Back
मुनकटिया में मूसलाधार बारिश से फंसे 50 तीर्थ यात्री, NDRF ने किया रेस्क्यू!
Rudraprayag, Uttarakhand
[03/07, 7:10 am] Harendra Negi: रुद्रप्रयाग ब्रेकिंग
देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एक बार फिर से मुनकटिया के पास पहाड़ी से पत्थर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने के कारण मार्ग अवरोध हो गया है शुभ 4:00 बजे के आसपास सूचना मिली की 40 से 50 तीर्थ यात्री स्लाइडिंग जोन के पास यात्री फस गए हैं जिस पर एसडीआरएफ, एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची । और रेस्क्यू अभियान चलाया लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और मुनकटिया के पास पत्थरों की बारिश के कारण यात्री फंस गए थे जिनको निकालने के लिए एक चुनौती बनी हुई थी एनडीआरएफ ने सुरक्षित सभी 40 यात्रियों का रेस्क्यू कर निकाल दिया है। नदी नाले उफान पर हैं और मुनकटिया के पास लगातार स्लाइडिंग जोन पर बारिश और पत्थरों की बारिश हो रही है जिस मार्ग अवरोध हो गया है मार्ग के दोनों और यात्री फंसे हुए थे जिन्हें सुरक्षित निकाला गया है
[03/07, 7:11 am] Harendra Negi: घटना का संक्षिप्त विवरण*: पुलिस नियंत्रण कक्ष से एक कॉल प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया था कि मूसलाधार बारिश के कारण सोनप्रयाग के पास भूस्खलन बिंदु पर पत्थर गिर रहे हैं। गौरीकुंड और सोनप्रयाग की ओर दोनों तरफ रास्ता बन्द है, दोनों भूस्खलन बिंदुओं के बीच लगभग 40-50 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। तीर्थयात्रियों को सुरक्षित पार करने के लिए NDRF की सहायता मांगी गई। NDRF का एक दल आवश्यक उपकरणों के साथ 0440 बजे शटल पार्किंग सोनप्रयाग के लिए रवाना हुआ। टीम 0450 बजे शटल पार्किंग भूस्खलन क्षेत्र में पहुँची।
6. *बचाव/राहत में शामिल एजेंसियाँ*: NDRF, पुलिस, SDRF सामिल थे
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement