Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

ख़ास अगर का इंतज़ार खत्म? जानें क्यों हर जगह छाया!

KYKaniram yadav
Sept 19, 2025 12:37:11
Agar, Madhya Pradesh
WAIT FOR SPECIAL AGAR
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPreeti Tanwar
Sept 19, 2025 14:33:07
Jaipur, Rajasthan:देशभर में अष्टम राष्ट्रीय पोषण माह जारी है..... 17 सितंबर से इस माह की शुरूआत हुई.... जो 16 अक्टूबर तक चलेगा.... प्रदेश ने पिछले साल जिस तरह पोषण अभियान में देश में पहला स्थान हासिल किया था, इस बार भी लक्ष्य है नम्बर वन बने रहने का। उप मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी इसको लेकर काफी एक्टिव है... और माह के शुरू होने से पहले ही उन्होने विभागिय अधिकारियों की मीटिंग ली.... और अच्छे प्रदर्शन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए... ICDS निदेशक वासुदेव मालावत ने बताया कि निरंतर प्रयास सरकार की तरफ से भी किए जा रहे है और विभाग की तरफ से भी कि हम बेहतर कार्य करें और पिछली बार की तरह इस बार भी अच्छी रैंकिंग हासिल करें.... बाईट- वासुदेव मालावत, निदेशक, ICDS
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 19, 2025 14:32:59
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश मीना के निर्देश पर गोटेगांव पुलिस ने अभियान चलाकर इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है । यह आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों की हेराफेरी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गोटेगांव पुलिस की दो अलग-अलग कार्यवाहियों में आरोपी भाईलाल पटेल और कृष्णकांत पटेल को गिरफ्तार किया गया है। भाईलाल पटेल के पास से 2 देशी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस और एक वेगनार कार बरामद हुई, जबकि कृष्णकांत पटेल से 1 रिवॉल्वर और 2 कारतूस जब्त किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और दमोह में सक्रिय इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इससे न केवल गोटेगांव क्षेत्र बल्कि आसपास के जिलों में भी अवैध हथियारों की सप्लाई पर बड़ा असर पड़ेगा। वाइट मनीष त्रिपाठी (SDOP गोटेगांव)
0
comment0
Report
ASAmit Shrivastav
Sept 19, 2025 14:32:49
Dewas, Madhya Pradesh:देवास जिले के खातेगांव तहसील के हरण गांव पंचायत में सरपंच सचिव ने एक ऐसा फरमान सुनाया है जिससे मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए....जी हां सरपंच सचिव ने नवदुर्गा उत्सव के अवसर पर 9 दिन की पूजा को देखते हुए गांव की मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगा दी है जैसे ही इस फरमान को सरपंच सचिव में सुनाया मुस्लिम समाज के लोग एसडीएम कार्यालय में जाकर ज्ञापन सोपा... और कार्रवाई की मांग की... वीओ 1 यह है हरण गांव...यहां के सरपंच - सचिव ने 16 सितंबर को मस्जिदों पर लगने वाले लाउड स्पीकर पर रोक लगाने का नोटिस थमा दिया... जिससे यहां के मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए और.. सभी एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर सरपंच सचिव के दिए हुए इस नोटिस के खिलाफ ज्ञापन सोपा... ज्ञापन में सरपंच सचिव पर कार्रवाई की मांग की गई बाइट - इशाद कुरैशी,मुस्लिम समाज वीओ - वहीं सरपंच का कहना है कि हमने किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए यह नोटिस जारी नहीं किया है... बल्कि ग्रामीण की तरफ से कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि तेज आवाज में यह लाउडस्पीकर चलते हैं... उन्होंने कहा हम जनप्रतिनिधि हैं और हमें दोनों पक्षों को देखना होता है ... इसलिए दोनों पक्षों मैं सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे इसलिए हमने नवदुर्गा उत्सव को ध्यान में देते हुए यह नोटिस निकला था.. बाइट - सरपंच प्रतिनिधि, हरण गांव वीओ - तहसीलदार अवधेश यादव ने कहा कि मामले की विधिवत जांच करवाई जाएगी और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट - तहसीलदार पूरी खबर .... हरणगांव में मस्जिद लाउडस्पीकर पर पंचायत का नोटिस, मुस्लिम समाज के लोग बोले- गांव की शांति भंग करने की कोशिश, सरपंच ने कहा- ग्रामीणों को परेशानी खातेगांव तहसील के ग्राम हरणगांव में मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर एक विवाद सामने आया है। गुरुवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने खातेगांव तहसीलदार अवधेश यादव को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। समाजजनो का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा मस्जिद का लाउडस्पीकर बंद करने का जो नोटिस 16 सितंबर को जारी किया गया है, वह असंवैधानिक है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला है। मुस्लिम समाज ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि सरपंच और सचिव को धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर बंद कराने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि पंचायत का यह कदम न्यायालयीन आदेशों का उल्लंघन है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि सरपंच-सचिव कुछ लोगों के साथ मिलकर गांव की शांति व्यवस्था भंग करने और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। समाजजनों ने सरपंच और सचिव पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में यह आशंका भी जताई गई कि अगर इस तरह के नोटिसों और धमकियों पर रोक नहीं लगी, तो गांव में कभी भी धार्मिक विवाद भड़क सकता है। समाजजनों ने यह भी कहा कि हिन्दू-मुस्लिम लंबे समय से सौहार्दपूर्वक रहते आए हैं और एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर विवाद की स्थिति बना रहे हैं। इस दौरान नूर भाई पूर्व जनपद सदस्य, पिंडारा कमेटी जिला अध्यक्ष हाजी रजाक खां, लुकमान खान, इशाक कुरैशी, फाजल खान, भूरू पठान, आसिफ पठान, हाजी जाफर खान, आरिफ खान, साजिद खान, रियाज खान सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। पंचायत का नोटिस- ग्राम पंचायत की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि नवरात्रि पर्व के दौरान नौ दिन तक नवदुर्गा पूजा आयोजित होगी, इसलिए इस अवधि में मस्जिद में लाउडस्पीकर और अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र बंद रखे जाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। सरपंच प्रतिनिधि का बयान- सरपंच प्रतिनिधि नें बताया कि मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगों को पहले भी कई बार तेज आवाज में लाउडस्पीकर ना बजाने को लेकर मौखिक रूप से कहा गया है। पंचायत भवन में हुई बैठक में भी इस विषय पर चर्चा की गई थी। बावजूद इसके तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने की शिकायतें लगातार ग्रामीणों से मिल रही थीं। नवरात्रि पर्व को देखते हुए ही नोटिस जारी किया गया है। सरपंच ने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी तरह की द्वेष भावना नहीं है। प्रशासन का रुख तहसीलदार अवधेश यादव ने कहा कि मामले की विधिवत जांच करवाई जाएगी और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 19, 2025 14:32:40
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड में मेकरा ममरखाबाद हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पटना रेफर कर दिया गया है। गोविंदा मांझी, जीतो मांझी, रीतलाल मांझी सभी नालंदा जिले के टाडापर गांव के रहनेवाले थे। सभी हॉल्ट के पास रेल पटरी के किनारे गोपकीता गांव जा रहे थे। टाडापर गांव से करीब 25 लोग लड़की देखने के लिए आए थे। उन्होंने ममरखाबाद हॉल्ट के पास गाड़ी खड़ी कर दी और वहां से पटरी के किनारे गोपकीता गांव जाने लगे। तभी अचानक पटरी के दोनों तरफ से ट्रेन आ गई। अचानक ट्रेन आने से सभी पटरी पर ही इधर उधर भागने लगे। दोनों तरफ ट्रेन के कारण किसी को भी बचने का रास्ता नहीं मिल सका। ट्रेन के झटके से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति जगलाल मांझी को पटना रेफर कर दिया गया है। सभी लोग जगलाल मांझी के बेटे के लिए लड़की देखने यहां पहुंचे थे। बाइट मृतक के परिजन, walkthrough
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 19, 2025 14:31:49
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- नेपाल में हो रही है लगातार बारिश से महाराजगंज में नेपाल से वाली निकलने वाली नदियां खतरे की निशान से ऊपर ,प्रशासन अलर्ट मोड में स्टोरी फीड स्लग-1909ZUP_MGHJ_FLOOD_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- नेपाल में हो रही लगातार बारिश से महाराजगंज जनपद में नेपाल से बहने वाली सभी नदियों के जलस्तर में इजाफा हुआ है जहां एक तरफ राप्ती और रोहिन नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही है तो वही चंदन और घोंघी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में बाढ़ का पानी घुस गया था तो वहीं सैकड़ो एकड़ फसल जलमग्न हो गए हैं जीसू किसानों के फसल ऑन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है वही नेपाल सीमा से सटे लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में कल की तुलना में आज पानी कुछ कम हुआ है । जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि नेपाल में हो रही लगातार बारिश से नेपाल से निकलने वाली सात नदियों की जलस्तर में वृद्धि हुई है लेकिन अभी आबादी वाले किसी भी क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात नहीं है खेतों में बाढ़ का पानी पहुचा है जिसे फसल प्रभावित हुआ है । प्रशासन अलर्ट मोड में है और सभी तटबन्धों पर निरीक्षण किया जा रहा है । बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए राहत बचाव कर अलर्ट मोड पर हैं और कहीं भी कोई भी आवश्यकता होगी तो प्रशासन तुरंत राहत और बचाव कर शुरू कर सकेगी। बाइट- संतोष शर्मा, जिलाधिकारी
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 19, 2025 14:31:39
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 19, 2025 14:31:28
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने सरकार को कटघरे में रखते हुए कहा कि आज मुसलमान कहीं भी सुरक्षित नहीं है ना तो घरों में और नहीं संसद में , मौलाना तौकीर ने कहा कि पिछले कुछ समय से मुसलमान को निशाना बनाया जा रहा है साथ ही उनको भड़काने का काम भी किया जा रहा है लेकिन मुसलमान ने हर जुल्म बर्दाश्त किया लेकिन अब रसूल ए आजम की गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तौकीर रजा ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर एक हफ्ता में गिरिराज सिंह और जिसने भी रसूल आजम की उसके खिलाफ गुस्ताखी की है उसे पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए मौलाना तौकीर राजा ने कहा कि अगर रसूल आजम की गुस्ताखी करने वालों पर कार्रवाई न हुई तो वह सड़कों पर उतरेंगे और फिर उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होगा बाइट मौलाना तौकीर रजा, अध्यक्ष, इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल मौलाना ने कहां की सरकार धर्म परिवर्तन मामले में एक तरफा कार्रवाई कर रही है आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं कि मुस्लिम युवती का धर्म परिवर्तन करके उनको गोमूत्र पिलाकर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि हिंदू युवती या युवक स्वयं की मर्जी से मुस्लिम धर्म को स्वीकार करता है तो उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में और देश में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है बाइट मौलाना तौकीर रजा, अध्यक्ष, इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल मौलाना तौकीर रजा ने नेपाल मामले में कहा कि जब श्रीलंका में जनता आक्रोशित हुई तो उनके पास सैकड़ो की तादाद में फोन आए साथ ही नेपाल में जब हिंसा फैली तभी मौलाना तौकीर के मुताबिक उनके पास बेहद फोन आए और लोगों का दावाब भी बना कि वह मौलाना तौकीर के मुताबिक उनके पास जो भी लोग आए थे उनका कहना था कि जिस तरह के श्रीलंका में हालात थे वैसे ही हालत नेपाल में भी थे और अब उससे मिलते जुलते हालत भारत में है मौलाना तौकीर राजा ने कहा कि मुसलमान अमन पसंद है इसलिए उन्होंने उसको समझा बूझकर शांत कर दिया लेकिन अगर ऐसा ही दबाव मुसलमानों में पढ़ता रहा तो आपकी मौलाना तौकीर राजा मुस्लिम समाज को रोकने में नाकाम रहेंगे साथही मौलाना तौकीर राजा ने कहा कि देश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं कहीं ऐसा ना हो कि वह मुसलमान को समझाएं और मुसलमान आक्रोशित हो जाए बाइट मौलाना तौकीर रजा, अध्यक्ष, इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल मौलाना तौकीर राजा ने अनिरुद्ध चार्य का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह कभी बयान दिया वह भारत की संस्कृति को मानने वाला था और जो भी उसे अनुराधा आचार्य का विरोध कर रहा है वह भारतीय संस्कृति का हितैषी नहीं है उन्होंने खुले शब्दों में अनिरुद्ध आचार्य के वक्तव्य को समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी बयान दिया वह बेहद सही था बाइट मौलाना तौकीर रजा, अध्यक्ष, इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल मौलाना तौकीर राजा ने योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म अजय पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा की फिल्म को हिट करने के लिए यह एक सोची समझी साजिश के तहत विरोध किया जा रहा है साथी उन्होंने कहा कि एक बार एक फिल्म डायरेक्टर का उनके पास फोन आया कि वह उनकी फिल्म के लिए विरोध शुरू कर दे साथी उनको इसके लिए मोटी रकम भी दी जाएगी लेकिन मौलाना तौकीर राजा ने ऐसा करने से मना कर दिया मौलाना तौकीर के मुताबिक जो लोग भी अजय फिल्म का विरोध कर रहे हैं वह एक साजिश का हिस्सा है बाइट मौलाना तौकीर रजा, अध्यक्ष, इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 19, 2025 14:24:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh: फीड नेशनल सर्वर पर इंगेस्ट है। गाजियाबाद। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के फेवरेट बर्गर में मिलावट का ऐसा राज खुला कि हर कोई सन्न रह गया। कविनगर ब्लॉक C मार्केट स्थित मुस्कान हॉट डॉग से लिए गए सैंपलों की जांच रिपोर्ट में खतरनाक रसायनों की मौजूदगी पकड़ी गई है। रिपोर्ट में साफ हुआ कि यहां परोसे जा रहे बर्गर, मसाले और पनीर में कैंसरकारी तत्व मिले हैं। खाद्य विभाग ने 25 जनवरी को इस प्रतिष्ठान से बर्गर, पनीर और बर्गर मसाला के सैंपल लिए थे। अब आई रिपोर्ट में सामने आया कि बर्गर मसाले में सूडान-II और बर्गर में बटर येलो नामक प्रतिबंधित रंग मिले हैं। वहीं पनीर में भी विजातीय वसा की मिलावट पाई गई। ये दोनों रंग लंबे समय तक सेवन करने पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पैदा कर सकते हैं। रिपोर्ट के बाद विभाग ने मुस्कान हॉट डॉग का पंजीकरण आंशिक रूप से निलंबित कर दिया और प्रतिष्ठान का कारोबार फिलहाल बंद करवा दिया है। दुकान मालिक को सुधार और जवाब के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। मुख्य खाद्य अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि जांच में खतरनाक रंगों की पुष्टि हुई है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। विभाग अब दुकानदार के खिलाफ अदालत में अपील करेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की सेहत के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं दुकान के मालिक सनी का कहना है कि उन्हें खाद्य विभाग की तरफ से नोटिस मिला है और उन्होंने उसका जवाब भी दिया है। उनका कहना है कि वे बाजार से मसाले खरीदते थे, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि उनमें हानिकारक तत्व मिले हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे से खाद्य मानकों का पालन करेंगे। दुकान 16 सितंबर से बंद है और अधिकारियों से बातचीत के बाद ही खोली जाएगी। जब हमारी टीम दूसरी बर्गर दुकानों पर पहुंची तो ग्राहकों ने बताया कि वे हफ्ते में दो-तीन बार बर्गर खाते हैं और घर में बच्चे भी इसे खास पसंद करते हैं। दुकानदारों से जब मसाले और सॉस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे इसे चक्की या थोक बाजार से खरीदते हैं। लेकिन इनमें किसी भी तरह की प्रमाणिकता या फूड सेफ्टी मार्किंग नहीं होती। यानी साफ है कि लोग स्वाद और सस्ते दामों के चक्कर में जाने-अनजाने अपनी सेहत के साथ बड़ा खतरा मोल ले रहे हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि यह मामला चेतावनी है कि खाद्य विभाग को लगातार अभियान चलाकर सभी फास्ट फूड दुकानों के मसाले और सॉस की जांच करनी चाहिए, ताकि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके। बाइट अरविंद यादव मुख्य खाद्य अधिकारी 121 मुस्कान बर्गर के मालिक सनी के साथ बातचीत करते हुए wkt दूसरी बर्गर की दुकान पर बर्गर खाने वाले लोगों से बातचीत करते हुए और दुकानदार से बातचीत करते हुए शॉट्स बर्गर खाते हुए लोगों के
1
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 19, 2025 14:24:29
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ___ Anchor::मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी संभागीय आयुक्तों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने एकीकृत ईसीआई नेट ऐप/वेबसाइट लॉन्च की है। इसमें नया फीचर ‘बुक ए कॉल विद बीएलओ भी जोड़ा गया है। इस सुविधा से मतदाता सीधे बीएलओ से कॉल बुक कर जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही जिलेवार वेबसाइट पर भी बीएलओ, सुपरवाइजर, एईआरओ, ईआरओ और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध हैं। मतदाता को ईसीआई नेट एप/वेबसाइट पर जाकर वोटर सर्विस में बुक ए कॉल विद BLO पर क्लिक करना होगा। इसके बाद तीन विकल्प होंगे– इपिक नंबर, संदर्भ संख्या और अन्य। इनमें से एक विकल्प भरकर मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल पर आए ओटीपी डालने के बाद रिक्वेस्ट कॉल बैक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मतदाता और बीएलओ दोनों को कॉल बुक होने का मैसेज मिलेगा। इस नई सुविधा का राज्यभर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। केवल दो दिन में 2926 मतदाताओं ने कॉल बुक की। सबसे ज्यादा 408 कॉल जयपुर जिले से बुक हुईं। 167 कॉल के साथ जोधपुर दूसरे स्थान पर और 140 कॉल के साथ सीकर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं कॉल रिस्पॉन्स देने में अलवर जिला पहले, उदयपुर दूसरे और दौसा तीसरे नंबर पर रहा। महाजन ने कहा कि यह सुविधा मतदाताओं को सुलभ, पारदर्शी और जवाबदेह सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 19, 2025 14:24:15
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr राजसमंद के आमेट से बड़ी खबर, आमेट का सांस्कृतिक मेला 2025 चढ़ा बारिश के भेंट... आमेट में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बिगाड़ा मेले का मजा, बारिश के चलते पूरे मेला ग्राउंड में पानी और कीचड़ आ रहा नजर, ग्राउंड में पानी और कीचड़ भर जाने से व्यापारी हुए मायूस, बारिश के चलते छोटे मोटे व्यापारियों को हुआ भारी नुकसान, ऐसे में व्यापारियों ने की आमेट नगर पालिका से नुकसान के भरपाई की मांग, राजसमंद। राजसमंद के आमेट से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सांस्कृतिक मेला 2025 लगातार हो रही बारिश की भेंट चढ़ गया है। बता दें कि आमेट में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मेले का मजा किरकिरा कर दिया है, जिससे आयोजकों के साथ-साथ व्यापारियों और मेले में आए लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तो वहीं मेला ग्राउंड में पानी और कीचड़ भर जाने से माहौल अस्त-व्यस्त हो गया है। कई दुकानों और झूलों के आसपास पानी भर गया है, जिससे न केवल आवाजाही में दिक्कत हो रही है, बल्कि छोटे व्यापारियों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने मेला आयोजन में बड़ी उम्मीदों से भाग लिया था, लेकिन बारिश के चलते उनका सारा सामान भीग गया और ग्राहक नहीं के बराबर आए। कई दुकानदारों ने आमेट नगर पालिका से नुकसान की भरपाई की मांग की है। स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन व्यापारियों और आम जनता की नाराज़गी ज़ाहिर तौर पर देखी जा सकती है। अब देखने वाली बात ये होगी कि आमेट नगर पालिका प्रशासन व्यापारियों की इस मांग पर क्या कदम उठाता है और आने वाले आयोजनों में इस तरह की समस्याओं से कैसे निपटा जाएगा। बाइट,,ऋषि कुमार,झूला व्यापारी जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 19, 2025 14:24:02
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - अहमदाबाद के पोश एरिया में 1 करोड़ के जेवर और कैश चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सोम कमला आंबा के बैंक वाटर में झोपड़ी बनाकर छिपा था आरोपी एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की दोवड़ा थाना पुलिस ने अहमदाबाद सीटी के पोश एरिया में 1 करोड़ रुपए के जेवर और कैश चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोम कमला आंबा बांध के बैक वाटर एरिया में झोपड़ी बनाकर छुपा हुआ था। दोवड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को अहमदाबाद सीटी पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया है। बॉडी - दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया की जिले में ऑपरेशन शिकंजा के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र के बैक वाटर एरिया में झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी। जिस पर उसके महंगी शराब लाकर पीने की बात सामने आई। पुलिस ने घेरा डालकर उसे झोपड़ी से पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम राजू उर्फ राजेंद्र पुत्र केवजी नमोमा मीणा धताणा होना बताया। पुलिस ने झोपडी की तलाशी ली। जिसमें नकली दाढ़ी, मूंछ ओर साधु की वेशभूषा मिली। जिससे ये वेश बदलकर छुपता फिर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाए और उससे पूछताछ की। जिस पर उसने अहमदाबाद सीटी के पोश इलाके से 1 करोड़ रुपए के जेवर और कैश चोरी की वारदात कबूल कर ली। जिस पर दोवड़ा थाना पुलिस ने सूचना अहमदाबाद सीटी पुलिस को दी। अहमदाबाद से पुलिस टीम के आने पर आरोपी को उसे सुपुर्द कर दिया गया है। बाइट - तेजकरण सिंह सीआई दोवड़ा अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 19, 2025 14:23:46
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - ट्रेन एक्सीडेंट की मॉक ड्रिल - शिवदासपुरा-पदमपुरा स्टेशन पर ड्रिल - सतर्कता परखने के लिए की गई कवायद - नकली रेल दुर्घटना का परिदृश्य किया तैयार - जयपुर डीआरएम रवि जैन रहे मौजूद एंकर जयपुर रेल मंडल के शिवदासपुरा पदमपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल दुर्घटना से जुड़ी एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। रेलवे से जुड़ी एजेंसियों की सतर्कता परखने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में रेलवे अधिकारियों, चिकित्सा दलों, आरपीएफ, जीआरपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, अग्निशमन दल और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता देखने को मिली। जयपुर रेल मंडल की सीनियर डीसीएम पूजा मित्तल ने बताया कि अभ्यास के दौरान एक नकली रेल दुर्घटना परिदृश्य तैयार किया गया। इसके बाद राहत बचाव और चिकित्सा सहायता गतिविधियां संचालित की गईं। मॉक ड्रिल में उत्तर-पश्चिम रेलवे के पीसीएसओ आरएस रानोते, जयपुर डीआरएम रवि जैन, एडीआरएम संजीव दीक्षित सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। वहीं एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट प्रवीण पूनिया, सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक अमित शर्मा भी सक्रियता से शामिल हुए। यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुरक्षा और आपदा प्रबंधन उपायों को और मजबूत करने के लिए चर्चा की गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top