Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228001

उर्वशी मैम के बुलेटिन में अब भी चकाचौंध: सिर्फ विजुअल, देखिए क्या दिखा?

ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Sept 19, 2025 10:46:00
Sultanpur, Uttar Pradesh
ये इनपुट उर्वशी मैम के बुलेटिन के लिये है name Ashish Srivastava Place Sultanpur note -खबर और बाइट जा चुकी है इसमें केवल विजुअल है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Sept 19, 2025 12:37:36
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1909ZRJ_PRTP_MD_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सवा करोड रुपए की एमडी के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सवा करोड रुपए की एमडी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बाइक और 521 ग्राम एमडी जप्त की है। अरनोद थाना अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस टीम बेडमा नागदेडा नौगांवा तिराहे पर नाकाबंदी कर रही थी इसी दौरान बेडमा नागदेडा की ओर से एक बाइक सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोक कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कोटडी निवासी मोइन खान पठान बताया। मामला संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 521 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तस्कर मोइन खान को गिरफ्तार कर लिया साथ ही तस्करी के काम में ली जा रही बाइक और एमडी भी जप्त कर ली। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। बरामद एमडी की कीमत सवा करोड रुपए बताई जा रही है।
2
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 19, 2025 12:37:28
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 19, 2025 12:37:18
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 19, 2025 12:36:51
Bhagalpur, Bihar:एंकर - एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए भागलपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत बिगड़ गई थी। जेएलएनएमसीएच के डॉक्टरों द्वारा सर्किट हाउस में इलाज चल रहा था लेकिन उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत थी। इसके लिए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। सर्किट हाउस से उन्हें एंबुलेंस से पटना भेजा गया। केंद्रीय मंत्री को एयरलिफ्ट का पटना के अस्पताल ले जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण इस सुविधा का उन्हें लाभ नहीं मिल पाया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री को लचर व्यवस्था का सामना करना पड़ा। दरअसल रामनाथ ठाकुर को पटना ले जाने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर एंबुलेंस मंगवाया गया जो एंबुलेंस पहुंची उसका एसी खराब था। उसके बाद दूसरा एंबुलेंस मंगवाया गया तो मालूम पड़ा उसमें डीजल खत्म हो चुका है। फिर एम्बुलेंस को डीजल के लिए भेजा गया प्रक्रिया में आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लगा केंद्रीय मंत्री के सलाहकार और अधिकारी परेशान नजर आए। वह आखिर में निजी वाहन से ले जाने को तैयार हुए लेकिन कुछ देर बाद एंबुलेंस पहुँची फिर एंबुलेंस में शिफ्ट कर पटना ले जाया गया। अब सवाल है कि केंद्रीय मंत्री के लिए अगर इस तरह की व्यवस्था है तो आम जनता का क्या होगा... करोड़ों जहां स्वास्थ्य व्यवस्था पर खर्च होते हैं वहां इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस तुरंत नहीं पहुंच रहा है तो सवाल लाजिमी है। मामले में जब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभिलेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने इस सवाल से कन्नी काटा उन्होंने कहा कि यह मेरे अंदर में नहीं आता है इस पर अस्पताल के मैनेजर ही बता पाएंगे। वहीं अस्पताल के मैनेजर सुनील कुमार ने कहा कि आधे घंटे का वक्त लगा है एंबुलेंस दूसरे मरीज को छोड़कर आ रही थी तो इसलिए समय लग गया और डीजल भी खत्म हो गया था तो वह पटना से प्रक्रिया होती है तो उसमें वक्त लग जाता है। वहीं भाजपा नेता ने मंगल पांडे से इसकी शिकायत करने की बात कही है। बता दे की भागलपुर के लाजपत पार्क में कल एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन है जिसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर पहुंचे थे लेकिन कल शाम ही उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया था वहां उनकी जांच हुई थी जिसमें पाया गया कि इन्हें टाइफाइड हुआ है और इंफेक्शन है वायरल फीवर की भी शिकायत सामने आई थी इसके बाद सर्किट हाउस में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरीय चिकित्सक इलाज कर रहे थे लेकिन उन्हें बेहतर इलाज की आवश्यकता थी जिसके लिए पटना भेज दिया गया। Byte - डॉ अभिलेश कुमार, प्राचार्य जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ( 1: 35 sec वाली बाइट ) Byte - सुनील कुमार, मैनेजर, JLNMCH ( 1:02 sec वाली बाइट ) ( 1:02 sec वाली बाइट ) Byte - दिलीप कुमार, भाजपा नेता ( 1:15 sec वाली बाइट )
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 19, 2025 12:36:26
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत कैमूर जिले के दुर्गावती थाना में कार्यरत जवान की अचानक हार्ट अटैक से मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर वियो - कैमूर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के दुर्गावती थाना में तैनात एक होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय दिनेश पांडे के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान दिनेश पांडे मूल रूप से कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के लहूरबारी गांव के रहने वाले थे। हालांकि वर्तमान में वे अपने ससुराल अखलासपुर भभुआ में रह रहे थे। रिश्तेदारों ने बताया कि उनकी कोई संतान नहीं थी और वे अकेले ही जीवन व्यतीत कर रहे थे। दिनेश पांडे ने 1989 में होमगार्ड के तौर पर अपनी सेवा की शुरुआत की थी। लंबे समय तक लगातार ड्यूटी करने के बाद वे पिछले 36 वर्षों से इस विभाग में कार्यरत थे। पिछले 4 महीने से उनकी तैनाती दुर्गावती थाना में की गई थी, जहां ड्यूटी पर रहने के दौरान यह दर्दनाक घटना घटी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। साथी जवानों और अधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। वहीं घटना के बाद परिजन और रिश्तेदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। शव को देखते ही वहां मौजूद परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संगीता सिन्हा ने बताया कि स्थानीय पुलिसकर्मियों द्वारा एक मरीज को अस्पताल लाया गया था, जिन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर ने प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण हार्ट अटैक की आशंका जताई है। होमगार्ड जवान की अचानक मौत ने पूरे पुलिस महकमे को गमगीन कर दिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बाइट -दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संगीता सिन्हा
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 19, 2025 12:35:40
Jodhpur, Rajasthan:*केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 21 सितंबर को जोधपुर दौरे पर *श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय के भवनों के शिलान्यास समारोह में होंगे शामिल* जोधपुर, 19 न्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार, 21 सितंबर को जोधपुर आएंगे। वे यहां श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय, रामराज नगर, जोधपुर के भवनों के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार अमित शाह रविवार को दोपहर 3.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा 3.55 बजे एयरपोर्ट से सीधे श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय, रामराज नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री शाह दोपहर 4.10 बजे से सांय 5.30 बजे तक आयोजित शिलान्यास समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत वे सांय 5.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और 5.55 बजे सूरत, गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 19, 2025 12:35:34
