Back
गांव में सड़क और स्कूल की सुविधाओं के लिए ग्रामीणों का जबरदस्त प्रदर्शन!
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 14, 2025 06:06:53
Jhalawar, Rajasthan
गंगधार (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के गंगधार क्षेत्र के रावण गुराड़ी गांव के ग्रामीणों ने गांव की संपर्क सड़क खराब होने तथा विद्यालय के नवीन भवन बिल्डिंग में बिजली व पानी का कनेक्शन नहीं होने पर नाराजगी दिखाते हुए गांव के लिंक रोड पर जाम लगा दिया और अपने बच्चों को स्कूल भेजने से रोक दिया। इस दौरान स्कूली छात्र विद्यालय पोशाक में ग्रामीणों के साथ गांव की मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली गड्ढों भरी कच्ची सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग से रावणगुराड़ी की करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क बीते कई वर्षों से खराब है। कच्ची सड़क में गड्ढे हो रहे हैं, जिससे न केवल स्कूल पहुंचने वाले छात्रों बल्कि बुजुर्गों और मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे। ग्रामीणों द्वारा शिविरों में भी कई बार संबंधित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन ना अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई, ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि गांव के विकास पर ध्यान दे रहे। ऐसे में जब तक गांव की संपर्क सड़क सहित स्कूल भवन की बिल्डिंग में बिजली तथा पानी का कनेक्शन किए जाने की मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।
बाइट_ स्थानीय ग्रामीण
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSManish Sharma
FollowJul 14, 2025 11:04:12Aligarh, Uttar Pradesh:
अपडेट बाईट..
अलीगढ़ ब्रेकिंग
टीकाराम डिग्री कॉलेज की छात्रा को चाकू मारने का मामला,
छात्रा को चाकू मारने की घटना से आक्रोशित परिजनों ने रामघाट रोड पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन,
छात्रा को चाकू मारने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की हरिजन कर रहे हैं मांग,
कॉलेज कैंपस में बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा को चाकू मारकर किया गया घायल,
टीकाराम कन्या महाविद्यालय के सामने रामघाट रोड पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन,
क्षेत्राधिकार सर्वम सिंह क्या कहना है कि छात्र की हालत खतरे से बाहर है इलाज सुचारू रूप से चल रहा है परिजनों की तहरीरके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है सीसीटीवी एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्षय एकत्रित किए जा रहे हैं
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के रामघाट रोड की घटना।
बाईट...सर्वम सिंह क्षेत्राधिकार
0
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 14, 2025 11:04:02Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- कौशांबी में डॉलर चोरी का खुलासा
ANCHOR- कौशांबी से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। यहां कुछ शौकीन चोरों ने डॉलर और दीनार की चोरी की। लेकिन जब उन्हीं डॉलर और दीनार से शराब खरीदने पहुंचे, तो सारा खेल खुल गया। ठेकेदार ने विदेशी करंसी देखकर शक जताया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
VO- करारी पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। दरअसल, महजबीन के यहां 4 दिन पहले चोरी हो गयी थी, चोरों ने यूएस डॉलर, रियाल, नगद पैसों सहित सोने चांदी के जेवर पार कर दिए।पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश कर रही थी तभी पता चला कि सोनू, गिरीश, जितेंद्र और अनिल चोरी के डॉलर और रियाल लेकर शराब की दुकान पर पहुंचे। लेकिन जब शराब ठेके के संचालक ने विदेशी करेंसी देखी, तो उसने शराब देने से इनकार कर दिया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में इन चोरों ने कबूल किया कि वे कुल पांच लोग थे, जो महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस अब बाकी फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपियों से और भी वारदातों का सुराग मिलने की उम्मीद है।
BYTE- राजेश कुमार, एसपी
0
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 14, 2025 11:03:54Lucknow, Uttar Pradesh:
Arvind dubey
Sonbhdra
Mo: 9415328369
Anchor: सोनभद्र जनपद के ऊर्जा विभाग में कार्यरत संविदा विद्युत कर्मियों ने वेतन भुगतान में की गई भारी कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए काम का बहिष्कार कर दिया है। मामला चोपन सब स्टेशन का है, जहां दर्जनों संविदा कर्मियों ने परिसर में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। कर्मियों का आरोप है कि महीने भर काम करने के बावजूद उन्हें आधा अधूरा वेतन दिया जा रहा है और विभागीय लापरवाही तथा तकनीकी खामियों के चलते उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक वेतन में की गई कटौती की भरपाई नहीं की जाती, वे कार्य पर नहीं लौटेंगे।
VO: सोनभद्र के चोपन सब स्टेशन में कार्यरत संविदा विद्युत कर्मियों का सब्र आखिर टूट गया। वेतन में की जा रही लगातार कटौती और विभागीय असंवेदनशीलता के खिलाफ दर्जनों संविदा कर्मचारियों ने सब स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मियों का कहना है कि वे महीने के 30 दिन तक लगातार ड्यूटी करते हैं, जरूरत पड़ने पर 24 घंटे भी काम करते हैं, फिर भी उनका मेहनताना समय पर और पूरा नहीं दिया जाता।
VO: प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा ‘ऊर्जा जनशक्ति ऐप’ के माध्यम से हाजिरी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है, लेकिन ऐप की खराबी और नेटवर्क समस्या के कारण हाजिरी अपडेट नहीं हो पाती। ऐसे में वे ऑफलाइन हाजिरी देकर भी निरंतर सेवाएं देते हैं, फिर भी उनके वेतन से ₹4000 तक की कटौती कर दी गई है। यह हाल तब है जब प्रशिक्षित संविदा कर्मी को महज़ ₹11805 और अप्रशिक्षित कर्मी को ₹9585 वेतन दिया जाता है। कर्मियों का आरोप है कि विभाग और ठेकेदार की आपसी तालमेल की कमी और लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
VO: प्रदर्शन में शामिल संविदा कर्मी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि वे बीते कई महीनों से चोपन सब स्टेशन पर सेवा दे रहे हैं, लेकिन लगातार दो महीनों से वेतन में कटौती हो रही है। उनका कहना है कि हर दिन रजिस्टर में हाजिरी दर्ज की जाती है, फिर भी ऐप के नाम पर वेतन काटा जा रहा है। जब इस संबंध में ठेकेदार से संपर्क किया जाता है, तो वह जिम्मेदारी जेई (जूनियर इंजीनियर) पर डाल देते हैं और जेई कहते हैं कि उन्होंने पूरी रिपोर्ट भेजी है। ऐसे में संविदा कर्मी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। गौतम कुमार सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही वेतन की पूरी भुगतान नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाएंगे।
VO: इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय अवर अभियंता संत कुमार ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की वेतन कटौती और हाजिरी से जुड़ी शिकायतें उनके संज्ञान में आई हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यदि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय हुआ है, तो उसे उसका पूरा हक मिलेगा। उन्होंने यह भी माना कि ऊर्जा जनशक्ति ऐप नया है और इसमें तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी और इसका वैकल्पिक समाधान खोजा जाएगा।
Anchor: तो कुल मिलाकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो रहा है – क्या संविदा कर्मियों की मेहनत का सही मूल्यांकन और भुगतान हो रहा है? जब विभागीय तकनीकी खामियां कर्मियों के पेट पर लात मारें, तो सवाल सिर्फ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि सिस्टम की जवाबदेही का बन जाता है। देखना होगा कि चोपन सब स्टेशन पर हो रहे इस प्रदर्शन का क्या असर पड़ता है और क्या इन कर्मियों को उनका हक मिलेगा।
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 14, 2025 11:03:45Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में सावन मास के पहले सोमवार को ऐतिहासिक सोमेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही बेलपत्र, धतूरा और गंगाजल लेकर श्रद्धालु लंबी कतारों में पहुंचे और शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना में लीन दिखे। मंदिर प्रांगण 'हर हर महादेव' के जयघोष से गूंजता रहा। पूरे सावन माह यहां रात्रि 10 से 11 बजे तक भजन-कीर्तन होंगे और 'अंकूट महोत्सव' जैसे आयोजनों से श्रद्धा का माहौल और भी भव्य बनने वाला है। सावन में यह शिवालय आस्था, उत्साह और आयोजन का प्रमुख केंद्र बन गया है।
4
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 14, 2025 11:03:38Ranchi, Jharkhand:
सहायक आचार्य नियुक्ति (कक्षा 6 से 8) परीक्षा को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया । मामला उन अभ्यर्थियों से जुड़ा है जिन्होंने दो वर्षीय बीएड (B.Ed) किया है, लेकिन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा उन्हें नियुक्ति प्रक्रिया में अपात्र घोषित कर दिया गया था। अब झारखंड हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि सभी अभियार्थी जिन्होंने दो वर्ष BEd किया है सभी नियुक्ति के पात्र है।
प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया था कि उन्होंने दो साल का बीएड कोर्स पूरा किया है, जो कि एक वर्षीय बीएड से कहीं अधिक उपयुक्त है। इसके बावजूद जेएसएससी ने यह कहते हुए चयन नहीं किया कि विज्ञापन में एक वर्षीय बीएड धारकों को ही पात्र बताया गया था।
बाइट//अजीत कुमार,वरीय अधिवक्ता
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 14, 2025 11:03:31Ghaziabad, Uttar Pradesh:
दिल्ली मेरठ रोड पर ट्रैफिक वन वे करने के बाद लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, जाम में फंसी हुई गाड़ियां रहती हुई नजर आई दरअसल आज कावड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली मेरठ रोड पर ट्रैफिक वन वे किया गया है, डायवर्सन से अनजान लोग आज कहीं ना कहीं डायवर्सन के कारण लगे जाम में फंस कर रह गए जब मैं फांसी लोगों ने बताया मेरठ के कादराबाद से मोदीनगर तक लंबा जाम लगा हुआ है ऐसे में वह एक ही जगह पर पिछले एक डेढ़ घंटे से बैठे हैं उसके बावजूद जाम नहीं खुला है कहीं ना कहीं डायवर्सन के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है।
वॉक्पॉप जाम में फंसे लोगों की
शॉट्स
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 14, 2025 11:03:22Panipat, Haryana:
4 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
सावन के महीने में पानीपत से हरिद्वार जाने वालों यात्रियों को देना पड़ेगा अधिक किराया
कावड़ियों को सख्त हुड़दंगबाजी, बाइक से साइलेंसर नही निकाले व ऊंचे डीजे नही लगाए
पानीपत में सावन के महीने में कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए पानीपत रोडवेज डिपो व पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है ।वहीं पानीपत से हरिद्वार जाने वाली बसों के रूट को भी बदल गया है तो पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं ।
पानीपत रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक विक्रम कम्बोज ने बताया कि सावन के महीने के चलते पहले हरिद्वार 13 रूट होते थे अब इन रूट को बढ़ाकर 15 कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वही जहां पहले हरिद्वार सनौली होकर जाते थे अब बसे कैराना से देबबन्द होकर जाएगी।जिससे किलोमीटर भी बढ़ गए हैं इसलिए किराया लगभग ₹25 ज्यादा लगेगा ।
वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि कावड़ियों की भीड़ को देखते हुए पानीपत यूपी बॉर्डर सनौली थाने पर नाके लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है व हर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही है । उन्होंने बताया कि शहर में लगने वाले शिविरों लगाने वालों को हिदायत दी गई है कि वह अपने शिविर हाईवे से पीछे लगाए ताकि जाम की स्थिति नहीं बने ,वही भारी वाहनों की पर रोक लगी रहेगी।
डीएसपी ने बताया कि सभी एस एच ओ की ड्यूटी लगा दी गई है कि गांव-गांव में जाकर जागरूक करें कि किसी प्रकार हुड़दंगबाजी ना करे व वाहनों पर लगने वाले डीजे की ऊंचाई भी कम रखे।
बाइट विक्रम कंबोज महाप्रबंधक
बाइट सतीश वत्स डीएसपी हेडक्वार्टर
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 14, 2025 11:03:12Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग नरसिंहपुर
एंकर-नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत नर्मदा नदी ककरा घाट पुल से नारियल छोड़ रहा था युवक,, जोक ना संभालने से नर्मदा में गिरा युवा
युवक गाडरवारा निवासी है जो कि अपनी माँ के साथ भामा रिश्तेदारी में जा रहा था
स्थानीय गोताखोर मछली पकड़ रहे लोगों ने उफान पर चल रही नर्मदा नदी में युवक को पकड़ा,,लेकिन जब तक उस युवक की डूबने से मौत हो गई
बही नर्मदा नदी के हीरापुर घाट पर युवक को पकड़ा और तेंदूखेड़ा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए कोई भेज दिया
बाइट- ललिता प्रसाद मृतक की पिता
बाइट- गणपत नोरिया ( मृतक को पकड़ने वाला युवक)
बाइट- कुलदीप दुबे ( सरपंच ग्राम पंचायत हीरापुर)
0
Share
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 14, 2025 11:03:03Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
सावन मास के पहले सोमवार को स्वयंभू शिवलिंग भगवान भुई फोड महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। भगवान भुई फोड महादेव की ऊंचाई हर वर्ष बढ़ती ही जा रही है, बताया जाता है स्वयंभू शिवलिंग होने के चलते यहां लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है, बता दें कि सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही शिवालयों में कांवरियों का जलाभिषेक और पूजा-पाठ का सिलसिला जारी रहा। भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान भूमि फोड महादेव को जल चढ़ाया और मनोकामनाएं मांगी। पूरा वातावरण हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंज उठा था, पवित्र सावन माह भगवान शिव जी की भक्ति और आराधना का खास महीना माना जाता है, पहले सोमवार को सहित दूर–दूर से बड़ी संख्या में कांवरिए और श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे हुए थे, बता दें कि पूरे सावन श्रद्धालु भगवान शिव जी की भक्ति में रमे नजर आएंगे।
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 14, 2025 11:02:53Morena, Madhya Pradesh:
*कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन — बस स्टैंड पर धान लगाकर जताया प्रशासन की नाकामी पर आक्रोश*
*डबरा।*
नगर पालिका की लापरवाही और स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने आज डबरा में एक अनूठा प्रदर्शन किया। बारिश के मौसम में शहर की बदहाल सड़कों, जलभराव, गंदगी और नालियों की बदइंतजामी के खिलाफ कांग्रेस ने खाली पड़े बस स्टैंड पर कीचड़युक्त पानी में धान की रोपाई कर विरोध जताया।
विधायक सुरेश राजे के नेतृत्व में गूंजे नारे:
डबरा विधायक सुरेश राजे की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने कीचड़ में बैठकर “होश में आओ सरकार”, “तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे तीखे नारे लगाते हुए भाजपा सरकार और नगर पालिका प्रशासन को जमकर घेरा। प्रदर्शन के दौरान बस स्टैंड पर रोपे गए धान के पौधों ने लोगों का ध्यान खींचा और चर्चा का केंद्र बन गए।
धान का कटोरा बना बस स्टैंड:
डबरा, जिसे धान का कटोरा कहा जाता है, अब प्रशासन की नाकामी के चलते सच में एक खेत बनता दिख रहा है। जिस जमीन पर यात्री सुविधाएं होनी चाहिए थीं, वहां अब कीचड़ है, गंदगी है और कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन है। प्रदर्शन का दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और हर कोई यही पूछता नजर आया कि "धान यहां क्यों बोया जा रहा है?"
जनता से जुड़ा विरोध:
शहर के हालात किसी से छिपे नहीं हैं — जलभराव, जाम पड़ी नालियां, टूटी सड़कें और मच्छरों का आतंक आम जनजीवन को लगातार प्रभावित कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि जनता की आवाज बन गया है।
विधायक ने जताई चेतावनी:
विधायक सुरेश राजे ने चेतावनी देते हुए कहा कि “अब जनता और कांग्रेस दोनों जाग चुकी है। यदि हालात नहीं सुधरे तो यह विरोध और भी व्यापक होगा।”
कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन न सिर्फ अलग था, बल्कि प्रशासन की नींद तोड़ने के लिए काफी प्रभावशाली भी। अब देखना होगा कि यह विरोध सरकार को “होश में लाने” के लिए कितना कारगर सिद्ध होता है।
0
Share
Report
RGRupesh Gupta
FollowJul 14, 2025 11:02:32Raipur, Chhattisgarh:
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के आदिवासी नेताओं से मुलाकात की... 10 जनपद में हुई इस मुलाक़ात में उन्होंने आदिवासी के नेतृत्व और उनके मुद्दों पर करीब एक घंटे बात की... बैठक में प्रदेश अधयक्ष दीपक बैज और कई पूर्व मंत्री शामिल थे...
बाइट दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, Congress
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 14, 2025 11:02:23Damoh, Madhya Pradesh:
एमपी में नही हो रहा सरकार के आदेश का पालन, खुले में बिक रहा मटन चिकिन, घट रही घटनाएं अब आक्रोश में हिन्दू संगठन..
एंकर/ एमपी में मोहन सरकार ने दहाड़ कर इस बात का ऐलान किया कि सूबे में खुले में मांस की बिक्री नही होगी, अभियान भी चला और फिर सीएम का आदेश ठंडे बस्ते में चला गया, प्रदेश के अधिकांश इलाको में धड़ल्ले से खुले में सरेआम मांस की बिक्री हो रही है। फिर चाहे शहरी इलाके हों या फिर ग्रामीण क्षेत्र सब जगहों पर नानवेज की दुकाने देखने को मिल जाएंगी। सावन के महीने की शुरुवात में प्रदेश के दमोह जिले में एक हिन्दू युवक को मंदिर के सामने मांस की दुकान का विरोध करना जान गवाना हुआ। शुक्रवार को राकेश रैकवार नाम के युवक की कार से कुचल कर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे देश मे सनसनी फैला दी तो दमोह अब ही तनाव झेल रहा है। इस बीच अब दमोह जिले में हिन्दू संगठन सड़को पद आ गए हैं और सरकार के आदेश का पालन कराने जिम्मेदारो को जगा रहे हैं। जिले भर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ता खुले में मांस की बिक्री का विरोध कर रहे हैं। जिले के तेंदूखेड़ा में हिन्दू सँगठनो ने प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा है। इस मे तेंदूखेड़ा शहर के साथ तमाम ग्रामीण क्षेत्रो में धड़ल्ले से खुले में मांस की बिक्री के बारे में बताया गया है, संगठन के लोगो की माने तो हर गाँव कस्बे के अलावा मुहल्लों में नानवेज शाप खुली हुई है और प्रशासन का ध्यान इस तरफ नही है। इन लोगो ने प्रशासन को तीन दिन का वक़्त दिया है और खुले में मांस की बिक्री बन्द नही हुई तो बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस मामले में जिम्मेदार अफसरों की माने तो खुद स्वीकार करते हैं कि इलाके में खुले में मांस की बिक्री हो रही है, अब लोगो की नाराजगी के बाद उनका कहना है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में ऐसी दुकाने हटाने का काम किया जाएगा। बात यहीँ नही थमती बल्कि अधिकारी कह रहे हैं कि उन्होंने बजरंगदल के लोगो से कहा है कि वो इलाके में ऐसी दुकानों को चिन्हित कर के बताएं जहां दुकाने संचालित हो रही है और ये भी बता दें कि दुकाने कहाँ लगाई जाए। बहरहाल साफ है कि सरकार के आदेश का पालन नही हुआ और आदेश मजाक बन कर रह गया है। समय समय पर हिन्दू संगठन इस मांग को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं लेकिन किसी ने गुस्ताखी नही की कि खुले में मांस की बिक्री न हो अब जिले में जब बड़ी घटना घट गई तब प्रशासन हरकत में आया है।
बाईट- भूपेंद्र सोनी ( नेता बजरंगदल तेंदूखेड़ा दमोह)
बाईट- कमल सिंह ( नेता विश्वहिंदू परिषद तेंदूखेड़ा दमोह)
बाईट- विवेक व्यास ( तहसीलदार तेंदूखेड़ा दमोह)
0
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 14, 2025 11:01:39Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
आम आदमी पार्टी बस्तर में अपने संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रही हैं, इसी सिलसिले में सोमवार को प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक एवं सह प्रभारी मुकेश अहलावत प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ जगदलपुर के दौरा में पहुंचे, यहां उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली, सर्किट हाउस में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पत्रवार्ता को संबोधित भी किया, मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सह प्रभारी मुकेश अहलावत ने भविष्य में कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करने की बात कही साथ ही उन्होंने प्रदेश में भाजपा कांग्रेस के अलावा तीसरा मोर्चा बनकर प्रदेश के गरीबों के हित में काम करने दावा किया।
बाइट मुकेश अहलावत प्रदेश सह प्रभारी
1
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 14, 2025 11:01:22Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद के चारभुजा से खबर,
भोपजी की भागल स्कूल में बारिश के बाद जलभराव,
स्कूली बच्चों को पढ़ाई में आ रही भारी परेशानी,
बारिश के बाद क्लास रूम में जमा हुआ बारिश का पानी,
कई बार ग्रामीण की शिकायत के बावजूद भी प्रशासन ने नहीं उठा कोई ठोस कदम,
ऐसे में अब क्लास रूम में छत से टपक रहा पानी,
चारभुजा तहसील के भोपजी की भागल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला,
राजसमंद।
राजसमंद जिले की चारभुजा तहसील के भोपजी की भागल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पहली बारिश ने बदहाल व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। आपको बता दें कि स्कूल परिसर में पानी भर गया, जिससे बच्चों को पढ़ाई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बताया जा रहा है कि स्कूल भवन की हालत लंबे समय से जर्जर है। दीवारों से प्लास्टर उखड़ा हुआ है और मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां अधिकतर गरीब परिवारों के बच्चे अध्ययनरत हैं, लेकिन ना तो किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया और ना ही सरकारी अधिकारियों ने कोई पहल की।इस बारे में प्रधानाचार्य ने कई बार संबंधी विभाग के अधिकारियों को और ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्कूल की मरम्मत कर बच्चों को सुरक्षित और बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
बाइट,,,,ग्रामीण
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
2
Share
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 14, 2025 11:01:11Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर में बारिश का कहर लगातार जारी, बड़ौदा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरा पानी, पानी के बीच भर्ती मरीज , जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही, अस्पताल में भरा दो से तीन फिट पानी, भर्ती वार्डो में भरा पानी के बीच कराह रहे मरीज
0
Share
Report