Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhagalpur812002

भागलपुर में मतदाता पुनरीक्षण अभियान: शिक्षकों पर कार्रवाई, जानें पूरी कहानी!

AKAshwani Kumar
Jul 08, 2025 07:03:54
Bhagalpur, Bihar
एंकर - भागलपुर में मतदाता सूचि पुनरीक्षण अभियान में तेजी लायी गयी है। जिलाधिकारी लगातार जगह जगह जाकर मोनिटरिंग कर रहे हैं क्षेत्र में बीएलओ को लगातार दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं। आज समीक्षा भवन से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हों और प्रपत्र भरकर सबमिट करे। वहीं मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है। तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं के वेतन रोके गए हैं इसके साथ ही नगर निगम के 11 कर्मियों को शोकॉज नोटिस भेजा गया है। सुल्तानगंज की आंगनबाड़ी सेविका रेणु कुमारी को चयन मुक्त कर दिया गया है, इसके साथ ही सुल्तानगंज की दो अन्य सेविका रेनू देवी और प्रियंका कुमारी का मानदेय तत्काल प्रभाव से रोका गया है। रंगरा चौक के मध्य विद्यालय सिमरिया के शिक्षक मणिकांत दास, नाथनगर के मध्य विद्यालय खुर्द कजरेली के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार रजक, और सन्हौला के मध्य विद्यालय के शिक्षक जुल्फिकार हैदर को निलंबित कर विभाग के जांच के दायरे में लाया गया है। इन पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में उदासीनता बाधा पहुंचाने और निर्देश की अवहेलना जैसे गंभीर आरोप है। नगर निगम के 11 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया 7 जुलाई को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 4 कर्मी अनुपस्थित रहे जबकि 7 कर्मी समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। सभी से 24 घंटे में जवाब मांगा गया जवाब मिलने तक 1 दिन का वेतन और पारिश्रमिक रोकने का निर्देश दिया गया है। अब तक जिले में 2 लाख से ज्यादा गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है। जबकि आज से कल तक तकरीबन 4 लाख अपलोडिंग का लक्ष्य रखा है। डीएम ने उपविकास आयुक्त को बीएलओ के काम की प्रति घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा है । Byte - डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top