Back
चूरू में जल भराव की समस्या पर अनूठा प्रदर्शन, क्या होगा समाधान?
NPNavratan Prajapat
FollowJul 18, 2025 08:07:07
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
जल भराव की समस्या को लेकर अनूठा प्रदर्शन,
जिला कलक्टर की जिलास्तरीय जनसुनवाई में पेट के बल पहुंचे पीड़ित,
चूरू। जिला मुख्याल स्थित वार्ड 46और 47 के लोगों ने जल भराव की समस्या से परेशान होकर आज अनूठा प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद अशोक पंवार के नेतृत्व में युवकों ने कलक्टर के समक्ष पेट के बल सड़क पर लेटते हुए पहुंचे। पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आज वार्ड 46 और 47 इंद्रा कॉलोनी में जल भराव की समस्या से पीड़ित युवक सड़क पर पेट के बल लेटते हुए कलक्टर के पास पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपनी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करने का ज्ञापन सौंपा। बार-बार शिकायतों के बावजूद भी समस्या समाधान नहीं होने पर आज सब्र टूट गया और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पूर्व पार्षद अशोक पंवार ने कहा दलित व बाल्मीकि बस्ती के साथ हो रहा कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे शहर की सफाई करने वाले दलित व बाल्मीकि समाज के वार्डो के साथ भेदभाव किया जारहा है। अशोक पंवार ने कहा बार बार अवगत करवाने के बाद भी नगरपरिषद व प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आज दंडवत आकर अंतिम बार अवगत करवा दिया गया है,अब शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इससे पहले कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर ही पुलिस ने उन्हें रोकने प्रयास किय तो वे आक्रोशित हो गए। गौरतल है कि इन दोनों वार्डो में बरसाती पानी भराव के कारण रस्ते अवरुद्ध हो जाते है जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पर पानी निकासी का स्थायी समाधान नहीं होने पर जल भराव की समस्या के कारण वार्ड के लोग नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। नगरपरिषद व प्रशासन को बार बार अवगत करवाने के बाद भी आज तक समाधान नहीं हो पाया है।
बाइट_अशोक पंवार, पूर्व पार्षद।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VVvirendra vasinde
FollowJul 18, 2025 11:40:00Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-छात्रावास की व्यवस्थाओं और पसंदीदा अधीक्षिका के स्थानांतरण को लेकर छात्राएं लामबंद सेंधवा के कन्या परिसर मड़गांव की 120 छात्राएं अचानक पैदल निकल पड़ीं बड़वानी
Vo- -सेंधवा विकास खण्ड के मडगांव कन्या परिसर की 120 छात्राएं आज अचानक जिला मुख्यालय की और पैदल निकल पड़ी कारण था हॉस्टल की अधीक्षिका सुलोचना मनसारे और वार्डन सावित्री सहिते का संभावित स्थानांतरण छात्राओं के मुताबिक ये दोनों महिला अधिकारी हॉस्टल में उनके घर जैसा माहौल देती है साथ ही उन्हें समझती हैं, और उनका ध्यान रखती हैं छात्राओं का आरोप है कि हाल ही में अजजा आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के दौरे के बाद इन दोनों को हटाने के निर्देश दिए गए,जो छात्राओं को न केवल अन्यायपूर्ण लगे बल्कि प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई भी प्रतीत हुई छात्राएं खाने, पानी, साफ-सफाई और खेल मैदान जैसी मूलभूत ज़रूरतों की बात भी उठा रही हैं सवाल ये है कि क्या इन बातों को लेकर पहले किसी ने सुना? सेंधवा बीईओ, जनशिक्षक और नायब तहसीलदार ने छात्राओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं लगभग 12 किलोमीटर तक हाईवे पर पैदल चलती रहीं आखिरकार,सेंधवा एसडीएम आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और छात्राओं से संवाद किया उन्होंने समाधान का भरोसा दिलाया और बस की व्यवस्था कर छात्राओं को वापस भेज लेकिन सवाल यही है क्या छात्राओं को अपनी बात कहने के लिए 70 किलोमीटर पैदल चलने नौबत क्यों आई?क्या ज़िम्मेदार सिर्फ आग बुझाने आते हैं या समय रहते समाधान भी कर सकते हैं? इस पूरे प्रकरण पर जब हमने सेंधवा एसडीएम आशीष कुमार से बात करना चाही तो उन्होंने मीडिया से दूरी बनाना पसंद की और सवालो से बचते नज़र आए इतना ही न अधीक्षिका न वार्डन न अन्य जवाबदार इस मामले में कुछ बोलने को तैयार है नही छात्राएं मीडिया से बात करना चाह रही है
आदरणीय डेस्क
सर इस मामले में सुबह लगे है लेकिन कोई भी बाईट देने को तैयार नही है अगर होती है तो भेजता हूँ
0
Share
Report
KBKulbir Beera
FollowJul 18, 2025 11:39:41Bathinda, Punjab:
युवक ने बालिग होते ही नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। बठिंडा पुलिस ने युवक को आधा किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा युवक पैसों के लालच में नशा तस्करी में संलिप्त था। पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत पुलिस ने लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और बड़े पैमाने पर नशा भी बरामद किया जा रहा है। बठिंडा के करनाल कॉलोनी थाने के प्रभारी हर जीवन सिंह ने एक युवक को आधा किलो सफेद पाउडर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाती है। इसी कड़ी के तहत कैनाल थाने के प्रभारी हर जीवन सिंह ने रिंग रोड पर किसान चौक के पास बीड़ तालाब बस्ती की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को शक के आधार पर रोककर उसकी जांच की। पुलिस ने शक के आधार पर बीड़ तालाब निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी से पूछताछ की तो पता चला कि वह फाजिल्का से 500 ग्राम सफेद पाउडर लेकर आया था और आसानी से पैसे कमाने के चक्कर में नशा तस्करी का धंधा चला रहा था। ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह जल्दी अमीर बनने के चक्कर में नशे का धंधा कर रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरप्रीत सिंह से पूछताछ की जा रही है और उसके आगे-पीछे के लिंक चेक किए जा रहे हैं कि वह नशा कहां से लाया और किसे सप्लाई करने वाला था। फिलहाल गुरप्रीत सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। गौरतलब है कि गुरप्रीत सिंह इसी जुलाई में 18 साल का हुआ था। बाइट एसपी सिटी नरिंदर सिंह
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 18, 2025 11:38:51Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
रतनपुरा डकैती व सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पर ग्रामीणों ने सादुलपुर पुलिस का किया सम्मान
अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश
पुलिस टीम को माल्यार्पण कर जताया आभार
सादुलपुर _ रतनपुरा गांव में 30 जून की रात हुई डकैती और सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर सादुलपुर पुलिस का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत और सम्मान किया। पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और निष्पक्ष कार्रवाई से प्रभावित होकर ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और पुलिस अधिकारियों तथा टीम के सदस्यों को माला पहनाकर सम्मानित किया।गौरतलब है कि इस सनसनीखेज वारदात में शामिल सभी आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए थे, जिन्हें सादुलपुर पुलिस ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से दबोच कर कानून के शिकंजे में लाया। इस कार्रवाई में पुलिस ने न केवल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति आमजन का भरोसा भी मजबूत किया। इस कार्रवाई में पुलिस कांस्टेबल संदीप कुमार और मुकेश कुमार की विशेष भूमिका रही। इन दोनों ने सुराग जुटाने, तकनीकी सहायता और दबिश में अहम योगदान दिया। ASP किशोरी लाल, SHO राजेश कुमार सिहाग, और अन्य पुलिस टीम के सदस्यों की भी ग्रामीणों ने खुलकर प्रशंसा की। मौके पर उपस्थित IPS अधिकारी निश्चय प्रसाद एम ने पूरी टीम को इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए बधाई दी और ग्रामीणों को सहयोग व समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि –"इस कठिन और संवेदनशील मामले में जिस तरह पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा, वह सराहनीय है। इससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और न्याय व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास बढ़ा है।""पुलिस की यह कार्यशैली साबित करती है
बाइट : पवन कुमार (पीड़ित पक्ष रतनपुर, गले में रुद्राक्ष की माला )
बाइट : ग्रामीण
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 18, 2025 11:38:42Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के आमेट से खबर,
आमेट पुलिस ने चोरी के एक मामले का किया खुलासा,
चोरी के आरोप में छगननाथ को 15 दिन में किया गिरफ्तार,
लगभग 17 लाख रुपये नगद व लाखो रुपये के जेवरात किए थे चोरी
चोर ने चोरी किए रुपये छिपा दिए जेसीबी के डिजल टेंक में,
पुलिस ने जेसीबी सहित 7 लाख रुपये व जेवरात किए बरामद
आरोपी से बाकी रुपये की पुलिस कर रही पूछताछ
आरोपी को मकान की देखरेख हेतु रखा था परिवार ने
परिवार सुरत गया और पीछे वारदात को दिया था अंजाम,
थानाधिकारी ओम सिंह चुंडावत के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई,
आमेट सर्किल के कोलाखेड़ा गांव का था मामला,
राजसमंद।
राजसमंद की आमेट पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी छगननाथ को 15 दिन में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कोलाखेड़ा गांव में एक मकान से करीब 17 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात चोरी किए थे। चोरी के बाद आरोपी ने रकम को छिपाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया।चोरी के लाखों रुपये जेसीबी मशीन के डीजल टैंक में छिपा दिए। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 7 लाख रुपये नकद और जेवरात बरामद कर लिए हैं, जबकि बाकी रकम की तलाश और पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार चोरी की घटना उस वक्त हुई जब मकान मालिक परिवार सहित सूरत गया हुआ था।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 18, 2025 11:38:30Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
इनकम टैक्स की कार्यवाहियों के खिलाफ टैक्स प्रोफेशनल ने विरोध मार्च निकाला
भीलवाड़ा।
राजनीतिक चंदे समेत अन्य फर्जी क्लेम उठाने के मामले में इनकम टैक्स विभाग की ओर से सीए और अन्य टैक्स प्रोफेशनल पर चल रही लगातार कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को भीलवाड़ा प्रोफेशनल फोरम के बैनर तले विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान सीए प्रोफेशनल शास्त्री नगर सर्किल पर पहले एकत्रित हुए। यहां से इनकम टैक्स विभाग पहुंचे। यहां केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सीए प्रोफेनशनल एक मांग पत्र सौंपा। इनकम टैक्स विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाइयों को लेकर चिंता जताई है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए विशेष एसओपी बनाई जाएं। सूचना सत्यापन का अवसर प्रदान किया जाएं। आयकर अधिकारियों द्वारा स्टाफ एवं उनके परिवारजनों के साथ अनुचित व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना एवं शारीरिक दुर्व्यवहार जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। यह पूर्णतः अस्वीकार्य है। इस पर तत्काल कठोर कार्यवाही हो। डेटा संकलन की सीमा निर्धारित की जाएं। प्रोफेशनल की भूमिका स्पष्ट की जाएं। आईसीएआई को पूर्व सूचना देना अनिवार्य किया जाएं। अनुमान आधारित आकलन पर रोक लगे। दोष सिद्ध होने तक निर्दोष माना जाएं। सरकारी प्रेस विज्ञप्तियों या बयानों में टैक्स प्रोफेशनल्स को ''''बिचौलिया'''' या ''''मुख्य दोषी'''' कहना पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। ऐसी शब्दावली के प्रयोग पर तत्काल रोक लगाई जाएं। अगर किसी मामले में सरकारी विभागों की ओर से अनुमोदन या मंजूरी प्रदान की गई हो तो केवल टैक्स प्रोफेशनल्स को उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता। इस विरोध मार्च में सीए अशोक जैथलिया, सीए अतुल सोमानी सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए आलोक सोमानी, सीए दिनेश आगाल आदि सीए उपस्थित रहे।
बाइट - सीए आलोक सोमानी, चेयरमैन
0
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 18, 2025 11:38:21Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में पिछले 12 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जिले के पलेरा कस्बे में मचा हाहाकार, कस्बे के गंज मोहल्ले और पुरेनिया गांव में कई घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वही कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जतारा एसडीएम के साथ जिले में हुई अत्याधिक बारिश वाले स्थानों का निरीक्षण कर दिये पानी निकासी के निर्देश।
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 18, 2025 11:38:08Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पारस अस्पताल में हुए अपराधी घटना पर बोले ADG कुंदन कृष्णन
पांच अपराधी अस्पताल में प्रवेश किए थे एक बाहर ही बैठा हुआ था
ये अपराधी किस रास्ते से आए, इस घटना के कौन-कौन साजिश करता है, शूटर में जिसकी पहचान हुई है उस पर जल्द ही कार्रवाई हो जाएगी
अटैचमेंट ऑफ प्रॉपर्टी के लिए हम मूव कर रहे हैं
हमें मालूम है कि किसने लॉजिस्टिक सप्लाई किया,इन्हें रखने का और भागने का काम किया।उन पर भी जल्द कार्रवाई होगी
एडीजी ने बताया कि चंदन मिश्रा जिस गिरोह का था वह चर्चित गैंग बक्सर का था
वर्ष 2011 में दो गैंग मिलकर सात आठ हत्या किए थे
इसी एक हत्या मामले में जिसमें केसरी नामक व्यक्ति की जान गई थी उसमें 2017 में निचली अदालत द्वारा चंदन मिश्रा को मौत की सजा सुनाई गई थी
हालांकि हाई कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास में बदला था
पारस अस्पताल की घटना को बिहार पुलिस ने चुनौती के तौर पर लिया है
लगातार अधिकारी रात भर जगकर पहचान करके गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रहे हैं
बयान--कुंदन कृष्णन एडीजी मुख्यालय
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 18, 2025 11:37:52Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल नगर पालिका के दो वार्डों अर्जुन नगर और तुलसी नगर के रहवासियों ने आज सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर विरोध जताया। रहवासी उस वक्त आक्रोशित हो उठे जब उनके वार्डों में आवाजाही के लिए जज कॉलोनी से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर गेट लगाने की कार्रवाई शुरू की गई। दरअसल लंबे समय से इस रास्ते को बंद करने की कवायद चल रही थी, जिसका विरोध दोनों वार्डों के लोग करते आ रहे थे। जैसे ही वन विद्यालय के सामने गेट लगाने की तैयारी शुरू हुई, स्थानीय लोगों ने आमला मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और साफ कहा कि यह रास्ता उनकी ज़रूरत है और इसे बंद करना सरासर गलत होगा। रहवासियों का कहना है कि पहले भी एक सड़क को बंद कर दिया गया था, तब यही वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने को कहा गया था। अब इस सड़क को भी बंद कर देने से उन्हें रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। हालात बिगड़ते देख गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त कराया।
बाइट -1- कमलेश मालवी,रहवासी
बाइट -2- सर्विन्द धुर्वे,थाना प्रभारी गंज
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 18, 2025 11:37:42Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - सावन में भक्ति के अलग-अलग रंग, कही रुद्रअभिषेक से शिवजी को मनाने का प्रयास तो कहीं कावड़ के माध्यम से भगवान शिव से शीतलता की कामना
सूर्य के तपन पर आस्था की भक्ति भारी ,खड़ी धूप में छतरी के सहारे रुद्राभिषेक कर रही महिलाएं
सावन के पवित्र महीने में
विश्व शांति को लेकर 251 शिवलिंग बनाकर शिवभक्तों ने किया रूद्राभिषेक,
भगवान जामवंत के द्वारा स्थापित शिवलिंग मंदिर प्रांगण मे 251 जोड़ों ने किया रूद्राभिषेक,
प्राचीन बूढ़े बाबा शिवमन्दिर पर सुबह से श्रद्धालु गण पहुंचकर कर रहे हैं जलाभिषेक व रूद्राभिषेक,
शास्त्री पवनदेव महाराज ने विश्वशंति व सनातन को एकत्रित करने करवाया रूद्राभिषेक,
पवनदेव महाराज ने कहा राजनीतिक पार्टी के लोग अगर धर्म और सनातन को लेकर बयान बाजी करना बंद कर दे तो भारत बहुत जल्द हिन्दू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता और सनातन समाज का विस्तार हो
1
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 18, 2025 11:37:30DMC, Chandigarh:
पंचकुला ब्रेकिंग
बीजेपी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर बैठक शुरू
बीजेपी पे प्रदेश कार्यालय पंचकमल में शुरू हुई बैठक
बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया संगठन मंत्री फ़नींद्र नाथ प्रदेश महामंत्री मौजूद
इसके साथ तमाम जिलो के अध्यक्ष और प्रभारी मौजूद
0
Share
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 18, 2025 11:37:25Rohtak, Haryana:
रोहतक में बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे सांसद और DC
जल निकासी के लिए दिए स्थायी समाधान के निर्देश, बिजली कनेक्शन की व्यवस्था होगी
रोहतक में आज राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, डीसी और अन्य अधिकारियों के साथ प्रभावित गांवों का दौरा किया। महम क्षेत्र के लोगों से मिले। भारी बारिश से प्रभावित भैनी सुरजन, सैमान, भैनी महाराज पूर, भैनी मातों, भैनी भैरो और बहलबा गांवों में जल भराव की समस्याओं सै एक दर्जन से अधिक गावों मे जल भराव से किसानों को व आम जन को समस्या हो रही है इसलिए आज रोहतक डीसी रोहतक व राज्यसभा सांसद ने मौके का मुआयना किया और मौके पर ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये
0
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 18, 2025 11:36:44Ambala, Haryana:
एंकर- अंबाला शहर कपड़ा मार्किट के लगभग 800 दुकानदारों को असीम सौगात मिलने जा रही है। पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से बनी अंबाला शहर कपड़ा मार्किट की कार पार्किंग का उद्घाटन करने के लिए खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी आ रहे हैं। बता दें कि आगामी 28 जुलाई को सीएम सैनी इस कार पार्किंग का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सीएम जनसुई बस स्टैंड,4 पावर हाउस और विद्युत भवन की सौगात भी अंबाला वासियों को देंगे।
वीओ- अंबाला शहर कपड़ा मार्किट के करीब 800 दुकानदारों की महत्वपूर्ण मांग पूरी होने जा रही है। पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से बनी कार पार्किंग का बेहद जल्द उद्घाटन होने जा रहा है। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यह बड़ी और महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए अंबाला शहर आ रहे हैं। बता दें कि कपड़ा मार्किट में पार्किंग की ठोस व्यवस्था न होने की वजह से लगभग 800 दुकानदारों का व्यापार ठप्प होने की कगार पर पहुंच गया था। वहीं मार्किट में दिनभर जाम की समस्या भी बनी रहती थी। जिसके बाद पूर्व मंत्री असीम गोयल ने दुकानदारों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए इस पार्किंग का निर्माण करवाया। ऐसे में यह पार्किंग दुकानदारों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी। जिसके लिए आज पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कपड़ा मार्किट के दुकानदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और सीएम के कार्यक्रम का निमंत्रण दुकानदारों को दिया। इस मौके पर असीम गोयल ने बताया कि 28 को सीएम मेधावी छात्रों को सम्मानित करने अंबाला शहर आ रहे हैं। उसी दिन इस पार्किंग का उद्घाटन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सीएम जनसुई बस स्टैंड व बिजली विभाग से संबंधित कई प्रोजेक्ट्स की भी सौगात अंबाला वासियों को देंगे।
बाईट- असीम गोयल, पूर्व मंत्री
वीओ- कार पार्किंग कपड़ा मार्किट के दुकानदारों के लिए कितनी ज्यादा जरूरी है यह उनके शब्दों से साफ झलक रहा है। पार्किंग के उद्घाटन की ख़बर मिलते ही दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पूर्व मंत्री असीम गोयल द्वारा दी गई यह सौगात लगभग 800 दुकानदारों के लिए नया जीवन लेकर आई है। यह कार पार्किंग दुकानदारों के लिए किसी लाईफ लाइन से कम नहीं। इसके निर्माण के लिए दुकानदार बार बार पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल का आभार व्यक्त करते नहीं थक रहे।
बाईट- विशाल बत्रा, प्रधान कपड़ा मार्किट
बाईट- अनुज अग्रवाल, दुकानदार
बाईट- संजय ओबेरॉय, दुकानदार
0
Share
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 18, 2025 11:36:00Jamui, Bihar:
जमुई: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। तमाम राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने स्तर पर क्षेत्रीय दौरे और जनसंपर्क में जुट गए हैं। इसी कड़ी में सिकंदरा सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विनोद कुमार चौधरी इन दिनों लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। वे गांव-गांव जाकर न सिर्फ विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं, बल्कि स्थानीय लोगों की समस्याएं भी जान रहे हैं।
विनोद चौधरी ने बताया कि वे पिछले 35 वर्षों से सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और हमेशा से समाज के दबे-कुचले, वंचित और दलित वर्ग की सेवा में लगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि, "अब वक्त आ गया है कि मैं अपने अनुभव और सोच के साथ सीधे राजनीति में उतरकर इन तबकों की आवाज बनूं। सिकंदरा विधानसभा में आज भी कई ऐसे इलाके हैं जहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है — न सड़क है, न पुल-पुलिया, न शिक्षा की अच्छी व्यवस्था और न ही इलाज की समुचित सुविधा।”
उन्होंने वर्तमान विधायक प्रफुल्ल मांझी और उनके राजनीतिक मार्गदर्शक जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "दलित समाज की बात करने वाले नेता खुद अपने परिवार को आरक्षित सीटों से चुनाव लड़वाते हैं, लेकिन आम दलितों को आरक्षण छोड़ने की सलाह देते हैं। जनता अब सब समझने लगी है।"
विनोद चौधरी ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका और राहुल गांधी का विचार मेल खाता है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी देश के गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों की आवाज को संसद से सड़क तक उठाते हैं। ऐसे नेता के नेतृत्व में मैं भी सिकंदरा को विकास की नई दिशा देना चाहता हूं। अगर कांग्रेस मुझे प्रत्याशी बनाकर मौका देती है, तो मैं भरोसा दिलाता हूं कि जनता को निराश नहीं करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पटना में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उस कार्यक्रम में खुद राहुल गांधी शामिल हुए थे। “इतनी व्यस्तता के बावजूद राहुल गांधी का हमारे कार्यक्रम में आना यह दर्शाता है कि वे बिहार को लेकर गंभीर हैं।"
सिकंदरा दौरे के दौरान विनोद चौधरी ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई और अपने करीबी रहे गोपाल खिलता की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "गोपाल जी के साथ मेरी कई यादें जुड़ी हैं। हमने एक साथ कई देशों का दौरा किया था। उनकी हत्या ने मुझे अंदर से झकझोर दिया है।”
बाइट: विनोद चौधरी, कांग्रेस नेता
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 18, 2025 11:35:32Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दो दिन पहले शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में बंद बोरी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुये , महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है । घटना बार थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्तगुआ ग्राम के पास की है ।
खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि बोरे में मिले महिला के शव की शिनाख्त बार थाना क्षेत्र अंतर्गत करमई ग्राम निवासी 28 वर्षीय रानी रेकयवार के रूप में हुई थी । जो अपने पति और अपने दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी जगदीश के साथ रहने लगी थी । जिसकी हत्त्या कर शव को बोरे में भरकर फेंका गया था , पुलिस टीम ने मामले में महिला के प्रेमी जगदीश रेकयवार को गिरफ्तार किया है । आरोपी ने हत्त्या के लिये बाजार से कीटनाशक खरीदकर अपनी महिला प्रेमिका जो अपने पति को छोडकर आई थी उसे कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिला दिया । जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी , प्रेमिका की हत्त्या कर उसके शव को बोरी में डालकर शहजाद नदी में फेंक दिया था । महिला के हाथ पर बने टेटू और अन्य साधनों से पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर आरोपी प्रेमी जगदीश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।
वहीं हत्त्यारोपी प्रेमी जगदीश का कहना है कि उसकी शादी होने वाली थी जिसको लेकर उसका अपनी प्रेमिका रानी से विवाद होने लगा था लेकिन जब उसकी प्रेमिका रानी ने उसे छोडकर दूसरे युवक के साथ रहने के लिये गयी तो उसने रानी की हत्त्या करने का प्लान बना लिया था । जिसके बाद उसने रानी को जहर देकर उसकी हत्त्या कर उसके शव को बोरी में भरकर शहजाद नदी में फेंक दिया था ।
Byte - जगदीश रेकयवार (हत्त्यारोपी प्रेमी)
Byte - मोहम्म्द मुश्ताक (SP ललितपुर)
1
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 18, 2025 11:35:26Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ....1807ZUP_SRN_JAYJA_R
Date.....18.7.2025
Name..... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....डीआईजी व एसएसपी ने कांवड़ यात्रियों को किया फल एवं जलपान वितरित, लिया व्यवस्थाओं का जायजा
सहारनपुर मे आज डीआईजी अभिषेक कुमार व एसएसपी आशीष कुमार ने थाना कुतुबशेर क्षेत्र अंतर्गत कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने अंबाला रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन योजना, यातायात व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डाक कांवड़ प्रारंभ होने के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई, जिसे देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूर्व से ही सतर्क रहते हुए जिम्मेदारियों का पालन करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने मौके पर तैनात कर्मचारियों को यातायात व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं को फल और जलपान वितरित कर उनकी सेवा में तत्परता दिखाई। डीआईजी और एसएसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, शांति, आस्था और श्रद्धालुओं के सहज अनुभव को प्राथमिकता दी जा रही है। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है और यात्रा मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने संबंधित सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
बाईट:- अभिषेक कुमार डीआईजी सहारनपुर
बाईट:- आशीष तिवारी दिग सहारनपुर
0
Share
Report