Back
केडीए की लॉटरी: क्या आप जीतेंगे? जानिए आवासीय योजनाओं की पूरी सूची!
Kota, Rajasthan
केडीए द्वारा निकाली सात आवासीय योजनाओं की लॉटरी
Anchor कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा सात आवासीय योजनाओं की लॉटरी जिनमें चन्द्रमौली आवासीय योजना , कुंद कुंद आवासीय योजना ,सावित्री बाई फुले , सीए नगर , मोहनलाल सुखड़िया , गोविंद नगर विस्तार तथा देवनारायण नगर आवासीय योजना के कुल 167 आवेदन पत्रों को लॉटरी में सम्मिलित किया गया । लॉटरी की शुरुआत आयुक्त हरफूल सिंह यादव व सचिव कुशल कोठारी द्वारा कमेटी के सदस्यों एवं उपस्थित आमजन के समक्ष भूखंड एवं आवेदक की एक - एक पर्ची निकालकर की गई । इस दौरान निदेशक वित्त डॉ . नीतू सिंह , निदेशक नियोजन के के जांगिड , निदेशक विधि राजीव गर्ग , राजस्व सलाहकार परमानन्द गोयल , जिला कलेक्टर प्रतिनिधि इला मिश्रा , सहायक लेखाधिकारी मोहर सिंह मीना, सहा. प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश चंद उपस्थित रहे । सफल आवेदकों को आवंटन पत्र प्राप्त करने हेतु विशेष शिविर आयोजित किया जावेगा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement