Back
देखें: विजुअल युवक गिरा, क्या है इसकी वजह?
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
विजुअल युवक गिरा
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jagdalpur, Chhattisgarh:
बस्तर पुलिस ने उड़ीसा बॉर्डर पर किया एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार, धनपुंजी आर. टी.ओ.नाका के पास गांजा परिवहन हेतु वाहन का इंतजार करते हुए आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपी सुंदर बघेल के कब्जे से 10.570 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त, जप्त गांजा की कीमत करीबन 1 लाख रूपये, जप्त गांजा को आरोपी उडीसा से जगदलपुर ले जा रहा था, नगरनार थाने की पुलिस को मिली कामयाबी।
0
Share
Report
Datia, Madhya Pradesh:
चोरी की बंदूक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
दतिया सिटी कोतवाली पुलिस दो आरोपियों को चोरी की बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों में संतोष यादव, अमित पाठक उर्फ अक्कू निवासी रिछरा फाटक दतिया है। बताया गया है आरोपियों ने घनाराम यादव के घर में घुसकर 315 बोर की माउजर और दस हजार रुपए नगदी चोरी कर लिए थे। जिसकी शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज की गई थी जांच के उपरांत पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त चोरी दोनों चोरों द्वारा की गई है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद चोरी की गई बंदूक व नगदी रकम बरामद कर कार्यवाही की है
बाइट धीरेंद्र मिश्रा सिटी कोतवाली टीआई
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में दिनभर हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए ।नगर परिषद क्षेत्र के बार्ड क्रमांक चार में एक मकान लगभग चार फिट तक डूबा रहा और बच्चे स्विमिंग पुल की तरह मकान की छत से कूद कर नहाते नजर आए, अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
*मैहर में नायब तहसीलदार को रौंदने का प्रयास, बाल-बाल बचे अधिकारी*
मैहर के रामनगर थाना अंतर्गत कुबरी गांव में रेत माफियाओं का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है। अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार रोशन लाल रावत को रेत से लदे ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश की गई। इस हमले में वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नायब तहसीलदार रोशन लाल रावत कुबरी गांव में सीमांकन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें अवैध रूप से रेत से लदा एक ट्रैक्टर दिखाई दिया। जब उन्होंने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने जानबूझकर उन पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि तहसीलदार समय रहते पीछे हट गए और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
*कौन है आरोपी?*
इस घटना में रावेंद्र नेपाली का नाम सामने आ रहा है, जो कथित रूप से अवैध रेत कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
*शहडोल में हुई थी पटवारी की मौत*
गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश के शहडोल क्षेत्र में एक पटवारी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया था, जिसमें भी अवैध रेत खनन से जुड़ी आशंका जताई गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और अवैध रेत कारोबार की जड़ें उजागर कर दी हैं।
*मैहर-शहडोल सीमा बना अवैध रेत का अड्डा*
मैहर और शहडोल की सीमा पर लंबे समय से अवैध रेत खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई जरूर की जाती है, लेकिन माफिया तत्व इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब अधिकारियों पर ही हमले करने से नहीं डरते।
पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाईट मैहर कलेक्टर रानी बाटड
0
Share
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
उफनाती गंगा में नाबालिक बच्चों की चलांग मौत का करतब
नाबालिग लगा रहे गंगा में 30 फिट से छलांग
प्रशाशन की आँख के नीचे हो रहा खेल
गंगा में बच्चो का खेल लेकिन अगर दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार कौन
पांचाल घाट पर चंद पैसों को लेकर पुल पर सुरक्षा जाली के ऊपर से गंगा की तलहटी तक जाते है नाबालिग
गंगा में पुल के ऊपर से फेके गए पेसो की तलाश में लगाते है छलांग
100 मीटर पर पुलिस चौकी पर नही होती कार्यवाही
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट का मामला
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
एक ही नंबर से दौड़ रही दोनो बसें सीज,
जिले की यह चौथी कार्रवाई,
चूरू परिवहन विभाग इन दोनों एक्शन मोड मे नजर आ रहा है,जिला मुख्यालय पर जहां डिटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह की अगुवाई मे बड़ी कारवाई करते हुए परिवहन विभाग ने एक ही नंबर से चल रही दो बसों क़ो सीज करने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से बस संचालकों में हड़कंप मच गया है। डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि दोनों ही बसे टैक्स चोरी के उद्देश्य से एक ही नंबर से दो बसे दौड़ाई जा रही थी. डिटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि दोनों बसों पर करीब 15 लाख रुपए का टैक्स बकाया चल रहा है वही आरोपी परिवहन विभाग की आँखो मे धूल झोकने के लिए एक बस क़ो रूट पर दौड़ा रहे थे वही दूसरी बस शादी विवाह मे बुकिंग की जा रही थी और दोनों बसों क़ो जब्त कर आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है बता दे की इससे पहले परिवहन विभाग राजगढ़, तारानगर, साहवा मे कारवाई कर चूका है जहां भी एक ही नंबर से दो बसे दौड़ाई जा रही थी।
बाईट--रोबिन सिंह, इंस्पेक्टर DTO चूरू।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-अंत्योदय पखवाडा शिविर-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 04 जुलाई 2025
एंकर- राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाने का माध्यम बन रहा है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर जिले की ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा में आयोजित शिविर में चौथ का बरवाड़ा निवासी चौथमल के जीवन में वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ। चौथमल को लंबे समय से अपने नाम में राजस्व रिकॉर्ड में अशुद्धि के कारण विभिन्न शासकीय कार्यो और सेवाओं में बाधा का सामना करना पड़ रहा था। शिविर प्रभारी के निर्देशन में राजस्व विभाग के कार्मिकों ने तत्परता दिखाते हुए दस्तावेजों का सत्यापन कर नाम शुद्धिकरण की प्रक्रिया तुरंत पूर्ण की। इस पहल से न केवल चौथमल को राहत मिली, बल्कि शिविर में कुल 28 प्रकरणों में नाम शुद्धिकरण कर संबंधित ग्रामीणों को भी बड़ी सुविधा प्रदान की गई। इस जनकल्याणकारी प्रयास पर सभी लाभार्थियों एवं ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिविर प्रभारी एवं राजस्व विभाग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर वास्तव में “अंत्योदय” की भावना को साकार करते हैं, जहां सरकार की योजनाएं एवं सेवाएं सीधे आमजन तक पहुंचती हैं।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
केडीए द्वारा निकाली सात आवासीय योजनाओं की लॉटरी
Anchor कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा सात आवासीय योजनाओं की लॉटरी जिनमें चन्द्रमौली आवासीय योजना , कुंद कुंद आवासीय योजना ,सावित्री बाई फुले , सीए नगर , मोहनलाल सुखड़िया , गोविंद नगर विस्तार तथा देवनारायण नगर आवासीय योजना के कुल 167 आवेदन पत्रों को लॉटरी में सम्मिलित किया गया । लॉटरी की शुरुआत आयुक्त हरफूल सिंह यादव व सचिव कुशल कोठारी द्वारा कमेटी के सदस्यों एवं उपस्थित आमजन के समक्ष भूखंड एवं आवेदक की एक - एक पर्ची निकालकर की गई । इस दौरान निदेशक वित्त डॉ . नीतू सिंह , निदेशक नियोजन के के जांगिड , निदेशक विधि राजीव गर्ग , राजस्व सलाहकार परमानन्द गोयल , जिला कलेक्टर प्रतिनिधि इला मिश्रा , सहायक लेखाधिकारी मोहर सिंह मीना, सहा. प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश चंद उपस्थित रहे । सफल आवेदकों को आवंटन पत्र प्राप्त करने हेतु विशेष शिविर आयोजित किया जावेगा
0
Share
Report
Panna, Madhya Pradesh:
पन्ना की अनुपम प्राकृतिक सुंदरता
पन्ना छतरपुर राष्ट्रीय राज मार्ग में पांडव फाल के पास राहगीरों को बाघ का दर्शन हुआ । सड़क पार करते हुए हरे भरे जंगल में बाघ देखकर राहगीर रोमांचित हो उठे , भय और रोमांच के बीच तस्वीरों को कैमरे में उन्होंने कैद किया । जो अब वायरल है
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम में मुहर्रम पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने बल के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च कलिका माता चौकी से शुरू होकर शनि मंदिर, मोचीपुरा, सूरजपोल और महलवाड़ा तक निकाला गया। वहीं हाट रोड क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस अगले दो दिनों तक ड्रोन से निगरानी रखेगी। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर खास नजर रहेगी। पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी आपराधिक हरकत या शांति भंग करने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह किया है।
बाइट - राकेश खा खा ( asp रतलाम
0
Share
Report