Back
जोधपुर अस्पताल में जांच के नाम पर पैसे वसूली का वीडियो वायरल!
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर---जोधपुर संभाग का सबसे बडा अस्पताल लगातार किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में ही रहता है फिलहाल अगर बात करे तो अस्पताल का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल स्थित पीडियाट्रिक वार्ड स्थित बच्चों के वार्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन लोग जांच के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप लगा रहे हैं हालांकि जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन जो तस्वीर वीडियो में दिखाई दे रही है और जो बातें कही जा रही है वह काफी चिंता जनक है पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा अस्पताल जहां पूरे संभाग से लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं और सरकार की महती योजनाए है जिसमें मुफ्त इलाज,मुफ्त जांच और मुफ्त दवा देने का प्रावधान है उसके बावजूद भी अस्पताल में लगे हुए कार्मिक मरीज के परिजनों से जांच के नाम पर पैसा ऐंठने से नहीं चूकते है। ऐसे में मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में भी यह वीडियो आया है और उन्होंने कमेटी गठित कर दी है और जो भी दोषी कार्मिक होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को लिखेंगे लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आम मरीजों के साथ जांच के नाम पर लूट कब बंद होगी।
बाइट डॉ विकास राजपुरोहित अधीक्षक एमडीएम अस्पताल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement