Back
चूरू में एक ही नंबर से दौड़ती दो बसें सीज, हड़कंप!
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
एक ही नंबर से दौड़ रही दोनो बसें सीज,
जिले की यह चौथी कार्रवाई,
चूरू परिवहन विभाग इन दोनों एक्शन मोड मे नजर आ रहा है,जिला मुख्यालय पर जहां डिटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह की अगुवाई मे बड़ी कारवाई करते हुए परिवहन विभाग ने एक ही नंबर से चल रही दो बसों क़ो सीज करने की कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से बस संचालकों में हड़कंप मच गया है। डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि दोनों ही बसे टैक्स चोरी के उद्देश्य से एक ही नंबर से दो बसे दौड़ाई जा रही थी. डिटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने बताया कि दोनों बसों पर करीब 15 लाख रुपए का टैक्स बकाया चल रहा है वही आरोपी परिवहन विभाग की आँखो मे धूल झोकने के लिए एक बस क़ो रूट पर दौड़ा रहे थे वही दूसरी बस शादी विवाह मे बुकिंग की जा रही थी और दोनों बसों क़ो जब्त कर आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है बता दे की इससे पहले परिवहन विभाग राजगढ़, तारानगर, साहवा मे कारवाई कर चूका है जहां भी एक ही नंबर से दो बसे दौड़ाई जा रही थी।
बाईट--रोबिन सिंह, इंस्पेक्टर DTO चूरू।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement