Back
अररिया में बाप-बेटे पर अज्ञात अपराधियों की गोलीबारी, बेटे की मौत
Araria, Bihar
RAVI KUMAR/ARARIA
FIRING
ANCHOR: अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के ककोड़ा गाँव में अज्ञात अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली. घटना में 10 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पिता को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गए गया है. पूरा मामला महलगांव थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना पर अररिया ASP राम पुकार सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हुए है वहीं मृत बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है . परिजनों ने बताया कि देर रात दोनों पिता-पुत्र सोए हुए थे तभी अज्ञात अपराधी ने बाप-बेटे को गोली मार दी. अररिया पुलिस इस घटना की जाँच में जुटी हुई है .
बाइट:
मो.शमीम,परिजन
बाइट:- परवेज आलम,पुर्व मुखिया
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
वाराणसी।यौमे आशूरा के मौके पर निकलने वाले दसवीं मुहर्रम के जुलूस में सैकड़ों वर्ष पुरानी बुर्राक़ की
Varanasi, Uttar Pradesh:
ताजीए का जुलूस जो कि शहर के बाक़राबाद क्षेत्र से निकल कर अपने क़दीमी रास्तों आदमपुर, विशेश्वरगंज,मैदागिन,बुलानाला,चौक, दालमंडी,नई सड़क,फाटक शेख़ सलीम,कालीमहल,पितरकुंडा, लल्लापुरा,होते हुए दरगाह फ़ातमान पहुंच कर समाप्त हुआ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे,तो साथ ही साथ सुरक्षा को देखते हुए पुलिस कर्मी भी पुरे रास्ते मौजूद रहे।
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा में बारिश ने मचाई तबाही,
भारी बारिश से नदी नाले उफान पर,
कई स्थानों पर जलभराव,
अंडरब्रिज पर फंसा कैम्पर वाहन,
ड्राइवर ने वाहन से बाहर निकलकर बमुश्किल बचाई अपनी जान,
जबकि अंडरब्रिज पर अभी भी फंसी हुई है वाहन,
बांकीमोंगरा से दीपका जाने वाले मार्ग पर मड़वाडोडा के पास की घटना...
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ थाना रोरावर क्षेत्र में नीवरी मोड़ रहमानिया मस्जिद के निकट मोहर्रम के जुलूस में ताजिए की छड़ी हाई टेंशन लाइन से टकराने पर एक युवक की मौत हो गई। वही दो युवक गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करने का पुलिस अधिकारियों से लिखित अनुरोध किया।
वीओ। रविवार दोपहर रोरावर क्षेत्र में मोहर्रम के अवसर पर ताजिए का जुलूस निकाला जा रहे था जैसे ही जुलूस नेवरी मोड रहमानिया मस्जिद पर पहुंचा इसी दौरान एक ताजिए की छड़ी में हाई टेंशन लाइन में टकराने से करंट आ गया और छड़ी को पकड़ रहे युवक अरमान फैजान नन्हे जुलूस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अरमान की मौके पर मौत हो गई। दोनों घायलों को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक की परिजनों ने मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं करने का अनुरोध किया। इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
बाइट।शब्बीर खान स्थानीय नागरिक
0
Share
Report
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -- ग्रामीणों से भरा मालवाहक वाहन पलटा। वाहन पलटने से दर्जनों लोग घायल। पखांजूर थाना अंतर्गत कालीमंदिर के पास हुआ हादसा। घायलों का सिविल अस्पताल पखांजूर मे इलाज जारी। मालवाहक मे 35 लोग थे सवार।
0
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
बहुचर्चित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला
EOW कानपुर टीम का एक्शन
स्कूल संचालक को किया अरेस्ट
24.92 करोड़ रुपए का घोटाला
घोटाले मे 65 लोग थे शामिल
कॉलेज संचालकों में खलबली
हाथरस में बहुचर्चित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) की कानपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉलेज संचालक पवन कुमार को गिरफ्तार किया है... पवन कुमार की गिरफ्तारी के बाद जिले के कई कॉलेज संचालकों में खलबली मच गई है... बताया जा रहा है कि... EOW की रडार पर अब भी कई प्रमुख कॉलेज संचालक हैं... जिनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है... कुछ कॉलेज प्रबंधक भूमिगत हो चुके हैं, तो कुछ ने सत्ताधारी नेताओं की शरण लेनी शुरू कर दी है... मामला साल 2011 से 2013 का है... जिसमें अल्पसंख्यक छात्रों के लिए भेजी गई प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की रकम में 24.92 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था...EOW की जांच में सामने आया कि इस घोटाले में 65 विद्यालयों और मदरसों के कुल 78 लोग शामिल थे... तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बीपी सिंह और अन्य अधिकारियों ने कई फर्जी दस्तावेजों के जरिए छात्रवृत्ति की रकम हड़प ली....
0
Share
Report
Satna, Madhya Pradesh:
एंकर- सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के कुठिलापहाड़ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ एक चचेरे भाई और बहन के शव एक ही रस्सीनुमा कपड़े से लटके मिले। जानकारी मिलने के तुरंत बाद बरौंधा पुलिस मौके पर पहुँच गई है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
0
Share
Report
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन को उधार में शराब नहीं देना उस समय भारी पड़ गया । जब एक व्यक्ति ने देशी शराब के पूरे पैसे नहीं होने के वावजूद शराब लेनी चाही और सेल्समैन द्वारा पूरे पैसे नहीं देने पर मना कर दिया तो आरोपी युवक ने अपनी पत्नी के साथ दुकान के अंदर घुसकर सेल्समैन की चप्पलों से पिटाई कर दी । घटना बार थाना क्षेत्र अंतर्गत डुलावन ग्राम की है ।
शिकायत के अनुसार बार थाना क्षेत्र अंतर्गत डुलावन ग्राम में संचालित देशी शराब की दुकान पर संतोष अहिरवार नाम का युवक शराब लेने पहुँचा लेकिन शराब के लिये 50 रुपये देने लगा लेकिन सेल्समैन ने 55 रुपये मांगे और उधारी करने से मना कर दिया तो आरोपी संतोष अहिरवार अपने साथ अपनी पत्नी को लेकर आया और शराब को दुकान के अंदर घुसकर सेल्समैन की चाटों और चप्पलों से जमकर मारपीट कर दी । इस मारपीट का वीडियो दुकान के अंदर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया , पीड़ित और दुकान संचालक ने इस घटना की शिकायत बार थाना पुलिस से की है ।
0
Share
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
पंखुड़ी के एडमिशन को लेकर स्कूल प्रबंधन ने लिया यू टर्न, पंखुड़ी अब जाएगी स्कूल: CM योगी ने दिया था भरोसा, 'तुम पढ़ाई करो, फीस की फिक्र मत करो...' अब सोमवार को होगा पंखुड़ी का दाखिला।
गोरखपुर में एक तारीख को जनता दर्शन के दौरान अपनी पढ़ाई और सीएम योगी के संग सेल्फी की मांग करने वाली पंखुड़ी के दोनों सपने पूरे होने जा रहे हैं। सीएम योगी ने सेल्फी को मौके पर ही पंखुड़ी के साथ खिंचवाई थी। अब सोमवार को उसका स्कूल में दाखिला भी हो जाएगा।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेस ने एक तारीख को ही पंख़ुडी के प्रार्थना पत्र को जिम्मेदार अधिकारियों के पास भेज दिया था। डीआईओएस अमर कांत सिंह ने दूरभाष पर बताया है कि सोमवार को पंखुड़ी का प्रवेश स्कूल में कराए जाने का फैसला लिया गया था। पंखुड़ी ने 1 जुलाई को गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दरबार गई थी। सीएम योगी से फीस माफ कराने की बात की थी। खुद सीएम ने फीस माफ कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। पंखुड़ी ने सीएम के साथ फोटो खिंचाई थी। सीएम ने कहा था- मेहनत से पढ़ाई करना। इसके बाद डीएम की तरफ से प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेजा गया था। इस दौरान जांच आख्या और विषय के संबंध में पूरी एक रिपोर्ट तैयार की गई। शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन से बातकर सोमवार को दाखिला कराए जाने का फैसला लिया गया था। डीआईओएस अमर कांत सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानाचार्य के द्वारा रविवार के उपरांत प्रवेश करने के लिए तय किया गया था।
