Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रिंसिपल की पत्नी को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया!
ATAnuj Tomar
Sept 06, 2025 03:15:54
Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की पत्नी को, 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करे। महिला के पति की कोविड की दूसरी लहर के दौरान ड्यूटी निभाते समय इंफेक्शन होने से मृत्यु हो गई थी। चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने को कहा कि हमें इस निष्कर्ष पर पहुँचने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि अपीलकर्ता के पति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु कोविड-19 ड्यूटी निभाते समय वायरस से संक्रमित होने के कारण हुई। बेंच ने कहा कि कल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत आने वाले आवेदनों की जाँच करते समय संकीर्ण और तकनीकी दृष्टिकोण से पूरी तरह बचना चाहिए अदालत ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वह 13 मई 2020 के कैबिनेट निर्णय के मुताबिक आठ सप्ताह के भीतर यह भुगतान पूरा करे। गिरिजा देवी नाम की महिला ने 28 नवम्बर 2024 को दिए सिंगल बेंच के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें सरकारी योजना के तहत मुआवजा देने की उनकी मांग को खारिज कर दिया गया था। महिला के पति, शिवनाथ प्रसाद, ने 1993 में सहायक शिक्षक के रूप में सरकारी सेवा जॉइन की थी और महामारी के समय वे एमसीडी प्राइमरी बॉयज़ स्कूल, निठारी में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे। \BRep- Arvind Singh\B
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Sept 06, 2025 07:03:30
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजी धाम पर बांसिया के पदयात्रा संघ ने फहराई 21 फीट लंबी धर्मध्वजा एंकर इंट्रो - गुजरात के प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी धाम पर डूंगरपुर जिले के बांसिया से आरासुरी पदयात्रा संघ की ओर से आज 21 फीट लंबी धर्म ध्वजा फहराई गई है। मुख्य मंदिर पके शिखर पर ध्वजा फहराते ही अम्बे माता के जयकारे गूंज उठे। 31 अगस्त को बांसिया से 41 पदयात्रियों का जत्था डूंगरपुर से रवाना हुआ था। अंबाजी मंदिर में दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं में क्षेत्र में खुशहाली ओर अच्छी बरसात की कामना की गई। बॉडी - संघ के दिनेश कलाल ने बताया कि आरासुरी पद यात्रा संघ 31 अगस्त को 41 पद यात्रियों का जत्था दो ध्वजा लेकर शक्तिपीठ अंबाजी के लिए निकला था। पहले शुक्रवार को छोटी माताजी खेडब्रह्मा मंदिर में ध्वजा चढ़ाई थी। वहीं वही इसके बाद आज संघ के राकेश कलाल, मांगीलाल दर्जी, दिलीप डोडियार, प्रियांशु यादव, महिपाल सिंह सोलंकी ने मंदिर के ऊपर चढ़ कर 21फीट लंबी ध्वजा चढ़ाई। संघ ने ऐलान किया कि अगले साल संघ रथ लेकर आएगा। रथ के निर्माण के लिए संघ के सदस्यों ने अंबाजी में ही 2.25 लाख रुपए की घोषणा की। वही अन्य भामाशाहों के सहयोग से रथ बनवाया जाएगा। डूंगरपुर जिले से हजारों की संख्या पदयात्रियों के जत्थे अम्माजी धाम के लिए निकले है। 5 से 6 दिन की पदयात्रा करते हुए कई मंदिरों में दर्शन कर ये पदयात्री 200 किमी दूर अंबाजी धाम पहुंच रहे है। अंबाजी धाम पर कल भादवी पूर्णिमा पर मुख्य मेला भरेगा। इस दौरान कई श्रद्धालु मंदिर में दर्शनों का लाभ लेंगे। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 06, 2025 07:02:59
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली छतरी एंकर -- राज्य सरकार की ओर से भोपालगढ महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को बारिश के मौसम को देखते हुए छाता वितरण किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी देवी गोदारा ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को छतरी मिलने से खुशी मिली। सभी विभाग के कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले हुए नजर आए।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 06, 2025 07:02:04
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0609ZRJ_PRTP_PULIYA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : केसरपुरा मार्ग पर कर्मोचनी नदी की पुलिया जर्जर, बड़ा हादसा कभी भी संभव एंकर/इंट्रो : धरियावद के समीपवर्ती केसरपुरा स्थित रानिया मंगरी–सखीखेड़ा मार्ग पर बनी कर्मोचनी नदी की पुलिया पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश और नदी में तेज बहाव के चलते पुलिया का एक पिल्लर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिया की यह स्थिति किसी बड़े हादसे की आशंका को जन्म दे रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया जर्जर अवस्था में होने के बावजूद आवागमन लगातार जारी है, जिससे दुर्घटना की संभावना और भी बढ़ गई है। पुलिया के टूटे पिल्लर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दहशत में हैं। स्थानीय निवासियों ने विभाग और प्रशासन से तत्काल पुलिया पर आवागमन रोकने और मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिया को दुरुस्त नहीं किया गया तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। लगातार बारिश और नदी के उफान ने पुलिया की स्थिति को और कमजोर कर दिया है। लोगों का कहना है कि यह मार्ग ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही और आवागमन की महत्वपूर्ण कड़ी है, ऐसे में इसका सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस गंभीर समस्या पर ठोस कदम उठाता है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 06, 2025 07:01:57
Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148 रायला क्षेत्र लगातार 2 दिन की जारी बारिश का दौर रायला में आधे दर्जन से ज्यादा मकान गिरे कई मकान हुए बारिश के चलते जर्जर, गिरने की आशंका रायला ईरास चौराहे के पास कच्ची टपरियों में पानी भरा हरिशंकर व्यास का पुस्तैनी दो मंजिला मकान गिरा मकान गिरने से मोटरसाइकिल दबी
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 06, 2025 07:01:49
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर #Jalore#सांचोर-8 दिन से लूणी नदी के पानी से घिरे गांव में नहीं पहुंचा प्रशासन,पानी से घिरे पावटा गांव में राशन व मवेशियों के लिए चारे का संकट ,8 दिन बाद भी नदी से टापू बने गांव में कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर,गांव से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर नदी का पानी,लोग जान जोखिम में डालकर नदी में से जाकर राशन सामग्री का कर रहे है इंतजाम
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 06, 2025 07:01:41
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-खैरथल (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर रखने और जिला मुख्यालय को बदलने के प्रस्ताव के विरोध में चल रहा जन आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले यह धरना 22वें दिन भी नई अनाज मंडी के पार्क में जारी रहा। समिति के सदस्यों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक सरकार अपनी घोषणा वापस नहीं लेती और जनता की मांगें स्वीकार नहीं की जातीं, तब तक यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। आज के धरना प्रदर्शन में हजारों की तादाद में महिलाएं अग्रसेन चौक से हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर विरोध रैली में शामिल हुई। महिलाओं के जनसमूह को देखते हुए काफी तादाद में पुलिसबल तैनात किया गया। रैली शहर के मुख्य बाजारों, पुरानी अनाज मंडी, विजय मिल, पिक्चर हॉल और कलेक्टर कार्यालय के सामने से गुजरते हुए नई अनाज मंडी स्थित धरना स्थल पर जाकर समाप्त हुई। रैली के दौरान महिलाएं मुख्यालय बचाओ जिला बचाओ ,भर्तृहरि नगर नहीं चाहिए, जनता की भावनाओं से न खेलें जैसे नारे लगाते हुए पूरे शहर में विरोध करती नजर आई। धरना स्थल पर पहुंचकर महिलाओं ने मंच पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारों के साथ अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक पहचान से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं बदला तो यह आंदोलन और अधिक उग्र हो सकता है और बड़े जनआंदोलन का रूप ले सकता है। बाइट. महिलाएं
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 06, 2025 07:01:28
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: WAIEL AWWAD (WEST ASIA STRATEGIST & JOURNALIST) ON PM NARENDRA MODI’S STATEMENT
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 06, 2025 07:01:24
Patna, Bihar:
पटना.... आगामी पर्व त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु चलायी जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए उसे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी... पर्व त्यौहार को देखते हुए रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है पटना दानापुर गया मुजफ्फरपुर भागलपुर जैसे प्रमुख शहरों से दिल्ली मुंबई बेंगलुरु कोलकाता जैसे शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन रेलवे की ओर से चलाई जाएगी जिससे अत्यधिक भीड़ भर के समय में लोगों को एक सुविधा प्रदान किया जाए...... त्योहार के समय में ट्रेनों में काफी भीड़ भार देखी जाती है और ऐसे में लोगों को काफी असुविधा होती है इसी को देखते हुए रेल प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है यात्रियों ने रेल प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि अभी उस तरह की भीड़ नहीं है लेकिन दिवाली और छठ के समय में काफी भीड़ होती है लोगों को काफी परेशानी होती है सरकार की तरफ से एक सुविधा दी जा रही है अच्छी पहल है... Wt, visual, बाइट... जिनका विवरण निम्नानुसार है - 1. गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में 54 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 16.09.2025 से 29.11.2025 तक रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर परिचालित की जाएगी । 2. गाड़ी सं. 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में 54 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 17.09.2025 से 30.11.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर परिचालित की जाएगी । 3. गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 05.10.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 4. गाड़ी सं. 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 06.10.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी । 5. गाड़ी सं. 05219 मुजफ्फपुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में 07 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 18.10.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी । 6. गाड़ी सं. 05220 आनंद विहार-मुजफ्फपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 07 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19.10.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 7. गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल के परिचालन अवधि में 22 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 16.09.2025 से 28.11.2025 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को छोड़कर परिचालित की जाएगी । 8. गाड़ी सं. 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में 22 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 18.09.2025 से 30.11.2025 तक गुरूवार एवं रविवार को छोड़कर परिचालित की जाएगी । 9. गाड़ी सं. 07419 चर्लपल्ली-बक्सर स्पेशल के परिचालन अवधि में 13 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 06.09.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी । 10. गाड़ी सं. 07420 बक्सर-चर्लपल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में 13 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 08.09.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी । 11. गाड़ी सं. 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में 27 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 01.10.2025 से 31.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को परिचालित की जाएगी । 12. गाड़ी सं. 07255/07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में 27 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 03.10.2025 से 02.01.2026 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । 13. गाड़ी सं. 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल के परिचालन अवधि में 13 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 04.10.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी । 14. गाड़ी सं. 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल के परिचालन अवधि में 13 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 05.10.2025 से 28.12.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 15. गाड़ी सं. 04813 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 01.10.2025 से 26.11.2025 तक प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी । 16. गाड़ी सं. 04814 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 02.10.2025 से 27.11.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी । 17. गाड़ी सं. 09617 दौराई-समस्तीपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 03.10.2025 से 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । 18. गाड़ी सं. 09618 समस्तीपुर-दौराई स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 05.10.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 19. गाड़ी सं. 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार करते हुए अब इसे 04.10.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी । 20. गाड़ी सं. 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार करते हुए अब इसे 07.10.2025 से 30.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी । 21. गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 29.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी । 22. गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 30.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी । 23. गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 26.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । 24. गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी । 25. गाड़ी सं. 09031 उधना-जयनगर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 28.12.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 26. गाड़ी सं. 09032 जयनगर-उधना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 29.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी । 27. गाड़ी सं. 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 25.12.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी । 28. गाड़ी सं. 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 26.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । 29. गाड़ी सं. 09039 उधना-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 26.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । 30. गाड़ी सं. 09040 धनबाद-उधना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 28.12.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी । 31. गाड़ी सं. 05297 पाटलिपुत्र-बलिया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 30.11.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 32. गाड़ी सं. 05298 बलिया-पाटलिपुत्र स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 30.11.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 33. गाड़ी सं. 03215 पटना-थावे स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 30.11.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 34. गाड़ी सं. 03216 थावे-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 30.11.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । इसके साथ ही पटना और आनंद विहार, सोगरिया और बरौनी तथा रक्सौल-वटवा के मध्य एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा - 1. गाड़ी सं. 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना स्पेशल - गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 20.09.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल दिनांक 21.09.2025 से 30.11.25 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे । 2. गाड़ी सं. 05211/05212 सोगरिया-बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल - गाड़ी सं. 05211 बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल दिनांक 20.09.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 16.10 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे सोगरिया पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05212 सोगरिया (कोटा)-बरौनी स्पेशल दिनांक 21.09.2025 से 28.12.2025 तक प्रत्येक रविवार को सोगरिया से 19.50 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे बरौनी पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे । 3. गाड़ी सं. 05561/05562 रक्सौल-वटवा(अहमदाबाद)-रक्सौल स्पेशल - गाड़ी सं. 05561 रक्सौल-वटवा (अहमदाबाद) स्पेशल दिनांक 16.09.2025 से 30.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 11.20 बजे खुलकर अगले दिन 20.00 बजे वटवा (अहमदाबाद) पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05562 वटवा (अहमदाबाद)-रक्सौल स्पेशल दिनांक 17.09.2025 से 31.12.2025 तक प्रत्येक बुधवार को वटवा (अहमदाबाद) से 23.30 बजे खुलकर तीसरेे दिन 16.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे ।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 06, 2025 07:01:19
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पटना शहर की सड़कों पर हर दिन जाम से लोग परेशान हैं, खासकर चौक-चौराहों पर हर समय यह समस्या बनी रहती है…इसके समाधान के लिए हाल ही में ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने निर्देश दिया था कि चौक-चौराहे से 50 मीटर आगे या पीछे ऑटो और ई-रिक्शा रोककर सवारी बैठा सकते हैं…इससे जाम की समस्या दूर होगी लेकिन इस निर्देश का असर शहर में नहीं दिख रहा है, पटना के दो महत्वपूर्ण गोलंबर की तस्वीर ये बता रही है । पटना जंक्शन गोलंबर और जीपीओ गोलंबर पर ही चालक ऑटो और ई-रिक्शा रोककर सवारी बैठा रहे हैं…जिसके कारण जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है , स्टेशन गोलंबर के पास ही काफ़ी संख्या ने ई रिक्शा चालक अपने रिक्शा को लगा कर सवारी बैठा रहे है , ट्रैफिक पुलिस हटाने की कोशिश कर रही है , ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि हटाते है दोबारा आ जाते है । wt बाइट : ट्रैफिक पुलिस वही जीपीओ गोलंबर पर तो ट्रैफिक के साथ साथ ख़ुद कुछ ऑटो वाले हमेशा बदल बदल कर डंडा लेकर खड़े रहते है ताकि कोई ऑटो वाला या रिक्शा वाला गोलंबर पर रोक कर सवारी माँ बैठाए या ना उतारे …यहाँ भी ट्रैफ़िक पुलिस को समस्या होती है , ट्रैफिक पुलिस का कहना है की रिक्शा वाले या ऑटो वाले मानते ही नहीं है , वही कई बस चालक भी बस को बीच गोलंबर पर ही रोक कर सवारी को बैठाते है जिसके कारण और जाम लगता है , पटना में बस स्टैंड पर बस रुकती नहीं है । wt बाइट : ऑटो चालक बाइट : ट्रैफिक पुलिस
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 06, 2025 07:01:15
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर शहर का बहुप्रतीक्षित काली मोरी अंडरपास अब कागजों से निकलकर धरातल पर उतरने की ओर बढ़ता दिख रहा है. लंबे समय से अटके इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे करती रही हो. लेकिन हकीकत यह रही कि मामला फाइलों में ही घूमता रहा. अब केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री की पहल और रेल मंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि 120 करोड़ की लागत से यह काम पूरा किया जाएगा. जिसमें काली मोरी फाटक स्थित अंडरपास भी शामिल है. गौरतलब है कि जून 2022 में अंडरपास का काम शुरू हुआ था. इसी साल दिसंबर तक यह काम पूरा करना था. लेकिन थोड़े दिनों बाद ही यह काम बंद हो गया. अंडर पास बनने से अलकापुरी, बैंक कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, मोती नगर, हीरावास , अंबेडकर नगर जाने का शॉर्ट रास्ता मिलेगा वहीं आदि कॉलोनीयों के लोगों को फायदा होगा. इसके अलावा जयपुर डिस्कॉम, औद्योगिक इकाइयों, एवं आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को भी राहत मिलेगी. वहीं करीब डेढ़ किलोमीटर का चक्कर घटकर इसकी दूरी महज 200 मीटर रह जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अंडरपास को लेकर उन्हें सालों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी ताराचंद, हुकुमचंद और महेंद्र सैनी ने बताया कि यहां आईटीआई और कॉलेज है, जहां रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर रेल की पटरी पार करते हैं. इतना ही नहीं, रेलवे द्वारा पहले से मौजूद रास्ता भी बंद कर दिया गया. जिससे अब लोगों को करीब 3 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ता है. लोगों ने सवाल उठाया है कि घोषणा तो बार-बार होती है, लेकिन धरातल पर काम कब शुरू होगा. फिलहाल रेल मंत्री की इस ताजा घोषणा ने स्थानीय निवासियों की उम्मीदें जगाई हैं. मगर यह देखना बाकी है कि यह सपना कब हकीकत में बदलेगा. बाइट__ महेंद्र., स्थानीय निवासी (सफेद शर्ट में) बाईट___ ताराचंद., स्थानीय निवासी (लाल शर्ट में) बाईट.__ हुकुमचंद., स्थानीय बुर्जुग निवासी
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 06, 2025 07:01:06
Lucknow, Uttar Pradesh:
LUCKNOW पारा में दिखा तेंदुआ रात के समय सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ वन विभाग को दी गई सूचना लोगों में दहशत का माहौल
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 06, 2025 07:00:56
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर मे रामस्वरूप विश्वविद्यालय के विरोध में शुक्रवार देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने छह किलोमीटर लंबी मशाल यात्रा निकाली। हरिहरगंज से शुरू होकर वीर विनय चौक तक पहुंचे जुलूस में हाथों में मशाल लिए सैकड़ों छात्र नारेबाजी करते नजर आए। “रामस्वरूप विश्वविद्यालय बंद करो” और “विश्वविद्यालय प्रशासन होश में आओ” जैसे नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा। ABVP कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्रों पर हुआ लाठीचार्ज लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और विश्वविद्यालय को बंद करने की मांग की। प्रांत सोशल मीडिया संयोजक जयशंकर मिश्र ने कहा, “छात्र अपनी बात रख रहे थे, लेकिन उन पर बल प्रयोग करना निंदनीय है। जब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।” मशाल यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। यात्रा में जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह, जिला संयोजक अनुराग त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, रोमी मिश्रा, सूरज, प्रताप और धर्मेंद्र यादव बाबू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और पुलिस बल तैनात रहा। यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, लेकिन परिषद ने साफ किया कि मांगें पूरी न होने तक विरोध जारी रहेगा।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 06, 2025 07:00:46
Chaka, :
( TVU 9 ) श्रीनगर स्थित हज़रतबल दरगाह के आसपास आज तनाव व्याप्त है और शनिवार को भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। यह घटना अशोक चिह्न वाली जीर्णोद्धार पट्टिका को लेकर हुए विवाद के बाद हुई है जिसे गुस्साए श्रद्धालुओं ने तोड़ दिया था। इस घटना ने क्षेत्र में धार्मिक और राजनीतिक तनाव को और गहरा कर दिया है। शनिवार को दरगाह हज़रत पर भारी सुरक्षा तैनाती पिछले दिन हुए तनाव और तोड़फोड़ के जवाब में की गई है। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जश्न के दौरान, किसी भी तरह की अशांति या तनाव को रोकने के लिए दरगाह पर अतिरिक्त पुलिस और गश्ती दल तैनात किए गए हैं। ईद-ए-मिलाद-उल-नबी की पूर्व संध्या पर हज़ारों लोगों के दरगाह पर पहुँचने की संभावना को देखते हुए दर्जनों शीर्ष पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ कर्मियों सहित लगभग 500 सुरक्षाकर्मियों ने दरगाह को घेर लिया है। हज़रतबल में सुरक्षा तैनाती के अलावा, पुलिस महानिरीक्षक ने अन्य बड़े धार्मिक समारोहों की आशंका में कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। घटना का विवरण * तोड़फोड़: शुक्रवार, 5 सितंबर को, हज़रतबल दरगाह पर श्रद्धालुओं के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड द्वारा स्थापित एक पट्टिका को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर उसे हटा दिया। पट्टिका पर एक शिलालेख और अशोक चिह्न अंकित था, जिसे प्रदर्शनकारियों ने इस्लामी सिद्धांतों का उल्लंघन बताया। घटना के वीडियो ऑनलाइन व्यापक रूप से प्रसारित हुए। * वक्फ बोर्ड का रुख: जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष और भाजपा नेता दरक्शां अंद्राबी ने इस कृत्य की निंदा की। उन्होंने तोड़फोड़ करने वालों को एक राजनीतिक दल की ओर से काम करने वाले "उग्रवादी" और "गुंडे" बताया और उन पर कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। * वक्फ बोर्ड का बचाव: अंद्राबी ने कहा कि यह चिह्न एक संवैधानिक प्रतीक है जिसका व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है और उन्होंने सवाल किया कि यह विवादास्पद क्यों होगा। उन्होंने दावा किया कि दरगाह का 40 वर्षों में पहली बार जीर्णोद्धार किया गया था और तोड़फोड़ एक राजनीतिक प्रतिक्रिया थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और अन्य राजनीतिक नेताओं ने वक्फ बोर्ड की कार्रवाई का विरोध किया। एनसी नेता और विधायक तनवीर सादिक ने कहा कि इस्लाम का मूल सिद्धांत तौहीद (एकेश्वरवाद) पूजा स्थलों में आकृतियों या मूर्तियों के चित्रण की सख्त मनाही करता है। शुक्रवार, 5 सितंबर को, हजरतबल दरगाह पर श्रद्धालुओं के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड द्वारा स्थापित एक पट्टिका को पत्थरों से क्षतिग्रस्त करके हटा दिया। पट्टिका पर एक शिलालेख और अशोक चिह्न अंकित था, जिसे प्रदर्शनकारियों ने इस्लामी सिद्धांतों का उल्लंघन बताया। घटना के वीडियो ऑनलाइन व्यापक रूप से प्रसारित हुए और शाम तक भारी हंगामा देखा गया। one local byte also who says it’s wrong as per Islam.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 06, 2025 07:00:39
Noida, Uttar Pradesh:
सागर (एमपी) *सागर में सिर तन से जुदा के नारे बाद,तिरंगा से अशोक चक्र गायब,लिखा कलमा मस्जिद के बाहर टांगा* - एमपी के सागर में बिना अशोक चक्र वाले तीन रंग वाले (तिरंगा) झंडे में कलमा लिख मस्जिद के बाहर टांगा... - सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र स्थित रंगरेज मस्जिद के बाहर तिरंगे पर कलमा लिखकर लटकाया गया... - झंडे तिरंगा बस अशोक चक्र गायब है... - झंडे पर लिखा हुआ अल्लाह हूं अकबर...अल्लाह के सिवा के कोई और इबादत के लायक नही है... - कश्मीर में अशोक चक्र हटाया एमपी के सागर में तिरंगे से अशोक चक्र गायब कर कलमा लिखकर टांगा...
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 06, 2025 07:00:30
Patna, Bihar:
श्रीनगर के हजरतबल में अशोक चिह्न वाली पट्टिका पर विरोध और राजनीतिक विवाद हज़रतबल इबादतगाह में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चिन्ह का अपमान पर पटना के अदालत गंज मुस्लिम मोहल्ला के मुस्लिम नाराज। मुसलमानों ने कहा कि इस घटना से देश के मुस्लिम शर्मिंदा। मुस्लिम कहते है कि ऐसे तत्वों पर कारवाई हो कड़ी सजा मिले। wt प्रशांत झा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top