Back
जामताड़ा में कोयला ढुलाई को लेकर हिंसक झड़प, कई घायल!
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 08, 2025 13:33:41
Jamtara, Jharkhand
जामताड़ा जिले के बिंदापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरेनपाड़ा स्थित चांदनी चौक में मंगलवार को कोयला ढुलाई को लेकर ग्रामीणों और ईसीएल व सीआईएसएफ की सुरक्षा टीम के बीच जोरदार झड़प हो गई। घटना में सीआईएसएफ और ईसीएल के कई सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने हाईवा ट्रकों से कोयला ढुलाई का विरोध करते हुए डंपर से कोयला लाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि हाईवा से न केवल सड़कों को नुकसान हो रहा है, बल्कि गांव में दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गईल है।
इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने चांदनी चौक पर प्रदर्शन शुरू किया, जो कुछ ही देर में हिंसक रूप ले बैठा। करीब 500 ग्रामीणों ने सुरक्षा कर्मियों को घेरकर हमला बोल दिया, जिसमें सीआईएसएफ और ईसीएल सिक्योरिटी के कई जवान घायल हो गए।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इलाके में एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है।
इस संबंध में बिंदापत्थर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुरक्षा इंचार्ज ने हमले को एकतरफा बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सचिन रंजन, सुरक्षा प्रभारी, चित्रा कोलियरी ने बताया की जब हम लोग चांदनी चौक पहुंचे, तो करीब 500 ग्रामीणों ने घेर लिया और अचानक हमला कर दिया। कई सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। हम ट्रायल के तौर पर हाईवा से कोयला ला रहे थे, इसी दौरान यह घटना घटी। थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है।
बाइट - सचिन रंजन, सुरक्षा प्रभारी, चित्रा कोलियरी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement