकि सरकार ने सफ़ाई में कहा था कि लाडली बहन योजना के लिए बजट में प्रावधान किया गया है और उसी के तहत सामाजिक न्याय मंत्रालय से पैसे लाड़ली बहन योजना के लिए महिला बाल विकास मंत्रालय को भेजा गया है .
सिर्फ सामाजिक न्याय मंत्रालय ही नहीं आदिवासी विभाग मंत्रालय से भी ३२४० करोड़ रुपए लाड़ली बहन योजना में ट्रांसफर किया गया जिसे रोहित पावर मुद्दा बना रहे है साथ ही महिला बाल विकास मंत्रालय के ३३४५६ करोड़ के कुल बजट का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ लाड़ली बहन योजना पर खर्च किया जा रहा है ,ये योजना इसी मंत्रालय के तहत चलायी जा रही है .
आपको ग्राफ़िक्स के ज़रिए किस मंत्रालय से कितना पैसा लाड़ली बहन योजना के तहत खर्च हो रहा है ये बताते है .
ग्राफ़िक्स इन…
आदिवासी विकास विभाग से लाड़ली बहन योजना के लिए ३२४० करोड़ लिए जाने का प्रावधान किया गया है .
महिला बाल विकास मंत्रालय से २८२९० करोड़ लाड़ली बहन योजना पर खर्च होंगे ये योजना इसी मंत्रालय के तहत आता है .
सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग से ३९६० करोड़ रुपये महिला व बाल विकास मंत्रालय को दिए जाएँगे जिसकी शुरुआत हो चुकी है .
ग्राफ़िक्स आउट ...
मई 2025 में आदिवासी विकास विभाग से लगभग 335.7 करोड़ रुपये का पहला ट्रांसफर हुआ। इसी तरह से social Justice विभाग से भी लगभग 410.3 करोड़ रुपये को ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया गया।
वही लाडली बहन योजना के तहत अयोग्य लाभार्थियों को धन दे देने की खबरें भी आईं है अब तक करीब २५ लाख अयोग्य लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है जिनसे पैसे वसूलने की प्रक्रिया शुरू की गई है इन अयोग्य लाभार्थियों में पुरुष भी शामिल है . इससे प्रशासनिक कमी और डेटा-वेरिफिकेशन की कमजोरी उजागर हुई।
सरकार ने योजना को सामाजिक सशक्तिकरण के बड़े कार्यक्रम के रूप में प्रस्तुत करते हुए जल्दबाजी में किस्तों का भुगतान समय पर करने का औचित्य बताया  
वहीं विपक्ष ने इसे राजनीतिक उद्देश्यों के लिए जानता के पैसे का दुरुपयोग बताकर आलोचना की थी हालांकि विपक्ष ने भी सत्ता में आने के लिए इसी तरह की योजना अपने घोषणापत्र में डाला था और ३ हज़ार रुपये देने की बात की थी .
इन सब से एक बात तो साफ़ है की लाडकी बहिन योजना के ज़रिए महिलाओं को तुरंत आर्थिक लाभ दे कर राजनीतिक फ़ायदा तो मिला लेकिन दूसरे विभागों के कोष का उपयोग लंबे समय में दुर्लक्षित कमजोर वर्गों के हितों और सरकारी वित्तीय अनुशासन पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है . इस तरह की लोकलुभावने वादे सरकारी तिजोरी पर भारी पड़ते है नतीजा राज्य के विकास गति धीमी होने की संभावना बढ़ जाती है साथ ही विकास के काम में शामिल कांट्रैक्टर्स को पैसे नहीं दे पाने जैसे स्थिति भी निर्माण होती है जिसपर गौर किया जाना चाहिए .
अश्विनी कुमार पांडेय , ज़ी मीडिया मुंबई
इनपुट - रोहित पवार बाइट
हिंदी ट्रांसलेशन
(आप सब को मालूम है , आदिवासी विभाग को एक अलग बजट होना चाहिए , इसके लिए इस देश में सबसे पहला प्रयत्न किसने किया . इस देश में किसी भी राज्य में ऐसा कोई कानून नहीं था लेकिन अपना महाराष्ट्र पहला राज्य है जहाँ शरद पवार के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया .कितना प्रामाणिक प्रयत्न था कुपोषण खत्म होना चाहिए शिक्षा मिलनी चाहिए .आपकी बस्ती में जाने के लिए रास्ते होने चाहिए पानी पहुंचना चाहिए इस हेतु से पावर साहब ने उस समय में वो कानून लाया और इसके बाद बजट मिलने लगा .
आज को परिस्थिति क्या है , आज जो निधि आप सब को मिलना चाहिए आप सब तक पहुचना चाहिए जिसके माध्यम से लोगो का हित होना चाहिए वो निधि आज दूसरे जगह ट्रांसफर हो रही है और कितना ट्रांसफर हो रहा तो महीने का साढ़े ३ सौ करोड़ आपके विभाग से बाहर निकला जा रहा है
जब साढ़े ३ सौ करोड़ महीने का निकला जा रहा है तो साल का ४ हज़ार करोड़ आपके हक़ का दूसरे विभाग में दिया जा रहा है
ये ४ हज़ार करोड़ अगर आपको दिया गया होता तो स्वास्थ्य की सुविधा और शिक्षा की सुविधा अच्छी की जा सकती थी)
डॉक्यूमेंट्स फ्रॉम मंत्रालय
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MPMahesh Pareek
FollowAug 11, 2025 16:32:49Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील विमल चौधरी की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने जौहरी बाजार के पास स्थित संजय बाजार में अतिक्रमण से जुड़े मामले में याचिकाकर्ता से बाजार को विकसित करने के लिए बनाए गए डक्टिंग पायलट प्रोजेक्ट की रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही अदालत ने मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए आदेश की कॉपी भी दस सितंबर तक पेश करने को कहा है। जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा व जस्टिस संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने यह आदेश संजय बाजार व्यापार मंडल समिति की जनहित याचिका पर दिए।
बॉडी- सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विमल चौधरी ने खंडपीठ को बताया कि संजय बाजार में अवैध हटवाड़ा लगाया जा रहा है। इसके कारण स्थानीय व्यापारियों को परेशानी हो रही है। वहीं बाजार में अतिक्रमण और अवैध कब्जों के कारण शहर में होते हुए भी संजय बाजार शहर के दूसरे बाजारों से पिछड़ा हुआ है। हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस वीएस दवे और इंद्रसेन इसरानी ने बाजार के विकास के लिए डक्टिंग प्रोजेक्ट तैयार किया था, लेकिन कई सालों बाद भी इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो पाया है। व्यापारियों ने बाजार में 75 लाख रुपए से ज्यादा कीमत देकर दुकान खरीदी थी, लेकिन बाजार नहीं चलने के कारण उनकी स्थिति खराब हो गई है। इसलिए संजय बाजार से अतिक्रमणों को हटवाया जाए। इस पर खंडपीठ ने उन्हें कहा कि वे पूर्व जस्टिस दवे व जस्टिस इसरानी की ओर से बनाए गए डक्टिंग पायलट प्रोजेक्ट की रिपोर्ट और मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश को पेश किया जाए।
BYTE- विमल चौधरी, याचिकाकर्ता के वकील।
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 11, 2025 16:32:39Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
महिला का फोन छीनकर भाग रहे चोर को लोगों ने दबोचा,
चोर को पकड़ने के दौरान महिला व अन्य लोगों ने की जमकर पिटाई,
अज्ञात चोर का पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल,
राजसमंद के नाथद्वारा इलाके का बताया जा रहा है यह वायरल वीडियो,
फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो के सत्यता की जी मीडिया नहीं करता पुष्टि,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 11, 2025 16:32:32Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- सिवनीमालवा तहसील के ग्राम कोटलाखेड़ी में डायल 100 के पायलट और चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 7 आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों का हथकड़ी लगाकर थाने से एसडीएम न्यायालय तक जुलूस निकाला ।
वीओ01- दरसल डायल 100 की गाड़ी रविवार रात एक सड़क दुर्घटना की सूचना पर ग्राम झिल्लाय जा रही थी,तभी कोटलाखेड़ी के पास आरोपियों ने वाहन को रोका और गाड़ी की चाबी निकाल कर आरोपियों ने डायल 100 के चालक पर डंडे से हमला कर दिया और पुलिसकर्मी को पहचानने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और आज उनका थाने से एसडीएम न्यायालय तक हाथों में हथकड़ी बांधकर जुलूस निकाला। वही इस मामले में थाना प्रभारी राजेश दुबे ने कहा कि पुलिस पर हमला करना गंभीर अपराध है। क्षेत्र में इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाइट- राजेश दुबे ( थाना प्रभारी सिवनीमालवा )
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 11, 2025 16:32:08Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम शहर के मध्य माणक चौक स्थित प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से हर साल सावन समाप्ति के बाद पांचवे सोमवार को निकलती है भगवान मुक्तेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी। भक्तों के उत्साह और आस्था का ये अद्भुत संगम पूरे शहर में एक अलौकिक माहौल बना देता है। भगवान की सजी-धजी पालकी को कंधों पर उठाकर ले जाना हर श्रद्धालु के लिए गर्व और सौभाग्य का क्षण होता है। शहर के मुख्य मार्गों पर स्वागत मंच सजाए जाते हैं, जहां भक्तजन बेसब्री से इस पावन झांकी का इंतज़ार करते हैं।
शाही सवारी का मुख्य आकर्षण है रंग-बिरंगी वर्षा करती तोप, जो माहौल को और भी भव्य बना देती है। जगह-जगह भगवान भोलेनाथ की पालकी का पूजा-अर्चना के साथ स्वागत किया जाता है। इस सवारी में शामिल होता है अखाड़ा दल, जो तलवार घुमाकर भोलेनाथ को सलामी देते हैं।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
ASAmit Singh
FollowAug 11, 2025 16:31:46Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में सरकारी विद्यालय के परिसर में बदमाशों द्वारा हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जिससे कुछ देर के लिए विद्यालय परिसर में दहशत का माहौल कायम हो गया।
पूरा मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीआरसी सहित कस्तूरबा बालिका छात्रावास परिसर का है।बताया जा रहा है कि विद्यालय में शिक्षा सत्र का कार्यक्रम चल रहा था।इसी दौरान अज्ञात बदमाश विद्यालय में पहुंचे और हवाई फायरिंग कर दी।फायरिंग की आवाज सुनते ही शिक्षक जब विधायक परिसर में आए तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।परिसर से गोली का खोखा बरामद होने की बात कही जा रही है।वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर बदमाशों ने फायरिंग क्यों की है।
बाइट- हरिचरण यादव,प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय दरौंदा।
0
Report
HKHitesh Kumar
FollowAug 11, 2025 16:31:38Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगड़िया के मोरकाही थाना के उतर माङर पंचायत में बाढ के पानी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। रिश्ते में दोनो भाई बहन है और रक्षाबंधन के दिन नानी घर आए थे दोनो बच्चे। बताया जा रहा है की बाढ के पानी में नहा रहे थे इसी दौरान भाई डूबने लगा जिसे बचाने के लिए बहन आई लेकिन वह भाई को नही बचा सकी और उसकी भी मौत डूबने से हो गई। घटना के बाद से परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनो शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए खगङिया सदर अस्पताल भेज दिया। दोनो बच्चे अनुराग कुमार जिसका उम्र आठ साल है और बहन भारती कुमारी का ऊम्र सात साल है दोनो फनगो गांव की रहने बाली है। रक्षाबंधन के दिन वह नानी घर उतर माङर गांव आई थी। और आज डूबने से दोनो बच्चे की मौत हो गई।
BYTE
लक्ष्मण कुमार, वार्ड सदस्य उतरी माङर।
0
Report
APAbhay Pathak
FollowAug 11, 2025 16:31:26Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
जिले में हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत
DIG शहडोल जोन सविता सोहाने ने मां नर्मदा उद्गम मंदिर अमरकंटक से की अभियान की शुरुआत
स्लग
तिरंगा
एंकर:
अनूपपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत अमरकंटक मां नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल से हुई। शहडोल जोन की डीआईजी सविता सोहाने के नेतृत्व में निकली यह तिरंगा यात्रा पुष्पराजगढ़ मुख्यालय होते हुए थाना राजेंद्रग्राम और नगर यात्रा करती हुई जैतहरी तक पहुंची। यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों में देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। बच्चे तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजा रहे थे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों से हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की। यह पहल राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम की भावना को और मजबूत करने का संदेश देती है।
बाइट:
सविता सोहाने (DIG शहडोल जोन)
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Report
APAbhay Pathak
FollowAug 11, 2025 16:31:14Anuppur, Madhya Pradesh:
अभी तक की जानकारी के अनुसार मृतक व घायलों का विवरण इस प्रकार है ।
गंभीर घायल —
1. अमलेंद्र सिंह पिता स्व. रोशन सिंह गोंड (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — रेफर बिलासपुर
2. आशीष केवट पिता भोला केवट (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मनेंद्रगढ़ अस्पताल
3. विकास सिंह पिता चरकू सिंह (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल
4. करण सिंह पिता देवान सिंह (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल
5. गुड्डा उर्फ़ लखन पिता हूबलाल (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — अनूपपुर अस्पताल
मृतक —
1. अमृत चौधरी (30), निवासी उड़तान, थाना कोतमा — बाइक सवार, मृत स्पॉट
2. भूपेंद्र घसिया पिता सूरज सहिस (17), निवासी छौहरी, थाना भालूमाड़ा — कोतमा अस्पताल
3. सौरभ प्रधान पिता हुकुम सिंह प्रधान (18), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — कोतमा अस्पताल
4. शुभम चौधरी पिता राकेश चौधरी (20), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मृत स्पॉट
5. राहुल पिता तीरथ केवट (19), निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी — मृत स्पॉट
बाइट 01
आरती शाक्य
SDOP कोतमा
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 11, 2025 16:31:01Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल कलेक्टर ने आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान छात्रों के नामांकन, साइकिल वितरण और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कड़ा रुख अपनाया। बैठक में 9वीं और 11वीं कक्षा में नामांकन की रफ्तार धीमी रहने, साइकिल वितरण एवं स्कॉलरशिप मामलों में सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर बैतूल,शाहपुर और आठनेर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने साफ चेतावनी दी है कि यदि संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ, तो तीनों अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस सख्त रुख से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और अब सभी ब्लॉकों में योजनाओं की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
बाइट - नरेंद्र सूर्यवंशी,कलेक्टर बैतूल
0
Report
PDPAWAN DURGAM
FollowAug 11, 2025 16:30:51Vijayapura, Karnataka:
1932-33 से राजस्व अभिलेखों में दर्ज पैतृक जमीनों को वनविभाग अपना बताकर कर किसानों पर ढहा रहा जुल्म. बदसलूकी और बेदख़ली से नाराज किसानों ने विधायक के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन. दोषी वनकर्मियों पर कार्रवाई की माँग पर अड़े किसान.
बीजापुर- सोमवार को भद्राकाली के किसान बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी और कलेक्टर बीजापुर से मिले और ज्ञापन सौंपकर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पैतृक भूमि में खेती किसानी करने नहीं दिए जाने की शिकायत की है। कलेक्टर बीजापुर को सौंपे गए ज्ञापन में भद्राकाली के किसानों ने कहा कि ग्राम भद्राकाली प.ह.नं.-20 तहसील भोपालपटनम् में स्थित पैतृक जमीन जो कि वर्ष 1932-33 में राजस्व अभिलेख में दर्ज है जिसमें उनके पूर्वज वर्षों से खेती करते आ रहे हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उक्त जमीन पर वन विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों के द्वारा आरक्षित / संरक्षित वन के रूप में उपयोग कर ग्रामीणों को खेती करने से मना किया जा रहा है। और स्वयं के जमीन पर इस वर्ष खेती किसानी करने के दौरान वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा किसानों के बैल, हल को जब्त कर जोताई / बोआई कार्य से रोका गया, जिससे ग्रामीण किसान काफी दुखी है। इसलिए किसानों के पैतृक जमीन का सीमांकन कर जमीन वन विभाग से वापस दिलाये जाय। वही कलेक्टर बीजापुर को दिए एक अन्य ज्ञापन में किसानों के साथ बदसलूकी कर डराने धमकाने वाले वन रक्षक चलपत गोटा को तत्काल स्थानांतरण करने की मांग भी की है।
इसके साथ ही भद्राकाली, अटूकपल्ली, रैगुड़ा, तारूड़, अन्नारम के ग्रामीण किसानों ने बीजापुर विधायक को भी एक ज्ञापन सौंपा है ग्रामीण किसानों ने विधायक मंडावी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि ग्रामीणों द्वारा वनभूमि पर विगत् 15 वर्षों से खेती कर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। वर्तमान में वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बदसलूखी करते हुए खेती करने से किसानों को जबरन रोका जा रहा है और अपनी जमीन से बेदखल कर पालतू मवेशी बैल एवं हल को जब्त किया जा रहा है। इसलिए वर्षों से काबिज वनभूमि का वन अधिकार पट्टा दिलाया जाए।
