Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001
रायपुर में ड्रग्स कनेक्शन का बड़ा खुलासा: नव्या और विधि का सच!
RNRajesh Nilshad
Sept 06, 2025 03:15:50
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर रायपुर में ड्रग्स कनेक्शन का बड़ा खुलासा.. नव्या मलिक और विधि अग्रवाल ने कबूला सच.. रायपुर, पुणे, मुंबई और गोवा में होती थीं टेक्नो पार्टियां.. हर महीने मुंबई-गोवा का होता था दौरा.. होटल, क्लब, रिसॉर्ट और फार्म हाउस का इस्तेमाल.. पुलिस अब मालिकों से करेगी पूछताछ.. विधि की 'बिहाइंड द सीन्स' इवेंट कंपनी के जरिए पार्टियां.. आउटर एरिया के फार्म हाउस में अश्लील गतिविधियों का भी खुलासा.. हर्ष आहूजा को भी रिमांड पर लिया गया.. आरोपियों के बड़े उद्योगपति और अधिकारियों से संबंध.. मोबाइल चैट से मिली ड्रग्स खरीदारों की लिस्ट.. युवाओं की काउंसिलिंग करेगी पुलिस, परिजनों को भी बुलाया जाएगा
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 06, 2025 07:05:14
Bareilly, Uttar Pradesh:
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गत दिनों मस्जिद और दरगाह हजरत बल के नए निर्माण में अशोक पटीका लगा दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गाया है। इस विवाद पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मस्जिद और दरगाह हजरत बल में किसी भी तरह के मुजस्समे य तस्वीर को नहीं लगाया जा सकता है। नमाज़ पढ़ने गए कुछ लोगों ने मस्जिद के अंदर जब ये तस्वीर लगी हुई देखी तो उन लोगो ने इस तस्वीर को तोड दिया, जिस पर जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने आपत्ति जताई।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 06, 2025 07:04:36
Hisar, Haryana:
एंकर - हरियाणा के तमाम दिनों में मानसून की भारी बारिश से अभी जल्दी से राहत मिलना मुश्किल है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि फिलहाल 7 और 8 सितंबर को भी हरियाणा के तमाम जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन खिचड़ ने जी मीडिया को विशेष मुलाकात में बताया कि उत्तरी हरियाणा को छोड़ दें तो 8 सितंबर के बाद से प्रदेश में मानसून की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि अब तक हरियाणा में लगभग 46 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है। अंबाला और पंचकूला में बेशक अभी भी बारिश सामान्य से नीचे है, लेकिन बाकी तमाम जिलों में बारिश के आंकड़े सामान्य से ज्यादा हैं। 121- डॉ मदन खिचड़ मौसम वैज्ञानिक एचएयू हिसार
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Sept 06, 2025 07:04:25
Noida, Uttar Pradesh:
मध्य जिला के पहाड़ गंज के आराम बाग में एक सर्वोदय स्कूल के बाहर पुलिस को सूचना मिली 15 वर्षीय लड़का सीने पर चाकू के घाव के साथ पहाड़ गंज पुलिस स्टेशन आया। जब उसने रिपोर्ट दर्ज कराई, तब भी उसके सीने में चाकू धंसा हुआ था। घायल ने बताया कि वह सर्वोदय बाल विद्यालय, आराम बाग का छात्र है। उसने बताया कि उसके दोस्तों ने स्कूल के गेट के पास उस पर चाकू से हमला किया था। पीड़ित को तुरंत कलावती सरन अस्पताल ले जाया गया और बाद में आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ डॉक्टरों ने चाकू को सफलतापूर्वक निकाल दिया। हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू को तुरंत जब्त कर लिया गया। अपने बयान में, घायल लड़के ने खुलासा किया कि किशोर 'एस' अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पीटने का मौका तलाश रहा था। घटना वाले दिन, जब वह स्कूल से निकल रहा था, किशोर 'एस', किशोर 'पी' और किशोर 'बी' ने उसे स्कूल के गेट पर बुलाया और उससे झगड़ा करने लगे। किशोर 'पी' ने पीड़ित को एक टूटी हुई बीयर की बोतल दिखाकर धमकाया और कहा कि वह इससे उसे मार डालेगा। हाथापाई के दौरान, किशोर 'एस' ने उस पर चाकू से वार किया, जबकि अन्य उसे पकड़े रहे।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 06, 2025 07:04:20
Delhi, Delhi:
एंकर उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी अजीत बिहार स्थित शक्ति सरोवर में मरी सैकड़ों मछलियां। पानी के ऊपर तैरती मरी हुई मछलियों से आ रही दुर्गंध लोग परेशान।मछलियों के मरने का कारण मौसम बदलाव व लगातार बरसात के चलते वॉटर ऑक्सीजन लेवल कम होने का अनुमान।सरोवर के अंदर पहुँचा नाले नालियों का गंदा पानीए मछलियों के मरने का सिलसिला हुआ शुरू। दुर्घन्ध परेशान लोगों ने मरी हुई मछलियों को खुद ही सरोवर से साफ करने का क्या काम शुरू। वीओ 1 अजीत बिहार का यह सरोवर सुंदरता का प्रतीक है इस सरोवर के चारों तरफ बहुमंजिला इमारतें बनी हुई है लेकिन आजकल बदलते मौसम और नाले व सीवरेज पाइप लाइन ओवर फ्लो होने के चलते इस झील का पानी दूषित होने लगा है। यह झील अब यहां रहने वाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है । झील से दुर्गंध इतनी ज्यादा है कि लोगों को नाक पर रुमाल रखकर निकलना पड़ रहा है। क्योंकि इस झील के अंदर गंदा पानी जाने की वजह से सैकड़ो मछलियां हर रोज मरने लगी और मछलियों की दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। वाकथरु :- नसीम अहमद वीओ 2 स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवरेज पाइपलाइन की समय पर साफ सफाई न होना के चलते पानी ओवरफ्लो कर झील के अंदर जा रहा है । जिससे झील और दूषित हो रहा है और झील का पानी में रहने वाली मछलियां मर रही हैं। जानकारी के मुताबिक मछलियां मरने का कई कारण है जैसे बारिश के बाद तालाब में बाहर से मिट्टी, गाद, पत्तियाँ, जैविक कचरा, खाद आदि बहकर आ जाते हैं। ये पदार्थ सड़ने लगते हैं, जिससे बैक्टीरिया उन्हें तोड़ते हैं और पानी में घुली ऑक्सीजन तेजी से खत्म कर देते हैं।रात में जब पौधे प्रकाशसंश्लेषण नहीं करते, तब ऑक्सीजन स्तर और गिर जाता है, जिससे मछलियों का दम घुटने लगता है । जिससे मछलियां मरने लगती है। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 3 फिलहाल आपको बता दें दिल्ली में लगातार बरसात हो रही है और नाले ओवरफ्लो है जिनका पानी निचले रिहायसी इलाकों में और झीलों में जा रहा है और ऐसे में झीलों का PH लेवल डाउन होने की वजह से ऑक्सीजन लेवल पानी का खत्म हो रहा है जिसकी वजह से मछलियां लगातार मर रही हैं । फिलहाल यह तो जांच करते हैं मछलियों का मरने कारण क्या है। फिलहाल यह है चिंता का विषय है कि आखिरकार मछलियां मर क्यों रही है। रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee media बुराड़ी दिल्ली
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 06, 2025 07:04:13
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-खैरथल (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 जिले के प्रभारी सचिव एवं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा राजस्थान इकबाल खान खैरथल तिजारा पहुंचे। जिला सचिवालय में उनके आगमन पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने उनका स्वागत किया। प्रभारी सचिव का यह दौरा मुख्य रूप से जिले में हाल ही में हुई भारी बरसात के बाद हालातों की समीक्षा और प्रशासन की तैयारियों का जायज़ा लेने को लेकर बताया गया। प्रभारी सचिव ने जिला सचिवालय के सभागार में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा वर्षा के दौरान जिले में हुए नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें बताया गया कि किस तरह से तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव, फसल नुकसान, सड़क टूटने की जानकारी दी गई। इकबाल खान ने स्वयं विभाग से विस्तार से जानकारी ली और निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने विशेष रूप से जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि, राजस्व, ऊर्जा और आपदा प्रबंधन विभाग को जल्द कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। प्रभारी सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराई जाएं और पीड़ितों को आवश्यक सहायता तत्काल प्रदान की जाए।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 06, 2025 07:04:04
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। मानसून अब कहर बनता जा रहा है। गलियों और कॉलोनी में पानी ही पानी दिख रहा है। हालात अब बिगड़ने लगे है। प्रशासन और नगर निगम की बेबसी सभी के सामने आती जा रही है क्योंकि इनके पास मूक दर्शक बनकर देखने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। अंडर पास पहले से खाली नहीं हो पाए और लबालब हो गए है। निचले इलाकों के साथ ही अन्य पॉश कॉलोनी में सड़कें पानी में डूबी हुई है। रात भर चली बारिश ने सभी के हाल बेहाल कर दिये। मानसून की औसत बारिश 601 एम एम होती है इसके बजाय इस बार 813 एम एम हो चुकी है यानी अभी तक 36% अधिक बारिश हो चुकी है। पिछली रात को ज्यादातर जगहों पर ढाई से साढ़े चार इंच बारिश हुई है। अकेले शहर में ही साढ़े चार इंच बारिश हो गयी। इसके अलावा खारी बाँध पर 132 एम एम, कोठारी बांध 154, बनेडा 156, कोटड़ी 122, मांडल 107, एम बारिश हुई है। मेजा बांध 21.39 फीट भर चुका है। तेजी से आवक जारी है। पूरे जिले भर में जबरदस्त बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया। यहां तक कि कलेक्टर ने भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 06, 2025 07:03:57
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- युवा संसद प्रतियोगिता में लक्षिता चौधरी रही पहले स्थान पर एंकर --युवा संसद प्रतियोगिता में लक्षिता चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल कर जोधपुर जिले का नाम रोशन किया, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बजाज नगर जयपुर में आयोजित संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2025-26 में लक्षिता चौधरी जो पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सेना-1 जोधपुर के कक्षा-9 की होनहार विधार्थी के रूप में भाग लिया। बोरुंदा निवासी लक्षिता चौधरी पुत्री DST प्रभारी जोधपुर ग्रामीण पुलिस के श्रवणकुमार भंवरिया की पुत्री है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 06, 2025 07:03:49
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- भोपालगढ़ शहर में बाईपास की होने लगी माग एंकर -- भोपालगढ़ शहर के मुख्य बस स्टैंड से तीन स्टेट हाईवे निकालने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही को देखते हुए ट्रैफिक जाम की हालत हर रोज नजर आने लगी है । युवा नेता मनीष भन्नगा ने बताया कि ऐसे में आधे -आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम होने से आमजन को तकलीफ होती है। बाईपास की मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की गई।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 06, 2025 07:03:30
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजी धाम पर बांसिया के पदयात्रा संघ ने फहराई 21 फीट लंबी धर्मध्वजा एंकर इंट्रो - गुजरात के प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी धाम पर डूंगरपुर जिले के बांसिया से आरासुरी पदयात्रा संघ की ओर से आज 21 फीट लंबी धर्म ध्वजा फहराई गई है। मुख्य मंदिर पके शिखर पर ध्वजा फहराते ही अम्बे माता के जयकारे गूंज उठे। 31 अगस्त को बांसिया से 41 पदयात्रियों का जत्था डूंगरपुर से रवाना हुआ था। अंबाजी मंदिर में दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं में क्षेत्र में खुशहाली ओर अच्छी बरसात की कामना की गई। बॉडी - संघ के दिनेश कलाल ने बताया कि आरासुरी पद यात्रा संघ 31 अगस्त को 41 पद यात्रियों का जत्था दो ध्वजा लेकर शक्तिपीठ अंबाजी के लिए निकला था। पहले शुक्रवार को छोटी माताजी खेडब्रह्मा मंदिर में ध्वजा चढ़ाई थी। वहीं वही इसके बाद आज संघ के राकेश कलाल, मांगीलाल दर्जी, दिलीप डोडियार, प्रियांशु यादव, महिपाल सिंह सोलंकी ने मंदिर के ऊपर चढ़ कर 21फीट लंबी ध्वजा चढ़ाई। संघ ने ऐलान किया कि अगले साल संघ रथ लेकर आएगा। रथ के निर्माण के लिए संघ के सदस्यों ने अंबाजी में ही 2.25 लाख रुपए की घोषणा की। वही अन्य भामाशाहों के सहयोग से रथ बनवाया जाएगा। डूंगरपुर जिले से हजारों की संख्या पदयात्रियों के जत्थे अम्माजी धाम के लिए निकले है। 5 से 6 दिन की पदयात्रा करते हुए कई मंदिरों में दर्शन कर ये पदयात्री 200 किमी दूर अंबाजी धाम पहुंच रहे है। अंबाजी धाम पर कल भादवी पूर्णिमा पर मुख्य मेला भरेगा। इस दौरान कई श्रद्धालु मंदिर में दर्शनों का लाभ लेंगे। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 06, 2025 07:02:59
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली छतरी एंकर -- राज्य सरकार की ओर से भोपालगढ महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को बारिश के मौसम को देखते हुए छाता वितरण किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी देवी गोदारा ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को छतरी मिलने से खुशी मिली। सभी विभाग के कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले हुए नजर आए।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 06, 2025 07:02:04
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0609ZRJ_PRTP_PULIYA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : केसरपुरा मार्ग पर कर्मोचनी नदी की पुलिया जर्जर, बड़ा हादसा कभी भी संभव एंकर/इंट्रो : धरियावद के समीपवर्ती केसरपुरा स्थित रानिया मंगरी–सखीखेड़ा मार्ग पर बनी कर्मोचनी नदी की पुलिया पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश और नदी में तेज बहाव के चलते पुलिया का एक पिल्लर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिया की यह स्थिति किसी बड़े हादसे की आशंका को जन्म दे रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया जर्जर अवस्था में होने के बावजूद आवागमन लगातार जारी है, जिससे दुर्घटना की संभावना और भी बढ़ गई है। पुलिया के टूटे पिल्लर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दहशत में हैं। स्थानीय निवासियों ने विभाग और प्रशासन से तत्काल पुलिया पर आवागमन रोकने और मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिया को दुरुस्त नहीं किया गया तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। लगातार बारिश और नदी के उफान ने पुलिया की स्थिति को और कमजोर कर दिया है। लोगों का कहना है कि यह मार्ग ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही और आवागमन की महत्वपूर्ण कड़ी है, ऐसे में इसका सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस गंभीर समस्या पर ठोस कदम उठाता है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 06, 2025 07:01:57
Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148 रायला क्षेत्र लगातार 2 दिन की जारी बारिश का दौर रायला में आधे दर्जन से ज्यादा मकान गिरे कई मकान हुए बारिश के चलते जर्जर, गिरने की आशंका रायला ईरास चौराहे के पास कच्ची टपरियों में पानी भरा हरिशंकर व्यास का पुस्तैनी दो मंजिला मकान गिरा मकान गिरने से मोटरसाइकिल दबी
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 06, 2025 07:01:49
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर #Jalore#सांचोर-8 दिन से लूणी नदी के पानी से घिरे गांव में नहीं पहुंचा प्रशासन,पानी से घिरे पावटा गांव में राशन व मवेशियों के लिए चारे का संकट ,8 दिन बाद भी नदी से टापू बने गांव में कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर,गांव से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर नदी का पानी,लोग जान जोखिम में डालकर नदी में से जाकर राशन सामग्री का कर रहे है इंतजाम
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 06, 2025 07:01:41
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-खैरथल (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर रखने और जिला मुख्यालय को बदलने के प्रस्ताव के विरोध में चल रहा जन आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले यह धरना 22वें दिन भी नई अनाज मंडी के पार्क में जारी रहा। समिति के सदस्यों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक सरकार अपनी घोषणा वापस नहीं लेती और जनता की मांगें स्वीकार नहीं की जातीं, तब तक यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। आज के धरना प्रदर्शन में हजारों की तादाद में महिलाएं अग्रसेन चौक से हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर विरोध रैली में शामिल हुई। महिलाओं के जनसमूह को देखते हुए काफी तादाद में पुलिसबल तैनात किया गया। रैली शहर के मुख्य बाजारों, पुरानी अनाज मंडी, विजय मिल, पिक्चर हॉल और कलेक्टर कार्यालय के सामने से गुजरते हुए नई अनाज मंडी स्थित धरना स्थल पर जाकर समाप्त हुई। रैली के दौरान महिलाएं मुख्यालय बचाओ जिला बचाओ ,भर्तृहरि नगर नहीं चाहिए, जनता की भावनाओं से न खेलें जैसे नारे लगाते हुए पूरे शहर में विरोध करती नजर आई। धरना स्थल पर पहुंचकर महिलाओं ने मंच पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारों के साथ अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक पहचान से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं बदला तो यह आंदोलन और अधिक उग्र हो सकता है और बड़े जनआंदोलन का रूप ले सकता है। बाइट. महिलाएं
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 06, 2025 07:01:28
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: WAIEL AWWAD (WEST ASIA STRATEGIST & JOURNALIST) ON PM NARENDRA MODI’S STATEMENT
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top