Back
बिहार चुनाव: विनोद चौधरी का गांव-गांव दौरा, क्या बनेंगे कांग्रेस के चेहरे?
ANAbhishek Nirla
FollowJul 18, 2025 11:36:00
Jamui, Bihar
जमुई: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। तमाम राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने स्तर पर क्षेत्रीय दौरे और जनसंपर्क में जुट गए हैं। इसी कड़ी में सिकंदरा सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विनोद कुमार चौधरी इन दिनों लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। वे गांव-गांव जाकर न सिर्फ विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं, बल्कि स्थानीय लोगों की समस्याएं भी जान रहे हैं।
विनोद चौधरी ने बताया कि वे पिछले 35 वर्षों से सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और हमेशा से समाज के दबे-कुचले, वंचित और दलित वर्ग की सेवा में लगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि, "अब वक्त आ गया है कि मैं अपने अनुभव और सोच के साथ सीधे राजनीति में उतरकर इन तबकों की आवाज बनूं। सिकंदरा विधानसभा में आज भी कई ऐसे इलाके हैं जहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है — न सड़क है, न पुल-पुलिया, न शिक्षा की अच्छी व्यवस्था और न ही इलाज की समुचित सुविधा।”
उन्होंने वर्तमान विधायक प्रफुल्ल मांझी और उनके राजनीतिक मार्गदर्शक जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "दलित समाज की बात करने वाले नेता खुद अपने परिवार को आरक्षित सीटों से चुनाव लड़वाते हैं, लेकिन आम दलितों को आरक्षण छोड़ने की सलाह देते हैं। जनता अब सब समझने लगी है।"
विनोद चौधरी ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका और राहुल गांधी का विचार मेल खाता है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी देश के गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों की आवाज को संसद से सड़क तक उठाते हैं। ऐसे नेता के नेतृत्व में मैं भी सिकंदरा को विकास की नई दिशा देना चाहता हूं। अगर कांग्रेस मुझे प्रत्याशी बनाकर मौका देती है, तो मैं भरोसा दिलाता हूं कि जनता को निराश नहीं करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पटना में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उस कार्यक्रम में खुद राहुल गांधी शामिल हुए थे। “इतनी व्यस्तता के बावजूद राहुल गांधी का हमारे कार्यक्रम में आना यह दर्शाता है कि वे बिहार को लेकर गंभीर हैं।"
सिकंदरा दौरे के दौरान विनोद चौधरी ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई और अपने करीबी रहे गोपाल खिलता की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "गोपाल जी के साथ मेरी कई यादें जुड़ी हैं। हमने एक साथ कई देशों का दौरा किया था। उनकी हत्या ने मुझे अंदर से झकझोर दिया है।”
बाइट: विनोद चौधरी, कांग्रेस नेता
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement