Back
हलवाई की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत का मामला
NJNarendra Jaiswal
Aug 16, 2025 05:01:33
Jasa, Bihar
मुकुल जायसवाल
स्लग - खाना बनाकर घर वापस लौट रहे हलवाई को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हुई मौत
वियो - कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के रोहुआ गेट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हलूवाई का घटना स्थल पर मौत हो गया। यह घटना शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 11:00 बजे रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी दुर्गावती पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करते हुए परिजनों को सूचना दिया और कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए शनिवार की सुबह सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया गया। मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के रामायण कहार का 36 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कहार के रूप में की गई है।
मृतक के पिता रामायण कहार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बेटा रोहुआ गांव में खाना बनाने के लिए गया हुआ था। खाना बना कर देर रात्रि वापस अपने बाइक से घर के लिए लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन के टक्कर से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा हम लोगों को जानकारी मिला तो हम लोग शव को पोस्टमार्टम करने के लिए लेकर सदर अस्पताल भभुआ में आए हुए हैं।
बाइट - मृतक के पिता - रामायण कहार
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSwadesh Kapil
FollowAug 16, 2025 07:00:57Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल
अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के नेतृत्व में चल रहे साइबर संग्राम अभियान के तहत रामगढ़ पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान एहसान उर्फ अहसास (21) और जैद मोहम्मद (19) के रूप में हुई है. दोनों किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के झिरडिया गांव के रहने वाले हैं.
थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह के अनुसार. पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में बैठकर दो युवक साइबर अपराध कर रहे हैं. एएसआई समुंदर सिंह मीणा की टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. जांच में सामने आया कि आरोपी फेसबुक और व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों का सैक्सटॉर्शन वीडियो तैयार करते थे. फिर यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. मोबाइल में ठगी के पुख्ता सबूत मिले हैं.
पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी और पुलिस रिमांड की मांग करेगी. पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि अब तक कितने लोगों के साथ इस तरह की ठगी की गई है.
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 16, 2025 07:00:20Jammu, :
Breaking
राजौरी में बारिश की वजह से हुआ लैंड स्लाइड,
जममू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए हुआ बंद,
दूधा धारी आश्रम के पास हुआ लैंड स्लाइड
सड़क से मलबा हटाने का काम जारी , जम्मू-कश्मीर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर,
लैंड स्लाइड के बाद रूट को किया गया डायवट, सड़क पर फंसे की वाहन !!
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 16, 2025 07:00:15Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में दिखी रौनक,
जिले में बड़े ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को लेकर श्रद्धालु पहुंचकर कर रहे हैं खरीददारी,
चौक चौराहों पर सजी दुकानें,लोग कर रहे हैं खरीददारी,मिष्ठान और फलों के दुकानों पर दिखी भीड़,
इस बार मटकी,मोरपंख और लड्डू गोपाल के श्रृंगार के समानो की बिक्री है हुई तेज,
लोग आज अपने अपने घरों पर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं,
छोटे छोटे बच्चों के लिए श्री कृष्ण से स्वरूप कपड़ों की बढ़ी बिक्री,
जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर जिले में पुलिस विभाग समेत कई जगहों पर आयोजित किए जायेंगे मटकी फोड़ कार्यक्रम,
बाइट रत्नेश अग्रहरि दुकानदार
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowAug 16, 2025 07:00:06Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 16/8/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली में देर रात से लगातार रुक रुक कर बारिश जारी है जिस कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी के पास भनेरपानी ,पागल नाला और कमेडा में भूस्खलन के कारण बंद हो गई है हालाँकि एनएचआईडीसीएल की मशीने हाईवे खोलने के कार्य में जुटी हुई हैं फिलहाल बद्रीनाथ यात्रा और हेमकुंड साहिब की यात्रा बाधित है ।
इसके अलावा चमोली - केदारनाथ हाईवे भी चोपता के पास पेड़ गिरने के कारण बाधित है । और चमोली में अभी भी 24 जनपदीय सड़क मार्ग बंद हैं ।
वहीं जनपद के थराली ब्लॉक में बेनौली गदेरे में जटेरा गांव के ग्रामीण स्कूली बच्चों को बरसाती गदेरे को जोखिम उठाकर पार करा रहे है। गाड-गदेरों पर सरकारी तंत्र नहीं बना सका पुल, आए दिन जान जोखिम में डालकर नौनिहाल पहुंच रहे हैं स्कूल।
बाइट - पीटीसी- पुष्कर चौधरी
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 16, 2025 06:52:50Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - बाबा श्याम की नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब,बाबा श्याम के दर्शन मार्ग से लेकर प्रत्येक गली रंगी श्याम के रंग में, बाबा श्याम के 10 बजे होगा पर्दा रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ होगे दर्शन, ओ
सीकर जुले के खाटूश्यामजी में कृष्ण जन्माष्टमी पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाने पहुंचे हैं।अलसुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है।
पूरी श्याम नगरी को विशेष सजावट से संवार दिया गया है। विदेशों से मंगाए गए फूलों से बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार किया गया। आज बाबा को पंचामृत, धनिया पंजीरी और माखन-मिश्री का पारंपरिक प्रसाद अर्पित होगा।वहीं मावे का विशेष भोग भी लगाया जाएगा। श्याम मंदिर से खाटूधाम के 60 से अधिक मंदिरों में पंजीरी का प्रसाद वितरण किया जाएगा।श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रशासन ने कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया है। सुरक्षा कारणों से आज वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद रखे गए हैं। रात को भक्तों द्वारा कृष्ण जन्म के साथ ही भव्य आतिशबाजी का दौर शुरू होगा जो प्रातः तक जारी रहेगा। यह बाबा श्याम के दरबार की आतिशबाजी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी।
बाईटे - श्याम भक्तों की
7
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
जन्माष्टमी के मौके पर सीएम योगी आज मथुरा पहुंचे...श्रीकृष्ण जनमभूमि पहुंच कर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए.. आज भगवान श्रीकृष्ण के 5252 वां जन्मोत्सव पर मथुरा वासियों के जीवन को सरल सुगम बनाने के लिए 645 करोड़ की 118 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे..
1
Report
RVRajat Vohra
FollowAug 16, 2025 06:47:45Jammu, :
WALKTHROUGH WHILE CM ARRIVED AT LOCATION
किश्तवाड़ के पाडर के चुशौती में 14 अगस्त को बदल फटने के बाद शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का आज तीसरा दिन. युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी. इस बीच मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्लाह हालातों का जायज़ा लेने और पीड़ितों से मिलने घटना स्थल पर पहुंचे..
WALKTHROUGH WHILE MASSIVE RESCUE OPERATION CONTINUE ON DAY 3
इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, कल से लेकर अब तक 7 शवों को रिकवर किया गया है. इस बीच NDRF, SDRF, जम्मू कश्मीर पुलिस, crpf, भारतीय सेना, cisf तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. बोल्डर को हटाने के लिए बड़ी JCB मशीनों को तैनात किया गया है. *SDRF के जवान की बाइट भी है, जिसमें रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे चल रहा है और क्या क्या परेशानी आ रही है उसे बताया है*
WALKTHROUGH WITH LOCALS
*वहीं स्थानीय लोगों से ज़ी मीडिया ने बातचीत की. लोगों की आंखों के आंसू और ज़ुबान पर गुस्सा था. स्थानीय लोगों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि उन्हें यहां डर लग रहा है, उन्होंने कहा कि तीन दिन से वो सोए नहीं हैं. लगता रोते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यहां से दूसरे इलाके में शिफ्ट किया जाए.*
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA KISHTWAR
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
FEED INGESTED THROUGH TVU29
4
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 16, 2025 06:47:36Delhi, Delhi:
एंकर
राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है। दरअसल हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मची औलगातार भारी बारिश का असर अब दिल्ली में दिखाई देने लगा है। यमुना का बढ़ता जलस्तर न सिर्फ प्रशासन के लिए चुनौती बन रहा है, बल्कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता भी बढ़ा रहा है।
वीओ 1
हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से आसमान मेघ बरसा रहा है। पहाड़ी नदियाँ उफान पर हैं और झरने खतरनाक रफ्तार से बह रहे हैं। इस बारिश का सीधा असर यमुना नदी में देखने को मिल रहा है। हिमाचल से भारी मात्रा में पानी दिल्ली की ओर बढ़ रहा है, जिससे यमुना का जलस्तर लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अब दिल्ली में यमुना का जलस्तर अब खतरे के निशान के करीब पहुँच चुका है। आज शनिवार की सुबह ओल्ड रेलवे ब्रिज पर जलस्तर आज सुबह 205.26 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो चिंता का विषय है।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी लगातार जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं। निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और उन्हें सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। वहीं राहत और बचाव टीमों को भी तैयार रखा गया है ताकि हालात बिगड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों को रणनीतिक जगहों पर तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे यमुना नदी के किनारे न जाएँ और अफवाहों पर ध्यान न दें।
बाईट - स्थानीय निवासी
बाईट - स्थानीय निवासी
वीओ 3
यमुना का जलस्तर बढ़ने का असर सबसे पहले निचले इलाकों में देखने को मिलता है। कई जगहों पर पानी भरना शुरू हो चुका है। अगर पानी का बहाव यूँ ही बढ़ता रहा तो हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ सकता है। हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश का असर सीधे तौर पर दिल्ली की यमुना पर पड़ रहा है। राजधानी का प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, लेकिन लोगों को भी सहयोग करना होगा। खतरे की स्थिति में प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करना बेहद ज़रूरी है।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली
1
Report
RZRajnish zee
FollowAug 16, 2025 06:46:48Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाग लिया
पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित अटल पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दी श्रद्धांजलि
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस मौके पर उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
नंदकिशोर यादव,मंगल पांडेय,रविशंकर प्रसाद,ऊषा विद्यार्थी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर अटल जी को याद किया
4
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 16, 2025 06:46:08Obra, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है जहां बहुओं ने अपनी ही सास की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे बताया जा रहा है कि मृतका अपनी बहुओं के घर गैर–मर्दों के आने-जाने पर ऐतराज जताया करती थी यही ऐतराज उसकी मौत की वजह बन गया। कोन पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों बहुओं को गिरफ्तार कर लिया है।
VO: सोनभद्र के कोन थाना इलाके के गिधिया गांव में 65 साल की जहुरन खातून की लाश खेत में पड़ी मिली थी। शुरू में मामला रहस्यमयी लग रहा था, लेकिन पुलिस ने जब पड़ताल की तो सनसनीखेज सच्चाई सामने आई। दरअसल, जहुरन खातून की बहुएं शायरा खातून और शबीना खातून अपने घर में अन्य मर्दों का आना–जाना करती थीं। मृतका इसका विरोध करती रहती थी और कई बार अपने बेटों से भी शिकायत की थी। इसी बात से नाराज़ होकर बहुओं ने लाठी–डंडा और खुर्पी से सास पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद लाश को गांव के खेत में फेंक दिया गया था। पुलिस ने दोनों बहुओं को गिरफ्तार कर लिया है और उनके निशानदेही पर आला–कत्ल यानी लाठी, डंडा और खुर्पी बरामद कर लिए गए हैं।
Vo: वहीं इस संबंध में सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि बीते सुबह कोन थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गिधिया गांव में 65 साल की जहुरन खातून की हत्या कर दी गई है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में किस दर्ज कर कुलसी को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस घटना में जो वजह सामने आई है वह आया है कि मृतक वृद्ध द्वारा अपने बेटों से अपने बहूओ की शिकायत की गई थी कि घर पर पराए पुरुषों का आना-जाना होता है। जिस बात से नाराज होकर तीसरे व चौथे नंबर की बहु जिनका नाम शायरा खातून व सबीना खातून है जिनके द्वारा लाठी डंडों से मारकर हत्या कर दी वह शव को रातों-रात खेत में फेंक दिया गया। जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
byte हर्ष पांडेय - सीओ ओबरा
1
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 16, 2025 06:45:57Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
जन्माष्टमी पर आज बाजारों में
- राधा रानी के लिए ए.डी. स्टाइल बैग आकर्षण का केंद्र
- जरी और कढ़ाई की पोशाकों की बढ़ी डिमांड
Anchor
कानपुर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हरिभक्त श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने में जुटे हैं। इस अवसर पर भक्त अपने घरों के मंदिरों और कान्हा की मूर्तियों को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बाल गोपाल के स्वरूप और सौंदर्य को निखारने के लिए लोग आधुनिक डिजाइन के वस्त्र, मेल खाती एसेसरीज, सुंदर बंसी, आकर्षक झूले और चमकदार सजावट का सामान खरीद रहे हैं। शहर के प्रमुख बाजारों में इन दिनों जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। दुकानों में झूले, कपड़े और श्रृंगार सामग्री की भरमार है। खास बात यह है कि इस बार राधा रानी के लिए विशेष प्रकार के ए.डी. स्टाइल बैग तैयार किए गए हैं, जो भक्तों के बीच खास आकर्षण बने हुए हैं। ये बैग पारंपरिक डिजाइन और आधुनिक फिनिश का मेल हैं, जिन पर रंग-बिरंगे पत्थरों और कढ़ाई से सजावट की गई है। कई भक्त अपने बाल गोपाल की प्रतिमाएं विशेष दुकानों पर लेकर पहुंच रहे हैं, जहां मूर्तियों को पहले साफ किया जाता है, फिर मेकअप, श्रृंगार और डिजाइनर पोशाक पहनाई जाती है, ताकि उनका स्वरूप और भी मनमोहक लगे। दुकानदारों का कहना है कि हर साल बाजार के ट्रेंड बदलते हैं और इस बार जरी व कढ़ाई वाली पोशाक की सबसे अधिक मांग है।
बाइट- सिद्धार्थ शुक्ला - दुकानदार
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 16, 2025 06:45:28Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर कमिश्नरेट में तैनात पुलिसकर्मी चालक सज्जनसिंह का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार,
सेतरावा(फलोदी)
सेतरावा तहसील क्षेत्र के विरमदेवगढ़ गांव निवासी पुलिसकर्मी चालक सज्जनसिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ढाणीयो में जब उनका पार्थिव शरीर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजन फूट-फूटकर रो पड़ी। जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और अधिकारियों सहित ग्रामीणों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सज्जनसिंह का जोधपुर महानगर में चालक के रूप में तैनात थे ऑन ड्यूटी 15 अगस्त दोपहर को हृदयगति रुकने से निधन हो गया था। विरमदेवगढ़ स्थित श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। सज्जनसिंह के परिवार में मां, पत्नी एक पुत्र दो पुत्रियां वही इनके के दो भाई है।
संजय रोशन शर्मा
M.N.8890512261
@ sanjay_setrawa
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowAug 16, 2025 06:45:21Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
Date: 16-8-2025
Location: गोरखपुर
स्लग: गोरखपुर में कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में कर दी पिता की हत्या
एंकर: समूचा देश जब भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी पर्व को मनाने की तैयारी कर रहा था ऐसे समय में गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है… कलयुग के इस बेटे राधेश्याम ने अपने पिता भागवत की बेरहमी से हत्या कर दी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे पवित्र पर्व की तैयारी के समय हुई हत्या की इस वारदात के पीछे की वजह महज ज़मीन का एक टुकड़ा बताया जा रहा है। जहां बहशी हो चुका बेटा पिता पुत्र के रिश्तों की मर्यादा भूल चुका था और उसने सोते समय अपने पिता की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली। बेटे के इस हैवानियत भरे कदम से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के रजही इलाके में बीती देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब महज़ ज़मीन के एक टुकड़े और चंद पैसों को लेकर हुए विवाद ने रिश्तों का खून कर डाला।
आरोपी बेटा राधेश्याम नशे का आदी था और अक्सर प्रॉपर्टी को लेकर अपने पिता भागवत से विवाद करता रहता था। जन्माष्टमी की रात उसने सारी हदें पार कर दीं। सोते समय राधेश्याम ने धारदार हथियार से अपने पिता पर वार किया और उनकी गर्दन काट दी।
सूचना मिलते ही CO कैन्ट और SO एम्स पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया और बुज़ुर्ग भागवत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे धार्मिक पर्व पर हुई इस जघन्य हत्या ने पूरे गांव को दहला दिया है। गम और खौफ़ के माहौल में लोग यही कह रहे हैं कि जब इंसान रिश्तों की मर्यादा भूल जाए तो नाम में भले ही धार्मिकता हो, पर व्यवहार में दरिंदगी ही झलकती है।
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 16, 2025 06:45:12Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1608ZUP_AMR_SANSAD_R
एंकर अमरोहा ने भाजपा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने फहराया 108 फीट ऊंचा तिरंगा, हसनपुर में निकाली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा
अमरोहा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने अपने आवासीय कैंप कार्यालय पर 108 फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर राष्ट्रभक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने हसनपुर नगर में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोकसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने इस मौके पर देशभक्ति का संदेश देते हुए सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने और शहीदों की कुर्बानी को सदा याद रखने की अपील की। हसनपुर की सड़कों पर गूंजते राष्ट्रगान और जयकारों ने माहौल को पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report

KUMBH NAGAR, Uttar Pradesh:
गोण्डा।।के सी आई टी पब्लिक स्कूल में 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी का माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय के प्रबंधक इं. कमलेश कुमार पटेल ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम भाषण,गीत, देश भक्ति गीतों पर नृत्य, नाट्य प्रस्तुति की। जलवा जलवा डांस,आर्मी नाटक ने सभी को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अंकिता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
0
Report