Back
मंदसौर में बारिश से मिनी स्टेडियम में जलभराव, बच्चों का खेल प्रभावित!
Mandsaur, Madhya Pradesh
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में झमाझम बारिश का दौर जारी है ,, रुक रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है,, बारिश की वजह से कई स्थानों पर व्यवस्थाओं की पोल भी खुल गई है,,, मंदसौर के बालागंज स्थित मिनी स्टेडियम में जलभराव की वजह से जगह-जगह पानी भरा है,, और पूरे मैदान में कीचड़ हो गया है ,,गौरतल ब है कि शहर के बीचो-बीच स्थित इस मैदान में बच्चों के खेलने के लिए मिनी स्टेडियम घोषित किया गया है ,,लेकिन इस जगह पर जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से बारिश के दिनों में कीचड़ और जल भराव की समस्या से स्टूडेंट और खिलाड़ियों को परेशान होना पड़ता है
wt मनीष पुरोहित
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0507ZRJ_PRTP_VAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : वनकर्मियों पर हमला, अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त करते समय हुई वारदात, तीन हमलावरों की पहचान
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के आरांपुरा वन क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन को रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। यह हमला उस समय हुआ जब वनकर्मी जब्त किए गए एक ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय लेकर लौट रहे थे। हमले में एक वनरक्षक घायल हो गया और विभागीय टीम की वर्दी तक फाड़ दी गई। वन विभाग ने इस संबंध में राजस्थान वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, वहीं पुलिस थाने में अलग से आपराधिक मामला भी दर्ज कराया गया है। यह घटना शुक्रवार देर शाम की है जब आरांपुरा वन क्षेत्र के जातिवावर नाके पर वन विभाग का माका स्टाफ और उड़नदस्ता प्रतापगढ़ संयुक्त गश्त पर निकले थे। गश्त के दौरान काबरा मंगा क्षेत्र में एक ट्रैक्टर को वन क्षेत्र से बजरी भरकर आते हुए देखा गया। स्टाफ ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन तेजी से भगाते हुए कर्मचारियों को कुचलने की कोशिश की और कच्चे रास्ते से दासगुड़ा की ओर फरार हो गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल सरकारी वाहन से पीछा किया। कुछ दूरी पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर भरी बजरी चारों ओर बिखर गई। मौके पर मौजूद ट्रैक्टर चालक मौका देखकर फरार हो गया। घटना की सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल भील को दी गई, जिन्होंने अतिरिक्त जाब्ता और जेसीबी मशीन मौके पर भेजी। पलटे हुए ट्रैक्टर को सीधा कर जब्त कर लिया गया। मामला यहीं नहीं रुका। जब वनकर्मी जब्त ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में 8 से 10 लोगों ने अचानक टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने वनरक्षक गोविन्द भंवरिया पर डंडों से हमला किया जिससे वे घायल हो गए। उनकी वर्दी फाड़ दी गई और ट्रैक्टर की स्टीयरिंग पर बैठे महेन्द्र सिंह को भी लात-घूंसों से पीटा गया। मारपीट के साथ-साथ हमलावर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकियां भी देते रहे। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली है, जिनमें रमेश मीणा, प्रवीण मीणा और श्रवणेश्वर मीणा, निवासी काबरा मेकरा शामिल हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। ट्रैक्टर को रेंजर कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है और इस संबंध में राजस्थान वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही हमले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना प्रजटियावर में अलग से एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। घटना के दौरान उड़नदस्ता प्रतापगढ़ और अरियावद क्षेत्र के कई वनकर्मी मौके पर मौजूद रहे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, बजरी परिवहन और वन क्षेत्र में अतिक्रमण जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
Share
Report
Charkhi Dadri, Haryana:
फोगाट खाप ने बृजभूषण के विरोध में उतरी तो राजपूत समाज ने दी धमकी
: बौंद कलां में एशियन चैंपियनशिप महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो के कार्यक्रम में 6 को आएंगे बृजभूषण सिंह शरण
