Back
गुना में बारिश से कॉलोनियों में जलभराव, क्या है स्थिति?
Morena, Madhya Pradesh
गुना में लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की कई कॉलोनी में जलभराव देखने को मिल रहा है, बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं,गुना भोरा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से गुना से राजस्थान वाली सड़क मार्ग पूर्णरूप से बंद हो गया बही फतेहगढ़ मार्ग भी बंद हो गया हे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- एम्बुलेंस से शराब तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक अन्य फरार, 10 कार्टन शराब की जब्त
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे 48 पर शराब तस्करी करते हुए एक एम्बुलेंस को जब्त किया है | पुलिस ने एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी मौके से फरार हो गया | पुलिस ने एम्बुलेंस से 10 कार्टन शराब के बरामद किये है | पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है |
बॉडी-डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस की ओर से रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी की जा रही थी | इस दौरान मुखबिर जरिये एम्बुलेंस से शराब तस्करी की सुचना मिली थी | जिस पर उदयपुर की ओर से आ रही एक ओमनी एम्बुलेंस को रुकवाया गया तो एम्बुलेंस से चालक की साइड वाली सीट से एक व्यक्ति उतरकर फरार हो गया | जिसका पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन वह फरार होने में सफल रहा | इधर पुलिस ने एम्बुलेंस चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चित्तोड़गढ़ निवासी भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया बताया | जब पुलिस ने एम्बुलेंस की तलाश ली तो एम्बुलेंस में राजस्थान निर्मित शराब के 10 कार्टन भरे हुए थे | पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी तस्कर भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया | वही पुलिस फरार आरोपी की तलाश के साथ गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है | जब्त शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपए है |
बाईट- कैलाश सोनी सीआई बिछीवाडा थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVB VISUAL BYTE PIC
0307ZBJ_BAGA_SCHOOL_R1
ANCHOR- बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार विद्यालयों को अपग्रेड करने के साथ साथ उसके बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की दावा क़र रही है। बावजूद इसके आज भी कई ऐसे विद्यालय हैं जिनको भूमि तो नसीब हो गईं है लेकिन भवन नहीं वही कई विद्यालय ऐसे भी मिल जाएंगे जिनको ना तो भूमि नसीब है और ना हीं भवन...। फ़िर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे पूरी हो बड़ा सवाल है!
ताज़ा मामला बगहा 2 प्रखंड के अतिपिछड़े थरूहट इलाके का है जहाँ राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवरिया को 10+2 में अपग्रेड तो क़र दिया गया है लेकिन सालों से यहाँ बच्चे खुले आसमान के निचे पेड़ की छाँव में पढ़ने को मजबूर हैं । ख़ास बात यह है की कमरों के अभाव में एक क्लास रूम में तीन तीन कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं जबकि पेड़ के निचे भी दो-दो क्लास के छात्रों को जमींन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने की लाचारी है।
दरअसल राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवरिया को ग्रामीणों ने जमींन तो मुहैया करा दी है औऱ शिक्षा विभाग ने भवन निर्माण के लिए राशि भी निर्गत क़र दिया है बावजूद इसके संवेदक औऱ जेई की लापरवाही औऱ मनमानी के कारण विद्यालय भवन निर्माण अधर में लटका है।
सबसे बड़ी बात है की सालों पुरानी बिल्डिंग परित्यक्त घोषित हो गया है जो खंडहर बन गया है मजबूरन बच्चे वहां बैठकर पठन पाठन करने के अलावा साईकिल खड़ी क़र अपनी जान जोखिम में डाल रहें हैं क्योंकि अक्सर इस जर्जर भवन की छत से मलबा टूटकर निचे गिरता है इतना हीं नहीं ठीक विद्यालय के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरा है जिसके एक बार टूटकर गिरने से यहाँ आग भी लग गईं थी फ़िर भी निर्माण एजेंसी की अनदेखी से छात्रों के अलावा प्रधान शिक्षक समेत ख़ुद शिक्षा विभाग के अधिकारी परेशान हैं क्योंकि जेई औऱ ठीकेदार फ़रार हैं।बताया जा रहा है की थारू आदिवासी बहुल्य इस इलाके में कई गावों के सैकड़ों बच्चे इसी एक मात्र स्कूल में पढ़ने आते हैं क्योंकि यहाँ से हरनाटांड औऱ बगहा काफ़ी दूर है लिहाजा एक स्वर में सभी निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगा रहें भवन निर्माण की मांग क़र रहें हैं।
बता दें की हेडमास्टर से लेकर BEO ने कई बार जेई औऱ ठीकेदार से आग्रह भी किया है फ़िर भी निर्माण एजेंसी की मनमानी बदस्तूर जारी है जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। क्योंकि भवन के अभाव में नौनिहाल खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश हैं। आलम यह है कि चिलचिलाती धूप हो या बरसात साढ़े 500 छात्र-छात्राओं को पेड़ की छांव में हीं पढ़ना पड़ता है ।
गौरतलब हो की वर्ष 2016 में आदिवासी बहुल देवरिया तरुअनवा गांव स्थित 10 +2 विद्यालय बना है जहां महज दो कमरों में कई कक्षाएं संचालित हो रही हैं। 10 +2 के लिए हो रहे भवन निर्माण के कार्य को ठिकेदार अधर में छोड़ मौके से फरार हैं। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मामले में भी विद्यालय प्रबंधन समेत ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद भवन निर्माण कार्य आठ माह से अधर में लटका है और यहीं वज़ह है की सैकड़ों बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ना पड़ता है। जब बारिश होती है तो बच्चों की पढ़ाई बंद हो जाती है औऱ कड़ी चिलचिलाती धूप में बच्चे बीमार पड़ जाते हैं ।
ऐसे में बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्या मायने हैं आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं। क्योंकि मुखिया संजय कुमार भी ज़िला प्रशासन को शिक्षा समिति की बैठकों के बाद पत्राचार क़र थक चुके हैं फ़िर भी नतीजा सिफर है।
बहरहाल बगहा 2 अतिरिक्त BEO विजय कुमार यादव ने भरोसा दिलाया है की शिकायत मिली थी वें ख़ुद स्थल निरिक्षण क़र DEO बेतिया को रिपोर्ट भेज क़र जेई से संपर्क में जुटे आगे की कार्रवाई क़र रहें हैं ताकि जल्दी विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा सकें ।
बाइट - विजय कुमार यादव, BEO(ADD) बगहा 2, हॉफ शर्ट पहने हुए
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी-काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज होगा ‘गैंगस्टर एक्ट’ में मुकदमा।श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान लंबे समय से जारी है। स्थानीय पुलिस द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है, लेकिन हर बार अगले ही दिन फिर से स्थानीय लोग दुकाने लगाकर वही अतिक्रमण दोहरा देते हैं।अब इस लचर रवैये पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आयुक्त ने खुद कमान संभाल ली है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस आयुक्त की सख्ती के बाद अब प्रशासन की ओर से यह संदेश स्पष्ट है कि धार्मिक नगरी काशी की गरिमा से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई तय है।
Byte... अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी दशाश्वमेध
0
Share
Report
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नर्तकी मिसिर जी तू त बा ड़ बड़ा ठंढा गाने पर डांस कर रही है और डांस के दौरान कैमूर बीजेपी जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे के गोद में बैठ जा रही है। ओम प्रकाश पांडे भी नर्तकी को पैसे देते दिखाई दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में उनके अलावा बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे के साथ कई बीजेपी नेता दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे का मोबाइल बंद बता रहा है। कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक सामने उनका नहीं आ पाया है। वहीं विपछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बीजेपी नेता मौज करते हुए लिख कर कॉमेंट कर रहे हैं। वायरल वीडियो 01 जुलाई का बताया जा रहा है। जो कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के लिल्ली गांव का बताया जा रहा है।
0
Share
Report
Bhiwani, Haryana:
बाइट : कृषि वैज्ञानिक देवीलाल
Day Plan Story
भिवानी
बारिश से किसानो को फ़ायदा
आम आदमी को गर्मी से राहत
खरीफ़ की फसल खिलेगी
इस बार बंपर फसल की संभावना
6 जुलाई को होगी अच्छी बारिश
दो दिन रहेगी उमस भरी गर्मी
किसान भाई 6 जुलाई के बाद करें धान की बुवाई
अच्छी बरसात होगा उनको होगा फायदा
भिवानी, इस बार दक्षिण हरियाणा को सूखे से नहीं जूझना पड़ेगा,क्योंकि इस बार जो मौसम चल रहा है इससे ऐसा लग रहा है कि बारिश अच्छी होगी और किसानो के लिए ये वरदान साबित होगी। किसानों की खरीफ की फसल काफ़ी अच्छी होगी यही नहीं कपास की फसल पर भी पानी नहीं देना पड़ेगा। 6 जुलाई को अच्छी बरसात होने वाली है। जिससे धान की फसल की बुवाई करने वाले किसानों को फायदा मिलेगा। अब दो दिन उमस भरी गर्मी पड़ने वाली है।
इस बार हरियाणा का किसान काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रहा है। दक्षिण हरियाणा जोकि हमेशा सूखे से जूझता था लेकिन इस बार उसे सूखे से नहीं जूझना पड़ेगा। प्री मानसून की बारिश किसान और किसानी के लिए काफ़ी लाभदायक साबित होगी।
कृषि वैज्ञानिक देवीलाल की माने तो किसान भी काफ़ी ख़ुश है। बारिश किसानों के लिए काफ़ी फायदे का सौदा है। बारिश से ना केवल फ़सले अच्छी होगी बल्कि गर्मी से राहत मिल गई है। किसानों की कपास ,बाजरा और ज्वार, धान की फ़सल अच्छी होगी।इन फसलों के लिए बारिश ये पिछले दिनों हुई बारिश काफ़ी फायदेमंद रही। 6 जुलाई को बारिश अच्छी होगी। किसानों को खेतों में पानी नहीं देना होगा
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद तिमारपुर बुराड़ी इलाके में मौसम ने ली करवट रिमझिम रिमझिम बरसात होने से मध्यवर्ग की तेजतपिश धूप से लोगों को मिली राहत । रिमझिम रिमझिम बरसात के चलते मौसम हुआ खुशनुमा । मौसम विभाग के मुताबिक 3 जुलाई से 7 जुलाई तक दिल्ली में मौसम सुहाना रहने की अनुमान लगाया गया है। इस बीच आसमान में घने काले बादल छाए रहेंगे और मध्यवर्ग की बरसात भी हो सकती है। आज शुक्रवार 2:00 बजे के बाद उतरी दिल्ली के कई इलाकों में रिमझिम रिमझिम बरसात हुई जिससे तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन सांस फुलादेने वाली उम्मस भरी गर्मी से अभी भी रात नहीं है.
वाकथरु / नसीम अहमद
0
Share
Report
Panchkula, Haryana:
*ब्रेकिंग पंचकूला*
*पंचकमल*
*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कावड़ यात्रा को लेकर कहा कि कावड़ यात्रा के लिए प्रदेश सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए हैं और कांवड़ लाने वाले युवाओं की सुरक्षा के भी बंदोबस्त की है*।
*उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक यात्रा है । सभी को इस यात्रा को भक्ति भाव के साथ शांति से पूरा करना चाहिए। मैं भी कई बार कांवड़ लेकर आया हूं बल्कि मैं हर 6 महिने में कांवड़ लाता था। इस सभी लोग शांति और भक्ति के साथ इस यात्रा को पूरा करें*।
0
Share
Report
Mumbai, Maharashtra:
date)-04.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)बिहार का एक आई ए एस जो आज सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को ले गांव गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद करते नजर आ रहे हैं। ज़ी हां हम बात कर रहे हैं भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की जो आज जिले के लगजग सभी प्रखंडों में गांव गांव जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य करते नजर आ रहे हैं जो वाकई स्थानीय कदम माना जा रहा है।भोजपुर जिले में पिछले कई दिनों से मतदाता पुनरीक्षण कार्य युद्ध अस्तर पर चलाया जा रहा है जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया खुद करते नजर आ रहे हैं।इस गहन पुनरीक्षक कार्य को ले जिला निर्वाचन विभाग सहित कई विभागों के कर्मचारी पदाधिकारियों को लगाया गया है।विशेष रूप से बी एल ओ ,जीविका दीदी की मदद ली जा रही है।इस पूरे कार्य का मॉनिटरिंग जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुलतानिया खुद कर रहे हैं। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत सभी प्रखंडों में महादलित टोला में अभियान की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जीविका दीदी एवं ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी तथा सभी पात्र नागरिकों से आह्वान किया कि वे आपसी सहयोग से शीघ्रतापूर्वक फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा, "हर घर पहुंचे फॉर्म, हर हाथ बने सहयोगी" – इस भावना के साथ सभी को अभियान में सक्रिय सहभागिता निभानी चाहिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संकलन कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में नियमित निगरानी रखें और 100% फॉर्म वितरण एवं प्राप्ति सुनिश्चित करें। साथ ही, गणना प्रपत्रों की संकलन प्रक्रिया के तुरंत बाद उन्हें BLO ऐप पर अपलोड करने का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय महिलाओं एवं ग्रामीणों से संवाद करते हुए पंचायत की विकासात्मक आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को संपर्क पथ निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इस पुनरीक्षण कार्य में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के लगभग सभी इलाकों में कार्य किया जा रहा है और जल्द ही इसको पूरा भी कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी भोजपुरी तनय सुल्तानिया ने बताया की पुनरीक्षण कार्य के बाद 1 अगस्त को पुनरीक्षित वोटर लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा। जिसमें किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। आम लोगों से गांव-गांव पहुंचकर जिलाधिकारी का सीधा संवाद करना ,लोगों को काफी अच्छा लग रहा है जिसको हर कोई साराह रहा है।यही नहीं इस मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए बी बढ़िया काम करने वाले बी एल ओ और जीविका दीदियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जा रहा है।
बाइट/- तनय सुल्तानिया (जिलाधिकारी भोजपुर)
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा पुलिस ने बीएसएफ जवान से शादी का झांसा देकर 14 लाख की ठगी के आरोपी के घर कुर्की जब्ती की करवाई की।पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह कुर्की की करवाई की।शेखपुरा पुलिस ने यह करवाई शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के अहियापुर मुहल्ला निवासी आयुष कुमार गौतम उर्फ गोटिया के घर पर किया।टाऊन थाना की पुलिस बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की फौज के साथ मौके पर पहुंच आरोपी के घर के खिड़की,दरवाजा सहित अन्य सामान को उखाड़ ले गई। कार्रवाई के दौरान टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा की झारखंड के रांची के रहने वाले बीएसएफ महिला जवान को आरोपी आयुष कुमार ने अविवाहित होने की जानकारी देकर उसे प्रेम जाल में फसाया और शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया इतना ही नहीं जॉब के लिए बड़े शहर में कंपटीशन की तैयारी के लिए बहा रहने और खाने पीने के साथ सहयोग के तौर पर धीरे-धीरे कर कर 14 लाख रुपए की ठगी कर लिए। मामला का खुलासा तब हुआ जब बीएसएफ की महिला जवान अचानक शेखपुरा पहुंच गई। जिसके बाद मोहल्ले में पहुंचने पर पूरी जानकारी मिली। इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज कुर्की की कार्रवाई कर रही है।
वाईट - धर्मेन्द्र कुमार -थानाध्यक्ष नगर थाना शेखपुरा
0
Share
Report
Forbesganj, Bihar:
एंकर-शादी के लिए सजधजकर दुल्हन इंतजार करती रह गयी और दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा जिसके बाद शादी नहीं हो सकी और लड़की के परिजनों की सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी। दरअसल रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के वार्ड 18 कोठीहाट निवासी एक लड़के से पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक लड़की की शादी रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के कोठीहाट गांव में तय हुई थी। शादी से पहले लडक़ी पक्ष की और लड़के के घरवालों को उपहार स्वरूप डेढ़ लाख रुपये व सामर्थ्य अनुसार फर्नीचर व अन्य सामान आदि भी दिए। शादी से पहले लड़की वालों ने फलदान व कुम्हरन की रस्म भी किया। इधर दो जुलाई बुधवार को बनमनखी के भक्त प्रह्लाद मंदिर में शादी होनी थी। लड़की वालों के द्वारा मंदिर में करीब सौ बारात के खाने पीने की व्यवस्था के आलावे लड़की के घर वाले अन्य परिजनों के खाने पीने की व्यवस्था किया गया था। लेकिन बुधवार की पूरी रात लड़की व उनके के परिजन दूल्हे व बारात का इंतजार करते रह गए। लेकिन शादी की रात न तो दूल्हा पहुंचा और न ही बारात। इसके बाद जब गुरुवार की अहले सुबह लड़की व उनके दर्जनो परिजन लड़के वालों के घर पहुंचे तो लड़का घर से फरार था। तब थकहारकर लड़की के परिजन रानीगंज थाना पहुंचकर लिखित शिकायत किया। गुरुवार को रानीगंज थाना में शिकायत करने पहुंचे लड़की के पिता ने बताया की हमलोग दो जुलाई को शादी तय किया गया था। हमलोगों ने मंदिर में शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी। बुधवार की पूरी रात हमलोग दूल्हे व बारात का इंतजार करते रह गए लेकिन रात भर न तो दूल्हा पहुंचा न ही बारात। लडक़ी के पिता ने बताया कि रात में दूल्हे के पिता व उनके अन्य परिजनों के मोबाइल नम्बर पर कई बार फोन किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। गुरुवार को हमलोग तीन चार ऑटो से जब लड़के के घर पहुंचे तो लड़के के पिता ने बोला की आपकी लड़की से मेरा लड़का शादी नहीं करेगा। इसपर जब हम बोले कि हमारा पैसा वापस कर दीजिए तब वह बोला कि जहां जाना है जाओ, पैसा नहीं लौटाएंगे।
बाईट- सुनील ऋषिदेव,लड़की के पिता
0
Share
Report