Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

केकड़ी में शिक्षकों की कमी पर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन!

ADAbhijeet Dave
Jul 08, 2025 05:39:08
Ajmer, Rajasthan
केकड़ी : विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं की कमी होने के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने आज विद्यालय के तालाबंदी करते हुए शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और साफ चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पद नहीं भरे जाएंगे तब तक तालाबंदी नहीं खुलेगी प्रदर्शन के दौरान स्कूली छात्र-छात्रा भी ग्रामीणों के साथ स्कूल के बाहर आकर धरने में शामिल हुए और उन्होंने भी पद भरने की मांग की । स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर गत दिनों ग्रामीणों ने केकडी उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन पद नहीं भरे गए जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने आज तालाबंदी कर दी ग्रामीणों ने बताया कि' काचरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक का संचालन किया जाता है लेकिन स्कूल में 17 में से 12 पद रिक्त चल रहे हैं। जिनमें प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक व मुख्य विषयों के अध्यापक के पद भी शामिल हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए कई बार उच्च अधिकारियो को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। छात्र-छात्राएं गांव में ही स्कूल होने के बावजूद दूर दराज के विद्यालयों में प्रवेश लेने को मजबूर हो रहे हैं। विद्यालय में नामांकन स्तर भी गिर रहा है जिससे भविष्य में स्कूल के बंद होने के आसार बेन रहे हैं। ब्यूरो चीफ अभिजीत दवे Reporter Name - बालमुकुंद वैष्णव Mobile No- 9414434993 District - अजमेर Location- केकड़ी Twitter : @VaishnavBal KEKRI_KKR_8_JULY_ZRJ_KKR
7
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top