Back
किश्तवाड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन: तीसरे दिन भी जारी है संघर्ष!
RVRajat Vohra
Aug 16, 2025 06:47:45
Jammu,
WALKTHROUGH WHILE CM ARRIVED AT LOCATION
किश्तवाड़ के पाडर के चुशौती में 14 अगस्त को बदल फटने के बाद शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का आज तीसरा दिन. युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी. इस बीच मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्लाह हालातों का जायज़ा लेने और पीड़ितों से मिलने घटना स्थल पर पहुंचे..
WALKTHROUGH WHILE MASSIVE RESCUE OPERATION CONTINUE ON DAY 3
इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, कल से लेकर अब तक 7 शवों को रिकवर किया गया है. इस बीच NDRF, SDRF, जम्मू कश्मीर पुलिस, crpf, भारतीय सेना, cisf तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. बोल्डर को हटाने के लिए बड़ी JCB मशीनों को तैनात किया गया है. *SDRF के जवान की बाइट भी है, जिसमें रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे चल रहा है और क्या क्या परेशानी आ रही है उसे बताया है*
WALKTHROUGH WITH LOCALS
*वहीं स्थानीय लोगों से ज़ी मीडिया ने बातचीत की. लोगों की आंखों के आंसू और ज़ुबान पर गुस्सा था. स्थानीय लोगों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि उन्हें यहां डर लग रहा है, उन्होंने कहा कि तीन दिन से वो सोए नहीं हैं. लगता रोते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यहां से दूसरे इलाके में शिफ्ट किया जाए.*
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA KISHTWAR
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
FEED INGESTED THROUGH TVU29
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSunny Kumar
FollowAug 16, 2025 10:15:38Patna, Bihar:
Patna...
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह का बयान।
बिहार से केवल 57 लाख लोग बाहर रह रहे...... इनमें 5 लाख लोग पढ़ाई के लिए बाहर गए......बाकी 52 लाख लोग रोजगार के लिए बाहर के राज्यों में गए।
ये भ्रामक है कि राज्य से तीन करोड़ लोग बाहर हैं।
बिहार के बाहर अगर किसी की मौत होती है,तो उनको सरकार की ओर से मदद दी जाती है।
बिहार के बाल श्रमिकों को लगातार रेस्क्यू करके सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा।
बिहार में एक दौर चरवाहा विद्यालय का रहा है.....अब राज्य में स्किल यूनिवर्सिटी खोली जा रही है
,,,,,,,,,,,,,,,,,
राहुल गांधी पर मंत्री संतोष सिंह का बड़ा हमला
राहुल गांधी SIR के लिए बिहार आ रहे हैं इससे घिनौना कुछ नहीं हो सकता
बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया है उस पर भरोसा रखे
इस नौटंकी से राहुल बाबा को इस चुनवा में कोई फायदा नहीं होगा
लालू यादव की सभा में लौंडा डांस पर मंत्री संतोष सिंह का बयान
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लालू यादव के स्वागत में लैंड नाच होने पर मंत्री ने कहा
लालू यादव के कार्यक्रम में लौंडा नाच हुआ यह कोई बड़ी बात नहीं ....कभी वॉलीबुड की हीरोइन भी आया करती है थी ...वे अपराह्न के उद्योग और इन्हीं सब के लिए जाने जाते हैं।
byte : संतोष सिंह मंत्री बिहार
0
Report
ADAnup Das
FollowAug 16, 2025 10:06:37Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস
5252 তম শ্রীকৃষ্ণের আবির্ভাব দিবস আজ পালন হচ্ছে নদীয়ার মায়াপুরে ইসকন এর প্রধান কার্যালয় এ, লক্ষাধিক দেশ বিদেশের ভক্তের সমাগমে আজ মায়াপুরে নানান অনুষ্ঠানের মধ্যে দিয়ে পালিত হচ্ছে শ্রীকৃষ্ণের জন্মদিন,বিশেষ পূজা,ভোগ নিবেদন, নাম কৃত্যন,এমনকি কেক কেটে জন্ম দিন পালন হয়,দিন ভোর চলবে নানান পুজো,আগামী কাল হবে নন্দ উৎসব।
বাইট রসিক গৌরাঙ্গ দাস,জন সংযোগ আধিকারিক।
ছবি বাইট একত্রে 2সি তে 160825ZG_NAD_MAYAPUR নামে 1 ফাইল
4
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 16, 2025 10:06:32Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में देवर भाभी के बीच मारपीट,गुस्साई बहु ने बुजुर्ग सास को चप्पल से पीटा,पिटाई के वीडियो हुए वायरल
हरदोई में घरेलू विवाद के चलते देवर भाभी के बीच मारपीट और बीच बचाव करने पर बहु के बुजुर्ग सास को चप्पल से पीटने का मामला सामने आया है।एक गांव की रहने वाली महिला का उसके दिव्यांग देवर के साथ विवाद हो गया जिसके बाद देवर ने झाड़ू के पाइप से तो महिला ने जूते से देवर की पिटाई।इस दौरान बुजुर्ग सास ने बीच बचाव का प्रयास किया तो महिला ने सास को जूते और चप्पल से पीटा।पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।महिला ने देवर समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच और कार्रवाई में जुटी है।
मारपीट की ये तस्वीरें कोतवाली हरपालपुर के मिघोली गांव की हैं यहां के रहने वाले हरिओम की पत्नी प्रियंका का उसके देवर शिवओम के साथ विवाद हो गया।प्रियंका ने अपने दिव्यांग देवर शिवओम की चप्पलों से पिटाई कर दी जवाब में देवर शिवओम ने झाड़ू के पाइप से प्रियंका को पीटा।इस दौरान सास कुसुमा ने दोनों को लड़ने से मना किया। जिस पर आक्रोशित प्रियंका ने चप्पलों से सास कुसुमा की पिटाई कर दी काफी देर तक देवर भाभी के बीच मारपीट और हंगामें का दौर चलता रहा।इस दौरान प्रियंका बीच-बीच में अपनी सास को चप्पल और जूते से पीटती रही। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।वायरल वीडियो में देवर भाभी झगड़ते नजर आ रहे हैं वहीं बहु प्रियंका अपनी सास को चप्पलों से पीटती हुई नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि ये घटना 13 जुलाई की है घटना के अगले दिन प्रियंका कोतवाली हरपालपुर पहुंची और अपने देवर शिवओम,जेठ सुआलाल और सुवालाल के बेटों नन्हे और दुन्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया।जेठ सुआलाल ने खुद को निर्दोष बताया है सुवालाल का कहना है की प्रियंका ने सास और देवर शिवओम के साथ मारपीट की जबकि उनका परिवार मौके पर मौजूद भी नहीं था।उनके परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है इसी रंजिश को लेकर उन्हें और उनके बेटों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया।सुआलाल का आरोप है कि बीतीरात पुलिस उनके घर पहुंची जहां उसके परिवार के साथ पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज और अभद्रता की।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है।
बाइट -- सुआलाल
1
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 16, 2025 10:06:25Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: पत्नी व उसके परिवार पर मानसिक शोषण का आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या।
आत्महत्या से पहले सोहित ने वीडियो बनाकर पत्नी व उसके परिवार पर लगाये गंभीर आरोप।
सोहित ने शादीशुदा होने के बावजूद पत्नी पर अपनी सगी के बुआ के बेटे से विवाहेतर रिश्ते रखने का आरोप लगाया।
4 साल पहले नेहरुपुर निवासी सोहित ने हजरतपुर निवासी आरोपी महिला से किया था प्रेम विवाह।
पत्नी व ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगा, फंदे पर झूला 29 वर्षीय सोहित।
जांच में जुटी पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव नेहरुपुर का मामला।
बाइट - विक्रम सिंह मृतक के बहनोई
बाइट - पूजा मृतक की बहन
2
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 16, 2025 10:05:19Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.चौकी इंचार्ज की करतूत से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम, सस्पेंड करने की कर रहे मांग,
बहराइच से बड़ी ख़बर,
चौकी इंचार्ज मलावा की करतूत से परेशान ग्रामीणों ने सड़क किया जाम,
एक युवक की पिटाई से नाराज इलाके के दुकानदारों का पुलिस के खिलाफ फूटा संग्राम,
थाना पयागपुर इलाके का मामला,
ख़बर बहराइच से है,जहां के थाना पयागपुर क्षेत्र की मलावा पुलिस चौकी के इंचार्ज की ज्यादती से नाराज़ ग्रामीणों ने रोडजाम कर जमकर नारेबाजी की,
ग्रामीणों का आरोप है कि मलावा चौकी के इंचार्ज अमरनाथ मिश्रा ने बिलरवा चौराहे पर स्थित एक होटल में काम करने वाले मजदूर मूने को बिना किसी कारण के पीटा। इस घटना से लोगों का गुस्सा भड़क उठा। आसपास के दुकानदार और स्थानीय ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए।
आक्रोशित लोगों का आरोप है कि इलाके का चौकी इंचार्ज जमकर घूसखोरी करता है,और लोगों पर अनायास ही लाठी भांजता है, सभी का कहना है कि आरोपी दारोगा को तत्काल सस्पेंड किया जाए,वहीं पुलिस टीम लोगों को मनाने में जुटी हुई है,
बाईट... आक्रोशित /स्थानीय लोग,
(नोट... एक बाईट में जहाँ गाली है उसे म्यूट कर दें,)
4
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 16, 2025 10:05:10Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिद के सामने डीजे की आवाज को लेकर विवाद,
मांडा इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीजे की आवाज पर किया विवाद,
तिरंगा यात्रा के दौरान डीजे पर देशभक्ति गाना बजा रहे युवकों से की गई नोंकझोंक,
शुक्रवार दोपहर बाद मांडा के कूदुर गांव में तिरंगा यात्रा निकल रही थी,
तिरंगा यात्रा में डीजे पर बजाए जा रहे थे देशभक्ति के गाने,
मस्जिद के पास तिरंगा यात्रा पहुंची तो मुस्लिम समुदाय ने डीजे की आवाज पर की आपत्ति,
कुछ समय तक तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों से मुस्लिम पक्ष के युवकों ने नोंकझोंक भी की,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया,
पुलिस ने मामले में 11 नामजद युवकों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर,
डीजे विवाद में नामजद अभियुक्तों की तलाश में जुटी मांडा थाने की पुलिस।
4
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 16, 2025 10:04:53Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug:- कुशीनगर में 31 साल बाद थानों में गूंजेगी जन्माष्टमी की गूंज
एंकर:- कुशीनगर में 31 साल बाद पुलिस विभाग में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के आदेश के बाद पुलिस लाइन से लेकर सभी थानों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।लेकिन यह फैसला आसान नहीं था… क्योंकि 1994 में इसी पर्व की रात, कुशीनगर पुलिस को एक ऐसी घटना का सामना करना पड़ा था… जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था।
देखें रिपोर्ट।
विओ:- दरअसल,13 मई 1994 को पडरौना को जिला का दर्जा मिला था। उसी साल अगस्त में जिले के हर थाने में पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही उत्साह से मनाई जा रही थी। इसी बीच 29 अगस्त की रात… पुलिस को खबर मिली कि जंगल पार्टी के कुख्यात डकैत बेचू मास्टर और रामप्यारे कुशवाहा डकैती की योजना बना रहे हैं।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर दो टीम बनाई गईं और बांसी नदी किनारे दबिश की कार्रवाई शुरू हुई...रात करीब साढ़े नौ बजे… पुलिसकर्मी नाव पर सवार होकर नदी पार कर ही रहे थे कि अचानक जंगल पार्टी के डकैतों ने उन पर बम और गोलियों से हमला कर दिया...नाव अनियंत्रित हो गई और पुलिसकर्मी नदी में गिर पड़े। ताबड़तोड़ फायरिंग में कई जवान मौके पर ही शहीद हो गए...इस मुठभेड़ में एसओ तरयासुजान अनिल पांडेय,एसओ कुबेरस्थान राजेंद्र यादव,सिपाही नागेंद्र पांडेय, खेदन सिंह, विश्वनाथ यादव और परशुराम गुप्त शहीद हो गए...नाविक भुखल भी मारा गया। कई पुलिसकर्मी घायल हुए, तो कुछ ने किसी तरह जान बचाई...घटना के बाद पूरा जिला शोक में डूब गया।
विओ:- इसी मुठभेड़ के बाद पुलिस विभाग ने 30 अगस्त 1994 से अब तक जन्माष्टमी का पर्व थानों में मनाना बंद कर दिया था...पुलिस कर्मियों के लिए यह पर्व एक तरह से "मनहूस" बन गया था...लेकिन अब 31 साल बाद… कुशीनगर पुलिस ने उस परंपरा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है...एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने आदेश जारी किया है कि पुलिस लाइन से लेकर सभी थानों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा।
