Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342001

महिलाओं के मुद्दों पर विजया रहाटकर की जोधपुर यात्रा ने मचाई हलचल!

Rakesh Kumar Bhardwaj
Jul 06, 2025 07:07:13
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर--राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर पिछले दो दिन से जोधपुर संभाग के दौरे पर है। पाली के बाद जोधपुर पहुंचकर कल दिनभर अनेक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुई। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विजया रहाटकर से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. नारायण पंचारिया, विधायक अतुल भंसाली और भाजपा जोधपुर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी उनसे मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। रविवार को माउंट आबू रवाना होने से पहले सर्किट हाउस में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह से लंबी चर्चा कर पूरे संभाग की स्थिति का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, फलोदी, जालौर, सिरोही, पाली और जोधपुर जिले में महिलाओं से जुड़े मामलों और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। बैठकों के दौरान दिसंबर माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तरीय आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग पर भी मंथन हुआ। यह ट्रेनिंग केरल और गोवा की तर्ज पर आयोजित की जाएगी, जिसमें राजस्थान के युवा अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग देगा ‌। यह तीन दिवसीय ट्रेनिंग रहेगी । जिसमें महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों और योजनाओं पर ये आधारित रहेगी । इस दौरान जो नए-नए प्रावधान आए हैं उन प्रावधानों को जन-जन तक कैसे पहुंचा जाए । इसको लेकर के महिला राष्ट्रीय आयोग काम कर रहा है । प्रत्येक बेच में 40 से 50 अधिकारी ट्रेनिंग लेंगे । इससे पहले यह केरल और गोवा में ट्रेनिंग का देने का कार्य किया जा चुका है । जिसमें बहुत बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त हुआ है।इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि जो अधिकारी ट्रेनिंग प्राप्त करके गए हैं । उन्होंने कहा कि इसे बेहतरीन रिजल्ट भी प्राप्त हुए हैं । और बहुत सी जानकारियां मिली भी है । और जमीनी स्तर पर उनको उतारने के लिए सार्थक साबित हुए।रहाटकर ने कहा कि जोधपुर में भी हमने एक मीटिंग की है । जिसमें तमाम अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई । जिसमें सेक्सुअल हैरेसमेंट कानून है उस कानून के तहत नोडल ऑफिसर की नियुक्ति करने को लेकर कहा गया । जिस से महिलाओं को न्याय मिल सके । साथ ही डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट मे भी प्रोटेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति करने के लिए भी कहा गया है । बाइट - विजया रहाटकर,राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement