Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन अलर्ट मोड में!

NANasim Ahmad
Aug 16, 2025 06:47:36
Delhi, Delhi
एंकर राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है। दरअसल हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मची औलगातार भारी बारिश का असर अब दिल्ली में दिखाई देने लगा है। यमुना का बढ़ता जलस्तर न सिर्फ प्रशासन के लिए चुनौती बन रहा है, बल्कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता भी बढ़ा रहा है। वीओ 1 हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से आसमान मेघ बरसा रहा है। पहाड़ी नदियाँ उफान पर हैं और झरने खतरनाक रफ्तार से बह रहे हैं। इस बारिश का सीधा असर यमुना नदी में देखने को मिल रहा है। हिमाचल से भारी मात्रा में पानी दिल्ली की ओर बढ़ रहा है, जिससे यमुना का जलस्तर लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अब दिल्ली में यमुना का जलस्तर अब खतरे के निशान के करीब पहुँच चुका है। आज शनिवार की सुबह ओल्ड रेलवे ब्रिज पर जलस्तर आज सुबह 205.26 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो चिंता का विषय है। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ 2 बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी लगातार जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं। निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और उन्हें सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। वहीं राहत और बचाव टीमों को भी तैयार रखा गया है ताकि हालात बिगड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों को रणनीतिक जगहों पर तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे यमुना नदी के किनारे न जाएँ और अफवाहों पर ध्यान न दें। बाईट - स्थानीय निवासी बाईट - स्थानीय निवासी वीओ 3 यमुना का जलस्तर बढ़ने का असर सबसे पहले निचले इलाकों में देखने को मिलता है। कई जगहों पर पानी भरना शुरू हो चुका है। अगर पानी का बहाव यूँ ही बढ़ता रहा तो हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ सकता है। हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश का असर सीधे तौर पर दिल्ली की यमुना पर पड़ रहा है। राजधानी का प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, लेकिन लोगों को भी सहयोग करना होगा। खतरे की स्थिति में प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करना बेहद ज़रूरी है। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया उत्तरी दिल्ली
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Aug 16, 2025 10:17:32
Dholpur, Rajasthan:
रिस्तेदारों के साथ दमोह घूमने आए युवक की कुण्ड में डूबने से मौत, तीन दिन लगातार रेस्क्यू अभियान के बाद प्रशासन को शव निकालने में मिली सफलता , पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को किया सुपुर्द सरमथुरा , धौलपुर उपखंड क्षेत्र के दमोह झरने में तीन दिन पूर्व एक युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद सरमथुरा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों एवं एसडीआरएफ टीम को बुलाकर युवक की तलाश में 3 दिन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकलवाया।थानाप्रभारी कृपालसिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व दमोह कुण्ड में नहाते समय साहिल (उम्र 19) पुत्र मुनीम निवासी कुनकुटा थाना बसेड़ी फिसलकर डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में 3 दिन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव को बाहर निकलवाया हैं। थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक युवक गांव से अपनी रिस्तेदारी में चिलाचौंद आया था। जो गुरुवार को रिस्तेदारों के लडकों के साथ दमोह झरना घूमने गया था। कुण्ड में नहाते वक्त युवक फिसलकर गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सरमथुरा थाना पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया एवं पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Aug 16, 2025 10:17:24
Delhi, Delhi:
Feed I'd Raju dron input Raju dron input R1 यमुना के लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। निचली इलाको से लोगो को खाली करने को कहा गया है। लोहे वाले पूल से ड्रोन से बढ़ते जलस्तर को दिखाया जा रहा है जी न्यूज थल,जल और वायु से यमुना के जलस्तर दिखा रहा है। हथिनीकुंज बैराज से 40 हजार से ज्यादा क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। फ्लड डिपार्मेंट लगातार नजर बनाए हुए है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 16, 2025 10:17:12
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट अलवर शहर के सबसे बड़े राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के आई वार्ड से मरीज के परिजन का मोबाइल चोरी हो गया.घटना रात करीब साढे 12 की है. जब मरीज व परिजन गहरी नींद में सो रहे थे. तभी कोई मोबाइल उठा ले गया. पीड़ित को पड़ोसी बेड के मरीज और उसके परिजनों पर शक है. अस्पताल में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है. आरीफ ने बताया की 3 दिन पहले मेरी पत्नी वर्षाना ने गलती से चींटे मारने का पाउडर खा लिया था.जिसका इलाज अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में चल रहा है. डॉक्टरों ने जिसको आई वार्ड में भर्ती किया है. अब शुक्रवार रात सब सो गए. करीब साढे 12 बजे किसी ने रेडमी का मोबाइल चोरी कर लिया. जिसकी कीमत करीब 20 हजार थी. आरीफ ने बगल के बैड पर भर्ती मरीज साहिल व उसके साथी पर शक जाहिर किया है. फिलहाल अस्पताल चौकी इंर्चाज सतंराम को शिकायत कि है. अब आरिफ ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बाइट__आरिफ ,पीड़ित मरीज का परिजन
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 16, 2025 10:16:48
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग... समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन पहुंचे एएमयू.... फीस वृद्धि को लेकर छात्र कर रहे हैं धरना प्रदर्शन, उनसे मिलने पहुंचे रामजीलाल सुमन... छात्रों ने एएमयू केंपस में नहीं घुसने दिया सांसद रामजीलाल सुमन को छात्रों का कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल के नेता को धरना स्थल पर नहीं आने देंगे छात्रों का डेलिगेशन रामजीलाल सुमन से बाबे सैयद गेट पर मिलने आया बाहर गेट पर ही छात्रों की बात सुनी सांसद ने रामजीलाल सुमन का कहना है कि छात्रों के ऊपर पुलिस कार्रवाई का हम विरोध करते हैं अगर इंतजामियां छात्रों की मांगों को नहीं मानती है तो समाजवादी पार्टी इस आंदोलन का पूरा समर्थन करेगी समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल के सवाल को सांसद ने टाल दिया, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा RSS की उत्पत्ति है प्रधानमंत्री मोदी, पूरे देश के अंदर RSS को फिर्का परस्ती के लिए जाना जाता है, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाबे सैयद गेट पर चल रहा है छात्रों का धरना प्रदर्शन,
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 16, 2025 10:15:38
Patna, Bihar:
Patna... बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह का बयान। बिहार से केवल 57 लाख लोग बाहर रह रहे...... इनमें 5 लाख लोग पढ़ाई के लिए बाहर गए......बाकी 52 लाख लोग रोजगार के लिए बाहर के राज्यों में गए। ये भ्रामक है कि राज्य से तीन करोड़ लोग बाहर हैं। बिहार के बाहर अगर किसी की मौत होती है,तो उनको सरकार की ओर से मदद दी जाती है। बिहार के बाल श्रमिकों को लगातार रेस्क्यू करके सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा। बिहार में एक दौर चरवाहा विद्यालय का रहा है.....अब राज्य में स्किल यूनिवर्सिटी खोली जा रही है ,,,,,,,,,,,,,,,,, राहुल गांधी पर मंत्री संतोष सिंह का बड़ा हमला राहुल गांधी SIR के लिए बिहार आ रहे हैं इससे घिनौना कुछ नहीं हो सकता बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया है उस पर भरोसा रखे इस नौटंकी से राहुल बाबा को इस चुनवा में कोई फायदा नहीं होगा लालू यादव की सभा में लौंडा डांस पर मंत्री संतोष सिंह का बयान ,,,,,,,,,,,,,,,,,, लालू यादव के स्वागत में लैंड नाच होने पर मंत्री ने कहा लालू यादव के कार्यक्रम में लौंडा नाच हुआ यह कोई बड़ी बात नहीं ....कभी वॉलीबुड की हीरोइन भी आया करती है थी ...वे अपराह्न के उद्योग और इन्हीं सब के लिए जाने जाते हैं। byte : संतोष सिंह मंत्री बिहार
0
comment0
Report
ADAnup Das
Aug 16, 2025 10:06:37
Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস 5252 তম শ্রীকৃষ্ণের আবির্ভাব দিবস আজ পালন হচ্ছে নদীয়ার মায়াপুরে ইসকন এর প্রধান কার্যালয় এ, লক্ষাধিক দেশ বিদেশের ভক্তের সমাগমে আজ মায়াপুরে নানান অনুষ্ঠানের মধ্যে দিয়ে পালিত হচ্ছে শ্রীকৃষ্ণের জন্মদিন,বিশেষ পূজা,ভোগ নিবেদন, নাম কৃত্যন,এমনকি কেক কেটে জন্ম দিন পালন হয়,দিন ভোর চলবে নানান পুজো,আগামী কাল হবে নন্দ উৎসব। বাইট রসিক গৌরাঙ্গ দাস,জন সংযোগ আধিকারিক। ছবি বাইট একত্রে 2সি তে 160825ZG_NAD_MAYAPUR নামে 1 ফাইল
4
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 16, 2025 10:06:32
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में देवर भाभी के बीच मारपीट,गुस्साई बहु ने बुजुर्ग सास को चप्पल से पीटा,पिटाई के वीडियो हुए वायरल हरदोई में घरेलू विवाद के चलते देवर भाभी के बीच मारपीट और बीच बचाव करने पर बहु के बुजुर्ग सास को चप्पल से पीटने का मामला सामने आया है।एक गांव की रहने वाली महिला का उसके दिव्यांग देवर के साथ विवाद हो गया जिसके बाद देवर ने झाड़ू के पाइप से तो महिला ने जूते से देवर की पिटाई।इस दौरान बुजुर्ग सास ने बीच बचाव का प्रयास किया तो महिला ने सास को जूते और चप्पल से पीटा।पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।महिला ने देवर समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच और कार्रवाई में जुटी है। मारपीट की ये तस्वीरें कोतवाली हरपालपुर के मिघोली गांव की हैं यहां के रहने वाले हरिओम की पत्नी प्रियंका का उसके देवर शिवओम के साथ विवाद हो गया।प्रियंका ने अपने दिव्यांग देवर शिवओम की चप्पलों से पिटाई कर दी जवाब में देवर शिवओम ने झाड़ू के पाइप से प्रियंका को पीटा।इस दौरान सास कुसुमा ने दोनों को लड़ने से मना किया। जिस पर आक्रोशित प्रियंका ने चप्पलों से सास कुसुमा की पिटाई कर दी काफी देर तक देवर भाभी के बीच मारपीट और हंगामें का दौर चलता रहा।इस दौरान प्रियंका बीच-बीच में अपनी सास को चप्पल और जूते से पीटती रही। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।वायरल वीडियो में देवर भाभी झगड़ते नजर आ रहे हैं वहीं बहु प्रियंका अपनी सास को चप्पलों से पीटती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि ये घटना 13 जुलाई की है घटना के अगले दिन प्रियंका कोतवाली हरपालपुर पहुंची और अपने देवर शिवओम,जेठ सुआलाल और सुवालाल के बेटों नन्हे और दुन्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया।जेठ सुआलाल ने खुद को निर्दोष बताया है सुवालाल का कहना है की प्रियंका ने सास और देवर शिवओम के साथ मारपीट की जबकि उनका परिवार मौके पर मौजूद भी नहीं था।उनके परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है इसी रंजिश को लेकर उन्हें और उनके बेटों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया।सुआलाल का आरोप है कि बीतीरात पुलिस उनके घर पहुंची जहां उसके परिवार के साथ पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज और अभद्रता की।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है। बाइट -- सुआलाल
1
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 16, 2025 10:06:25
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: पत्नी व उसके परिवार पर मानसिक शोषण का आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या। आत्महत्या से पहले सोहित ने वीडियो बनाकर पत्नी व उसके परिवार पर लगाये गंभीर आरोप। सोहित ने शादीशुदा होने के बावजूद पत्नी पर अपनी सगी के बुआ के बेटे से विवाहेतर रिश्ते रखने का आरोप लगाया। 4 साल पहले नेहरुपुर निवासी सोहित ने हजरतपुर निवासी आरोपी महिला से किया था प्रेम विवाह। पत्नी व ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगा, फंदे पर झूला 29 वर्षीय सोहित। जांच में जुटी पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव नेहरुपुर का मामला। बाइट - विक्रम सिंह मृतक के बहनोई बाइट - पूजा मृतक की बहन
2
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 16, 2025 10:05:19
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच.चौकी इंचार्ज की करतूत से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम, सस्पेंड करने की कर रहे मांग, बहराइच से बड़ी ख़बर, चौकी इंचार्ज मलावा की करतूत से परेशान ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, एक युवक की पिटाई से नाराज इलाके के दुकानदारों का पुलिस के खिलाफ फूटा संग्राम, थाना पयागपुर इलाके का मामला, ख़बर बहराइच से है,जहां के थाना पयागपुर क्षेत्र की मलावा पुलिस चौकी के इंचार्ज की ज्यादती से नाराज़ ग्रामीणों ने रोडजाम कर जमकर नारेबाजी की, ग्रामीणों का आरोप है कि मलावा चौकी के इंचार्ज अमरनाथ मिश्रा ने बिलरवा चौराहे पर स्थित एक होटल में काम करने वाले मजदूर मूने को बिना किसी कारण के पीटा। इस घटना से लोगों का गुस्सा भड़क उठा। आसपास के दुकानदार और स्थानीय ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि इलाके का चौकी इंचार्ज जमकर घूसखोरी करता है,और लोगों पर अनायास ही लाठी भांजता है, सभी का कहना है कि आरोपी दारोगा को तत्काल सस्पेंड किया जाए,वहीं पुलिस टीम लोगों को मनाने में जुटी हुई है, बाईट... आक्रोशित /स्थानीय लोग, (नोट... एक बाईट में जहाँ गाली है उसे म्यूट कर दें,)
4
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 16, 2025 10:05:10
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिद के सामने डीजे की आवाज को लेकर विवाद, मांडा इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीजे की आवाज पर किया विवाद, तिरंगा यात्रा के दौरान डीजे पर देशभक्ति गाना बजा रहे युवकों से की गई नोंकझोंक, शुक्रवार दोपहर बाद मांडा के कूदुर गांव में तिरंगा यात्रा निकल रही थी, तिरंगा यात्रा में डीजे पर बजाए जा रहे थे देशभक्ति के गाने, मस्जिद के पास तिरंगा यात्रा पहुंची तो मुस्लिम समुदाय ने डीजे की आवाज पर की आपत्ति, कुछ समय तक तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों से मुस्लिम पक्ष के युवकों ने नोंकझोंक भी की, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया, पुलिस ने मामले में 11 नामजद युवकों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, डीजे विवाद में नामजद अभियुक्तों की तलाश में जुटी मांडा थाने की पुलिस।
4
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 16, 2025 10:04:53
Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug:- कुशीनगर में 31 साल बाद थानों में गूंजेगी जन्माष्टमी की गूंज एंकर:- कुशीनगर में 31 साल बाद पुलिस विभाग में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के आदेश के बाद पुलिस लाइन से लेकर सभी थानों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।लेकिन यह फैसला आसान नहीं था… क्योंकि 1994 में इसी पर्व की रात, कुशीनगर पुलिस को एक ऐसी घटना का सामना करना पड़ा था… जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था। देखें रिपोर्ट। विओ:- दरअसल,13 मई 1994 को पडरौना को जिला का दर्जा मिला था। उसी साल अगस्त में जिले के हर थाने में पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही उत्साह से मनाई जा रही थी। इसी बीच 29 अगस्त की रात… पुलिस को खबर मिली कि जंगल पार्टी के कुख्यात डकैत बेचू मास्टर और रामप्यारे कुशवाहा डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस कप्तान के निर्देश पर दो टीम बनाई गईं और बांसी नदी किनारे दबिश की कार्रवाई शुरू हुई...रात करीब साढ़े नौ बजे… पुलिसकर्मी नाव पर सवार होकर नदी पार कर ही रहे थे कि अचानक जंगल पार्टी के डकैतों ने उन पर बम और गोलियों से हमला कर दिया...नाव अनियंत्रित हो गई और पुलिसकर्मी नदी में गिर पड़े। ताबड़तोड़ फायरिंग में कई जवान मौके पर ही शहीद हो गए...इस मुठभेड़ में एसओ तरयासुजान अनिल पांडेय,एसओ कुबेरस्थान राजेंद्र यादव,सिपाही नागेंद्र पांडेय, खेदन सिंह, विश्वनाथ यादव और परशुराम गुप्त शहीद हो गए...नाविक भुखल भी मारा गया। कई पुलिसकर्मी घायल हुए, तो कुछ ने किसी तरह जान बचाई...घटना के बाद पूरा जिला शोक में डूब गया। विओ:- इसी मुठभेड़ के बाद पुलिस विभाग ने 30 अगस्त 1994 से अब तक जन्माष्टमी का पर्व थानों में मनाना बंद कर दिया था...पुलिस कर्मियों के लिए यह पर्व एक तरह से "मनहूस" बन गया था...लेकिन अब 31 साल बाद… कुशीनगर पुलिस ने उस परंपरा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है...एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने आदेश जारी किया है कि पुलिस लाइन से लेकर सभी थानों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा। फिलहाल पुलिस विभाग इस ऐतिहासिक अवसर की तैयारियों में जुट गया है। विओ:- यानी… तीन दशक से टूटी हुई परंपरा एक बार फिर जुड़ने जा रही है...कुशीनगर पुलिस के लिए यह जन्माष्टमी न सिर्फ आस्था का पर्व होगी… बल्कि शहादत को याद करने और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का भी अवसर भी होगा बाइट:- व्यास ओझा,स्थानीय बाइट:- श्याम गुप्ता, स्थानीय बाइट:- अमित मिश्रा,स्थानीय पीटीसी- प्रमोद कुमार,ज़ी मीडिया,कुशीनगर
2
comment0
Report
STSumit Tharan
Aug 16, 2025 10:04:45
Jhajjar, Haryana:
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सजे बहादुरगढ़ के मंदिर मंदिरों में मनोहारी श्रंगार से सजाई राधा कृष्ण की मूर्तियां इस्काॅन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़। मंदिर प्रांगण में माला जपते हुए  भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे श्रद्धालु स्वामी नित्यानन्द ने कहा- घर गृहस्थी के काम में लगे हुए भगवान की पूजा अर्जना भी कीजिए घर में रहते हुए भी लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं श्रद्धालू म्ंदिरों में श्रीकृष्ण लीलाओं की झांकियां भी सजाई गई। एंकरः- भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी को चुकी है। बहादुरगढ़ के मंदिरों को फूलों से लाईटों और रंग बिरंगे कपड़ों से सजाया गया है। मंदिरो में श्रीकृष्ण लीलाओं की झांकियों को सजाया गया है। शहर के इस्काॅन मंदिर में भगवान श्रीकृृष्ण और राधा रानी की मूर्तियों को मनोहारी श्रंगार से सजाया गया है। बरसाने से आए कलाकारों ने मंदिर को चंडीगढ़ , दिल्ली और हरियाणा के अलग अलग इलाकों से मंगवाए गए फूलों से सजाया है। साज सजावट और मनोहारी श्रंगार के साथ हर कोई भगवान श्रीकृष्ण के भव्य रूप को बरबस ही निहारते रहते हैं। भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में खोए हुए भक्त मंदिर प्रांगण में बैठकर मन और मनके की माला फेरते हुए हरे कृष्णा का जाप भी कर रहे हैं। स्वामी नित्यानंन्द ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने आज ही के दिन चर्तुभुज रूप में जन्म लिया था। आज हर भक्त अपने अराध्य के जन्मोत्सव के जश्न में डूबा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म और कर्म दिव्य है। उन्होंने कहा कि घर गृहस्थी के कामों में लगे हुए देशसेवा के साथ भगवान की पूजा अर्चना भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान की शरण लेने से ही जीवन सफल और सुफल होता है। उन्होंने कहा कि घर में रहते हुए भी लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं और मंदिरों में आकर भी भगवान के मनोहारी स्वरूप के साक्षात होकर पूजा अर्चना कर सकते हैं। बाईट स्वामी नित्यानन्द इस्कान मंदिर झज्जर सुमित कुमार
1
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 16, 2025 10:04:38
Charkhi Dadri, Haryana:
बड़ी वारदात करने की फिराक में थे बदमाश, एक को 5 पिस्तौल सहित 11 जिंदा कारतूस के साथ काबू किया : पुलिस ने दूसरे मामले में एक आरोपी को एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया चरखी दादरी। सीआईए पुलिस टीम ने दादरी शहर के सेक्टरों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक बदमाश को काबू किया। जबकि उसका दूसरा साथ फरार हो गया। पकड़े गये बदमाश से 5 पिस्तौल व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ये बदमाश दादरी क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, इससे पहले की पुलिस ने काबू कर लिया। वहीं दूसरी ओर एवीटी पुलिस स्टाफ ने पैंतावास गांव के पास से एक युवक को एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने सीआईए पुलिस थाना में मीडिया से बात करते हुए बताया कि आईएए पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दादरी के 11-12 सेक्टरों के समीप दो बदमाश अवैध हथियारों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। टीम ने तुरंत छापेमारी की तो इस दौरान दादरी शहर के कबीर नगर क्षेत्र निवासी रोहित को एक बैग के साथ काबू कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथ फरार हो गया। पकड़े गये बदमाश रोहित से पुलिस ने 5 अवैध पिस्तौल व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपी द्वारा पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। उन्होंने बताया कि एवीटी पुलिस टीम ने गांव पैंतावास में छापेमारी करते हुए भिवानी निवासी अभिषेक को एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इनपुट : पिस्तौल व कारतूसों के साथ पकड़ा गया बदमाश व सीआईए पुलिस टीम के शाटस बाइट : धीरज कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर
2
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Aug 16, 2025 10:04:02
Nuh, Haryana:
Story :- साइबर अपराधियों पर नूंह पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई । :- दो अलग-अलग कार्यवाही में 16 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, 22 मोबाईल, 51 सिम ,13 एटीएम कार्ड, 05 डेबिट कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 6 पासबुक व 01 चैकबुक के साथ 02 मोटरसाइकिल व अन्य सामान किया बरामद । जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गएअभियान में नूंह पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जिला पुलिस ने 2 दिन में कार्रवाई के दौरान कुल 16 आरोपियों को दबोचा है। जिले की साइबर क्राईम पुलिस ने 14/15 अगस्त को एक संगठित साइबर ठगी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 09 आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ पांच अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर काफी मात्रा में साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाला सामान बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 27 फर्जी सिम कार्ड, 12 मोबाइल फोन, 02 एटीएम कार्ड, 05 डेबिट कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड वह दो मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया हैं। वही शनिवार को की गई जिसमें साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए नूंह साइबर थाना पुलिस ने अलग-अलग मुकदमों में 7 आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ चार मुकदमा दर्ज किए गए हैं। इनसें कुल 10 मोबाइल, 24 सिम, 11 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक व 1 चैक बुक बरामद किया है। जिला नूंह हेडक्वार्टर डीएसपी हरिंदर कुमार ने बताया कि साइबर अपराधियों को लेकर जिले में एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत पिछले दो दिनों में दो अलग-अलग बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें आरोपी बिलाल पुत्र अमीन निवासी बिकटी, थाना बिछौर, जिला नूंह से एक फोन, 5 सिम, 3 एटीएम कार्ड मिले हैं। मोहम्मद इस्तिहाक पुत्र मोहम्मद युसुफ, निवासी चारखम्बा, थाना गोहलपुर, जिला जबलपुर मध्यप्रदेश से एक फोन, 4 सिम, 4 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक मिले हैं। मोहम्मद सलमान अंसारी पुत्र मुबीन अहमद, निवासी पुराना सिरसातले असफाकउल्ला खां, थाना गोहलपुर, जिला जबलपुर मध्यप्रदेश से एक फोन, 4 सिम, 4 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, एक चेकबुक मिली है। जबकि आरोपी शाहरुख पुत्र रहमू,ल निवासी नाखनोल, थाना टपुकड़ा, जिला अलवर राजस्थान से एक मोबाइल फोन, 3 सिम मिले हैं । वहीं नसीम पुत्र मुबीन निवासी अमीनाबाद फुसेता थाना बिछौर जिला नूंह से 2 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड और गुफरान पुत्र आसू निवासी काला खेड़ा साकरस थाना सदर फिरोजपुर झिरका जिला नूंह 3 फोन, 4 सिम व समीम पुत्र खलील, निवासी रनियाली थाना सदर फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह से एक फोन, 2 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। वही पहले मामलें में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले आसिफ पुत्र मुबारिक निवासी नहेदा पर आरोप है कि वह आमजन को व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के जरिए जाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाता था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसों की वसूली करता था । आसिफ से एक मोबाइल और दो फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं । दूसरे मामलें में सचिन पुत्र कल्याण सिंह, साहिल गहलोत पुत्र सुरेंद्र, अमित पुत्र महेश और साहिल पुत्र इकबाल को गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि वे बड़ी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड अपने पास रखकर साइबर फ्रॉड को अंजाम देते थे । इसी प्रकार तीसरे मामलें में आरिफ पुत्र समशु और दिलशाद पुत्र हिदायत पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पहचान छुपाकर फर्जी मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मदद के बहाने ठगा और नकली सिम कार्ड अपने कब्जे में रखे। जबकि चौथे मामले में खिलौने बेचने के नाम पर ठगी का आरोप है । जिसमें आरोपी सरफराज पुत्र जमशेद पर आरोप है कि उसने मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल कर लोगों को खिलौने सस्ते दाम पर बेचने का झांसा दिया और एडवांस पेमेंट लेकर रकम हड़प ली । वहीं पांचवें मामले में फर्जी सिम व एटीएम कार्ड कब्जे में रखने का आरोप है, जिनमें आरोपी धर्मेंद्र पुत्र गंगालाल पर आरोप है कि उसने फर्जी सिम और एटीएम कार्ड अपने कब्जे में रखे, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जाता था। पुलिस के अनुसार, इन मामलों में बरामद सभी सिम, एटीएम कार्ड और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आरोपी आसिफ को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि इनके नेटवर्क के बाकी सदस्यों और पैसों के लेन-देन की पूरी जानकारी मिल सके व बाकी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया । इन सभी आरोपियों के खिलाफ देशभर से साइबर पोर्टल पर आई शिकायतें व तकनीकी इनपुट के आधार पर लोकेशन ट्रेस की गईं और टीमों ने दबिश देकर ये गिरफ्तारियां की है । यह गिरोह अलग-अलग फर्जी सिम, बैंक खातों/एटीएम और डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर आमजन से ठगी करता था। पकड़े गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Byte :- हरिंदर कुमार जिला नूंह हेडक्वार्टर डीएसपी ।
1
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Aug 16, 2025 10:03:54
Yamuna Nagar, Haryana:
हथिनीकुंड बैराज पर पानी की स्थिति को लेकर wkt.
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top