फिलहाल पुलिस विभाग इस ऐतिहासिक अवसर की तैयारियों में जुट गया है।
विओ:- यानी… तीन दशक से टूटी हुई परंपरा एक बार फिर जुड़ने जा रही है...कुशीनगर पुलिस के लिए यह जन्माष्टमी न सिर्फ आस्था का पर्व होगी… बल्कि शहादत को याद करने और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का भी अवसर भी होगा
बाइट:- व्यास ओझा,स्थानीय
बाइट:- श्याम गुप्ता, स्थानीय
बाइट:- अमित मिश्रा,स्थानीय
पीटीसी- प्रमोद कुमार,ज़ी मीडिया,कुशीनगर
2
Report
STSumit Tharan
FollowAug 16, 2025 10:04:45Jhajjar, Haryana:
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सजे बहादुरगढ़ के मंदिर
मंदिरों में मनोहारी श्रंगार से सजाई राधा कृष्ण की मूर्तियां
इस्काॅन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़।
मंदिर प्रांगण में माला जपते हुए भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे श्रद्धालु
स्वामी नित्यानन्द ने कहा- घर गृहस्थी के काम में लगे हुए भगवान की पूजा अर्जना भी कीजिए
घर में रहते हुए भी लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं श्रद्धालू
म्ंदिरों में श्रीकृष्ण लीलाओं की झांकियां भी सजाई गई।
एंकरः-
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी को चुकी है। बहादुरगढ़ के मंदिरों को फूलों से लाईटों और रंग बिरंगे कपड़ों से सजाया गया है। मंदिरो में श्रीकृष्ण लीलाओं की झांकियों को सजाया गया है। शहर के इस्काॅन मंदिर में भगवान श्रीकृृष्ण और राधा रानी की मूर्तियों को मनोहारी श्रंगार से सजाया गया है। बरसाने से आए कलाकारों ने मंदिर को चंडीगढ़ , दिल्ली और हरियाणा के अलग अलग इलाकों से मंगवाए गए फूलों से सजाया है। साज सजावट और मनोहारी श्रंगार के साथ हर कोई भगवान श्रीकृष्ण के भव्य रूप को बरबस ही निहारते रहते हैं। भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में खोए हुए भक्त मंदिर प्रांगण में बैठकर मन और मनके की माला फेरते हुए हरे कृष्णा का जाप भी कर रहे हैं। स्वामी नित्यानंन्द ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने आज ही के दिन चर्तुभुज रूप में जन्म लिया था। आज हर भक्त अपने अराध्य के जन्मोत्सव के जश्न में डूबा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म और कर्म दिव्य है। उन्होंने कहा कि घर गृहस्थी के कामों में लगे हुए देशसेवा के साथ भगवान की पूजा अर्चना भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान की शरण लेने से ही जीवन सफल और सुफल होता है। उन्होंने कहा कि घर में रहते हुए भी लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं और मंदिरों में आकर भी भगवान के मनोहारी स्वरूप के साक्षात होकर पूजा अर्चना कर सकते हैं।
बाईट स्वामी नित्यानन्द इस्कान मंदिर
झज्जर
सुमित कुमार
1
Report
PKPushpender Kumar
FollowAug 16, 2025 10:04:38Charkhi Dadri, Haryana:
बड़ी वारदात करने की फिराक में थे बदमाश, एक को 5 पिस्तौल सहित 11 जिंदा कारतूस के साथ काबू किया
: पुलिस ने दूसरे मामले में एक आरोपी को एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया
चरखी दादरी। सीआईए पुलिस टीम ने दादरी शहर के सेक्टरों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक बदमाश को काबू किया। जबकि उसका दूसरा साथ फरार हो गया। पकड़े गये बदमाश से 5 पिस्तौल व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ये बदमाश दादरी क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, इससे पहले की पुलिस ने काबू कर लिया। वहीं दूसरी ओर एवीटी पुलिस स्टाफ ने पैंतावास गांव के पास से एक युवक को एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने सीआईए पुलिस थाना में मीडिया से बात करते हुए बताया कि आईएए पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दादरी के 11-12 सेक्टरों के समीप दो बदमाश अवैध हथियारों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। टीम ने तुरंत छापेमारी की तो इस दौरान दादरी शहर के कबीर नगर क्षेत्र निवासी रोहित को एक बैग के साथ काबू कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथ फरार हो गया। पकड़े गये बदमाश रोहित से पुलिस ने 5 अवैध पिस्तौल व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपी द्वारा पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। उन्होंने बताया कि एवीटी पुलिस टीम ने गांव पैंतावास में छापेमारी करते हुए भिवानी निवासी अभिषेक को एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इनपुट : पिस्तौल व कारतूसों के साथ पकड़ा गया बदमाश व सीआईए पुलिस टीम के शाटस
बाइट : धीरज कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर
2
Report
AMANIL MOHANIA
FollowAug 16, 2025 10:04:02Nuh, Haryana:
Story :- साइबर अपराधियों पर नूंह पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई ।
:- दो अलग-अलग कार्यवाही में 16 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, 22 मोबाईल, 51 सिम ,13 एटीएम कार्ड, 05 डेबिट कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 6 पासबुक व 01 चैकबुक के साथ 02 मोटरसाइकिल व अन्य सामान किया बरामद ।
जिले में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गएअभियान में नूंह पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जिला पुलिस ने 2 दिन में कार्रवाई के दौरान कुल 16 आरोपियों को दबोचा है।
जिले की साइबर क्राईम पुलिस ने 14/15 अगस्त को एक संगठित साइबर ठगी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 09 आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ पांच अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर काफी मात्रा में साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाला सामान बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 27 फर्जी सिम कार्ड, 12 मोबाइल फोन, 02 एटीएम कार्ड, 05 डेबिट कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड वह दो मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया हैं।
वही शनिवार को की गई जिसमें साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए नूंह साइबर थाना पुलिस ने अलग-अलग मुकदमों में 7 आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ चार मुकदमा दर्ज किए गए हैं। इनसें कुल 10 मोबाइल, 24 सिम, 11 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक व 1 चैक बुक बरामद किया है।
जिला नूंह हेडक्वार्टर डीएसपी हरिंदर कुमार ने बताया कि साइबर अपराधियों को लेकर जिले में एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत पिछले दो दिनों में दो अलग-अलग बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें आरोपी बिलाल पुत्र अमीन निवासी बिकटी, थाना बिछौर, जिला नूंह से एक फोन, 5 सिम, 3 एटीएम कार्ड मिले हैं। मोहम्मद इस्तिहाक पुत्र मोहम्मद युसुफ, निवासी चारखम्बा, थाना गोहलपुर, जिला जबलपुर मध्यप्रदेश से एक फोन, 4 सिम, 4 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक मिले हैं। मोहम्मद सलमान अंसारी पुत्र मुबीन अहमद, निवासी पुराना सिरसातले असफाकउल्ला खां, थाना गोहलपुर, जिला जबलपुर मध्यप्रदेश से एक फोन, 4 सिम, 4 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, एक चेकबुक मिली है। जबकि आरोपी शाहरुख पुत्र रहमू,ल निवासी नाखनोल, थाना टपुकड़ा, जिला अलवर राजस्थान से एक मोबाइल फोन, 3 सिम मिले हैं । वहीं नसीम पुत्र मुबीन निवासी अमीनाबाद फुसेता थाना बिछौर जिला नूंह से 2 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड और गुफरान पुत्र आसू निवासी काला खेड़ा साकरस थाना सदर फिरोजपुर झिरका जिला नूंह 3 फोन, 4 सिम व समीम पुत्र खलील, निवासी रनियाली थाना सदर फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह से एक फोन, 2 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
वही पहले मामलें में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले आसिफ पुत्र मुबारिक निवासी नहेदा पर आरोप है कि वह आमजन को व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के जरिए जाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाता था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसों की वसूली करता था । आसिफ से एक मोबाइल और दो फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं ।
दूसरे मामलें में सचिन पुत्र कल्याण सिंह, साहिल गहलोत पुत्र सुरेंद्र, अमित पुत्र महेश और साहिल पुत्र इकबाल को गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि वे बड़ी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड अपने पास रखकर साइबर फ्रॉड को अंजाम देते थे ।
इसी प्रकार तीसरे मामलें में आरिफ पुत्र समशु और दिलशाद पुत्र हिदायत पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पहचान छुपाकर फर्जी मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मदद के बहाने ठगा और नकली सिम कार्ड अपने कब्जे में रखे।
जबकि चौथे मामले में खिलौने बेचने के नाम पर ठगी का आरोप है । जिसमें आरोपी सरफराज पुत्र जमशेद पर आरोप है कि उसने मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल कर लोगों को खिलौने सस्ते दाम पर बेचने का झांसा दिया और एडवांस पेमेंट लेकर रकम हड़प ली ।
वहीं पांचवें मामले में फर्जी सिम व एटीएम कार्ड कब्जे में रखने का आरोप है, जिनमें आरोपी धर्मेंद्र पुत्र गंगालाल पर आरोप है कि उसने फर्जी सिम और एटीएम कार्ड अपने कब्जे में रखे, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जाता था।
पुलिस के अनुसार, इन मामलों में बरामद सभी सिम, एटीएम कार्ड और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आरोपी आसिफ को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि इनके नेटवर्क के बाकी सदस्यों और पैसों के लेन-देन की पूरी जानकारी मिल सके व बाकी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया ।
इन सभी आरोपियों के खिलाफ देशभर से साइबर पोर्टल पर आई शिकायतें व तकनीकी इनपुट के आधार पर लोकेशन ट्रेस की गईं और टीमों ने दबिश देकर ये गिरफ्तारियां की है । यह गिरोह अलग-अलग फर्जी सिम, बैंक खातों/एटीएम और डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर आमजन से ठगी करता था। पकड़े गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Byte :- हरिंदर कुमार जिला नूंह हेडक्वार्टर डीएसपी ।
1
Report
KSKULWANT SINGH
FollowAug 16, 2025 10:03:544
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 16, 2025 10:03:29Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर-- -जोधपुर सन सिटी लगातार गन सिटी बनता जा रहा है दो दिन पहले पावटा क्षेत्र में फायरिंग की घटना के आरोपी अभी मिले ही नही है कि उम्मेद स्टेडियम के पास फिर दिन दहाडे फायरिंग की घटना हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चंद कदमों पर स्टेडियम चौकी एवं उदयमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया जॉच में सामने आया कि फायरिंग की घटना आपसी रंजिश के चलते डराने की नीयत से की गई हालाकि इस घटना में किसी के हताहत होने के समाचार मिल रहे है। बताया जा रहा है कि एनसी आर गैंग के बाबू व दो अन्य बाइक पर सवार होकर आए दो जने बाइक पर बैठे रहे एवं हवाई फायर करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है जो टाटिया गैंग के चांद,सोहिल, बंटी पर की गई है।दूसरे पक्ष के पास हथियार नही होने की वजह से हाथों में पत्थर लेकर पथराव शुरू कर दिया अपनी जान बचाने के लिए पथराव की घटना भी देखने को मिली। संभवत दोनो पक्षो में आपसी रंजिश की वजह से दो से तीन राउंड फायर होने की बात सामने आ रही है। पुलिस भी घटना को लेकर गंभीर है पुलिस कमिश्रर ओमप्रकाश एवं डीसीपी ईस्ट अमित जैन घटना को लेकर गंभीर है तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए गए । दोनो ही अधिकारी पल पल का अपडेट लेने के साथ मॉनिटरिंग कर रहे है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपियों की तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन सबसे बडी बात है कि फायरिंग की घटना से क्षेत्र में भी दहशत का माहौल हो गया क्योकि दिन दहाडे इस तरह से अपराध की घटना बढने से आमजन का भी सडको पर निकलना मुश्किल हो जाएगा। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए है जिससे अब आरोपियों के चेहरे देखकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जिलेभर में पुलिस को अलर्ट करवा दिया गया है ताकि आरोपी भाग कर नही जा सके।
बाईट पीड़ित
बाईट पीड़ित
2
Report
NKNished Kumar
FollowAug 16, 2025 10:03:20Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन पटना
पटना जंक्शन के बाहर गोलंबर को छोटा किया गया ताकि जाम ना लगे लेकिन आज भी पटना जंक्शन गोलंबर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक जगह जगह सड़क पर अतिक्रमण है जिससे लोगो को काफ़ी परेशानी होती है , जाम की समस्या आती है ….स्थिति ये है की लोगो की समस्या से ना तो ट्रैफिक पुलिस को कोई मतलब है और ना पटना नगर निगम को। सबसे बड़ी बात की जहाँ अतिक्रमण लगा हुआ है वहाँ नगर निगम की गाड़ी भी खड़ी है जिसका काम है अतिक्रमण हटाना लेकिन गाड़ी में नगर निगम के कर्मी बैठ कर आराम करते है , जब हमने उनसे सवाल किया तो गाड़ी से उतर कर भागने लगे ….और कहते है की नगर निगम से नहीं है । ऐसे में सवाल है की क्या कोई भी बाहरी ऐसे ही नगर निगम की गाड़ी में बैठ जाएगा। वही मौके पर मौजूद लोगो ने कहा नाम से काफ़ी परेशानी होता है लेकिन कोई समस्या का समाधान करने वाला नहीं है ।
wt
बाइट: नगर निगम कर्मी
बाइट : आम लोग
बाइट : आम लोग
1
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 16, 2025 10:03:15Jaipur, Rajasthan:
छोटी काशी के राधा दामोदर मंदिर में श्री कृष्ण का दोपहर 12 बजे जन्म हुआ.... ओर श्री कृष्ण के अवतरित होते ही यहां खुशी से भक्त झूमने लगे... भगवान का अभिषेक, पूजा कर सुंदर श्रृंगार किया गया.... वहीं मंदिर परिसर में सभी सखियां मां यशोदा से बधाई लेने के लिए पहुंच गई... ओर नाचने गाने लगी... मां को बधाई देने लगीं,,, भक्ति में लीन महिलाओं से बात की हमारी संवाददाता प्रीति सैनी ने
2
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 16, 2025 10:03:06Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन के महिदपुर में एक मां ने अपनी ही दो नन्हीं बेटियों को मौत की नींद सुला दिया। आरोपी मां की करतूत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।उज्जैन जिले के महिदपुर क्षेत्र में एक मां अपनी ही दो मासूम बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों मासूमों के शरीर पर चोट के भी निशान हैं। हत्या की सूचना पर पहुंची महिदपुर थाना पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। आखिर उसने बेटियों की हत्या क्यों की, इस सवाल का जवाब पुलिस तलाश रही है। एडिशनल एसपी गुरु पराशर पाराशर ने बताया कि उज्जैन से 65 किमी दूर महिदपुर तहसील के तुलसापुर गांव में रहने वाली पूजा पति अशोक बंजारा की तीन बेटियां हैं। पूजा ने इनमें से अपनी दो बेटियां- उमा (4) और आठ महीने की अनिष्का की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी जेठानी से कहा कि ''''मैंने उन्हें मार दिया है। जेठानी कमरे में पहुंची तो दोनों बेटियों के शव पड़े थे। इसके बाद उसने पूजा के पति अशोक को सूचना दी। घर पहुंचकर अशोक ने महिदपुर थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों के शवों को सरकारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है
सूत्रों के अनुसार परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि पूजा मानसिक रूप से बीमार है। उसने दोनों बेटियों की हत्या क्यों कि इसे लेकर पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं।
बाइट - एसपी गुरु प्रसाद पाराशर
PTC ANIMESH SINGH
4
Report