चरखी दादरी। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह शरण के चरखी दादरी में 6 जुलाई के आगमन के विरोध में जहां फोगाट खाप उतरी है वहीं राजपूत सभा के पदाधिकारी ने कहा कि बृजभूषण कुछ असामाजिक तत्व विरोध कर रहे हैं। यदि वे गलती से भी विरोध के लिए कार्यक्रम में पहुंचे तो इलाज किया जाएगा।
बता दे कि गांव बौंद कलां निवासी महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो ने हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर 6 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शिरकत करेंगे। इसके अलावा भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान भी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं। फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट के बीमार होने पर उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के तौर पर कृष्ण फोगाट ने कहा कि फोगाट खाप बहन-बेटियों की इज्जत बचाने के लिए हमेशा आगे रही है। उन्होंने कहा बृजभूषण आपसी भाईचारे को तोड़ने के लिए दादरी आ रहे हैं ना की जोड़ने के लिए। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि सांसद व विधायक भी कार्यक्रम में शिरकत ना करें। वहीं राजपूत महासभा के जिला मीडिया प्रभारी पवन सांजरवास ने कहा कि बृजभूषण का कोई विरोध नहीं है। कुछ असामाजिक तत्व संगठनों के नाम पर विरोध कर रहे हैं। जिस खिलाड़ी का सम्मान समारोह है वह भी किसान की बेटी है। बृजभूषण का पंवार 32 खाप में जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विरोध करने वाला गलती से भी यहां आ गया तो उसका इलाज किया जाएगा।
इनपुट : पहलवान गोल्ड विजेता के सम्मान समारोह की तैयारियों के शाटस
बाइट : कृष्ण फोगाट, फोगाट खाप प्रतिनिधि
पवन सांजरवास, मीडिया प्रभारी राजपूत महासभा
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना कुशवाह समाज आंदोलन अपडेट:-
मुरैना-कुशवाहा समाज के आंदोलन के दौरान भीड़ ने पुलिस पर किया था पथराव,
पुलिस लाइन के आरआई,थाना प्रभारी सिविल लाइन और आरक्षक पथराव में हुए थे घायल,
पुलिस ने पथराव करने वाले कुशवाहा समाज के लोगों पर किया मामला दर्ज,
ज्ञात और अज्ञात मिलकर 86 से अधिक उपद्रवियों पर किया मामला दर्ज,
पुलिस वीडियो के आधार पर पथराव करने वालों के नाम का करेगी खुलासा,
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज जांच में जुटी ....
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
खाटूश्यामजी सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
अंतर राज्य चोर गिरोह की गैंग के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,
आरोपी रामू उर्फ दमू,वीरेंद्र सिंह व भाव सिंह जाति लोधी को एमपी से किया गिरफ्तार,
सीकर की खाटू श्याम जी सदर थाना पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात का खुलासा किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने इलाके में एक घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। थाना अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि 13 जून को विजेंद्र सिंह के घर चोरी की वारदात हुई थी जिसमें करीब ढाई लाख का माल चोरी हुआ था । इस मामले में मध्य प्रदेश की गैंग को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों ने और भी कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और पुलिस को उम्मीद है कि और भी कोई वारदातों का खुलासा हो सकता है
बाइट कैलाश चंद थाना आधिकारी खाटूश्याम जी सदर
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-मई कलां
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:- मई कलां गांव में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, जल निकासी हुई बहाल।
एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले में खंडार उपखण्ड के मई कलां गांव में अवैध अतिक्रमण के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रास्ते पर जमा पानी से गांव के लगभग 10 घरों के सामने जलभराव हो गया और ग्रामीणों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया। परेशान ग्रामीणों ने तुरंत खंडार तहसीलदार को सूचना दी और अतिक्रमण हटाने की मांग की। सूचना मिलते ही तहसीलदार पुष्कर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत पटवारी व गिरदावर को बुलाकर कार्रवाई शुरू की। जलभराव और अवरोधकों को हटाने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाकर रास्ते से अतिक्रमण हटवाया गया। अवरोधक हटते ही पानी की निकासी सुचारू रूप से शुरू हो गई और लोगों को राहत मिली।
खबर:- तहसीलदार की त्वरित कार्रवाई से न केवल जलभराव की समस्या का समाधान हुआ, बल्कि ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली। गांव के लोगों ने प्रशासन की इस सक्रियता की सराहना की। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार की समस्याओं पर प्रशासन इसी तत्परता से कार्रवाई करेगा।
विजुअल / फोटो अटैच।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
राजधानी जयपुर से बड़ी खबर
अंतर्राज्यीय गुजराती गैंग का किया पर्दाफाश
विधायकपुरी थाना पुलिस ने दिल्ली में दी दबिश
गुजराती गैंग के सरगना सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
कल इन्हीं बदमाशो ने एक घण्टे में दिया था दो वारदातों को अंजाम
वारदात के बाद दिल्ली भाग गए थे बदमाश
पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने सिर मुंडवाया और मूंछें भी कटवाई
वारदात को अंजाम देकर ऑटो को पार्किंग में लगा फरार हुए थे बदमाश
महिलाओं को ऑटो में बैठा कर की थी लूट की 2 वारदातें
दिल्ली में भी ऑटो में बैठकर कई वारदाते करना किया कबूल
अब लाया गया बदमाशों को जयपुर
विधायकपुरी थाना पुलिस कर रही बदमाशों से पूछताछ
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने दी जानकारी
एंकर — राजधानी जयपुर में ऑटो में बैठी सवारियों का पर्स और ज्वेलरी चोरी करने वाली शातिर गुजराती गैंग का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया है । विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दे गुजराती गैंग के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । विधायकपुरी थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि इस संबंध में परिवादी संगीता नंदवानी ने मामला दर्ज कराया था । रिपोर्ट में बताया था कि परिवादी ने अमरापुरा से अपने घर जाने के लिए ऑटो रूकवाया जिसमें चालक समेत दो सवारियां बैठी थी । ऑटो में सवार होकर जैसे ही वे आगे बढ़े तो एक अन्य सवारी ऑटो में बैठ गई । कुछ दूरी पर चलने पर ऑटो सवार तीन लोगों ने उसके सिर पर मारा और हाथों से सोने के दो कंगन छीन लिए । वारदात के बाद ऑटो सवार लोग उसे बीच रास्ते में छोड़कर चले गए । पुलिस ने वारदात के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले । पुलिस ने मुखबिरों और स्थानीय ऑटो चालकों से पूछताछ की तो इस गैंग के तार दिल्ली से जुड़े होना सामने आया । उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया । जहां पुलिस टीम ने रघुवीर नगर कच्ची बस्ती से गुजराती गैंग के सरगना गोविंद राजकोटिया और उसके साथी अश्विन मीठापुर को पकड़ा । दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि सरगना गोविंद 2004 से जयपुर में रहकर ऑटो चला रहा है । इन वारदातों को अंजाम देने के लिए वह अपने साथियों के साथ जयपुर में बुर्जुग या महिलाओं को निशाना बनाता है । लूट या चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने ऑटो को पार्किंग में खड़ा कर लग्जरी वाहनों या रेल ,बस के जरिए वापस दिल्ली चले जाते है । फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है । माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है ।
बाइट — बनवारी लाल मीणा — थानाधिकारी ,विधायकपुरी थाना
0
Share
Report
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा
___
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल पंडरिया दौरे पर, महाविद्यालतीन छात्राओं को मिलेगा 05 निशुल्क बस का उपहार, उत्कृष्ट कार्य करने वाले नारी शक्ति का होगा सम्मान, क्षेत्र को मिलेगा करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात
____
एंकर
कवर्धा – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 6 जुलाई को कबीरधाम जिले के पंडरिया पहुंचेंगे। वे आत्मानंद शासकीय विद्यालय परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहाँ पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की महाविद्यालय छात्राओं के लिए पाँच निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की भी सौगात देंगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को "नारी शक्ति सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर पंडरिया के आत्मानंद विद्यालय परिसर में तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अतिथियों के स्वागत तक की व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।
इस विशेष अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडे तथा पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा भी मंच साझा करेंगे।
पंडरिया वासियों में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भारी उत्साह है। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे से क्षेत्र के विकास कार्यों को और गति मिलेगी।
0
Share
Report
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं रोडवेज में वीडियो कॉलिंग से बसों की ऑन-द-स्पॉट जांच शुरू
एंकर
झुंझुनूं डिपो से रोजाना 83 बसें विभिन्न मार्गों पर संचालित होती हैं, लेकिन स्टाफ की कमी से नियमित जांच का काम अब वीडियो कॉलिंग के जरिए शुरू किया गया है।अब डिपो अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉलिंग के जरिए बसों की ऑन-द-स्पॉट निगरानी की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत अधिकारी कभी भी परिचालक से वीडियो कॉल कर यात्रियों की संख्या, टिकट, सीट व्यवस्था, सफाई व स्टाफ के व्यवहार की जांच करते हैं। मुख्य प्रबंधक गिरिराज स्वामी ने बताया कि यह प्रणाली विशेषकर रात की बसों की निगरानी में कारगर साबित हो रही है। दिल्ली, जयपुर जैसे रूटों पर बेटिकट यात्रियों की शिकायतें अब कम हुई हैं। यात्रियों से सीधे संवाद से कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ी है। साथ ही ड्राइवर की ड्रेस, व्यवहार और बस की सफाई पर भी नजर रखी जा रही है। शिकायतें भी वीडियो कॉल पर दर्ज कराई जा सकती हैं, जिन पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
बाइट 1 गिरिराज स्वामी मुख्य प्रबंधक
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर में एक 60 वर्षीय पुजारी पर मंदिर में दो बच्चियों से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है बच्चियों के परिजन जब मंदिर पहुंचे तो पुजारी ने त्रिशूल से हमला करने की कोशिश की। लोगों ने उसे पीट दिया।देर रात परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पॉक्सो का केस आरोपी पुजारी को हिरासत में ले लिया है
घटना गढ़ीमलहरा की है। नाबालिग बहनों के परिजन ने पुलिस को बताया कि आरोपी भागवत शरण दुबे गांव के महाकाल मंदिर का पुजारी है। वह ऊजरा का रहने वाला है और पिछले 4 साल से मंदिर में रह रहा है। 5 और 6 साल की चचेरी बहनें घर जा रही थीं। इसी दौरान पुजारी प्रसाद देने के बहाने दोनों को मंदिर के अंदर ले गया और गंदी हरकत की ,पुलिस ने दोनो चचेरे बहिनो का आज मेडिकल कराया है ।
बाईट-, रीता सिंह -टी आई गढ़ीमलहरा
बाईट-डाँ.साक्षी गंगेले -चिकित्सक
0
Share
Report
Poonch, :
एंकर: पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के बैहराम गल्ला के डैर इलाके में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
वीओ: पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के बैहराम गल्ला के डैर इलाके में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।,,,,,,, CRPF, पुलिस और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया है।
तलाशी अभियान के दौरान डैर के घने जंगलों में छिपाए गए एक संदिग्ध स्थान से सुरक्षाबलों ने आतंकियों का ठिकाना बरामद किया।,,,,,,, इस ठिकाने से तीन हैंड ग्रेनेड, कई गोलियां, चार्ज लीड, सरिया रॉड, वायर कटर, चाकू, पेंसिल सेल, लाइटर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
सुरक्षाबलों का मानना है कि यह ठिकाना किसी आतंकी साजिश को अंजाम देने के उद्देश्य से तैयार किया गया था। ,,,,,,,,,,फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।
इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हो गया है कि सुरक्षाबल पुंछ जैसे सीमावर्ती इलाकों में आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।
CRPF,,पुलिस और सेना द्वारा तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने से बरामद हैंड ग्रेनेड को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है,,,,,,
शॉट्स
0
Share
Report