Back
उदयपुर में अज्ञात बदमाशों ने किया परिवार पर हमला, दहशत का माहौल!
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर जिले के सायरा के पुनावली गांव मे देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर बंदूक और तलवारों की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार 8 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने मांगीलाल पुरोहित के मकान के मुख्य दरवाजे तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। जहा उन्होंने परिवार की 3 महिलाओं को बंधक बना लिया और महिलाओं के पहने हुए गहनों सहित अलमारी में रखी नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत सायरा पुलिस को सूचना दी। जिस पर थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आप को बता दे कि इससे पूर्व भी सायरा क्षेत्र के एक अन्य गांव में इसी तरह की वारदात में एक दर्जन बदमाशों ने करीब 10 घरों में लूटपाट की थी, जिसका खुलासा गिरवा डिवाएसपी सूर्यवीर सिंह ने कुछ ही दिनों में करते हुए सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था।
पुनावली की इस ताजा वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
बाईट- पीड़िता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement