Back
गुरु पूर्णिमा पर रायबरेली में गंगा में श्रद्धालुओं की भीड़ का मंजर!
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 10, 2025 06:30:28
Raebareli, Uttar Pradesh
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. आज गुरु पूर्णिमा के मौके पर रायबरेली में हज़ारों श्रद्धालुओं ने गंगा जी में पुण्य की डुबकी लगाई है। यहाँ सुबह से ही श्रद्धालुओं का विभिन्न घाटों पर स्नानार्थियों का तांता लगा है। यहाँ के गोकना, डलमऊ और गेगासों घाट पर सूर्योदय से पहले हो स्नानर्थियों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सूर्योदय तक यहाँ गंगा नदी के तट पर बने सभी घाटों पर तिल रखने की जगह नहीं बची। इस दौरान जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। आज इन सभी घाटों पर कड़ी सुरक्षा के साथ ही गौतखोरों को भी लगाया गया है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSUNIL SINGH
FollowJul 10, 2025 13:08:11Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 10/7/2025
संभल । बहजोई में बिना ले आउट स्वीकृत कराए अवैध कॉलोनियों में की जा रही प्लाटिंग पर गरजा योगी का बुलडोजर ।
जिला मुख्यालय बहजोई के समीप कृषि मंडी के पीछे अवैध कॉलोनियों में बिना ले आउट स्वीकृत कराए बड़े पैमाने पर की जा रही थी प्लाटिंग ।
तहसील प्रशासन की टीम ने बुलडोजर से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया ।
प्लाट खरीदने वालो को प्रशासन की टीम से नोक झोंक ।
प्रशासन के एक्शन से अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रोपर्टी डीलर में मचा हड़कंप।
बहजोई थाना इलाके का मामला ।
खबर से संबंधित विजुअल
आधिकारिक बाइट नहीं है
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 13:08:05Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के रामबाग गांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां ग्रामीणों ने अपने खर्च पर बेलेट पेपर छपवाये और फिर घर घर जाकर मत भी डलवा दिए।यह सारी प्रक्रिया दस सदस्यीय चुनाव संचालन कमेटी के नेतृत्व में हुआ। इस आपसी चुनाव में जीती अमेला राय सरकारी प्रक्रिया में हिस्सा ले रही है।
वॉइस 1– उत्तराखंड में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया चल रही है जिसके अंतर्गत जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के चुनाव 25 जुलाई को होने है। इन्हीं ग्राम प्रधान चुनाव के मद्देनजर उधम सिंह नगर के गदरपुर तहसील क्षेत्र के रामबाग गांव के ग्रामीणों ने एक अजब फैसला लिया। हुआ यूं कि चन्दन नगर ग्राम सभा में तीन गांव आते है,इसी ग्राम सभा में आने वाले रामबाग गांव से दो लोगों ने ग्राम प्रधान पद के लिए दावा ठोक दिया।चूंकि एक गांव से दो प्रत्याशी चुनाव लड़ते तो मतों का विभाजन हो जाता इस कारण ग्रामीण गांव से एक ही प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा करना चाहते थे । इसलिए रामबाग के निवासियों ने एक अनोखी प्रक्रिया अपनाते हुए दोनों प्रत्याशियों के बीच जनमत करा दिया। बकायदा गांव के शिक्षक नियानंद मंडल के नेतृत्व में दस लोगों की चुनाव संचालन समिति का गठन कर दिया। ग्रामीणों ने अपने खर्चे पर बेलेट पेपर छपबाए ओर बकायदा चुनाव समिति ने घर जा जाकर परिवार के मुखिया का वोट डलवाया।
निर्धारित समय पर चुनावट समिति ने मतगणना प्रकिया शुरू कर दी। वोटो की गिनती में एक प्रत्याशी अमेला राय को 243 और दूसरे दावेदार करुणा हालदार को को 119 मत मिले जिसके बाद चुनाव समिति ने विजेता उम्मीदवार अमेला राय को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी। यह सारी प्रक्रिया त्रिस्तरीय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया से पहले की गई।
( बाइट– नित्यानंद मंडल,चुनाव प्रक्रिया संयोजक)
वॉइस 2– हालांकि इस आपसी चुनाव प्रक्रिया में करुणा हालदार बुरी तरह पराजित हुई लेकिन उसके बाबजूद पराजित दावेदार ने भी जनमत का फैसला करते हुए जीते उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर दी।
(बाइट– नारायण हालदार, पति करुणा हालदार)
Fvo पीटीसी विजय आहूजा
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 10, 2025 13:07:54Ranchi, Jharkhand:
Ranchi
Tanay Khandelwal
बीते दिन झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन की जनरल बॉडी की बैठक के बाद दो प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। जिसमें मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट नंबर एक की कार्यवाही से खुद को पूरी तरह से अलग रखने और 11 जुलाई से कोर्ट की कार्यवाही के दौरान विरोध स्वरूप सफेद रिबन लगाने का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने अपने आप को कोर्ट नंबर 1 की कार्यवाही से दूर रखा। एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष रितु कुमार ने बताया कि झारखंड झारखंड हाई कोर्ट के लिए 6 कैंडीडेट्स का नाम जज के लिए गया हुआ है…लेकिन जब तक वह उनकी नियुक्ति नहीं होती तब तक मेंबर्स और झारखंड के लिटिगेंट्स की स्थिति दयनीय हो गई है। क्योंकि दो से तीन जरूरी मामले जो 2021 से 2025 तक रिट फाइल किया गया है… उसका बेंच सिर्फ फ्राइडे को सेकंड हाफ में लगता है…इससे क्लाइंट्स के साथ-साथ अधिवक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रेगुलर बेल के भी बहुत सारे मैटर्स हैं..वह पेंडिंग है। इसलिए हम चाह रहे हैं कि जो जज अभी मौजूद है…उसी से बेहतर रोस्टर बने ताकि अधिक से अधिक मामलों की सुनवाई हो सके।
बाइट//रितु कुमार, अध्यक्ष, झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन
बाइट//धीरज कुमार, अधिवक्ता
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 10, 2025 13:07:40Ranchi, Jharkhand:
Ranchi
Tanay Khandelwal
रांची जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई को होने वाले विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक राज्य स्तर पर यह सप्ताह मनाया जाएगा। वही मौके पर जनसंख्या जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस वर्ष WHO द्वारा थीम है ' मां बनने की सही उम्र तभी जब तन और मन हो सही' झारखंड में कम उम्र में शादी और गर्भावस्था का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से अधिक है, जो करीब 33% है... जनसंख्या दिवस का उद्देश्य लोगों को बच्चे पैदा करने से रोकना नहीं, बल्कि जनसंख्या संबंधी विषयों पर जागरूक करना है.. भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य के अस्पतालों में कम उम्र में शादी और बच्चों के जन्म में अंतर के महत्व को समझाने पर जोर दिया जा रहा है ।
बाइट// डॉ प्रभात कुमार,सिविल सर्जन,रांची
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 10, 2025 13:07:31Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के कुंडी गांव में नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे के अधूरे फोरलेन मार्ग पर टोल वसूली को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। आज शाहपुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने कुंडी टोल प्लाजा पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और टोल वसूली को तत्काल बंद करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जिस हाईवे पर टोल वसूली हो रही है, उसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बीते 10 वर्षों से यह सड़क अधूरी पड़ी है, जगह-जगह गड्ढे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग इसे "मौत का हाईवे" कहने लगे हैं। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के टोल प्लाजा बना दिया गया और अब जबरन वसूली की जा रही है। खासकर किसान परेशान हैं क्योंकि उनके खेत टोल के दूसरी ओर हैं और कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर व उपकरण ले जाते समय भारी-भरकम टोल देना पड़ रहा है। टोल कर्मियों पर गुंडागर्दी और जबरन वसूली के भी आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने एनएचआई और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर हाईवे निर्माण पूरा होने तक टोल वसूली रोकने की मांग की है। वहीं, टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है कि केवल पूर्ण हिस्से का ही टोल लिया जा रहा है और बाकी मुद्दों से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि जब तक हाईवे पूरी तरह से तैयार नहीं होता, वे किसी भी कीमत पर टोल नहीं देंगे।
बाईट -1- सुधाकर कोसे,पीड़ित किसान शाहपुर
बाईट -2- राजा धुर्वे,जयस संरक्षक,शाहपुर
बाइट -3- गंगा उईके,विधायक घोड़ाडोंगरी
बाईट -4- वेद प्रकाश,टेक्निकल जीएम नेशनल हाइवे
0
Share
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowJul 10, 2025 13:07:17Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
*सावन मे कांवड़ यात्रा से पूर्व खाद्य सुरक्षा अभियान: लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर गहन जाँच, दूषित खाद्य सामग्री नष्ट*
सावन माह मे कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग लखनऊ द्वारा लगातार चलाए जा रहे विशेष जाँच अभियान के तहत, आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर, खुर्दाही बाजार और बीबीडी (BBD) के सामने स्थित 25 फल जूस, फास्ट फूड, ढाबों और रेस्टोरेंट का सघन निरीक्षण किया गया।
इस अभियान के दौरान, बीबीडी के सामने साईं कॉम्प्लेक्स में स्थित *कोहिनूर दम बिरयानी और ताज फेमस दम बिरयानी की बिरयानी की फूड सेफ्टी वैन (FSW)* द्वारा मौके पर ही जाँच की गई। *जाँच के दौरान बिरयानी में रंग मिलावट पाए जाने पर, 30 kg बिरयानी* तत्काल नष्ट कराया गया। सभी प्रतिष्ठानों को सख्त हिदायत दी गई कि वे किसी भी तैयार खाद्य पदार्थ में कृत्रिम रंग का उपयोग न करें।
*खुर्दाही बाजार में लगभग 20 किलोग्राम* सड़े गले फल भी नष्ट कराए गए, जो बिक्री के लिए अनुपयुक्त पाए गए। *फूड सेफ्टी वैन (FSW) द्वारा कुल 23 खाद्य पदार्थों की मौके पर ही गुणवत्ता की जाँच की गई।*
इसके अतिरिक्त, बीबीडी के सामने कुल 50 खाद्य कारोबारकर्ताओ और आमजनमानस को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग लखनऊ द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि आमजनमानस को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सकें।
0
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 10, 2025 13:07:07Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
रेहटी में बड़ा हादसा टला – उफनते नाले में बही कार, सवार दोनों लोग सुरक्षित!
सीहोर जिले के रेहटी क्षेत्र में तेज बारिश के चलते धामंडा नाला उफान पर आ गया। इसी दौरान एक कार सवार ने उफनते नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन कार पानी के तेज बहाव में बह गई।
कार में सवार दोनों लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे और सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार यह कार नसरुल्लागंज तहसील की बताई जा रही है।
इलाके में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है और प्रशासन ने नदियों-नालों से दूर रहने की अपील की है।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 10, 2025 13:06:59Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
निलंबित CMO हरि दत्त नेमी ने छोड़ी CMO की कुर्सी
- नए CMO को कुर्सी पर बैठाया
-दोपहर 3 बजे वर्तमान CMO डॉ उदयनाथ ADM और ACP चकेरी फोर्स के साथ पहुँचे CMO दफ्तर पहुँचे
-बंद कमरे में हुई बातचीत के बाद हरि दत्त नेमी ने छोड़ी CMO की कुर्सी
-2 दिन से चल रहा था हाईवोल्टेज ड्रामा
एंकर-कानपुर के सीएमओ ऑफिस में करीब दो दिन तक तक चला हाईप्रोफाइल ड्रामा निलंबित सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को ऑफिस से बाहर निकलने के साथ ही खत्म हो गया। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ ऑफिस पहुंचे। उनके साथ एसीपी और एडीएम भी थे। दोनों अफसरों की मौजूदगी में करीब आधे घंटे तक मीटिंग चली।
इस दौरान अंदर पुलिस फोर्स मौजूद रहा और ऑफिस का मेन गेट लॉक कर दिया गया। निलंबित सीएमओ डॉ. नेमी को पुलिस अफसरों ने समझाया कि आपने कोर्ट से अपने ट्रांसफर पर स्टे लिया है, लेकिन शासन से कोई पत्राचार नहीं हुआ है। डॉ. उदयनाथ के लिए शासन का आदेश है। इसलिए जब तक आपको शासनादेश नहीं आता, तब तक आप कुर्सी छोड़ दें।
इसके बाद पुलिस डॉ. हरिदत्त नेमी CMO की कुर्सी छोड़कर बाहर निकल गए ।थोड़ी देर किसी से फोन पर बात करने के बाद डॉ. नेमी कार से वहां से चले गए।
वर्तमान सीएमओ डॉक्टर उदयनाथ ने बताया कि पुलिस के सामने और एटीएम सिटी के सामने उनको समझाया गया 1 घंटे की लगभग बातचीत हुई उनको बताया गया की प्रक्रिया जो होता है उसके तहत काम करिए उसके बाद वहां से चले गए।
बाइट- डॉक्टर उदयनाथ सीएमओ कानपुर
0
Share
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowJul 10, 2025 13:06:50Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- संतकबीरनगर जिले में मौसम की बेरूखी किसानों पर भारी पड़ रही है। पिछले एक पखवारे से जिले में बारिश पूरी तरह से रूठी हुई है। बारिश न होने से अब धान की फसलें सूखने लगी हैं। जिसके चलते किसान परेशान हैं। बारिश के इंतजार के बाद किसानों ने पहले तो खेत मे पानी चला कर धान की रोपाई की और अब फसलों को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। तेज धूप में फसलों की सिंचाई कर रहे किसान मौसम की हालत देखकर खून के आंसू रो रहे हैं। अषाढ़ का महीना बीतने वाला है लेकिन उम्मीद के मुताबिक जिले में अभी तक बारिश नहीं हुई है। बारिश के महीने में रोज निकल रही चटख धूप किसानों की चिन्ता बढ़ा रही है। समय से बारिश न होने की वजह से फसलें सूख रही हैं और खेतों में दरारें पड़ गई हैं। मौसम की मार से फसल को बचाने के लिए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।
बाइट- किसान
बाइट- किसान
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 10, 2025 13:06:32Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर –छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ प्रवास के दौरान ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने गुरु पीठ आश्रम के उपासना स्थल पर अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी की प्रतिमा के दर्शन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने आश्रम में अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी के प्रिय शिष्य प्रियदर्शी भगवान राम जी के दर्शन भी किए और मार्गदर्शन प्राप्त किया । इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी, लोक सभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह , विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बीजेपी के 3 दिन के मैनपाट में हुए प्रशिक्षण शिविर पर दीपक बैज के पिकनिक वाले बयान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सभी चुनावों में हार गई है,अभी भी नहीं सुधरेंगे तो और भुगतेंगे।
बाइट –01 विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।
शॉर्ट्स :- मुख्यमंत्री के शॉटस ,दर्शन करते हुए शॉट्स,मुख्यमंत्री के बाइट।
0
Share
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 10, 2025 13:05:56Muju, Jeonbuk State:
एंकर - आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। इस दिन को व्यास पूर्णिमा और व्यास जयंती के नाम से भी जाना जाता है। आज गुरु पूर्णिमा के दिन अपने माता-पिता और बड़े बुजुर्गों के साथ ही गुरु का आशीर्वाद लेने का बड़ा महत्व है।आज गुरु पूर्णिमा शंकुल और शाला प्रवेश उत्सव के दिन मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के ग्राम बुंदेली के हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल कार्यक्रम में पहुचे जहा उनका भव्य स्वागत किया गया व स्कूल के छत्राओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई व स्कूल के शिक्षको का गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिक्षको का सम्मान साल श्री फल देकर किया गया इस अवसर पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि आज शंकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम भी था और साथ ही हमारे वरिष्ठ शिक्षको का सम्मान का कार्यक्रम भी था वही डिपार्टमेंट स्तरीय जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिलारियो के साथ बैठक भी की गई है
बाइट - 1 श्यामबिहारी जायसवाल (स्वास्थ्य मंत्री ) छग
बाइट -2 अजय मिश्रा (जिला शिक्षा अधिकारी ) एमसीबी
0
Share
Report
SSsubhash saheb
FollowJul 10, 2025 13:05:50Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - जिला बदर बदमाश साहिल उर्फ मुंडुल गिरफ्तार, पांच साथी भी चढ़े पुलिस के हत्थे
एंकर.... धमतरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला बदर बदमाश साहिल गौली उर्फ मुंडुल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है..... इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं... यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बाद हुई, जिसमें साहिल और उसके साथी विमल टॉकीज के पास खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करते दिखे थे... बताया गया है साहिल को 09 अप्रैल 2025 को एक साल के लिए जिला बदर किया गया था, लेकिन वह कानून तोड़कर फिर से धमतरी में दाखिल हो गया और अपने साथियों के साथ गुंडागर्दी शुरू कर दी.... पुलिस की सिटी कोतवाली टीम ने तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे रायपुर के गोकुल नगर से पकड़ा.... वही साहिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है... बाकी चारों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।
बाईट - मोनिका मरावी डीएसपी धमतरी
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 10, 2025 13:05:42Seoni, Madhya Pradesh:
जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित सुकतरा के संदीपनी स्कूल में प्राचार्य द्वारा स्कूली बच्चों से मजदूरों की तरह काम कराते वीडियो आया सामने
बड़ी लापरवाही पुराने स्कूल के निचले तल से निर्माणाधीन बिल्डिंग के ऊपरी तल में भारी भरकम आलमारी ले जाते वीडियो में दिखाई दे रहे बच्चे
पुरानी बिल्डिंग को बिना अनुमति तोड़कर निर्माणाधीन बिल्डिंग में शिफ्ट की जा रही कक्षाएं
.बच्चों का वीडियो हुआ वायरल
सहायक आयुक्त ने कार्यवाही करने की कही बात
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 10, 2025 13:04:42Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
अपडेट:-- खबर...
इंट्रो:-- कोटपूतली....कोटपूतली-अंबाला हाईवे के पास पर पनियाला मोड़ से आगे मेथेनॉल केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। रिसाव और घर्षण से टैंकर में आग लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पानी डालकर काबू पाया। इस दौरान एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को दूर रोक दिया गया और आस पास के इलाके को खाली कराया गया। जानकारी के अनुसार, टैंकर जैसे ही पलटा, उसमें से रसायन बहने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। हादसे के वक्त चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते टैंकर से दूर भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया और दूर दूर तक आग की लपटे व धुंआ दिखाई देने लगी। सूचना मिलते ही कोटपूतली थाना पुलिस मौके पर पहुंची एसडीएम ब्रजेश चौधरी भी पहुंचे मोके पर और एहतियातन हाइवे पर यातायात को करीब 5 किलोमीटर दूर तक जाम लग गया है, वहीं यातायात को भी डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान जाम की स्थिति बन गई। आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों से लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। लेकिन मेथेनॉल कैमिकल गैस का रिसाव अभी भी हो रहा है,फिलहाल ट्रैफिक को सामान्य करने में समय लगेगा।
बाइट:-- 01.....एएसपी वैभव शर्मा कोटपूतली...
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 13:04:34Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
खाटूश्यामजी में एडवोकेट के साथ मारपीट मामला,बार एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी
थानाधिकारी से वार्ता, दो दिन में गिरफ्तारी की मांग,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में
देवशयनी एकादशी मेले के दौरान स्थानीय एडवोकेट बहादुर सिंह शेषमा के साथ हुए मारपीट के मामले में न्याय की मांग को लेकर गुरुवार को दांतारामगढ़ बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल खाटूश्यामजी पहुंचा।बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरदेवराम सुंडा के नेतृत्व में सदस्यों ने थानाधिकारी पवन चौबे से मुलाकात कर प्रकरण में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। थानाधिकारी चौबे ने केस की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।एसोसिएशन ने दो टूक कहा कि यदि आगामी दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। बार सदस्यों ने प्रशासन को चेताया कि घटना गंभीर है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करना आवश्यक है।गौरतलब है कि देवशयनी एकादशी मेले के दौरान खाटूधाम में सेवादारों ने एडवोकेट बहादुर सिंह शेषमा के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी जिसके विरोध में बार एसोसिएशन ने पहले ही न्यायिक कार्य स्थगित कर रखा है।बार एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ता के साथ इस प्रकार की घटना वकालत पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाती है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाईट - हरदेवाराम सुंडा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन दांतारामगढ़,
बाईट - पवन चौबे, थानाधिकारी खाटूश्यामजी,
0
Share
Report