7 जुलाई, दिन सोमवार को छात्रा का प्रवेश सरस्वती विद्या मंदिर पक्की बाग में पूर्ण कराया जाएगा। इस संबंध में छात्रा के अभिभावक को सूचित भी कर दिया गया है। दरअसल, गोरखपुर प्रवास के दौरान एक जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे थे।
समस्याओं के निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देशित कर रहे थे। मुलाकात करने वाले लोगों की कतार में कक्षा सात में पढ़ने वाली कोतवाली इलाके के पुरदिलपुर की रहने वाली बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी भी बैठी थी। मुख्यमंत्री जब पंखुड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए पंखुड़ी बोल पड़ी।
महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इतंजाम करा दीजिए। मुख्यमंत्री रुक गए और आत्मीयता से संवाद कर पंखुड़ी की सारी परेशानी जानी। पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है। वहीं पंखुड़ी की मां मीनाक्षी एक शॉप पर नौकरी करती हैं। उसके अलावा कक्षा 12 में पढ़ने वाला भाई भी है। पंखुड़ी ने बताया कि फीस न जमा कर पाने के कारण आज वह स्कूल जाने की बजाय मुख्यमंत्री के पास मदद की गुहार लेकर आई है।
आर्थिक मदद देने का दिया था दिलासा, हमने मना कर दिया पंख़ुड़ी के पिता राजीव त्रिपाठी ने बताया कि विपक्षी पार्टी की तरफ से डेलीगेशन के मिलने और आर्थिक मदद देने की बात कही गई थी। हमें और परिवार को सीएम योगी पर विश्वास था तभी हम जनता दर्शन में गए थे। हमने डेलीगेशन से साफ मना कर दिया। शिक्षा विभाग की तरफ से भी फोन कर जानकारी दी गई है।
प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और हम पूरा तरह प्रशासन के सहयोग से संतुष्ट हैं। बेटी की पढ़ाई आगे जारी रहे इससे बड़ी खुशी और क्या होगी। शिक्षा विभाग की तरफ से फोन कर कहा गया है कि सोमवार को बेटी को लेकर स्कूल चले जाएं और प्रवेश करवाएं। हम आजीवन इस सहयोग के आभारी रहेंगे।
बाईट- अमरकांत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर
0
Share
Report
Mandsaur, Madhya Pradesh:
Slug मिनी गोवा में दो पर्यटक डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के कवला में चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध के बैकवॉटर में दो पर्यटको के डूबने की खबर से सनसनी फैल गई ,,सूचना मिलते ही भानपुरा पुलिस और प्रशासन की टीम मिनी गोवा पहुंची और वहां मौजूद लोगों से स्थान को खाली करवाया इसके साथ ही लापता दोनों युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है, डूबे युवक कोटा के बताए जा रहे है जो अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आए थे
0
Share
Report
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
live footage
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके के बनवारी पुर गांव के पास ओवर हाइट ताजिया हाई टेंशन लाइन से टकरा गया और जिससे वह दो भागों में टूट गया। गनीमत की बात यह रही कि पहले से लाइट कट चल रहा था जिसके चलते कोई बड़ा हादसा पेश नहीं आया। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन ने ताजिए दारो को ताकीद किया था कि 10 फीट से ऊंचा ताजिया ना बनाया जाए। जिला प्रशासन का असर इन ताजिया दरों पर कुछ हद तक तो देखने को मिला लेकिन शहर के मार्गों से गुजरने वाले कई ताजिए ओवर हाइट देखे गए। जिसे ताजिया दार झुकाकर कर्बला की ओर ले जाते दिखे।
0
Share
Report