Back
जालोर में सरकारी गाड़ी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल!
Jalore, Rajasthan
जालोर। शहर के हरिदेव जोशी सर्कल क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार सरकारी गाड़ी बोलोरो टीयूवी 300 गाड़ी, जिस पर "राजस्थान सरकार" लिखा हुआ था, ने स्कूटी सवार युवक दिनेश सोनी को जबरदस्त टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक जैसे ही सर्कल की ओर बढ़ा, सामने से आ रही गाड़ी ने उसे सीधा टक्कर मार दी, जिससे वह स्कूटी सहित उछलकर पास से गुजर रही एम्बुलेंस से भी टकरा गया।
घटना में घायल युवक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र छगनलाल सोनी, निवासी गांधी चौक गुर्जरों का वास, जालोर के रूप में हुई है। स्कूटी सवार दिनेश सोनी के सिर में गंभीर चोट आने पर लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे रेफर किया गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर - रेत परिवहन कर रहे ट्रक में अचानक लगी भीषण आग,
- धु धु कर जला ट्रक, मुंगावली भोपाल मार्ग पर लगी ट्रक में यह आग,
- ट्रक का डीजल टैंक फटने के डर से ट्रक के पास कोई भी नहीं गया आज बुझाने,
- गनीमत रही किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं घाटी,
- मामला अशोकनगर के मुंगावली तहसील के कुकावली गांव की घटना है,
0
Share
Report
Manendragarh, Chhattisgarh:
Manendragarh:जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2025 - 26 के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मनेंद्रगढ़ में नव प्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत मां शारदा के गीतों पर छोटी छोटी बच्चियों के नृत्य के साथ हुआ। शाला प्रवेश के खास मौके पर जिले के कलेक्टर डी राहुल वेंकट, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़, लखनलाल श्रीवास्तव मौजूद रहे।
0
Share
Report
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - बिहार में भ्रस्ट पदाधिकारियों पर आए दिन कार्रवाई की जा रही है लेकिन फिर भी कुछ भ्रस्ट पदाधिकारी रिश्वत लेने से बाज नही आ रहे हैं. ताजा मामला सहरसा का है जहाँ पटना से आई विजिलेंस की टीम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को उनके कार्यालय में ही 40 हजार रुपये घुस लेते हुए रंगे हाँथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पदाधिकारी का नाम सुबोध कुमार बताया जाता है जो काम के एवज में एक मत्स्य पालक से 40 हजार रुपये घुस ले रहे थे. इस सम्बंध परिवाद दायर करने वाले मत्स्य पालक टुन्न मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना के तहत जिंदा मछली बिक्री केंद्र का मेरे द्वारा निर्माण करवाया गया था अनुदान देने के नाम पर मत्स्य पदाधिकारी द्वारा 20 प्रतिशत की राशि मांगी जा रही थी. जिसकी शिकायत हमने पटना विजिलेंस टीम से की थी और आज 40 हजार रुपये घुस लेते हुए मत्स्य पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पटना से आए विजिलेंस के डीएसपी ने बताया कि टुन्ना मिश्रा नामक व्यक्ति द्वारा परिवाद दायर किया गया था. जिसकी शिकायत पर विजिलेंस की टीम यहां पहुंची थी और जिला मत्स्य पदाधिकारी को 40 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार किया गया है.
बाइट..1 - टुन्ना मिश्रा, शिकायकर्ता.
बाइट..2 - सदानंद कुमार, डीएसपी विजिलेंस टीम पटना.
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर ब्रेकिंग
बुलंदशहर: तहसील में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।
नायब तहसीलदार के कार्यालय के बाहर फर्श पर पड़ा मिला शव।
नजारत कार्यालय में सफाई कर्मी के रूप में तैनात था गांव अच्छेजा खुर्द निवासी 30 वर्षीय रोहित।
प्राथमिक पूछताछ में शराब के अधिक सेवन से मौत होना आया सामने।
तहसीलदार सचिन कुमार समेत अन्य तहसीलकर्मी मौके पर मौजूद।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमॉर्टम को भेजा।
बुलंदशहर की खुर्जा तहसील का मामला।
बाइट प्रतीक्षा पांडे उपजिलाधिकारी खुर्जा
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
धार्मिक स्थल रामदेवरा में मानसून की पहली झमाझम बारिश,
बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले
रामदेवरा, जैसलमेर
पिछले 1 महीने से भी अधिक समय से लगातार भीषण गर्मी उमस से परेशान हो रहे ग्रामीणों को अंतत गुरुवार की शाम को खुशी का एहसास हुआ..... लगातार बारिश के लिए तरस रहे लोगों के लिए इंद्र देवता मेहरबान हुए और कस्बे में 1 घंटे से भी अधिक तक झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ तेज बौछारो के साथ शुरू हुई बरसात से मुख्य सड़क मार्ग सहित निचले इलाकों में बरसाती पानी का जल जमाव हो गया मानसून की पहली बारिश में लोगों ने जमकर नहाने का लुक भी उठाया छोटे बच्चे जवान प्रोढ़ सहित अन्य लोग मानसून की पहली बारिश में नहाते हुए भी दिखे..... बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने रामदेवरा पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी मानसून की पहली बारिश में नहाने का लुत्फ़ उठाया पोखरण रोड नई बस्ती फलोदी रोड रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर बरसाती पानी का जल जमाव हो गया पिछले एक महीने से भी अधिक समय से लगातार ग्रामीण बारिश का इंतजार कर रहे थे आज मानसून की पहली बारिश में उनके चेहरे खिले-खिले नजर आए......
Shankar Dan
Zee Media
Jaisalmer
9799069952
7014502021
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन | जुलाई की शुरुआत में मौसम मेहरबान बना हुआ है। बुधवार को शहर में 18.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे अब तक कुल बारिश 205 मिमी हो चुकी है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, अधिकतम 29 और न्यूनतम 23 डिग्री रहा।
ptc
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - बड़े दिनों के बाद हुई तेज बारिश से कोरबा का दादर नाला उफान पर,
नाला के उपर बने पूल के उपर से बह रहा पानी,
दादर नाला मे उफान से कोरबा शहर से संपर्क कटा दादरखुर्द का,
4 व्हीलर वाहन चालक जान बूझकर उफान के बीच पूल कर रहे पार,
हो सकता है कभी भी जनहानि...
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में पहली बारिश ने नगर परिषद की पोल खोलकर रख दी है । तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जिला मुख्यालय में बस स्टैंड और अस्पताल के आसपास पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से मुख्य मार्ग पर जल का भराव हो गया है हैरत की बात यह है कि नगर परिषद ने पानी की निकासी के लिए कोई इंतजाम नही किये हैं।बारिश का पानी सड़क पर भर गया है और तालाब जैसा नजारा दिखाई दे रहा है।इसके अलावा भी कई बार्ड में यही हाल हैं। लोगों का कहना है कि नगर परिषद को पानी निकासी के इंतजाम करना चाहिये।
wkt
0
Share
Report
Gaya, Bihar:
Story:- तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री संतोष सुमन का पलटवार,सूर्य कभी पश्चिम से उदय नहीं होता है।
Description:- तेजस्वी यादव के द्वारा विकलांगों को 3000 रुपया पेंशन दिए जाने के ब्यान पर गया सर्किट हाउस में बिहार के आईटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार को बताया कि यह अब कोई बोल दे कि हम पीएम बन जायेंगे तो बिजली मुफ्त कर देंगे।अब तेजस्वी यादव जो बोल रहे है वह होना नहीं है।सूर्य कभी पश्चिम से उदय नहीं होता है।सब जानते है।वह कुछ बोल देते है।बात बनाने के लिए कुछ भी बोल सकता है।काम करके दिखाने की जरूरत है।जब तेजस्वी यादव को 15 महीना का मौका मिला तो यह बताएं कि उन्होंने क्या किया।जनता को भ्रमित करने और जनता का आकर्षण के लिए कोशिश कर रहे है ताकि कुछ वोट उनको मिलें।सलाह देते हुए कहा कि अभी बिहार घूमिए,दर्शन कीजिए,कुछ सीखने का काम कीजिए,जनता का काम कीजिए।आने वाले समय में चेहरा हो सकते है।लेकिन अभी कुछ नहीं है।भ्रामक प्रचार और जनता को बरगलाने से कुछ नहीं होने वाला है।जनता का विश्वास एनडीए पर है।सभी क्षेत्रों में तेजी से काम हुआ है।बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार की जरूरत है।विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटों से जीतेंगे।विपक्ष में तेजस्वी यादव है बोलने का अधिकार है।नहीं बोलेंगे तो जनता उन्हें भुला देगी।जनता के स्मरण में भ्रामक प्रचार कर रहे है करने दीजिए।
राजद के द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर थूक चटवाती है,शराब के झूठे मामले में फंसाती है ट्वीट किया था।इस पर उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं की बात है तो यह जगजाहिर है।बिहार के एक एक लोग जानता है कि उसके आका कौन है।जो आका है वह उनकी पार्टी के फंडिंग का सोर्स है।इसलिए कह रहे है कि शराब को शुरू करवाइए।बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है।जो पकड़ा थे है उन्हें दंडित किया जा रहा है।तेजस्वी यादव को आकाओं के द्वारा प्रेशर होगा इसलिए इस तरह का भ्रामक प्रचार कर रहे है।
20 साल एनडीए को तो 20 महीना तेजस्वी यादव को दिए जाने के बयान पर कहा कि उनको तो 15 साल रहा है।उसका हिसाब बताएं।15 महीना भी मिला।खुद को सीएम जैसा व्यवहार किए।तो अब 20 महीना क्यों मांग रहे है।उसी 15 महीना का पहले हिसाब तो दें।जिस विभाग में थे उसमें पुल कैसे टूटा यह तो जवाब दें।15 साल के जंगलराज को हम नहीं बोल रहे है यह कोर्ट बोल रहा है।15 साल का हिसाब दे।लोकतंत्र में कोई 20 महीने के लिए थोड़े देती है 5 साल के लिए जनता मौका देती है। अनिल कपूर का फिल्म थोड़े है कि 20 महीना के लिए सीएम मांग रहे है।वह असंवैधानिक बात करते हीं है।
बाइट:- संतोष कुमार सुमन,राष्ट्रीय अध्यक्ष हम पार्टी सह सूचना प्राधौगिक मंत्री बिहार सरकार
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
रेल्वे में ग्रुप सी की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी.. प्रोफेसर कॉलोनी निवासी बेरोजार विवाहिता से 14 लाख रूपये से ज्यादा की ठगी. बेरोजगार पति-पत्नी का जिला अस्पताल में कराया फर्जी मेडिकल. पति-पत्नी को फर्जी नियुक्ती पत्र थमा कर ट्रेनिंग पर भेजा भोपाल.. मुंगेली निवासी आरोपी रूपेश साहु ने रेल्वे में रसुख बताकर की ठगी.. पुलिस ने आरोपी रूपेश और उसके साथी को किया गिरफ्तार.. पुरानी बस्ती थाना पुलिस की कार्रवाई..
0
Share
Report