Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

एमपी में मांस बिक्री पर सरकार का आदेश बेअसर, हिंदू संगठनों का आक्रोश!

MDMahendra Dubey
Jul 14, 2025 11:02:23
Damoh, Madhya Pradesh
एमपी में नही हो रहा सरकार के आदेश का पालन, खुले में बिक रहा मटन चिकिन, घट रही घटनाएं अब आक्रोश में हिन्दू संगठन.. एंकर/ एमपी में मोहन सरकार ने दहाड़ कर इस बात का ऐलान किया कि सूबे में खुले में मांस की बिक्री नही होगी, अभियान भी चला और फिर सीएम का आदेश ठंडे बस्ते में चला गया, प्रदेश के अधिकांश इलाको में धड़ल्ले से खुले में सरेआम मांस की बिक्री हो रही है। फिर चाहे शहरी इलाके हों या फिर ग्रामीण क्षेत्र सब जगहों पर नानवेज की दुकाने देखने को मिल जाएंगी। सावन के महीने की शुरुवात में प्रदेश के दमोह जिले में एक हिन्दू युवक को मंदिर के सामने मांस की दुकान का विरोध करना जान गवाना हुआ। शुक्रवार को राकेश रैकवार नाम के युवक की कार से कुचल कर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे देश मे सनसनी फैला दी तो दमोह अब ही तनाव झेल रहा है। इस बीच अब दमोह जिले में हिन्दू संगठन सड़को पद आ गए हैं और सरकार के आदेश का पालन कराने जिम्मेदारो को जगा रहे हैं। जिले भर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ता खुले में मांस की बिक्री का विरोध कर रहे हैं। जिले के तेंदूखेड़ा में हिन्दू सँगठनो ने प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा है। इस मे तेंदूखेड़ा शहर के साथ तमाम ग्रामीण क्षेत्रो में धड़ल्ले से खुले में मांस की बिक्री के बारे में बताया गया है, संगठन के लोगो की माने तो हर गाँव कस्बे के अलावा मुहल्लों में नानवेज शाप खुली हुई है और प्रशासन का ध्यान इस तरफ नही है। इन लोगो ने प्रशासन को तीन दिन का वक़्त दिया है और खुले में मांस की बिक्री बन्द नही हुई तो बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस मामले में जिम्मेदार अफसरों की माने तो खुद स्वीकार करते हैं कि इलाके में खुले में मांस की बिक्री हो रही है, अब लोगो की नाराजगी के बाद उनका कहना है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में ऐसी दुकाने हटाने का काम किया जाएगा। बात यहीँ नही थमती बल्कि अधिकारी कह रहे हैं कि उन्होंने बजरंगदल के लोगो से कहा है कि वो इलाके में ऐसी दुकानों को चिन्हित कर के बताएं जहां दुकाने संचालित हो रही है और ये भी बता दें कि दुकाने कहाँ लगाई जाए। बहरहाल साफ है कि सरकार के आदेश का पालन नही हुआ और आदेश मजाक बन कर रह गया है। समय समय पर हिन्दू संगठन इस मांग को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं लेकिन किसी ने गुस्ताखी नही की कि खुले में मांस की बिक्री न हो अब जिले में जब बड़ी घटना घट गई तब प्रशासन हरकत में आया है। बाईट- भूपेंद्र सोनी ( नेता बजरंगदल तेंदूखेड़ा दमोह) बाईट- कमल सिंह ( नेता विश्वहिंदू परिषद तेंदूखेड़ा दमोह) बाईट- विवेक व्यास ( तहसीलदार तेंदूखेड़ा दमोह)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top