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद  जयपुर  एंकर- प्रदेश में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा कर चोरी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी,,,,,,  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कर चोरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप राज्य के मुख्य कर आयुक्त कुमार पाल गौतम के दिशा निर्देश पर बीते दिनों से विभाग द्वारा जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है,,,,, मुख्य आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन शाखा की 9 टीमों को गोपनीय रूप से राज्य के विभिन्न राजमार्गों पर तैनात किया गया,,,,, जहाँ से टेक्निकल सर्विलांस के द्वारा बिना ई वे बिल और बिना वैध दस्तावेजों के माल परिवहनित करने वाले 17 वाहनो को जब्त किया गया है,,,,, एक ही बार में इतनी संख्या में जब्त किए गए वाहनो में परचून, मार्बल ग्रेनाइट, ड्राई फ्रूट्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत परिवहन किया जा रहा था,,,,,, जब्त वाहनों को विभागीय कार्यालय खड़ा किया गया है, जहाँ इन वाहनों में लदे माल का भौतिक सत्यापन किया जा कर जीएसटी वसूल किया जाएगा,,,,,, मुख्य कर आयुक्त कुमार पाल गौतम निर्देश में विभाग की प्रवर्तन शाखा द्वारा सोमवार को जयपुर के 6 प्रमुख ट्रांसपोर्ट कंपनियो के गोदामों में एक साथ कार्रवाई कर बड़ी कर चोरी उजागर की है,,,,, गिल संधु ट्रांसपोर्ट, जड़िया ट्रांसपोर्ट, क्रियाशक्ति, सुनील ट्रांसपोर्ट और पीसीएम कार्गो के ये गोदाम जयपुर के वी.के.आई एरिया तथा ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित है,,,,, दो दिन चली इस कार्रवाई में विभाग द्वारा इन गोदामो से भारी मात्र में रेडीमेड, ड्राई फ्रूट, इलेक्ट्रिक्ट आईटम समेत 1 हजार 960 नग जब्त किए है,,,,,, जिनकी बाज़ार कीमत करोड़ो रूपये पाया गया है,,,,,, यह माल राज्य के बाहर से बिना कर चुकाए राज्य में लाया जा रहा था,,,,,, विभाग द्वारा इन वस्तुओं की गणना की जा रही है, जिसके बाद इन से जुर्माना राशि वसूल की जाएगी,,,,, गोदामों पर सर्च के दौरान बड़ी मात्रा में लूज पर्चिया और डायरियां भी जब्त की गई है,,,, इससे भी करोड़ो रूपये की कर चोरी उजागर होने की संभावना है, विभाग द्वारा आगे जांच की जा रही है,,,,,उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा यह कार्रवाई राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ईमानदार टैक्स पेयर्स और ट्रांसपोर्ट्स के व्यापार को आसान करने के उद्देश्य से की गई है,,,,, साथ ही कर चोरी करने वाले व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर्स के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी,,,,
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 19, 2025 12:35:26
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग YV गिरी का बयान.... राजेश शाह के मर्डर में उनकी बहन में कंप्लेंट किया था.. दिलीप जायसवाल पर इसका आरोप था... सारा पेपर हमलोग ने दाखिल किया हैं... दूसरा मुकदमा दायर हमलोग ने किया हैं... हमलोग ने दिखाया हैं कैसे गड़बड़ी हुई हैं... हाई कोर्ट में याचिका डाली गई हैं.. केस में जो भी डेवलोपमेन्ट होगा आगे हमलोग बताएँगे.... प्रशांत किशोर का बयान.. मंगल पाण्डेय ने द्वारका में घर ख़रीदा था... हमने उसकी जानकारी दी थी... उन्होंने कहाँ की पिताजी से कर्ज लेकर ख़रीदा था.. 1499000141819 इस अकॉउंट में सवा 2करोड़ रुपया इनके पत्नी के अकॉउंट जमा किया गया हैं.... 2019 और 2020 में हुआ हैं.. सम्राट चौधरी पर आते हैं.. नाम बदलने के विशेषज्ञ हैं... इनका नाम था राकेश कुमार बाद में हुआ सम्राट चौधरी.. 1998 में इनपर मडर का इल्जाम लगा.... सदानंद सिँह को बम से उड़ा दिया गया हैं... उस केस में आज के सम्राट चौधरी उस समय के सम्राट कुमार मौर्य.... जेल गए उसके बाद जेल से बाहर आए.. जेल से सिर्फ इसलिए छूटा क्योंकि ये नाबालिक थे.... बिना सदन के सदस्य रहे बिना मंत्री बने थे... केस हुआ था.. उस केस में ये लिखा गया... सम्राट कुमार मौर्य के नाम से परीक्षा दिया था.... सुप्रीम कोर्ट में इनके उम्र के बारे में दस्ताबेज जारी किया गया था.... उसमे वो फेल कर गए... 234 नंबर आया था... उन्होंने कहाँ की वो 7वी पास हैं.. इस राज्य के उप मुख्यमंत्री मेट्रिक कब पास किए... उनसे सीधा सवाल हैं.. सम्राट कुमार मौर्य मैट्रिक कब पास किए... ये आदमी इतना फर्जी है... मैट्रिक पास नहीं किया दावा करते है डॉक्टरेट किया हैं... आजतक इलेक्शन कमीशन भी नहीं पूछ रहा हैं मैट्रिक कब पास किए... इस बार चुनाव में विरोधी दल के नेता पूछेंगे मैट्रिक का सर्टिफिकेट लगाइये... भाजपा के जितने वोटर को वो राजद को जंगल राज की बात करते हो... जनता ने उनको हटा दिया... ये राजद में गुंडागड़ी किया.. भाजपा में भी लूट मार मचा दिया हैं.. अब अशोक चौधरी पर आते हैं.. पूरे बिहार में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बना दिया... बेनामी सम्पति के मालिक हैं... इनके PA थे योगेंद्र दत्त... 2019 में अशोक चौधरी ने विक्रम में 23 कट्ठा जमीन ख़रीदा... 34 लाख में ख़रीदा गया... 2 वर्ष के बाद शांभवी चौधरी के नाम पर जमीन कर दिया... दत्त साहब को 10 लाख उनको पैसा दिया गया... इसी बिच इनकी बेटी चुनाव लड़ने चली गई... इनकम टैक्स ने इनसे सवाल भी किया.... तो 4 वर्ष के बाद 27 अप्रैल 2025 को 25 लाख दत्त को ट्रांसफर किया.... महादेव के भक्त बताते हैं अशोक चौधरी हमको लक्ष्मी के भक्त लगते हैं... सवाल ये हैं की 10 लाख क्यों दिया बाद में 25 इनकम टैक्स के नोटिस par क्यों दिया 200 करोड़ के ज्यादा के संपत्ति पत्नी बेटी समधन के नाम से ट्रस्ट में नाम से ख़रीदा है... मानव वैभव विकास ट्रस्ट के नाम से ख़रीदा है... कुणाल साहब से जुड़ा हुआ ट्रस्ट हैं ये.... सैंकड़ो करोड़ की जमीन कहाँ से खरीदी जा रही हैं.... उस ट्रस्ट के ट्रस्टी कुणाल साहब की पत्नी और उनका बेटा हैं.... पिछले 2 वर्ष में अशोक चौधरी की बेटी के सगाई से सादी के बिच 38 करोड़ की जमीन खरीदी गई... ये सारी जमीन का मालिकाना हक़ अशोक चौधरी की पत्नी... अनीता कुणाल और स्यान कुणाल से जुड़ा हुआ हैं... आखिर इतना पैसा आ कहाँ से आ रहा हैं... अशोक चौधरी और उनकी पत्नी का उस ट्रस्ट से क्या संबंध हैं... उस ट्रस्ट में प्रत्यय अमृत के माताजी भी हैं ऐसी जानकारी हमें मिली हैं... अंतिम पेट्रोल चोर संजय जायसवाल है.... इनका पूरा कच्चा चिठा हैं... इनके माताजी के नाम पर पेट्रोल पंप हैं... NH के फ्लाई ओवर रुका हुआ था.. इन्होने पोस्टर लगाया की सरकार की वजह से ये मामला रुका हुआ था... वहा के JDu के जिला अध्यक्ष और इनके बिच बहस हुई थी. मेयर ने स्थाई समिति की बैठक की चर्चा की गई... छावनी पेट्रोल पंप को ईंधन के अत्यधिक बिल और पेट्रोल पंप बदलने का निर्णय लिया गया था... पूर्णतः रोक लगाने की बात थी... नगर निगम के गाड़ियों के सफाई के बिल के नाम पर 5करोड़ का भुगतान किया गया हैं... 7 जन्म लगेगा तो मेरा हाथ नहीं पकड़ पावोगे..... दे देना सबूत ED CBI का... राजद और तेजस्वी यादव कट्टा वाले नेता हैं... जीवन में पहली बार हमने देखा कलम को ऐसे फेक रहा हैं जैसे टॉफी फेक रहा हैं... पढ़े लिखें नहीं हैं कलम का सम्मान करना जानेंगे... कलम का सम्मान और गरिमा इनको क्या पता हैं...
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Sept 19, 2025 12:35:17
Chaibasa, Jharkhand:कुड़मी जाति के एसटी मांग के विरोध में पश्चिम सिंहभूम में सड़क पर उतरे आदिवासी समुदाय, जताया विरोध, लगाए नारे कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने के मांग को आदिवासियों ने किया विरोध, रैली निकाल कर एसडीओ को सौंपा पत्र ANCHOR READ:- शुक्रवार को आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले आदिवासी समुदायों की ओर से पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर और चाईबासा में विशाल रैली निकाली गई। चक्रधरपुर में यह रैली आदिवासी मित्र मंडल पोटका से शुरू होकर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय आसनतलिया में समाप्त हुई। इसके बाद रैली का प्रतिनिधित्व कर रहे नेताओं द्वारा एसडीओ को राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा गया। इस मांग पत्र में मूल आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों और हितों की संरक्षण के लिए झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा के कुरमी कुड़मी (महतो) जाति के द्वारा अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को असंवैधानिक मांग बताते हुए इस पर विचार नहीं करने का मांग की गयी है। वहीं 20 सितंबर को कुड़मी जाति की रेल टेका कार्यक्रम का विरोध जताया। पैदल रैली में शामिल हजारों की संख्या में आदिवासी समुदायों के लोग कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने का विरोध जता रहे थे। इस दौरान रैली में महिला, पुरुष और बच्चों के हाथों में कुड़मी समाज के विरोध में लिखे गए तख्तियां थी। जिसमें कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने का विरोध जताया गया। आदिवासी समाज कुड़मी समाज के खिलाफ - कुड़मी तेरी मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी, रेल टेका बहाना नहीं चलेगा..., कल कहते थे मुझे मत छुओ आज कहते हैं हमको मिला लो, शर्म करो शर्म करो..., कुर्मियों की मांग नजायज है..., हमारी आदिवासी पहचान को बचाएंगे..., जो नेता चुप है हमारी लड़ाई पर वो कल क्या बोलेंगे, छुआ छुत मानने वाली कौम की मांग फर्जी है फर्जी है...,कुर्मी/कुड़मी को एसटी का दर्जा नहीं देंगे नहीं देंगे आदि नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान कुछ आदिवासी लोग पारंपरिक वेशभूषा और हथियारों के साथ रैली में शामिल थे। वहीं सरना झंडा पकड़ कर चल रहे थे। कुड़मी के प्रति आक्रोश झलक रहा था। इस दौरान उन्होंने कुड़मियों की मांग को पूरी तरह से असंवैधानिक और नाजायज बताया। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की, जिसमें उनके विरोध का इशारा स्पष्ट था। वह कुड़मी जाति को एसटी में शामिल होने नहीं देना चाहते हैं। वक्ताओं ने 1872 से लेकर 2024 तक के ऐतिहासिक दस्तावेजों और घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि कुड़मी समुदाय कभी भी आदिवासी सूची का हिस्सा नहीं रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि ब्रिटिश काल की जनगणनाओं से लेकर स्वतंत्र भारत की सभी संवैधानिक सूचियों और आयोगों की रिपोर्ट में कुड़मियों को एक कृषक जाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के रुप में ही पहचाना गया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 1920-30 के दशक में कुड़मी समाज ने आदिवासियों से दूरी बनाते हुए जनेऊ धारण किया और खुद को क्षत्रिय के रूप में स्थापित करने के लिए आंदोलन चलाए। कालेलकर आयोग (1953) और मंडल आयोग (1979) ने भी उन्हें ओबीसी ही माना। यहां तक कि विभिन्न अदालतों ने भी उनकी एसटी दर्जे की मांग को खारिज किया है। वक्ताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कुर्मी कभी आदिवासी नहीं थे और ना कभी हो सकते हैं। आक्रोश रैली में प्रमुख रुप से मथुरा गागराई, दोराई हांसदा, श्रीराम सामड, मालती हेंब्रोम, सुनीता चांपिया, नंदी कोड़ा, बिरंग बाहंदा, राउतु जोंको, सोंगोल गागराई, कृष्णा सामड, नरेश बानरा, घनश्याम सामड, माधो केराई, कृष्णा चांपिया, लक्ष्मी कोड़ा, बुधदेव गागराई आदि शामिल थे।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 19, 2025 12:34:25
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो में घुस लेते हुए मनरेगा के दो जेईई ACB के हत्थे चढ़ा। घुस लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार। बताते चले कि बोकारो के कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत के मनरेगा विभाग के दो जेईई को धनबाद एसिबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जेईई राजीव रंजन तथा आशीष कुमार को धनबाद ऐसीबी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ कर अपने साथ धनबाद ले गई। गर्री पंचायत के हबीब अंसारी के द्वारा ऐसीबी को सूचना दी गई थी जहां मनरेगा के जेईई द्वारा आम बागवानी को लेकर रिश्वत मांगा जा रहा था। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत धनबाद ऐसीबी से की गई थी। इस सूचना के आधार पर एसीबी की टीम आज बोकारो के कसमार प्रखंड पहुंची जहां कारवाई करते हुए दोनों जेईई को घुस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया और अपने साथ धनबाद ले गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top