Back
दिल्ली के सिविल लाइन में पानी ने मचाई तबाही, जानें क्या हुआ!
ATAnuj Tomar
Sept 05, 2025 03:33:44
Noida, Uttar Pradesh
Raju water inputs \\BRep- Rajkumar Bhati\\B
दिल्ली बीके सिविल लाइन इलाके के बेला रोड पर पानी भरा हुआ। दिल्ली का बेहद पॉश इलाका सिविल लाइन में पानी भरा है। बड़ी बड़ी कोठियां का गेट पानी में डूबा है। सिविल लाइंस के इस स्वामी नारायण मंदिर का गेट डूबा है।
2 isbt के नजदीक मॉन्स्टरी मार्केट भी पूरी तरीके से पानी से डूबा है। ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले पूरी तरीके से खाली कर चुके है। दुकानें पानी में डूबी हुई है। इन दुकानों में काम करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। काम नहीं होने के चलते खाने पीने में दिक्कत आ रही है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSUNIL SINGH
FollowSept 06, 2025 03:16:47Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 6/9/2025
टॉपलाइन ..संभल में पुलिस ने फर्जी लोन एप से लोन दिलाने का झांसा देकर ब्लैकमेलिंग करने और रंगदारी वसूलने वाले अंतराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है ...गैंग फर्जी लोन एप फ्लैश वालेट एप डाउन लोड करते ही लोगों के मोबाइल फोन का डाटा हैक कर लेता था ..,डाटा हैक करने के बाद लोगों के फोटो को आपत्तिजनक बनाकर रंगदारी कर बड़ी रकम वसूली जाती थी .. पुलिस पूछतांछ में गिरफ्तार आरोपियों से 2 करोड़ की रंगदारी लोगो से वसूलने का बड़ा खुलासा हुआ है .. सभी गिरफ्तार आरोपी कॉल सेंटर में काम करते थे ।
गिरोह के खिलाफ यूपी के अलावा कर्नाटक ,बंगाल ,राजस्थान और तेलांगना में 2 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले थानों में दर्ज है...फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है ।
Vo एस पी कृष्ण विश्नोई ने ठग गैंग का खुलासा करते हुए बताया .की रजपुरा थाना इलाके के एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी ,की उसने इंस्टाग्राम पर फ्लैश वालेट नाम का लोन दिलाने वाला एक ऐप डाउनलोड किया था ,एप डाउन लोड करते ही मोबाईल फोन से उसका सभी डाटा चोरी हो गया है , मोबाइल फोन का डाटा चोरी होने के बाद उसके पास आपत्तिजनक फोटो आने लगे , आपत्तिजनक फोटो को वायरल कर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है ।
पुलिस ने पीड़ित की शिकयत दर्ज करने के बाद मामले की बारीकी से तफ्तीश के बाद ठगी ,ब्लैकमेलिंग और रंगदारी करने वाले गिरोह के सरगना चंदौसी के मोनू यादव उर्फ सोनू यादव को गिरफ्तार कर उसके बैंक खातों को खंगाला तो आरोपी के बैंक खाते में 2 करोड़ के लेन देन का खुलासा हुआ ..आरोपी से पूछ तांछ में यह भी बड़ी जानकारी सामने आई कि आरोपी के खिलाफ यूपी के अलावा कर्नाटक ,बंगाल ,राजस्थान ,और तेलांगना में 2 करोड़ से अधिक ठगी के मामले दर्ज है ।
आरोपी से मिली जानकारी के बाद उसके गिरोह के अन्य 4 लोगों को और गिरफ्तार कर लिया गया .