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “खेती किसानी कार्य के दौरान वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का किसानों के साथ किया जा रहा व्यवहार निंदनीय है। किसानों की मांगों को जायज बताते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने सरकार से मांग की है कि भाजपा सरकार भद्राकाली क्षेत्र के जितने भी किसान है इनके पैतृक भूमि का सीमांकन किया जाए और जो वर्षों से खेती किसानी कार्य करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है उन्हें तत्काल वन अधिकार पट्टा दिया जाए।
byte- Vikram mandavi, MLA
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 11, 2025 16:30:15Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
राचेटी ग्राम पंचायत मुख्यालय के पास टेम्पो ने बाइक सवार को मारी टक्कर,
हादसे में आमेट निवासी बाइक सवार शंकरलाल भील की हुई मौत,
बाइक ग़ांव के प्रेमलाल गुर्जर से मांगकर घरेलू कार्य के लिए निकला था मृतक शंकरलाल,
राजसमंद भीलवाड़ा जिले की बॉर्डर पर हुआ हादसा,
राचेटी सरपंच प्रतिनिधि शिवलाल गुर्जर ने दी जानकारी,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Report

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही
जिसके विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के द्वारा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है
आज इटारसी में भी शाम 5:00 बजे इटारसी के जय स्तंभ चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा समस्त कांग्रेस जनों के साथ मिलकर
गजानंद तिवारी गज्जू
प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेडa
1
Report

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
दिल्ली में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश एवं वोट चोरी के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया पूरे प्रदेश में । इसी क्रम में इटारसी में भी शाम 5:00 बजे जय स्तंभ चौक पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष गजानंद गज्जू तिवारी ने किया , जिसमें नगर एवं जिले के बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। जब इस संबंध में गजानंद तिवारी से
2
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowAug 11, 2025 16:16:27Masaurhi, Bihar:
Slug dispute
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
धनरूआ के जाैदीचक गांव में दो पक्ष के बीच तनाव। एक को लगी गोली दूसरे पक्ष के शख्स की मिली डेडबॉडी। विरोध में सड़क जाम। गांव में पुलिस कर रही कैंप। धनरूआ थाना क्षेत्र की घटना।
।।मसौढी। धनरूआ के जाैदीचक गांव में दो पक्षों के बीच के तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घटना में एक पक्ष से एक युवक राहुल कुमार को गोली लगी है। जो पटना स्थित एक अस्पताल में इलाजरत है। वहीं दूसरे पक्ष से एक शख्स दीपक की डेडबॉडी मिली है। जिसके दोनों हाथ बंधे थे। मृतक के परिजन हत्या के आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आए और देर शाम तक सड़क मार्ग को जाम रखा। परिजन एक और वृद्ध व्यक्ति के लापता होने की भी शिकायत कर रहे थे। इस दौरान पुलिस पर लापरवाही के भी आरोप लगाए गए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना के एसएसपी और सिटी एसपी भी पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है।
बाइट कार्तिकेय शर्मा एसएसपी
बाइट २ विपिन पासवान मृतक का भाई
6
Report
Patran, Punjab:
जिला शिक्षा अधिकारी संजीव शर्मा, उप शिक्षा अधिकारी रविंदरपाल सिंह और जिला खेल अफसर-कॉर्डिनेटर दलजीत सिंह के दिशा-निर्देश अनुसार सोमवार को पटियाला ज़िले में गर्म रुत खेलों का आगाज़ हुआ। ज़ोनल टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधान प्रिंसिपल जतिंदर कुमार और ज़ोनल सचिव दविंदर सिंह की अगुवाई में हुआ। पहला राउंड 11 अगस्त से 14 अगस्त तक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अरनोद, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शुतराना, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनवाला, नानकसर अकैडमी सेलवाला, सरकारी हाई स्कूल हामझेड़ी और विक्टोरिया पब्लिक स्कूल पातड़ां में करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट में हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन, नेटबॉल, क्रिकेट, सॉफ्टबॉल और टेबल टेनिस सहित लड़के-लड़कियों के कई मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस मौके पर डीपीई कुलवंत सिंह, पीटीआई राकेश कुमार, पवित्र सिंह
3
Report