Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya804404

गया में पुलिस वाहन पर ग्रामीणों का हमला, आगजनी से मची अफरा-तफरी!

JPJAY PRAKASH KUMAR
Jul 11, 2025 11:03:14
Gaya, Bihar
पेट्रोलिंग वाहन से ग्रामीण की मौत पर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने पेट्रोलिंग वाहन को किया आग के हवाले, आत्मरक्षा में पुलिस ने किया कई राउंड हवाई फायरिंग, घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पहुँची पुलिस। बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बार फिर से ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर हमला बोला दिया है और वाहन को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझने का प्रयास कर रहे है और मामले की छानबीन कर रहे है। दरसअल पूरा मामला यह है कि जिले के इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के कोठी थाना की पुलिस अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी कि थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा के पास मोटरसाइकिल सवार युवक वाहन को आते देख भागने लगा और युवक को भागते देखकर पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा करने लगी इस दरम्यान मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया और तेज रफ्तार में आ रही पुलिस वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में पुलिस पर जमकर पथराव किया और पुलिस वाहन को आगे के हवाले कर दिया। वंही इस घटना में पेट्रोलिंग में तैनात दो पुलिसकर्मियों घायल हो गए हैं जिसको स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वंही इस घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मृतक युवक कोठी थाना क्षेत्र के मेधा स्थान गाँव का रहनेवाला देवबली उर्फ बाबू चौधरी उम्र 40 वर्ष के रूप में पहचान हुई है। वंही इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों शव को लेकर सड़क को जाम कर बवाल काटा रहे है और पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे है और आक्रोशित ग्रामीणों को इमामगंज पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ अमित कुमार समझने का प्रयास कर रहे है और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त कर रहे है। वहीं इस संबंध इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस शराब कारोबार के शक में देवबली का पीछा कर रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश बना हुआ है। आकर्षित ग्रामीणों के द्वारा कोठी थाना की गश्ती पुलिस वाहन में आग लगा दी गई है। जबकि पुलिस परिपथराव किया गया है। इस दौरान पुलिस ने देखा और भीड़ को काबू करने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया है। उन्हें समझाया जा रहा है कि दोषी के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होगी। शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top