Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajnandgaon491441

खैरागढ़ में चालान पर युवक का अनोखा विरोध, सड़क पर किया धरना!

KISHORE SHILLEDAR
Jul 02, 2025 10:03:18
Raj Nandgaon, Chhattisgarh
खैरागढ़ की खबर स्लग - खैरागढ़ में मंगलवार शाम चालान को लेकर विवाद हो गया। यातायात नियम तोड़ने पर स्कूटी का चालान कटने से नाराज युवक बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गया। इस दौरान युवक और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिससे कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। मामला नगर पालिका खैरागढ़ कार्यालय के सामने का है। यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट और दस्तावेज जांच के दौरान एक स्कूटी को रोका गया। स्कूटी पर सवार युवती के पास दस्तावेज अधूरे थे, जिसके बाद पुलिस ने चालान काट दिया। जानकारी मिलते ही युवती का भाई शशांक ताम्रकार मौके पर पहुंच गया और पुलिस से बहस करने लगा। युवक का आरोप था कि चालान काटने के दौरान उसकी बहन के साथ पुलिसकर्मियों ने गलत तरीके से बात की और बदसलूकी की। इसी विरोध में युवक सड़क पर बैठ गया और कार्रवाई रोकने की मांग करता रहा। युवक का सड़क पर बैठना और नारेबाजी करना चालान रद्द करवाने के दबाव का तरीका था। इस हंगामे का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें युवक पुलिसकर्मियों से बहस करता और बीच सड़क पर बैठा दिखाई दे रहा है। इस विवाद के चलते कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। हालांकि बाद में आसपास के लोगों के समझाने और जांच कराने के आश्वासन के बाद युवक ने धरना समाप्त किया। फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत सामने नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो को लेकर अब इलाके में चर्चा है कि क्या चालान की कार्रवाई को लेकर सड़क पर बैठकर विरोध करना सही है या नहीं।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement