Back
सवाई माधोपुर में शिविर से चौथमल की समस्या का हुआ समाधान!
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-अंत्योदय पखवाडा शिविर-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 04 जुलाई 2025
एंकर- राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाने का माध्यम बन रहा है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर जिले की ग्राम पंचायत चौथ का बरवाड़ा में आयोजित शिविर में चौथ का बरवाड़ा निवासी चौथमल के जीवन में वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ। चौथमल को लंबे समय से अपने नाम में राजस्व रिकॉर्ड में अशुद्धि के कारण विभिन्न शासकीय कार्यो और सेवाओं में बाधा का सामना करना पड़ रहा था। शिविर प्रभारी के निर्देशन में राजस्व विभाग के कार्मिकों ने तत्परता दिखाते हुए दस्तावेजों का सत्यापन कर नाम शुद्धिकरण की प्रक्रिया तुरंत पूर्ण की। इस पहल से न केवल चौथमल को राहत मिली, बल्कि शिविर में कुल 28 प्रकरणों में नाम शुद्धिकरण कर संबंधित ग्रामीणों को भी बड़ी सुविधा प्रदान की गई। इस जनकल्याणकारी प्रयास पर सभी लाभार्थियों एवं ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिविर प्रभारी एवं राजस्व विभाग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर वास्तव में “अंत्योदय” की भावना को साकार करते हैं, जहां सरकार की योजनाएं एवं सेवाएं सीधे आमजन तक पहुंचती हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement