Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

जालोर में दिनदहाड़े चोरी, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल!

HBHeeralal Bhati
Jul 08, 2025 11:36:12
Jalore, Rajasthan
बागोड़ा जालौर जालोर जिले के बागोड़ा उपखंड के मोरसीम गांव में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। सोमवार को दिनदहाड़े कस्बे के एक घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चुरा ले गए। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे मे एक संदिग्ध युवक बाइक के आसपास घूमता हुआ दिखाई दे रहा है पीड़ित ने बागोड़ा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। इससे पहले भी करीब 15 दिन पूर्व मोरसीम में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से कस्बे के व्यापारी वर्ग में रोष है। बीते सोमवार को व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। व्यापारियों का कहना है कि बार-बार घटनाएं हो रही हैं, लेकिन किसी का खुलासा नहीं हो रहा। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDilip Chouhan
Aug 31, 2025 07:17:59
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। राजस्थान पुलिस, आरएसी, पुलिस दूरसंचार की कांस्टेबल भर्ती-2025 का आयोजन आगामी 13 एवं 14 सितम्बर को किया जाएगा। जिसके लिए शहर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रो का जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा ने निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि राजकीय पटेल उमावि, राजकीय बालिका उमावि छावनी रोड़, बाल मंदिर, सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय, मोहम्मद अली मेमोरियल उमावि सहित अन्य विद्यालयो में केन्द्र स्थापित किए गए है। जिन पर परीक्षाओं का आयोजन होगा। एसपी सिंह ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के लिए परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश एवं निकासी मार्गों की स्थिति का गहनता से जायजा लिया। उन्होने संबंधित केन्द्र अधीक्षको को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जवाजा कैलाशचंद शर्मा भी उनके साथ थे।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 31, 2025 07:17:52
Pratapgarh, Rajasthan:
SUPER FAST : 3108ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : श्वेतांबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व की पूर्णाहुति पर मूर्ति पूजक सकल संघ की ओर से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में श्वेतांबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व की पूर्णाहुति पर मूर्ति पूजक सकल संघ की ओर से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जैन साध्वी जिन शिशु प्रज्ञा श्री की निश्रा में आठ उपवास से ज्यादा तपस्या करने वाले साधकों का भव्य वरघोड़ा निकाला गया। जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के राकेश मारवाड़ी ने बताया कि जैन साध्वी जिन शिशु प्रज्ञाश्री की निश्रा में कल्पध्रुम चातुर्मास का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत पर्यूषण पर्व मे अपने आत्म कल्याण के लिए आठ उपवास से ज्यादा की तप आराधना करने वाले साधकों का भव्य वरघोड़ा गुमानजी जैन मंदिर से निकाला गया। बेंड बाजो और ढोल नगाड़ों के साथ निकाले गए इस वरघोड़े का मार्ग में जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया। मारवाड़ी ने बताया कि महामृत्युंजय तप की की आराधना कर रहे साध्वी विशुद्ध निधि से श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। वरघोड़े में शामिल परमात्मा की रथ यात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र थी। श्रद्धालु भगवान महावीर और तपस्वियों के जयकारे लगा रहे थे, वरघोड़े का समापन गुमानजी जैन मंदिर पर हुआ जहां आयोजित धर्म सभा को साध्वी जिनशिशु प्रज्ञाश्री ने संबोधित किया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 31, 2025 07:17:36
Bhilwara, Rajasthan:
Breaking news लोकेशन –शाहपुरा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 @Bherulalluxkar कस्बे में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास, ईद मीलाद उन-नबी जलसे के लगे पोस्टर पर गोबर डालकर माहौल खराब करने की कोशिश, इस तरह की घटनाएं अक्सर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए की गई। शाहपुरा में हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल कायम, पुलिस पहुंची मौके पर खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज, सदर एवं पार्षद हमीद खान कायमखानी ने दी जानकारी
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Aug 31, 2025 07:17:25
Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद में एक युवक का शव नाले में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। VO: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बर्दिया प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित नाले में 28 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान कमलेश निवासी बर्दिया के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Aug 31, 2025 07:17:14
Rudraprayag, Uttarakhand:
जनपद में हो रही है बारिश , चमोली घाटी में हुई बारिश से रूद्रप्रयाग में अलकनंदा का जलस्तर। हरेन्द्र नेगी जी न्यूज रूद्रप्रयाग स्लग- नदियो ंका जलस्तर बढ़ा। एंकर- पहाड़ों में हो रही मानसून की बारिश से जनपद में नदियों का जलस्बर एक बार फिर से बढ़ गया है। नदी किनारे रहने वाले लोगों की चिन्ता लगातार बढ़ रही हैं तो वहीं पहाड़ी दरकने का शिल शिला जारी हैं रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजामार्ग 109 काकड़ा गॉड में पहाड़ी से मलवा आने के कारण बाधित चल रहा हैं पहाड़ी लगातार दरक रही हैं और सड़के पर यातायात करना खतरे से खाली नहीं हैं कब क्या हो जाये कुछ पता नहीं कब पहाड़ी से बोल्डर गिर जाये ये कह नहीं सकते। कहीं पहाड़ी दरक रही हैं तो कहीं जमीन धस रही है। सड़के बंद पडी हुई हैं आने जाने लिए मार्ग बाधित हो रखे है। गॉव में आने जाने के लिए रास्ते नहीं है गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल जाने के लिए न सडके बची है और न ही पैदल रास्ते।रूद्रप्रयाग में अलकनंदा का जलस्तर एक बार फिर से बढं गया हैं पैदल पुल पानी में डूबा हुआ है। तो वहीं चमोली जिले के जोशीमठ घाटी में पुल छतिग्रस्ता हो गया जिससे आवागन बदं होने से नदीये ंका जलस्तर बढ रहा है तो वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर रखी है। पीटूसी हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 31, 2025 07:17:04
Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के देवनगर में भारी लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. मौक़े पर फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान हैं. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में आया कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ है. आने वाले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है.
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 31, 2025 07:16:48
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट अलवर सदर थाना क्षेत्र के नगला समाज रूपनगर में शनिवार शाम दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. महज 2 साल 3 महीने की मासूम रितिका खेलते-खेलते करंट की चपेट में आ गई. परिजन तुरंत उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. लेकिन उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. मासूम की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतका के दादा फूल सिंह ने बताया कि शनिवार शाम रितिका घर में खेल रही थी. इस दौरान उसकी मां खेत में काम कर रही थी. खेलते-खेलते बच्ची ने घर में पड़े एक खुले वायर को खींच लिया. जैसे ही उसने तार पकड़ा, तेज करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बच्ची की हालत बिगड़ते देख परिवार के लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागे. लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, रितिका और कृतिका दो बहनें हैं. इनमें बड़ी बहन रितिका की इस हादसे में जान चली गई. छोटी बहन कृतिका इस हादसे के बाद सहमी हुई है. परिवारजन रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं. मां खेत से लौटी तो बेटी का शव देखकर विलाप करती हुई गिर पड़ी. बच्ची की मौत से गांव में गमगीन माहौल है. हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहा है. लेकिन मासूम की मौत ने सभी को भावुक कर दिया. फिलहाल सदर थाना पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. बाईट__ फूल सिंह..,मासूम मृतिका का दादा।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 31, 2025 07:16:37
Noida, Uttar Pradesh:
बाइकबॉट घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 394 करोड़ की संपत्तियाँ अटैच प्रवर्तन निदेशालय (की स्पेशल टास्क फोर्स ने बाइकबॉट घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹394.42 करोड़ की चल-अचल संपत्तियाँ अटैच कर दी हैं। ये कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। ये संपत्तियाँ कमाख्या एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, कमाख्या एजुकेशनल सोसायटी, गुरु नानक चैरिटेबल ट्रस्ट, अल्पाइन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी, एपी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट और मीना आनंद के नाम पर पाई गईं। क्या था बाइकबॉट घोटाला ग्लोबल इनोवेटिव ग्रुप और इसके प्रमोटर संजय भाटी ने "बाइकबॉट" नाम से बाइक टैक्सी सर्विस शुरू करने का झांसा देकर हजारों लोगों से निवेश कराया। स्कीम के तहत लोगों को कहा गया कि वे 1, 3, 5 या 7 बाइक में निवेश करें। कंपनी बाइक चलाएगी और हर महीने किराया, EMI और बोनस देगी। साथ ही नए निवेशक जोड़ने पर MLM (Multi-Level Marketing) जैसा कमीशन भी मिलेगा। लेकिन हकीकत ये रही कि बाइक टैक्सी सर्विस ज्यादातर शहरों में चली ही नहीं और कंपनी का मकसद सिर्फ निवेशकों से पैसा इकट्ठा करना था। ED की जांच में पता चला कि निवेशकों से जुटाई गई रकम को विभिन्न कंपनियों और ट्रस्टों के जरिए घुमा-फिराकर दूसरी संपत्तियों में लगाया गया। मेरठ में जमीन और अन्य प्रॉपर्टी खरीदी गई। पहले से गिरवी रखी जमीनें छुड़ाने के लिए भी यह पैसा इस्तेमाल हुआ। मौजूदा अटैचमेंट में शामिल ₹20.49 करोड़ की जमीन और प्रॉपर्टी (उस वक्त की वैल्यू ₹389.30 करोड़) ₹5.12 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट्स ईडी इससे पहले भी तीन बार अटैचमेंट कर चुका है, जिनकी कुल कीमत ₹220.78 करोड़ थी। ईडी ने इस मामले में अब तक 27 आरोपियों के खिलाफ 4 चार्जशीट दायर की हैं। गाजियाबाद की स्पेशल कोर्ट ने इन सभी पर संज्ञान भी लिया है। ईडी ने 2020 और 2023 में कई ठिकानों पर छापे भी मारे और डिजिटल सबूत बरामद किए। फिलहाल ईडी की जांच अभी भी जारी है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Aug 31, 2025 07:16:31
Gulmarg, :
Continuous Rains Cause Severe Damage to Fruit Crops in Kashmir Valley Continuous rainfall across Kashmir Valley has caused severe damage to fruit crops, particularly apples and pears, which are considered the backbone of the region’s economy. Farmers are reporting heavy losses as persistent wet weather has not only affected the quality of the produce but also damaged other standing crops. Somewhere people told Zee media that the fruit crop was severely damaged due to continuous rains. visual and bytes
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 31, 2025 07:15:56
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान राहुल गांधी की गाली गलौज यात्रा कल समाप्त होने वाली है. राहुल गांधी से सम्राट चौधरी ने पूछा सवाल 55 वर्षों से इस देश में गांधी परिवार का राज रहा जंगल राज्य के जो दूसरे युवराज के माता-पिता 15 सालों तक राज रहा बिहार को नर्क में धकेलना का काम कांग्रेस और राजद ने किया. बिहार की सड़कों पर राहुल गांधी चले उनको आनंद आया होगा...... एनडीए की सरकार द्वारा बनाए हुए सड़क पर चले बिहार में बिजली और विकास को उन्होंने देखा......उस पर उनको चर्चा करनी चाहिए थी यात्रा के दौरान राहुल और तेजस्वी को एक खरोच तक नहीं आई बिहार में सुशासन स्थापित है उस पर चर्चा करनी चाहिए राहुल गांधी ने बिहार में आकर माहौल खराब करने का काम किया प्रधानमंत्री के मां को अपशब्द बातों का प्रयोग उनके मंचों से किया गया यह लोग लोकतंत्र के नहीं है राजतंत्र के लोग हैं बिहार का माहौल खराब करने का काम राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मिलकर किया राजतंत्र वाला नहीं सोचता है कि कोई गरीब चाय वाला का बेटा प्रधानमंत्री बने..... इसलिए उनके मां को गाली देने का काम किया बाइट : सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 31, 2025 07:15:41
Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार ब्रेकिंग पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त की हथौड़े से निर्मम हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने चंद घंटे में खोला राज़ ललित हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल पहले सिर पर किया हथौड़े से वार, फिर दुपट्टे से घोंटा गला मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा सिडकुल कोतवाली क्षेत्र के रावली महदूद का मामला
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Aug 31, 2025 07:15:33
Jaspur, Uttarakhand:
स्लग.... -लगातार हो रही बारिश ने बढ़ा दी मुशीबते / फायर सर्विस जसपुर द्वारा 35 व्यक्तियो का रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया। स्थान - जसपुर रिपोर्टर - सतीश कुमार एंकर -पहाड़ो शे लेकर मैदानी इलाकों तक मूसलाधार बारिश ने परेशानी बड़ा दी है बारिश से मैदानी क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है जिसके चलते जसपुर क्षेत्र की ढेला नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालत पैदा होते नजर आए जिस पर फायर स्टेशन जसपुर में रेस्क्यू की सूचना पर फायर सर्विस रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम व स्थानीय पुलिस रेस्क्यू टीम के द्वारा बाढ़ प्रभावित संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अलग अलग स्थानों से 35 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी पार कराया गया। बता दें कि जसपुर क्षेत्र के अंतर्गत थाना कुंडा ,ग्राम - गढीनेगी तहसील जसपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति जयप्रकाश पुत्र श्री लीला सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी उपरोक्त जो कि पशुओं के लिए चारा (हरी घास) काटने नदी क्षेत्र में गया हुआ था । विगत रात्रि पर्वतीय क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने के कारण ढेला नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया । जिस कारण उक्त व्यक्ति नदी के मध्य भाग में ही फंस गया था । गनीमत यह रही कि उक्त व्यक्ति ने एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान तो बचा ली परंतु नदी के मध्य भाग ही फंसा रहा । फायर रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ टीम, स्थानीय पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उक्त व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के सुरक्षित नदी से बाहर निकला गया। वही फायर स्टेशन जसपुर में कल दोपहर के समय रेस्क्यू की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची । पहुंच कर देखा तो ग्राम हाजीरो - फॉर्म जसपुर के अंतर्गत फीका नदी का जलस्तर अचानक अत्यधिक बढ़ा हुआ था । जिसमें स्कूली बच्चे व ग्रामीण फंसे हुए थे। रेस्क्यू टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कि 21 स्कूली बच्चे , 02 महिलाएं व 11 पुरुष कल 34 लोगों को रेस्क्यू कर सकुशल नदी पार कराया गया। दोनों रेस्क्यू की घटनाओं में Fsso श्याम बहादुर थापा DVR संदीप कुमार असनावडे FM भूपेंद्र सिंह FM शाहबाज अली FM बालम सिंह फायर रेस्क्यू टीम जसपुर द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 35 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया।
0
comment0
Report
RARAM ANUJ
Aug 31, 2025 07:15:23
Dehradun, Uttarakhand:
Anchor खेल विभाग प्रदेश में खेल यूनिवर्सिटी को बनाने का प्लान तैयार किया है । खेल मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि खेल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए लगातार शासन स्तर पर बैठक चल रही है। जल्द खेल यूनिवर्सिटी को शुरू किया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्य से बातचीत की जी मीडिया की टीम ने
0
comment0
Report
RARAM ANUJ
Aug 31, 2025 07:15:16
Dehradun, Uttarakhand:
प्रदेश में भाजपा सांसद खेल कुंभ का आयोजन करने जा रही है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा ब्लॉक और जिले स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसमें सभी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं जिले स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे । खेल का बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल कुंभ का आयोजन किया जाना है । बाइट महेंद्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 31, 2025 07:15:10
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: DELHI MINISTER PARVESH VERMA & OTHERS LISTEN TO PM NARENDRA MODI’S ‘MANN KI BAAT’ PROGRAMME/ VISUALS/ PARVESH VERMA (DELHI MINISTER) S/B
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top