ठग गैंग के गिरफ्तार सभी आरोपों कॉल सेंटर में काम करते थे ,इसी दौरान आरोपी अपने फर्जी एप फ्लैश वालेट के जरिए लोगों लोन दिलाने का झांसा देकर मोबाइल फोन का डाटा चोरी कर लेते थे ,जिसके बाद चोरी के फोटो को अश्लील बनाकर फोटो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी कर बड़ी रकम वसूली जाती थी ..पुलिस ने ठग गिरोह के गिरफ्तार पांचों आरोपियों को कानूनी कार्य वाही के बाद जेल भेज दिया है ।
बाइट .कृष्ण विश्नोई एस पी संभल
0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowSept 06, 2025 03:16:38Mahoba, Uttar Pradesh:
PLACE-MAHOBA
REPORT-RAJENDRA TIWARI
DATE-06-09-2025
एंकर- उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक ऐसी ह्रदयविदारक घटना सामने आई जिसने सभी को भावुक कर दिया । दो भाइयों के बीच अटूट प्रेम उसे समय मिसाल बन गया जब बड़े भाई की बीमारी के चलते मौत हो गई और छोटे भाई यह सदमा बर्दाश्त ना कर सका कुछ ही घंटे में दुनिया छोड़कर चला गया । गांव में एक साथ दोनों भाइयों की अर्थी उठी तो पूरा माहौल गमगीन हो गया । परिजनों के साथ-साथ गांव के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक सके और दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया जहां हर आंख नम थी और हर दिल भावुक ।
वी/ओ-मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के सुंगिरा गांव का है जहां कल्लू कुशवाहा काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज झांसी,ग्वालियर के बाद मेडिकल कालेज सैफई में चल रहा था और बीती शाम उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई । कल्लू की मौत की खबर जैसे ही घर पहुँची तो उनका भाई प्यारे लाल कुशवाहा को गहरा सदमा लगा और भाई की मौत को बर्दाश्त नही कर पाए और उनकी भी मौत ही गई । इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई । दरअसल प्यारेलाल और भाई कल्लू इन दोनों भाइयों में आपसी रिश्ता इतना गहरा था कि लोग उन्हें एक दूसरे की परछाई कहते थे । बड़े भाई कल्लू की हालत ज्यादा खराब थी और मेडिकल कालेज में भर्ती होने के बाद प्यारेलाल पल-पल की जानकारी लेता रहता था और जैसे ही उसे कल्लू की मौत की खबर मिली बर्दाश्त नही कर सका और सदमा लगने से उसकी भी मौत हो गई । मृतक के बेटे ने बताया कि बड़े पापा प्यारे लाल के तीन बेटे है और दोनों परिवार एक दूसरे से मिलकर रहते थे और खेती कर परिवार का भरण-पोषण चलता था ।
दोनों भाइयों की अर्थियां एक साथ उठी तो माहौल गमगीन हो गया । लोग इसे मिशाल के रूप में देख रहे है जो आज के दौर में रिश्तों की गहराई और सच्चे प्रेम की याद दिलाता है ।
बाईट-लखन लाल(मृतक का बेटा)
बाईट-मुन्ना कुशवाहा (मृतक का बेटा)
0
Report
RKRohit Kumar
FollowSept 06, 2025 03:16:18Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड में गंगा की सहायक हरूहर नदी का पानी तेजी से घटने लगा है।जिससे स्तिथि सामान्य होती नजर आ रही है।जबकि पिछले एक माह से ज्यादा समय तक प्रखंड मुख्यालय स्थित बाढ़ के पानी से घिरा मध्य विद्यालय कुसुम्भा घाट इन दिनों सांपों का बसेरा बना हुआ है।एक साथ एक दर्जन से ज्यादा विषैला सांप की जानकारी उस समय लगी जब विद्यालय के शिक्षक छूटी के बाबजूद भी विद्यालय का हाल देखने पहुंचे।स्कूल के शिक्षक शुभांशु कुमार सफाईकर्मी बरन महतो के साथ विद्यालय की साफ सफाई करने पहुंचे। तब दोनों की नजर सीढ़ी के निचे और क्लास रूम में बेंच पर घूम रहें एक दर्जन से अधिक जहरीले सांपों पर पड़ी। इतनी बड़ी संख्या में जहरीले सांप देखकर दोनों के होश उड़ गए।आनन फानन में शिक्षक ने स्थानीय संपेरे को बुला लिया। मौके पर पहुंचे संपेरे ने करीब 15 जहरीले सांप जो गेहुआंन सांप की प्रजाति है जिसे पकड़कर रेस्क्यू किया। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय की साफ सफाई के बाद शनिवार को विभाग को स्कूल खोलने को लेकर आवेदन देना था,ताकि सोमवार से विद्यालय खुल सके। लेकिन सफाई के दौरान विद्यालय में बड़ी संख्या में जहरीले सांप मौजूद थे। संपेरे ने 15 गेहूंअन सांप के बच्चे पकड़ लिए, जबकि दो बड़े गेहूंअन सांप विद्यालय से निकलकर बाहर पानी में भाग गए। एक-दो दिन विद्यालय की निगरानी की जाएगी। अगर दोनों सांप वापस लौटकर विद्यालय नहीं आये तो सोमवार को विद्यालय पुनः खोलने को लेकर विभाग को आवेदन सौंप दिया जायेगा।दरअसल, घाटकुसुम्भा में हरोहर नदी में आई बाढ़ के कारण दर्जन भर विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस गया। जिससे विभाग के निर्देश पर विद्यालय में ताले लग गए। वही विद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी घटने पर शिक्षक सफाई कर्मी के साथ विद्यालय पहुंचे थे। जहाँ बड़ी संख्या में जहरीले सांप देख कर शिक्षक भयभीत है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 06, 2025 03:16:09Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0609ZRJ_PRTP_MOUT_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : डोराना एनीकट में मिला युवक का शव, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
एंकर/इंट्रो : अरनोद उपखंड के कोटड़ी थाना क्षेत्र की मोहेड़ा पंचायत स्थित डोराना एनीकट में गुरुवार को एक युवक का शव बहता हुआ मिला। पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पिता बगदीराम और पत्नी धापू ने शव की पहचान कमलेश मीणा निवासी कचनारा पड़ाव के रूप में की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाधिकारी अरुण खांट ने बरसात के मौसम में नदी-नालों से दूर रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 06, 2025 03:16:02Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0609ZRJ_PRTP_PROBLEM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : चकुंडा में नाली निर्माण अधूरा, जलभराव और गंदगी से ग्रामीण बेहाल
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड के ग्राम पंचायत चकुंडा की लापरवाही एक बार फिर गांववासियों के लिए मुसीबत बन गई है। गांव की सड़कों पर नाली निर्माण कार्य अधूरा होने से जगह-जगह जलभराव और गंदगी की समस्या गहराती जा रही है। हालात इतने गंभीर हैं कि ग्राम पंचायत के सामने स्थित पुराने स्कूल का पूरा क्षेत्र तालाब में तब्दील हो गया है। गांव की कई सड़कों पर मकानों का गंदा पानी सीधे सड़कों पर बह रहा है। इससे न केवल ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है बल्कि कीचड़ और गंदे पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है। इससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नाली निर्माण की समस्या नई नहीं है। वे कई बार पंचायत में आवेदन देकर नाली बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन पूरे गांव की कई सड़कों पर नाली का निर्माण अधूरा पड़ा है और ग्रामीण रोजाना परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नाली निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे इस मुद्दे को लेकर एसडीएम और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। उनका कहना है कि प्रशासन को इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए तुरंत स्थायी समाधान करना चाहिए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
बाइट- ग्रामीण
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 06, 2025 03:15:54Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की पत्नी को, 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करे।
महिला के पति की कोविड की दूसरी लहर के दौरान ड्यूटी निभाते समय इंफेक्शन होने से मृत्यु हो गई थी।
चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने को कहा कि हमें इस निष्कर्ष पर पहुँचने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि अपीलकर्ता के पति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु कोविड-19 ड्यूटी निभाते समय वायरस से संक्रमित होने के कारण हुई। बेंच ने कहा कि कल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत आने वाले आवेदनों की जाँच करते समय संकीर्ण और तकनीकी दृष्टिकोण से पूरी तरह बचना चाहिए
अदालत ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वह 13 मई 2020 के कैबिनेट निर्णय के मुताबिक आठ सप्ताह के भीतर यह भुगतान पूरा करे।
गिरिजा देवी नाम की महिला ने 28 नवम्बर 2024 को दिए सिंगल बेंच के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें सरकारी योजना के तहत मुआवजा देने की उनकी मांग को खारिज कर दिया गया था।
महिला के पति, शिवनाथ प्रसाद, ने 1993 में सहायक शिक्षक के रूप में सरकारी सेवा जॉइन की थी और महामारी के समय वे एमसीडी प्राइमरी बॉयज़ स्कूल, निठारी में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे।
\BRep- Arvind Singh\B
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 06, 2025 03:15:50Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
रायपुर में ड्रग्स कनेक्शन का बड़ा खुलासा.. नव्या मलिक और विधि अग्रवाल ने कबूला सच.. रायपुर, पुणे, मुंबई और गोवा में होती थीं टेक्नो पार्टियां.. हर महीने मुंबई-गोवा का होता था दौरा.. होटल, क्लब, रिसॉर्ट और फार्म हाउस का इस्तेमाल.. पुलिस अब मालिकों से करेगी पूछताछ.. विधि की 'बिहाइंड द सीन्स' इवेंट कंपनी के जरिए पार्टियां.. आउटर एरिया के फार्म हाउस में अश्लील गतिविधियों का भी खुलासा.. हर्ष आहूजा को भी रिमांड पर लिया गया.. आरोपियों के बड़े उद्योगपति और अधिकारियों से संबंध.. मोबाइल चैट से मिली ड्रग्स खरीदारों की लिस्ट.. युवाओं की काउंसिलिंग करेगी पुलिस, परिजनों को भी बुलाया जाएगा
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowSept 06, 2025 03:15:40Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
एंकर - बुलंदशहर में बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स व्यापारी पिता पुत्र को हथियारों के बल पर रोक कर जमकर लूटपाट को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए और पीछे छोड़ गए बुलंदशहर पुलिस के लिए चुनौतियों से भरी हुई धरपकड़ की कोशिश। हालांकि रात में ही घटना की सूचना मिलने पर बुलंदशहर एसएसपी समेत पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, पीड़ित पिता पुत्र से पूरी घटना की जानकारी ली और जल्द ही घटना के खुलासे के आश्वासन दिया। आइए आपको दिखाते है और बताते हैं कि योगीराज में किस कदर पांच हथियार बंद बदमाशों ने सरेराह लूट कर बुलन्दशहर पुलिस को चुनौती दी है।
वीओ - यूं तो योगीराज में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदमाशों की कमर तोड़ने की पूर्ण जोर कोशिश की हुई है, लेकिन फिर भी घटना की फ़िराक़ में घात लगाए बदमाश अक्सर पुलिस को चुनौती देकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पीछे छोड़ जाते हैं ऐसे सुराग जो कि जिन्हें तलाशना पुलिस के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है, ऐसा ही कुछ बीती रात बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र में हुआ जहां पर घात लगाए बदमाशों ने ज्वेलर्स पिता पुत्र के साथ हथियारों के बल पर जमकर लूटपाट को अंजाम दिया और हथियार लेहराते आते हुए मौके से फरार हो गए।
दरसल बुलंदशहर के थाना बुगरासी क्षेत्र के रहने वाले ज्वेलर्स पिता पुत्र बुगरासी में ही ज्वेलर्स की दुकान करते हैं, पिता पुत्र का कहना है कि शुक्रवार के दिन स्थानीय दुकान बंद होती हैं, तो वह व्यापार करने के लिए जिला अमरोहा स्थित एक गांव में चले जाते हैं जहां पर उन्होंने एक नया प्रतिष्ठान लिया है। बीते शुक्रवार को भी ज्वेलर्स पिता पुत्र स्थानीय बाजार बंद होने के कारण सुबह जिला अमरोहा स्थित स्थानीय गांव में अपने नए प्रतिष्ठान पर गए हुए थे। पुत्र का कहना है कि यह प्रतिष्ठान उन्होंने भी जल्दी में खरीदा है और आज पहली बार दोनों पिता पुत्र ने प्रतिष्ठान पर बैठकर व्यापार किया था, पूरे दिन प्रतिष्ठान पर व्यापार करने के बाद रात में पिता पुत्र वापस जनपद बुलंदशहर की ओर लौट रहे थे, तभी बुलन्दशहर के थाना नर्सेना क्षेत्र के रास्ते में घात लगाएं पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर ज्वेलर्स पिता पुत्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुत्र की माने तो अचानक पीछे से तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया जैसे ही ओवरटेक कर तीन बदमाशों ने उन्हें रोका, तभी आगे भी घात लगाए बैठे दो बदमाश निकाल कर बाहर आ गए। पांचों बदमाशो के हाथों में हथियार थे पांचो हथियार बंद बदमाशों ने पिता पुत्र को हथियारों के बल पर धमकाया, ज्वेलर्स पिता पुत्र अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए हथियार बदमाशों के द्वारा कही गई हर बात को पूरा करने लगे, पीड़ित पुत्र ने बताया कि उनके बैग में लगभग 15 किलो चांदी और 300 ग्राम सोना था साथ ही ₹20000 नगद भी थे, जैसे ही बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी तो ज्वेलर्स पिता पुत्र ने तुरंत अपना सोने चांदी का बैग बदमाशों को पकड़ा दिया। पुत्र का कहना है कि जैसे ही बदमाशों को सोने चांदी और नगदी का बैग मिला तो बदमाश हथियार लहराते हुए वापस उसी रास्ते पर फरार हो गए जिस रास्ते से वह आए थे।
बाइट - अशोक कुमार - पीड़ित ज्वेलर्स पुत्र
पूरी घटना की सूचना मिलने के बाद बुलंदशहर एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी पीड़ित व्यापारी पिता पुत्र से ली। एक-एक सुराग पर बारीकी से जांच करते हुए बुलन्दश एसएसपी दिनेश सिंह ने बताया कि जिस तरीके से बदमाशों को व्यापारियों के आने जाने की सटीक टाइमिंग की जानकारी थी उसे पता लगता है कि बदमाश पिछले काफी दिनों से पिता पुत्र की रैकी कर रहे थे, इसीलिए पहले से ही दो बदमाश घात लगाकर ऐसी जगह पर बैठे थे जहां पर घटना को अंधेरे में आसानी से अंजाम दिया जा सके। फिलहाल बुलंदशहर पुलिस अमरोहा पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों की छानबीन को लेकर अलग-अलग टीम में बनाकर सुराग्नाशी के पीछे चल पड़ी है पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम का आरोपियों की धर पकड़ के साथ जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।
बाइट - दिनेश कुमार सिंह एसएसपी
बुलंदशहर से मोहित गोमत की विशेष रिपोर्ट
इस पर पीटीसी दोपहर तक भेज दूंगा।
0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowSept 06, 2025 03:15:29Mahoba, Uttar Pradesh:
PLACE-MAHOBA
REPORT-RAJENDRA TIWARI
DATE-06-09-2025
एंकर- उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक ऐसी ह्रदयविदारक घटना सामने आई जिसने सभी को भावुक कर दिया । दो भाइयों के बीच अटूट प्रेम उसे समय मिसाल बन गया जब बड़े भाई की बीमारी के चलते मौत हो गई और छोटे भाई यह सदमा बर्दाश्त ना कर सका कुछ ही घंटे में दुनिया छोड़कर चला गया । गांव में एक साथ दोनों भाइयों की अर्थी उठी तो पूरा माहौल गमगीन हो गया । परिजनों के साथ-साथ गांव के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक सके और दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया जहां हर आंख नम थी और हर दिल भावुक ।
वी/ओ-मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के सुंगिरा गांव का है जहां कल्लू कुशवाहाश्(65 वर्ष) काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज झांसी,ग्वालियर के बाद मेडिकल कालेज सैफई में चल रहा था और बीती शाम उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई । कल्लू की मौत की खबर जैसे ही घर पहुँची तो उनका भाई प्यारे लाल कुशवाहा(55 वर्ष) को गहरा सदमा लगा और भाई की मौत को बर्दाश्त नही कर पाए और उनकी भी मौत ही गई । इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई । दरअसल प्यारेलाल और भाई कल्लू इन दोनों भाइयों में आपसी रिश्ता इतना गहरा था कि लोग उन्हें एक दूसरे की परछाई कहते थे । बड़े भाई कल्लू की हालत ज्यादा खराब थी और मेडिकल कालेज में भर्ती होने के बाद प्यारेलाल पल-पल की जानकारी लेता रहता था और जैसे ही उसे कल्लू की मौत की खबर मिली बर्दाश्त नही कर सका और सदमा लगने से उसकी भी मौत हो गई । मृतक के बेटे ने बताया कि बड़े पापा प्यारे लाल के तीन बेटे है और दोनों परिवार एक दूसरे से मिलकर रहते थे और खेती कर परिवार का भरण-पोषण चलता था ।
दोनों भाइयों की अर्थियां एक साथ उठी तो माहौल गमगीन हो गया । लोग इसे मिशाल के रूप में देख रहे है जो आज के दौर में रिश्तों की गहराई और सच्चे प्रेम की याद दिलाता है ।
बाईट-लखन लाल(मृतक का बेटा)
बाईट-मुन्ना कुशवाहा (मृतक का बेटा)
0
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 06, 2025 03:15:19Noida, Uttar Pradesh:
0609ZN_Cat copies dog
Cat copies dog in order to get owners attention
Note - NOT FORSOVIAL MEDIA
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowSept 06, 2025 03:15:13Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग -पुरखों के बनाए कच्चे मकान ढहने से बेघर हुए रेवा के कई परिवार, आवास के लिए भरते रहे फार्म पर नहीं हुआ आज तक सरकारी घर का नसीब
एंकर - खूँटी जिले के रेवा गाँव में वृहस्पतिवार को बारिश की वजह से कच्चा मकान गिर गया जिससे सारे परिवार बेघर हो गये। वहीं पड़ोसी के घरों में किराये पर लोग रहने को मजबूर हैं। पुरखों के द्वारा बनाए गये इस कच्चे मकान में दो परिवार रहते थे। जिन्हें आज तक न तो प्रधानमंत्री आवास मिला और न ही अबुआ आवास । परिवार के लोगों ने बताया कि चार पांच बार आवेदन फार्म भर चुके हैं लेकिन आजतक गरीब परिवार सरकारी आवास से वंचित हो गये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जो पैसा देता है उनको आवास मिलता है और जो गरीब है वो केवल आवेदन फार्म भरता रहता है। लेकिन अब उन परिवारों के लिए उनके जीवन में समस्या बनकर सामने आ गया है जो कि भारी बारिश की वजह से जिनके कच्चे मकान ढह गये। और आगे का जीवन उनके लिए समस्या बनकर रह गया है। भुक्तभोगी दुखित परिवार के लोगों ने सरकारी पक्का मकान की चाहत रखते हुए अबुआ आवास की अपेक्षा और मांग करते हैं।
बाईट - भुक्तभोगी परिवार, ग्राम रेवा।
बाईट - भुक्तभोगी परिवार, ग्राम रेवा।
बाईट - भुक्तभोगी परिवार, ग्राम रेवा।
बाईट - भुक्तभोगी परिवार, ग्राम रेवा।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowSept 06, 2025 03:15:07Baran, Rajasthan:
बारां जिले के अंता में डोल मेले को लेकर नगर पालिका द्वारा रात्रि को रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका देर रात्रि तक दर्शकों द्वारा जमकर लुत्फ उठाया गया l
आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान महिला कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियों देते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया इस बीच दर्शकों की उमड़ी भीड़ के कारण पुलिस को भी खासा मशक्कत करनी पड़ी l
बता दे कि तेजाजी मेला सहित डोल मेले को लेकर नगर पालिका द्वारा 5 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसके चलते रोजाना अलग अलग रंगारंग कार्यक्रम किए गए l
दूसरी ओर कार्यक्रम से पूर्व नगर पालिका चेयरमैन रामेश्वर खंडेलवाल द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवाल सहित कई नेताओं तथा पार्षदों का सम्मान किया गया
विजुअल _रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम
0
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ में आज PET परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं। हापुड के 15 केंद्रों पर 30 हजार विद्यार्थी PET की परीक्षा देंगे। परीक्षा को सफल व नकलविहीन बनाने के लिए सभी सेक्टरों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सीसीटीवी की निगरानी में PET की परीक्षा को करवाया जा रहा है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। PET परीक्षा को सफलतापूर्वक ढंग से करने के लिए हापुड पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। हापुड डीएम व एसपी ने भी कल सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया था। हापुड में आज और कल 15 केंद्रों पर 30 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं।
2
Report
NJNaynee Jain
FollowSept 06, 2025 03:02:312
Report
RSRajkumar Singh
FollowSept 06, 2025 03:02:21Hajipur, Bihar:
बिग ब्रेकिंग-वैशाली
पुलिस टीम पर हमला,आइसक्रीम के पैसे को लेकर हुआ था विवाद,पहले डायल 112 की टीम पर हुआ हमला,बचाव में पहुंची पुलिस टीम पर भी लोगो ने किया हमला,डायल 112 की गाड़ी क्षतिग्रस्त,महुआ थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी हुए घायल,एक दरोगा का पिस्टल भी हुआ गायब,मौके पर पहुंचे एसपी ने हालात को किया नियंत्रित, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव,राजापाकर थाना क्षेत्र के गांव की घटना चो सीमा कल्याणपुर.
2
Report